10th और 11th me science lene ke fayde | साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं?

Science lene ke fayde: दसवीं पास करते ही सभी युवाओं के जहन में ये सवाल आने लगता है कि वो आगे कौन सी SIDE लें। जिसमें रोजगार की अनेकों संभावनाएं मौजूद हों। क्‍योंकि उस पढ़ाई को करके कोई फायदा नहीं होता है। जिसे पूरा करने के बाद आपको रोजगार ही ना मिले। ऐसे में यदि आप भी इसी असमंजस में हैं कि कौन सी साइड लेना सबसे सही है तो आप हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए।

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको जानकारी देंगे कि 10th ke baad science lene ke fayde साथ ही आप दसवीं में साइंस लेकर क्‍या क्‍या बन सकते हैं। क्‍योंकि भविष्‍य में आप जो भी बनेंगे उसकी तैयारी बचपन से ही शुरू करनी होगी।

Contents show

साइंस स्‍ट्रीम क्‍या होती है?

Science lene ke fayde आपको हम बताएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि साइंस क्‍या होती है। दरअसल, दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई कुल तीन भागों में बंट जाती है। जिसमें सबसे पहले Art फिर Commerce और इसके बाद Science आती है। इसका अलग अलग महत्‍व होता है। क्‍योंकि इनमें सभी के अंदर अलग अलग सब्‍जेक्‍ट होते हैं।

इसलिए छात्रों को चाहिए अपनी स्‍ट्रीम के चुनाव में वो बेहद सावधानी रखें। क्‍योंकि यदि वो गलत स्‍ट्रीम ले लेते हैं तो आगे चलकर उन्‍हें जो परेशानी आएगी वो आएगी ही। इसके अलावा पढ़ाई में यदि उनकी पसंद का विषय नहीं होगा तो उनके रिजल्‍ट पर काफी बुरा असर पड़ेगा। जिससे समाज में उनकी छवि खराब हो जाएगी।

साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं

Science lene ke fayde

  • साइंस लेने का पहला फायदा ये है कि इसे लेने से आपकी अंग्रेजी (English) काफी तेज हो जाती है। क्‍योंकि साइंस साइड की सारी किताबें अंग्रेजी में ही होती हैं।
  • साइंस लेने वाले छात्र हमेशा विज्ञान की बातों पर भरोसा करते हैं। क्‍योंकि वो खुद एक विज्ञान के छात्र होते हैं।
  • साइंस लेने वाले छात्र साइंस के साथ आर्ट (Art) विषय की नौकरी के साथ कुछ कॉमर्स की नौकरियों में भी आवेदन कर सकते हैं। जबकि दूसरी स्‍ट्रीम वाले कभी साइंस में नहीं आ सकते हैं।
  • दूसरी स्‍ट्रीम के मुकाबले साइंस बहुत कम बच्‍चे लेते हैं। इसलिए इसमें नौकरी उनके मुकाबले आसानी से मिल जाती है।
  • समाज में साइंस लेने वाले छात्रों को अलग नजरिए से देखा जाता है। इसलिए आप केवल एक स्‍ट्रीम मात्र से समाज में काफी ज्‍यादा सम्मान पा सकते हैं।
  • साइंस काफी कठिन विषय माना जाता है। इसलिए यदि आप इस विषय के साथ जाते हैं तो आपको बचपन से ही मेहतन करने की आदत हो जाती है। जो आगे चलकर आपको काम आती है।

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic doctor) कैसे बने?

साइंस लेने का सबसे बड़ा फायदा

साइंस लेने के तमाम फायदे गिनाएं इससे पहले आइए आपको हम साइंस लेने का सबसे बड़ा फायदा बताते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि यदि आप साइंस के साथ जाते हैं तो आप आप तमाम दूसरी स्‍ट्रीम के कोर्स भी कर सकते हैं। जैसे कि कोई बारहंवी पास कोर्स है या नौकरी आती है तो आप उसमें आवेदन कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप आर्ट के साथ जाएंगे और कोई नौकरी आती है जिसमें साइंस मांगी हुई है तो आप उसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसलिए एक तरह से यदि आप साइंस लेते हैं तो हर तरह के कोर्स और नौकरी के योग्य हो जाते हैं। यदि हम कॉमर्स की कुछ नौकरियों को छोड़ दें तो।

इसे भी पढ़ें: आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?

साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप यदि दसवीं के बाद साइंस लेते हैं तो आगे चलकर क्‍या क्‍या बन सकते हैं। इसे जानने के बाद यदि आप इनमें से कुछ भी बनना चाहते हैं तो हमेशा साइंस के साथ ही जाएं। अन्‍यथा आप वो नहीं बन सकते हैं जो आप चाहते हैं। लेकिन बहुत सारे कोर्स ऐसे होते हैं जिनमें किसी खास स्‍ट्रीम की मांग नहीं होती है। इसलिए आप उन कोर्स को करने के लिए स्‍वतंत्र हैं।

डॉक्‍टर बन सकते हैं

यदि आप साइंस लेते हैं तो आप सबसे पहले डॉक्‍टर बन सकते हैं। इसके अंदर आप बारहंवी के बाद डॉक्‍टर से जुड़ी पढ़ाई कीजिए और डॉक्‍टर बन जाइए। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप दसवीं के बाद साइंस में PCB का चयन ही कीजिए। क्‍योंकि डॉक्‍टर बनने के लिए ये सब्‍जेक्‍ट सबसे अहम होते हैं।

इंजीनियर बन सकते हैं

यदि हम ये बात करें कि साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं तो आप इसमें दूसरे नंबर इंजीनियर भी बन सकते हैं। जो कि बिना विज्ञान के किसी भी तरह से संभव नहीं है। लेकिन इसके अंदर जरूरी है कि आपके पास साइंस में PCM सब्‍जेक्‍ट अवश्‍य हो। यदि आपके पास ये नहीं है तो आप आगे किसी भी तरह का इंजीनियर से जुड़ा कोर्स नहीं कर सकते हैं। इसलिए साइंस लेते समय इस बात का ध्‍यान अवश्‍य रखें कि आपके पास ये सब्‍जेक्‍ट हैं या नहीं।

साइंटिस्‍ट बन सकते हैं

इसके बाद यदि हम बात करें कि साइंस लेने के क्‍या फायदे हैं तो आप इसकी मदद से एक साइंटिस्‍ट भी बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको काफी ज्‍यादा पढ़ना होगा। लेकिन यदि आप साइंटिस्‍ट बनना चाहते हैं तो आप केवल साइंस लेकर ही बन सकते हैं। इसके लिए आपको साइंस से जुड़े आगे चलकर कोर्स करने होंगे।

सरकारी कर्मचारी बन सकते हैं

यदि आगे चलकर आपका सपना सरकारी नौकरी पाना है तो आपके लिए जरूरी है कि आप साइंस के साथ जाएं। क्‍योंकि इससे आपके सामने कई सरकारी नौकरी के रास्‍ते खुल जाते हैं। खास तौर पर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में। क्‍योंकि इन क्षेत्रों में आवेदन वही कर सकते हैं जो साइंस लेकर रखते हैं।

साइंस लेने का फायदा ये भी होगा कि आपकी अंग्रेजी और गणित काफी मजबूत हो जाएगी। जो कि आज के समय में हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछी जाती है। इससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं को आसानी से पास कर सकेंगे।

फार्मासिस्‍ट बन सकते हैं

यदि आप आगे चलकर फार्मासिस्‍ट बनना चाहते हैं तो ये भी बन सकते हैं। इसके लिए भी आपको साइंस लेनी चाहिए। क्‍योंकि यह भी डॉक्‍टर से जुड़ा एक कोर्स होता है। जो कि केवल साइंस वाले छात्र ही कर सकते हैं। इसलिए यदि आप साइंस लेते हैं तो आगे चलकर फार्मासिस्‍ट भी आसानी से बन सकते हैं। जो कि काफी सम्‍मानजनक पद होता है।

अध्‍यापक बन सकते हैं

यदि आप आगे चलकर एक अध्‍यापक बनना चाहते हैं तो भी साइंस लेकर आसानी से बन सकते हैं। इसके अंदर आप साइंस में चाहे तो कॉलेज के अध्‍यापक बन जाइए या इसके अलावा आप किसी मेडिकल कॉलेज के अध्‍यापक बन जाइए। ये दोनों ही रास्‍ते आपके लिए काफी अच्‍छे माने जाते हैं। लेकिन यदि आप कोई भी स्‍ट्रीम लेते हैं तो अपने सब्‍जेक्‍ट से जुड़े अध्‍यापक बन सकते हैं।

यदि आप आगे चलकर अध्‍यापक बनना चाहते हैं तो हमेशा दसवीं के बाद साइंस के साथ ही जाएं। क्‍योंकि साइंस के क्षेत्र में अध्‍यापक बनना अपने आप में गौरव की बात तो होती ही है। साथ ही इसमें दूसरों से ज्‍यादा सैलरी भी आपको दी जाती है।

पायलट बन सकते हैं

अगर आप आगे चलकर पायलट बनना चाहते हैं तो भी आपको साइंस के साथ जाना चाहिए। क्‍योंकि पायलट बनने के लिए जरूरी है कि आप साइंस ही लें। इसलिए यदि आप साइंस के साथ जाते हैं तो आप आगे चलकर आसानी से पायलट बनने का अपना सपना आसानी से पूरा कर सकेंगे। पायलट बनना भी समाज में काफी गौरव की बात होती है।

डिजाइनर बन सकते हैं

यदि आप आगे चलकर डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आप साइंस लेकर इसे भी कर सकते हैं। कई डिजाइनर कोर्स करवाने वाले संस्‍थान ऐेसे हैं जो कि केवल साइंस से जुड़े छात्रों को ही दाखिला देते हैं। जबकि कई कोर्स ऐेसे भी होते हैं जो कि आर्ट वालों को भी कोर्स करवाते हैं।

इसलिए यदि आप साइंस के साथ जाते हैं तो आप ये दोनों कोर्स आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आप साइंस ही लें। ताकि आपको आगे चलकर कोर्स में आसानी से दाखिला मिल जाए।

वकील बन सकते हैं

यदि आप आगे चलकर वकील बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको साइंस के साथ जाना सबसे सही रहता है। ताकि आपको हर तरह की जानकारी हो। लेकिन ऐसा कतई नहीं है कि यदि आप साइंस नहीं लेते हैं तो आप वकील नहीं बन सकते हैं।

लेकिन यदि आप साइंस के साथ जाते हैं तो आपकी समझ काफी अच्‍छी होगी। इसके अलावा साइंस के छात्रों को अंग्रेजी में समस्‍या नहीं आती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप साइंस के साथ जाएं और आगे चलकर एक अच्‍छे वकील बनें।

बैंक में नौकरी पा सकते हैं

यदि आप साइंस के साथ जाते हैं तो आप बैंक में भी नौकरी पा सकते हैं। क्‍योंकि बैंक में कुछ ही ऐसी नौकरियां होती हैं जिनके अदंर मांगा जाता है अभ्‍यर्थी बी कॉम (B.com) पास हो। इसके अलावा जो नौकरी होती हैं। उनके अंदर केवल बारहंवी पास या ग्रेजुएट मांगा जाता है।

इसलिए यदि आप साइंस के साथ बारहंवी पास करेंगे तो आपको काम में किसी तरह की समस्‍या नहीं आएगी। क्‍योंकि बैंक में सबसे ज्‍यादा काम अंग्रेजी भाषा में होता है। इसलिए साइंस लेकर आप अंग्रेजी में आराम से काम कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका सपना पूरी तरह से बैंकिंग सेक्‍टर में जाने का है तो आप हमेशा बी कॉम के साथ ही जाएं। क्‍योंकि यह बैंकिंग सेक्‍टर में जाने के लिए सबसे अच्‍छी मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाये?

भौतिक विज्ञानी बन सकते हैं

इसके अलावा यदि आप आगे चलकर भौतिक विज्ञानी बनने का सपना रखते हैं तो आपको साइंस के साथ जाना चाहिए। यह एक ऐसा कोर्स होता है जो कि केवल साइंस लेने वाले छात्र ही कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप भौतिक विज्ञानी बनने के लिए आप साइंस की लें। ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्‍या का सामना ना करना पड़े।

पशु चिकित्‍सक बन सकते हैं

यदि आप आगे चलकर खुद को बतौर पशु चिकित्‍सक बनता हुआ देखना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप साइंस के साथ जाएं। क्‍योंकि यदि आपके पास दसवीं के बाद साइंस नहीं होगी तो आप पशु चिकित्‍सक का कोर्स नहीं कर पाएंगे।

इसलिए साइंस लेने का यही फायदा है कि आप पशु चिकित्‍सक आसानी से बन सकेंगे। खास बात ये है कि इस कोर्स को बेहद कम लोग करना पसंद करते हैं। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: AIIMS me admission kaise le

स्‍त्री रोग विशेषज्ञ बन सकते हैं

यदि आप लड़की हैं और खुद को आगे चलकर स्‍त्री चिकित्‍सक के तौर पर देखती हैं। तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप दसवीं के बाद साइंस ही लें। ताकि आपको स्‍त्री रोगों से जुड़े कोर्स करने में समस्‍या ना आए। यदि आप साइंस नहीं लेती हैं तो आप आगे चलकर कभी स्‍त्री रोग विशेषज्ञ नहीं बन सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप साइंस के साथ जाएं। इसका फायदा आपको आगे देखने को मिलेगा।

कृषिविद् बन सकते हैं

यदि आप आगे चलकर कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपको साइंस के साथ जाना सबसे जरूरी होता है। क्‍योंकि ये कोर्स आप साइंस के बिना नहीं कर सकते हैं। साइंस का फायदा यही है कि आप इसे लेकर आगे चलकर आसानी से कृषि वैज्ञानिक बन सकते हैं। जो कि काफी महत्‍वपूर्ण पद माना जाता है।

ये कोर्स भी हमारे देश में बेहद कम लोग करते हैं। इसलिए यदि आप ये कोर्स भी करते हैं तो आपको आगे चलकर आसानी से नौकरी मिल जाएगी। इसलिए आपको इस कोर्स के लिए साइंस के साथ ही जाना चाहिए।

दवा विक्रेता बन सकते हैं

साइंस लेने के बाद यदि आप आगे चलकर दवा विक्रेता बनना चाहते हैं तो आप अपनी दवाई की दुकान भी खोल सकते हैं। इसके लिए भी आपको साइंस की सबसे अहम जरूरत होती है। क्‍योंकि दवाई की दुकान खोलने के लिए जिन कोर्स को करने की जरूरत होती है उन्हें करने के लिए साइंस होना सबसे जरूरी है।

इसलिए साइंस लेने का ये भी फायदा है कि आप आगे चलकर अपनी दवाई की दुकान खोल सकते हैं। साइंस ना होने के चलते ही आप देखते हैं कि हर कोई दवाई की दुकान नहीं खोल पाता है। इसलिए यदि आप दवाई की दुकान खोलते हैं तो सबसे ज्‍यादा बिक्री होती है।

इसे भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?

और भी बहुत कुछ बन सकते हैं

ऐसा नहीं है कि साइंस लेने से आप केवल इतने ही सेक्‍टर में जा सकते हैं। इसके अलावा भी आप बहुत कुछ बन सकते हैं। बस जरूरत है कि आप साइंस में मन लगाकर पढ़ाई करें। जिससे आपके काफी अच्‍छे नंबर आएं। क्‍योंकि बिना नंबर और मेहनत के कभी कुछ नहीं बना जा सकता है।

साइंस कौन ले सकता है?

साइंस का चुनाव दसवीं पास करने के बाद कोई भी छात्र आसानी से कर सकता है।

साइंस के अदंर कौन से विषय आते हैं?

साइंस के अंदर PCB और PCM का विकल्‍प होता है। आप इनमें से कोई भी विषय चुन सकते हैं।

क्‍या साइंस विषय कठिन होता है?

हॉ, अगर आप साइंस विषय लेते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी होगी।

साइंस विषय लेकर आप क्‍या क्‍या बन सकते हैं?

साइंस विषय लेने के बाद आप डॉक्‍टर और इंजीनियर के साथ अनेकों क्षेत्र में जा सकते हैं।

साइंस विषय में सबसे जरूरी बात?

साइंस विषय केवल वही ले जिसकी साइंस में रूचि हो। बिना रूचि के कभी साइंस को नहीं पढ़ा जा सकता है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Science lene ke fayde क्‍या क्‍या हैं। इस तरह से आप कह सकते हैं कि यदि आप साइंस के साथ जाते हैं तो आगे चलकर आपको कभी भी पछताना नहीं पड़ेगा। लेकिन केवल कोई खास विषय ले लेने मात्र से आप कामयाब नहीं हो जाते हैं। इसके लिए आपको उसके पीछे उतनी ही मेहतन करनी होती है। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करें हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment