1 foot mein kitne sentimeter hote hain | एक फुट में कितने सेंटीमीटर और मीटर होते है?

1 foot mein kitne sentimeter hote hain

1 foot mein kitne sentimeter hote hain: पैमाइश यानि नाप के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा। साथ ही संभव हो कि आपने किसी चीज का नाप भी लिया हो। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पैमाइश के भी बहुत सारे प्रकार होते हैं। जो कि सभी नाप लेने के काम में ही लिए जाते हैं। ऐसे में यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं किे किसी भी एक पैमााने को किसी दूसरे में कैसे बदला जाए तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको 1 फीट को कई पैमाानों में बदल कर दिखाएंगे। जिससे आप किसी भी दूसरे पैमाने को महज एक चुटकी में किसी दूसरे में बदल सकते हैं।

1 फीट में कितने मीटर होते हैं?

आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं किे एक फीट में कितने मीटर होते हैं। जिससे आप इसे मीटर में बेहद आसानी से बदल सकते हैं।

फीट मीटर
1 Foot 0.305 meter
2 Foot 0.6096000 meter

 

ये भी पढ़ें: एक गैलन में कितने लीटर होते हैं?

सेंटीमीटर किसे कहते है?

सेंटीमीटर को इंग्लिश में “centimetre” कहा जाता है यह एक तरह का Noun होता है सेंटीमीटर किसी वस्तु की लम्बाई मापन की इकाई होता है यह एक मैटिक इकाई होता है जो 1 मीटर का 100 वाँ भाग होता है अगर मान लीजिये सेंटीमीटर एक इकाई है जो 0.01 मीटर एक मीटर के 100वें हिस्से के बराबर होता है।

एक फीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं | 1 foot mein kitne sentimeter hote hain

किसी भी वस्तु की लंबाई या चैड़ाई नापने के लिए किया जाता है Centimeter का शार्ट फॉर्म CM होता है और 1 Foot = 30.48 cm (centimeter) होता है 1 Foot = 30.48 cm (centimeter) होता है अगर आपको फूट को सेंटीमीटर में बदलने में दिक्कत हो रही है तो आइये आपको सरल तरीके से बताते है ।

आपकी आसानी के लिए आइए अब हम आपको बताते हैं किे एक फीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं।

फीट सेंटीमीटर
1 Foot 30.48 centimeters

0.305 meter

0.000305 kilometer

0.000189 mile

2 Foot 60.96 centimeters

 

1 फीट में कितने किलोमीटर होते हैं?

किलोमीटर भी एक दूरी मापने का पैमाना है। इसलिए आइए अब हम आपको बताते हैं कि एक फीट में कितने किलोमीटर होते हैं।

फीट किलोमीटर
1 Foot 0.000305 kilometer
2 Foot 0.000610 kilometer

 

1 फुट में कितने मील होते हैं?

इसके बाद आइए हम आपको बताते हैं यदि आप एक फुट का माप लेते हैं और उसे फिर मील में बदलना चाहते हैं तो वह मील में बदलकर कितना बनेगा। इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई टेबल देखिए।

फीट मील
1 Foot 0.000189 mile
2 Foot 0.000378 mile

 

आज आपने जाना कि 1 foot mein kitne sentimeter hote hain इस प्रकार की छोटी से बड़ी जानकारी के लिए allinhindi.net से जुड़ें रहें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment