मुझे तुरंत लोन चाहिए 5 मिनट में अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा अगर आप यह जनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज हम इस लेख में आपको बताएँगे कि 5 आधार card से 5 मिनट में लोन मोबाइल से लोन कैसे लें।
आज के इस महंगाई भरे दौर में हर किसी को लोन लेने की जरूरत होती है। जिन लोगों को लोन की जरूरत नहीं होती है वो लोग अक्सर घर, जमीन या दुकान लेते समय लोन लेने के बारे में जरूर सोचते हैं। क्योंकि लोन लेकर किसी भी काम को बेहद आसानी से किया जा सकता है।
ऐसे में यदि आप भी 5 मिनट में लोन मोबाइल से लोन कैसे लें या ये जानना चाहते है कि अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा या यदि आपका सवाल है कि मुझे तुरंत लोन चाहिए। इसके बारे में सोच रहे हैं। तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन – अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा लेने का पूरा तरीका बताएंगे। साथ ही लोन लेने से जुड़ी अन्य बातें।
लोन क्या होता है?
आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन (अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा?) के बारे में आपको हम जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि लोन क्या होता है। क्योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि लोन लेना अच्छी बात नहीं होती है। तो हम आपको बता दें कि लोन एक तरह के ब्याज पर लिया हुआ उधार होता है। जिसे हम किसी इंसान से ना लेकर सीधे बैंक से लेते हैं। इसलिए यह कहना कि लोन लेना सही नहीं होता है तो ये एकदम गलत होगा। आपके लिए अर्जेंट लोन के ऊपर एक निश्चित ब्याज लिया जाता है।
यदि आप उसे नहीं चुकाते हैं तो आपने लोन लेने के बदले जिस चीज को गिरवी रखा है। बैंक की तरफ से वो चीज जब्त कर ली जाती है। आज के कुछ साल पहले जहां लोन लेने के लिए कई दिन का समय लग जाता था। वहीं आज के इस डिजिटल युग में आप महज 5 मिनट में अर्जेंट लोन आसानी से घर बैठे ले सकते हैं।
5 मिनट में लोन (अर्जेंट लोन) लेते समय ये सावधानी बरतें
- हमेशा जब भी आप किसी भी तरह से लोन लें तो उसकी ब्याज दर अवश्य जांच कर लें। क्योंकि कई जगह ब्याज बहुत ज्यादा लिया जाता है। जो कई बार परेशान कर देता है।
- अगर आपको पैसों को अत्यधिक आवश्यकता हो तभी आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहिए, वरना अपनी इस लोन लेने की प्रवृत्ति के कारण आप धीरे धीरे करके एक बहुत बड़े debt ट्रैप में पड़ सकते हैं, ऊपर बताये गए सभी apps 5 मिनट में लोन लेने के दृष्टिकोण से बेहद आवश्यक है।
- किसी भी app से लोन लेने के लिए आपको उसपर लगने वाले ब्याज दर को भी समझने की आवश्यकता है, वरना अगर आप सिर्फ लोन की राशि को देख कर लोन लेंगे तो आपको भविष्य में ब्याज से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
- इसी के साथ लोन लेने से पहले आपको इस बात को भी समझना चाहिए की आप लोन की राशि का भुगतान कर भी पाएंगे या नहीं, अन्यथा आप किसी बहुत बड़ी परेशानी में पड़ सकते है, इसलिए आपको अपनी क्षमता के अनुसार ही लोन लेने की सलाह दी जाती है।
- कभी भी किसी ऐसे इंसान से लोन ना लें जो कि बीच में कमीशन लेने का काम करता हो। क्योंकि इससे आपकी ब्याजदर ज्यादा हो जाएगी।
- लोन लेने से पहले आप उसे चुकाने के लिए आमदनी का जरिया अच्छे से सोच लें। ताकि आप उसे समय से चुका सकें।
- कभी भी लोन चुकाने के लिए दोबारा से लोन ना लें। इससे आपको नुकसान ही होगा। बेहतर होगा आप लोन चुकाने के लिए कमाई बढ़ाने पर ध्यान दें।
- अगर आप लोन के ऋण जाल में फंस चुके हैं, तो आप कोई गलत कदम उठाने से पहले किसी बैंक के जानकार आदमी से बात कर लें। क्योंकि बैंक की तरफ से कई तरह की सहूलियत भी दी जाती है।
- अगर आप लोन ना चुका पाने की स्थिती में आ चुके हैं। तो हमारी इस पोस्ट पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा? को एक बार अवश्य पढ़ लें।
ये भी पढ़ें:
आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के फायदे
- आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन या अर्जेंट लोन देने वाले जितने भी एप्लीकेशन हैं वो सभी केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के ऊपर ही लोन देने का काम करते हैं। जो कि अर्जेंट लोन लेने के लिए सबसे कम दस्तावेज होते हैं।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन पर लोन लेने का सबसे बड़ा यही फायदा होता है कि इसके अंदर आपका लोन जैसे ही पास होता है, वो आपके सीधे बैंक खाते में आ जाता है।
- ऑनलाइन लोन में आप सारी प्रक्रिया घर बैठे ही पूरी कर सकते हैं। इससे आपका बहुत सारा इधर उधर जाने का समय बच जाता है।
- ऑनलाइन 5 मिनट में आप किसी भी जगह से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा ये सेवाएं 24 और 365 दिन चालू रहती हैं।
- ऑनलाइन मिलने वाले लोन का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। जबकि कई बार बैंक से मिलने वाले लोन के साथ उसके उपयोग पर शर्त लगा दी जाती है।
- ऑनलाइन आप घर बैठे कई तरह के एप्लीकेशन पर लोन और ब्याजदर देख सकते हैं। जबकि यही चीज अगर आप बैंक में पूछने जाएं। तो आपका काफी सारा समय बर्बाद हो जाएगा।
मुझे तुरंत लोन चाहिए, ऑनलाइन अर्जेंट लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
आगे हम आपको ऑनलाइन अर्जेंट लोन के लिए आवेदन करने की एक सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप किसी भी एप्लीकेशन की मदद से लोन लेते हैं। तो सभी एप्लीकेशन पर लगभग सही तरीका होगा।
- 5 मिनट में मोबाइल अर्जेंट लोन सबसे पहले आपको एप्लीकेशन के ऊपर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपना नाम, पता, लोन राशि से जुड़ी जानकारी देनी होगी। इसे आप अपने दस्तावेजों के आधार पर भर सकते हो।
- सबसे अंत में आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जो कि एप्लीकेशन की तरफ से मांगे जाएंगे।
- इसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सब कुछ सही होने पर आपके बैंक खाते में आपकी लोन राशि भेज दी जाएगी।
- यदि आपके दस्तावेज में किसी तरह की कमी रहती है तो आप एप्लीकेशन के Custumer Support पर फोन करके उससे जुड़ी जानकारी पूछ सकते हैं।
मुझे तुरंत लोन चाहिए, ऑनलाइन अर्जेंट लोन लेने की योग्यता
- ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना सबसे जरूरी है। इसके बिना आपको ऑनलाइन लोन किसी तरह से नहीं मिल सकता है।
- आधार आपका mobile number लिंक होना चाहिए। आप पहले यह जान लें कि आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं यदि लिंक नहीं है तो आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका यहाँ पढ़ सकते है।
- ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
- ऑनलाइन 5 मिनट में लोन देने वाले जिन app की हमने यहाँ जानकारी दी है आप उनसे 1 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। जो हर एप्लीकेशन की लिमिट अलग अलग होती है।
ऑनलाइन अर्जेंट लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- किसी भी बैंक में आपके नाम से एक चालू बैंक खाता
- आपके पास एक मोबाइल नंबर और Email ID
- जरूरी होने पर आपकी सैलरी स्लिप
बढ़ती महंगाई के साथ पैसों की बचत करना आज के समय किसी भी व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल हो गया है, और अगर ऐसे में अचानक किसी भी प्रकार के धन की आवश्यकता पड़ती है तो उसका बंदोबस्त करना किसी भी व्यक्ति के लिए भी थोड़ा कठिन हो सकता है।
आज के इस लेख में हम आपको 5 मिनट में लोन लेने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, तथा कुछ ऐसे apps के बारे में भी बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपनी छोटी मोटी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 5 मिनट में लोन ले सकते हैं, जिन्हे आम बोल चाल की भाषा में हम instant loan के नाम से भी जानते हैं।
चलिए अब हम अपने लेख को आगे बढ़ाते हुए आपको यह बताते हैं की ये 5 मिनट में लोन कैसे मिलता है, तथा अगर आप इस प्रकार के लोन को लेना चाहते हैं तो आपको किन आवश्यकताओं की पूर्ति करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
मुझे तुरंत लोन चाहिए – 5 मिनट में अर्जेंट लोन कैसे लें
जैसा की हमें इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक ऐसा लोन होता है जिसे कोई भी व्यक्ति केवल कुछ समय में ही apply करके अपने बैंक अकाउंट में ले सकता है। अधिकतर instant loan आपको 5 मिनट में ही मिल जाते हैं, तथा बाजार में ऐसे कई applications भी मौजूद हैं जो आपको कम समय में ही आपकी ज़रूरत के अनुसार एक सुविधाजनक ब्याज दर पर लोन दे सकते हैं।
ऐसे लोन हमेशा उस समय हमारे काम आते हैं, जब हमे अचानक से किसी आपातकालीन परिस्थिति में धन की तुरंत आवश्यकता होती है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त धन नहीं होता, तो उस समय हम इन apps से instant loan लेकर उस विपत्ति से बहार निकल सकते हैं।
इस प्रकार के लोन मुख्यतः पर्सनल होते हैं, जो आप अपने निजी खर्च के लिए या किसी आपातकालीन परिस्थिति से बाहर निकलने लिए ले सकते हैं। इन लोन को लेने की प्रक्रिया काफी सरल होती है, तथा आप घर बैठे केवल अपने मोबाइल फ़ोन और कुछ दस्तावेजों की सहायता से सरलता से ले सकते हैं।
मुझे तुरंत लोन चाहिए – बैंक से 5 मिनट में लोन कैसे लें
आजकल लगभग सभी बैंक अपने customer को instant लोन देती है। जिसे Pre Approved लोन के नाम से जाना जाता है। हालाँकि यह उन्हें ही मिलता है जो इसके लिए पात्र होते है। आप भी Pre Approved यानि Instant लोन के लिए eligible है या नहीं ये आप अपने Internet banking app या वेबसाइट पर लॉग इन कर के चेक कर सकते है।
App या वेबसाइट पर login करने के बाद आपको loan के सेक्शन में जाकर Pre Approved लोन पर क्लिक करना है। और यदि आप इसके लिए पात्र है तो आपसे आगे की जानकारी ली जाएगी और आपको जल्द से जल्द लोन आपके खाते में टट्रांसफ़र कर दिया जायेगा।
और यदि आप इसके लिए पात्र नहीं है तो Pre Approved Loan पर क्लिक करते ही वहा आपको बता दिया जाएगा कि आप इसके लिए
Pre Approved लोन क्या होता है?
Pre Approved लोन क्या होता है इसके बारे में हमने विस्तार में पहले से बता रखा है फिर भी हम आपको short में समझा देते है।
Pre Approved लोन उसे कहते जो कि आपको बैंक पहले से देने के लिए तैयार होता है। यानि आपको इस लोन को लेने के लिए किसी प्रकार के अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होती।
इसके अंदर बैंक आपके लेन देन को देखते हुए आपको एक निश्चित राशि का लोन ऑफर करता है। यदि आपको वो सही लगती है तो आप उसे ले सकते हैं। आपको बैंक की तरफ से Pre Approved लोन का ऑफर आया है या नहीं। इस बात की जानकारी आपको बैंक में जाने पर दे दी जाती है। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि आज के समय ऑनलाइन एप्लीकेशन पर भी Pre Approved लोन का विकल्प दिया जाता है। आप उसे ऑनलाइन देख सकते हैं।
बैंक से 5 मिनट में लोन लेने की शर्तें
- किसी भी बैंक से Instant loan लेने के लिए सबसे पहले आपका एक account उस bank में होना आवश्यक है, तभी आप उस बैंक से किसी भी प्रकार के instant loan के लिए apply कर सकते हैं।
- Bank से 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छी Credit history भी होनी चाहिए, क्योंकि उसी के आधार पर बैंक आपके लोन की eligibility को check कर आपको एक सुविधाजनक ब्याज दर के साथ अच्छे loans के विकल्पों को प्रदान कर सकता है।
- Bank के पास आपकी सारी जानकारी पहले से होती है, इसलिए बैंक से 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के KYC वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- हालांकि बैंक credit history पर बहुत ध्यान देती है, इसलिए अगर आपके पास एक अच्छी credit history हो तभी आपको बैंक से instant loan के लिए apply करना चाहिए।
- ऐसा नहीं है की आपको लोन नहीं मिलेगा, आपको लोन तो मिल जायेगा लेकिन आपके लोन पर लगने वाला ब्याज दर आम तौर पर लगने वाले ब्याज दर से अधिक हो सकता है, इसलिए हम आपको एक अच्छी credit history के साथ ही बैंक से instant loan लेने की सलाह देंगे।
- अगर आपको credit history कुछ खास नहीं है तो बैंक के अलावा कुछ ऐसे apps भी आज मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए 5 मिनट में लोन लेकर अपनी ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं, चलिए अब हम उन apps के बारे में एक एक कर विस्तार से समझने का प्रयत्न करते हैं।
ये भी पढ़ें:
- बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
-
प्लॉट या मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा?
-
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
-
ब्याज पर पैसे देने वाले का कांटेक्ट नंबर
- एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?
5 मिनट में लोन | अर्जेंट लोन | तुरंत लोन देने वाला ऐप
हमने ऊपर देखा की अगर आपको 5 मिनट में लोन चाहिए तो आप बैंक के सहायता से लोन ले सकते हैं, लेकिन आज के समय बैंक के अलावा कुछ ऐसे apps भी आ चुके हैं, जो आपके केवल कुछ basic सी जानकारियों को लेकर, तथा KYC verify करके आपको एक अच्छा लोन कम ब्याज दर के साथ दिला सकते हैं, जिससे आप अपनी ज़रूरत को आराम से पूरा कर सकें।
बाजार में ऐसे कई apps हैं जो instant loan देने के बहाने आपसे processing fees लेकर आपके साथ fraud कर सकते हैं, इसलिए आपको एक भरोसेमंद app से ही लोन लेना चाहिए।
आज हम आपको 10 ऐसे apps के बारे में बताएँगे जिनकी सहायता से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एक सुविधाजनक लोन ले सकते हैं, चलिए अब हम एक एक करके उन सभी apps के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Zest Money – अर्जेंट लोन तुरंत लोन देने वाला ऐप
आज की हमारी इस सूचि में 5 मिनट में लोन देने वाले apps में सबसे पहला नाम Zest Money का है, यह app 5 मिनट में लोन दिलाने की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, तथा हमेशा चर्चे में भी रहता है।
अगर हम ZestMoney के Play Store पर रेटिंग की बात करे तो वह 4.1 है और साथ ही इसके app को Play Store पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, इसके अनुसार हम यह अनुमान लगा सकते हैं की इस app से लोन लेना एक भरोसेमंद सौदा हो सकता है।
इसी के साथ अगर आप ZestMoney से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर अपने लोन की राशि पर 14% से लेकर 36% तक के वार्षिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है, ZestMoney की सहायता से आप 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
इस app से instant loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने KYC को verify करवाने की आवश्यकता पड़ती है, तथा verification पूर्ण होने के बाद ही आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन के लिए apply कर सकते हैं। यदि आप इमरजेंसी में अर्जेंट लोन देता है, यह जानना चाहते है या फिर मुझे तुरंत लोन चाहिए 10000 तक तो इसे जरूर डाउनलोड करें।
ZestMoney पर अपनी KYC verification के लिए आपको अपने address proof के लिए आप अपने Aadhar Card, Passport या Driving License का प्रयोग कर सकते हैं, और Identity Proof के लिए आप अपने PAN Card या ऊपर दिए गए किसी भी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ZestMoney से आप तुरंत बिना किसी परेशानी के 5 लाख रुपये तक का 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए अगर आपको धन की अत्यधिक आवश्यकता है तो आप ZestMoney की सहायता से अपने instant लोन को 5 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।
App का नाम |
Zest Money |
लोन की अवधि |
3 माह से 36 महीने |
इंटरेस्ट रेट |
14% से 36% |
लोन की रकम |
2000 से 5 लाख |
ZestMoney से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
- ZestMoney से 5 मिनट में लोन के लिए सबसे पहले तो आपको इसके मोबाइल app को Play Store से अपने फ़ोन में डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी।
- उसके बाद आपको अन्य apps की तरह इसपर आपको अपनी कुछ basics सी जानकारियों को देकर अपना एक account बनाना पड़ेगा।
- Account के setup होने के बाद आप KYC verification के लिए आगे बढ़ सकते है, तथा ZestMoney पर KYC के verify होने में काफी कम समय लगता है।
- KYC verification पूर्ण होने के बाद आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए apply कर सकते हैं।
- लोन को मंजूरी मिलती ही आपके लोन की राशि बास कुछ मिनटों में ही आपके बैंक account में transfer कर दी जाती है।
StashFin – अर्जेंट लोन तुरंत लोन देने वाला ऐप
Zest Money की तरह ही StashFin भी 5 मिनट में लोन देने वाले पॉपुलर app में से एक है तथा आज तक बहुत से लोगों ने इस app की सहायता से instant लोन lekar अपनी जरूरतों को पूरा किया है।
अगर हम StashFin के Play Store पर रेटिंग की बात करें तो इस app को लोगों ने Play Store पर 4.2 की रेटिंग दी है और इसी के साथ 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने इस app को अपने फ़ोन में download किया है, इन चीज़ों के आधार पर हम इसके भरोसेमंद होने का अनुमान लगा सकते हैं।
StashFin के द्वारा लिए गए लोन पर लगने वाला ब्याज दर 11.99% प्रति वर्ष से शुरू होकर 59.99% तक जाता है। इस app की सहायता से आप 500 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन आसान EMI पर 3 महीने से लेकर 3 वर्षों के लिए ले सकते हैं।
इस app किसी भी प्रकार के पर्सनल लोन को लेने के लिए सबसे पहले आपको KYC verification की आवश्यकता पड़ती है, तथा उसके बाद ही आप अपनी आवश्यकता के अनुसार यहाँ से 5 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि तक का लोन ले सकते हैं। अगर आपका सवाल है कि मुझे तुरंत लोन चाहिए, 5 मिनट में अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा तो आपको इस app को डाउनलोड करना चाहिए।
इसी के साथ StashFin से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी ही चाहिए, तभी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
App का नाम |
StashFin |
लोन की अवधि |
3 माह से 36 महीने |
इंटरेस्ट रेट |
11.99% से 59.99% |
लोन की रकम |
500 से 5 लाख |
ये भी पढ़ें:
-
ई-रिक्शा लोन कैसे मिलेगा
-
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
-
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
-
1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
-
पेटीएम से लोन लेने का तरीका क्या है।
StashFin से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
StashFin भी आपको 5 मिनट में लोन दे देती है, लेकिन आपको उसके पहले कुछ दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता है, तथा यह दस्तावेज Salaried और Self employed लोगों के लिए अलग अलग है।
Salaried लोगों के लिए पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तवेज़:
- ID Proof के लिए आपको Pan Card की आवश्यकता पड़ेगी।
- Address Proof के लिए आपको Aadhaar Card की आवश्यकता पड़ेगी।
- Salary bank अकाउंट के cheque की एक copy
- 3 महीने की salary slip तथा 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
अगर आप एक salaried व्यक्ति हैं, तो आपको StashFin से लोन लेने के लिए ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अगर आप self employed हैं तो आपके लोन पर लगने वाले दस्तावेजों की सूचि थोड़ी भिन्न है।
Self employed लोगों के लिए पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
- आपके द्वारा दिए गए Income Tax की जानकारी।
- GST Return की जानकारी।
- Business के ownership की जानकारी।
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- पिछले 2 वर्षों के Audited Finance की जानकारी।
अपने working class के आधार पर आप ऊपर दिए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपने लिए एक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
MoneyTap – अर्जेंट लोन तुरंत लोन देने वाला ऐप
बाकी सभी 5 मिनट में लोन देने वाले apps की तरह MoneyTap भी लोगों के बीच काफी चर्चे में रहने वाला application है, जो अपने users को केवल 5 मिनट में लोन हमेशा चर्चे में रहता है।
अगर हम MoneyTap Play Store रेटिंग की बात करे तो 3.4 लाख review के साथ इसकी रेटिंग 4.0 की है, जो इस app पर भरोसा करने के लिए पर्याप्त है। रेटिंग के अलावा अगर downloads की बात करें तो 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने इसे अपने मोबाइल फ़ोन में download किया है।
MoneyTap के लोन पर लगने वाला ब्याज दर 13% प्रति वर्ष से शुरू होता है, तथा यहाँ पर आपका लोन तुरंत approve भी हो जाता है, लेकिन इस app से लोन लेने के पहले आपको कुछ criterias को पूरा करना पड़ेगा।
यहाँ से लोन लेने के लिए अगर आप एक salaried employee हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 30 हज़ार रुपये होनी चाहिए, इसी के साथ आपकी उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच, तभी आप MoneyTap से बिना किसी परेशानी के अपनी जरुरत की धन राशि का लोन ले सकते हैं, लेकिन यह app बस कुछ शहरों के लोगो को ही लोन प्रदान करती है, तथा शहर से जुड़े और अधिक जानकारी के लिए आप MoneyTap के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपका सवाल है कि मुझे तुरंत लोन चाहिए, 5 मिनट में अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा तो आपको इस app को डाउनलोड करना चाहिए।
App का नाम |
MoneyTap |
लोन की अवधि |
2 माह से 36 महीने |
इंटरेस्ट रेट |
13% से शुरू |
लोन की रकम |
3000 से 5 लाख |
MoneyTap से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
बाकी के instant loans app की तरह इस app से भी 5 मिनट में लोन लेने लिए आपको अपने KYC को verify करवाना पड़ता है, तथा उसके बाद ही आप अपनी जरुरत की धन राशि के लोन के लिए apply कर सकते हैं।
इस app पर KYC verification के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है, तथा KYC के समय हम आपको इन चीज़ों को साथ में रखने की सलाह देते हैं।
- Pan Card Number
- एक Professional Selfie जो आपको app पर लेनी पड़ती है।
- Address proof के लिए आप Driving License, Passport या Aadhar Card में से किसी एक को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ID Proof के लिए भी आप ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे ही app के द्वारा आपकी KYC वेरीफाई हो जाती है उसके बाद आप अपने लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तथा बस कुछ मिनटों में ही आपको अपने लोन की राशि आपके बैंक खाते में मिल जाती है।
MoneyTap से लोन लेने के 3 सरल से steps हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
- MoneyTap app को अपने मोबाइल पर install करके रजिस्टर करें।
- KYC verification के लिए ज़रूरी दस्तावेजों के साथ apply करें।
- KYC verify होने के बाद अपने ज़रूरत के अनुसार लोन की धनराशि के लिए apply करें।
बस इन 3 सरल से steps को follow करके आप MoneyTap से लोन ले सकते हैं।
KreditBee – अर्जेंट लोन तुरंत लोन देने वाला ऐप
ऊपर बताये गए सभी 5 मिनट में लोन देने वाले instant loan apps की तरह KreditBee भी लोगों के बीच एक भरोसेमंद लोन लेने वाले app के रूप में जाना जाता है।
KreditBee के बेहद भरोसेमंद app है। अगर हम इसके Play Store के रेटिंग की बात करें तो 10 लाख लोगों की रेटिंग के साथ इसकी रेटिंग 4.5 की है, इसी के साथ Play Store पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने इस app का इस्तेमाल किया है। अगर आपका सवाल है कि मुझे तुरंत लोन चाहिए, 5 मिनट में अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा तो आपको इस app को डाउनलोड करना चाहिए।
यहाँ पर आपको अपने पर्सनल लोन पर 1.02% से लेकर 2.49% का ब्याज प्रतिमाह देना पड़ता है। KreditBee app से आप 4 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, लेकिन यह app केवल कुछ शहरों के लोगों को ही लोन देती है, तथा इससे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप KreditBee के आधिकारिक website पर जा सकते हैं।
अन्य apps की तरह आपको इस app पर भी लोन लेने के लिए KYC verify करवाने की आवश्यकता होती है, तथा आपके KYC के verify होने के बाद ही आप इस app से लोन के लिए apply कर सकते हैं।
इस app पर KYC verification आपको identity proof के लिए Pan Card तथा Address Proof के लिए आप अपने Aadhar Card या Passport का प्रयोग कर सकते हैं, इसी के साथ आपको verification के वक़्त app पर अपनी selfie भी लेने की आवश्यकता होती है।
KreditBee से instant loan लेने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है, तथा आपकी मासिक आय 10 हज़ार रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए, इसी के साथ अगर आपकी उम्र 21 से 45 वर्ष की है तभी आप इस app से instant loan ले सकते हैं।
MoneyTap की तरह ही यह app भी हर शहर के व्यक्तियों को लोन नहीं देती, तथा अपनी eligibility चेक करने के लिए आप KreditBee के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर के और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
App का नाम |
KreditBee |
लोन की अवधि |
3 से 24 माह |
इंटरेस्ट रेट |
14% से शुरू |
लोन की रकम |
₹10,000 से ₹4,00,000. |
KreditBee से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
- KreditBee से लोन के लिए सबसे पहले आपको इसकी app को अपने मोबाइल फ़ोन में download करना पड़ेगा, तथा उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना एक अकाउंट इस app पर बनाना होगा।
- लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने दस्तावेजों को जमा करना होगा, तथा उसके बाद आपको उसी समय app पर जब आपकी selfie मांगी जाएगी तब आपको एक अच्छी selfie लेकर जिसमें आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे उसे upload कर देना है।
- इसके बाद जब आपके सारे दस्तावेज KYC के द्वारा वेरीफाई हो जायेंगे तो उसके बाद आप अपनी जरुरत की धनराशि के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस app पर अगर आपके दस्तावेजों समस्या नहीं होती तो आपको 5 मिनट में लोन मिल जाता है।
- लोन की राशि आपके बैंक खाते में कुछ मिनटों में ही जमा कर दी जाती है। अगर आप एक instant loan लेना चाहते हैं तो आप KreditBee को अपनी ज़रूरत का साथी बना सकते हैं, हालाँकि आपको इसके ब्याज दर को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता है।
MPokket
बाकी instant loan देने वाले app की तरह mPokket भी एक बेहतरीन application है जिसका इस्तेमाल आप 5 मिनट में लोन लेने के लिए कर सकते हैं, यह app भी लोगों के बीच instant लोन देने के लिए जाना जाता है।
अगर हम mPokket के Play Store के rating की बात करें तो 9.5 लाख लोगों ने इसे 4.4 की रेटिंग दी है, जो किसी भी app पर भरोसा करने करने के लिए पर्याप्त rating है, तथा इतनी अच्छी रेटिंग के साथ इस app पर 1 करोड़ से अधिक download है।
mPokket का ब्याज दर ली हुई रकम के आधार पर निर्धारित किया जाता है, अगर आपने mPokket से 500 रुपये को लोन लिया है तो आपका वार्षिक ब्याज दर 0% लगेगा, इस app पर high risk लोन लेने वाले व्यक्तियों पर लगने वाला ब्याज दर सबसे अधिक 48% प्रति वर्ष का होता है, medium risk लोन लेने वाले लोगों को 38% से 48% वार्षिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, और वहीँ low risk लोन लेने वाले लोगों के लिए 24% से 38% का वार्षिक ब्याज दर का उन्हें भुगतान करना पड़ता है।
इस app की सहायता से आप 500 रुपये से लेकर 30 हज़ार रुपये तक का लोन बिना किसी paper work के घर बैठे सरलता से ले सकते हैं, तथा आपको 5 मिनट में लोन की रकम आपको अपने बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है, अगर आप एक student हैं तो इस app से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, और वही अगर आप एक salaried employee हैं तो उसके लिए आपकी आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए, तभी आप इस app से लोन ले सकते हैं।
अन्य 5 मिनट में लोन देने वाले apps की तरह आपको mPokket से भी लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने KYC को verify करने की आवश्यकता पड़ती है, तथा वेरिफिकेशन के पूर्ण होने के बाद आप अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन के लिए apply कर सकते हैं।
इस पर पर अपनी KYC verify करवाने के लिए Voter ID, Passport, Driving License या Aadhar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि अगर आप Aadhar Card का इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ आपको अपने Pan Card को भी देने की आवश्यकता पड़ती है।
App का नाम |
MPokket |
लोन की अवधि |
अधिकतम 4 महीने |
इंटरेस्ट रेट |
0 से 48% |
लोन की रकम |
₹1000 से ₹30000 |
mPokket से 5 मिनट में लोन लोन लेने की प्रक्रिया:
- mPokket से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से अप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी, तथा उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या Google ID की सहायता से इस पर एक account बनाने की आवश्यकता है।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको यह बताना होगा की आप क्या काम करते हैं, उसके लिए आपको अपने मोबाइल की screen पर 3 विकल्प देखने को मिलेंगे।
- अगर आप एक student हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप पहले विकल्प का चयन करेंगे।
- अगर आप एक salaried employee हैं तो उसके लिए आपको दूसरे विकल्प का चयन करना होगा, हालांकि दूसरे विकल्प का चयन करने के लिए आपकी आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा इसी के साथ आपके पास अपने employment का proof के रूप में अपने उस बैंक के पिछले 3 महीनों का bank statement देना पड़ेगा जिसमें आपको आपकी salary प्राप्त होती है, तथा इन चीज़ों को जमा करने के बाद ही आप salaried employee की श्रेणी में लोन ले पाएंगे।
- वहीं अगर आप self employed हैं तो आप आवश्यक दस्तावेजों को साथ में रख कर तीसरे विकल्प का चयन करेंगे।
- इसके बाद आपको अपनी KYC को verify करने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है।
- KYC verification के बाद आपको अपनी एक selfie video record करनी पड़ेगी, जिसमें आपको screen में लिखे हुए text को धीरे धीरे तथा साफ़ तरीके से पढ़ना पड़ेगा।
- इसके बाद आप सीधे अपनी आवश्यकता से अनुसार लोन के लिए apply कर सकते हैं, और आपको 5 मिनट में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
LazyPay – अर्जेंट लोन तुरंत लोन देने वाला ऐप
5 मिनट में लेने देने वाले apps में LazyPay का नाम भी सबसे अच्छे apps की श्रेणी में आता है, तथा यह app लोगों के बीच 5 मिनट में लोन देने की वजह से लोगों के बीच बहुत मशहूर है। अगर आपका सवाल है कि मुझे तुरंत लोन चाहिए, 5 मिनट में अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा तो आपको इस app को डाउनलोड करना चाहिए।
अगर LazyPay के Play Store पर रेटिंग की बात करें तो 50 लाख download के साथ 3 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे 4.4 की रेटिंग दी है, जो इसके भरोसेमंद होने की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त है।
इस app पर आप बेहद सरलता से 3 हज़ार रुपये से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं, हालाँकि यहाँ पर लगने वाला ब्याज दर 18% प्रतिवर्ष से शुरू होकर 25% प्रतिवर्ष तक जाती है। यहाँ पर लगने वाला ब्याज दर इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने समय के लिए लोन ले रहें है, यहाँ पर आप 3 महीने से लेकर 2 वर्षों तक के लिए लोन ले सकते हैं।
अन्य apps की तरह इस app पर भी लोन के लिए apply करने से पहले KYC verification की आवश्यकता होती है, KYC verification के लिए आप अपने Aadhar card, Voter ID, Driving Licence या Bankpassbook का इस्तेमाल कर सकते हैं।
KYC के verify होने के साथ आप इस app से अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं, तथा 5 मिनट में आपके लोन की रकम अपने बैंक खाते में transfer कर दी जाती है जिसका आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
App का नाम |
LazyPay |
लोन की अवधि |
3 से 24 माह |
इंटरेस्ट रेट |
18% से 25% प्रति वर्ष |
लोन की रकम |
₹3,000 से ₹5,00,000 |
LazyPay से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
- LazyPay की app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके app को Play Store से अपने मोबाइल में download करने की आवश्यकता पड़ेगी।
- App को download करने के बाद आपको LazyPay पर अपना एक account बनाने की आवश्यकता पड़ेगी जैसे दूसरे apps में भी हम बनाते है।
- अपना account setup करने के बाद आपको KYC verification की आवश्यकता पड़ेगी। इसके पूर्ण होते ही आप सरलता से LazyPay का इस्तेमाल कर अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन के लिए apply कर सकते हैं।
- लोन के approve होते ही 5 मिनट में लोन की रकम आपके बैंक खाते में transfer कर दि जाती है, जिसका आप अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रयोग कर सकें।
Fibe
Fibe instant loan देने वाले सबसे अच्छे apps में से एक है, इस app से 15 लाख से भी अधिक लोगों ने लोन लिया है। इस app ने आज तक 40 लाख से भी अधिक लोन दिए है, जिनकी कुल value 10,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
अगर हम Fibe के Play Store पर रेटिंग की बात करें तो 2 लाख से भी अधिक लोगों की रेटिंग के अनुसार इसकी rating 4.4 की है, तथा इसके कुल downloads 1 करोड़ से भी अधिक है। यह चीज़ें इस बात की पुष्टि करती है की यह एक भरोसेमंद app है जिसका इस्तेमाल आप 5 मिनट में लोन लेने के लिए प्रयोग में ले सकते हैं।
इस app पर लगने वाला ब्याज दर 12% से शुरू होकर 30% प्रति वर्ष तक जाता है, तथा Fibe से आप 8 हज़ार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन 5 मिनट में काफी सरलता से ले सकते हैं, इसी के साथ आप इस app पर लोन repayment के लिए अपनी सुविधा के अनुसार 3 महीने से लेकर 3 साल तक का समय ले सकते हैं।
Fibe से 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपको अपने KYC verification की आवश्यकता पड़ेगी, तथा उसके अपनी आवश्यकता के अनुसार इस app पर लोन के लिए apply कर सकते हैं।
इस app पर KYC verification के लिए आप Aadhar Card, Driving License, Passport या Voter ID में से किसी भी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि अगर आप अपने 3 महीने का बैंक statement भी साथ में PDF form में देते हैं तो आपके लोन का approval तुरंत हो जाता है तथा आप बस 5 मिनट में लोन ले सकते हैं।
इस app से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसी के साथ अगर आप एक Metro City में रहते हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 18 हज़ार रूपए होनी चाहिए और अगर आप Metro City में नहीं रहते हैं तो भी आपकी मासिक आय कम से कम 15 हज़ार रुपये होनी ही चाहिए। इन चीज़ों के साथ ही इस app से लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है, तभी आपको यहाँ से लोन मिलेगा अन्यथा नहीं।
App का नाम |
Fibe |
लोन की अवधि |
3 से 36 माह |
इंटरेस्ट रेट |
12% से 30% प्रति वर्ष |
लोन की रकम |
₹8,000 से ₹5,00,000 |
Fibe से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
- Fibe app से लोन लेने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल पर Play Store से इस app को download करने की आवश्यकता होगी।
- App को अपने मोबाइल में download करने के के बाद आपको कुछ छोटी मोटी जानकारियों को प्रदान कर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
- Account बनाने के बाद आप अपना KYC verify करा सकते हैं, तथा verification पूर्ण होने के बाद आप इस app से बिना किसी परेशानी के अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन के लिए apply कर सकते हैं।
- लोन के approve होते ही आपको तुरंत लोक की रकम अपने बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है।
LoanTap
अगर आप instant loan लेने की सोच रहे हैं तो LoanTap से लोन लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Play Store पर लोगो ने LoanTap की app को 3.9 की रेटिंग दी है, और इसी के साथ 10 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे download किया है। इन चीज़ों से यह बात स्पष्ट होती है की LoanTap एक भरोसेमंद platform है जिससे हम किसी भी प्रकार का instant loan अपनी निजी जरूरतों के अनुसार ले सकते हैं।
LoanTap पर लगने वाला वार्षिक ब्याज दर 11% से 24% के बीच होता है, इसी के साथ आप LoanTap की सहायता से 50 हज़ार से 10 लाख रुपये तक का लोन सलरता से ले सकते हैं। हालाँकि LoanTap पर आपको 5 मिनट में लोन नहीं मिलता, और आपको लोन की रकम प्राप्त करने के लिए 24 घंटे से लेकर 36 घंटे इंतज़ार करना पड़ सकता है।
अन्य सभी लोन देने वाली apps की तरह, इस app पर भी लोन लेने के लिए KYC Verification की आवश्यकता पड़ती है। KYC verification में आपको अपनी Identity और Address को proof करना रहता है, address proof के लिए आप अपने Aadhar Card या Passport का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीँ Identity prove करने के लिए आप केवल Pan Card का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप LoanTap से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास पिछले 3 महीनों की salary slip के साथ अपने Salary Bank Account के पिछले 3 या 6 महीने का bank statement होना भी अत्यधिक आवश्यक है।
LoanTap से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 30 हज़ार रुपये की होनी चाहिए, इसी के साथ आपकी उम्र 21 साल से भी अधिक होनी चाहिए और यहाँ से लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना भी आवश्यक है वरना आपको यहाँ से लोन नहीं मिल सकता।
App का नाम |
LoanTap |
लोन की अवधि |
6 से 60 माह |
इंटरेस्ट रेट |
11% से 24% प्रति वर्ष |
लोन की रकम |
₹50,000 से ₹10,00,000 |
LoanTap से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया:
- LoanTap से लोन लेने के लिए आप उसकी website या app का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसी के साथ अगर आप चाहें तो आप WhatsApp की सहायता से भी लोन के लिए apply कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाने के आवश्यकता पड़ेगी, तथा उसके बाद आपसे आपकी KYC verification की मांग की जाती है।
- KYC के verify होने के बाद आप अपनी आवश्यकता के अनुसार यहाँ से लोन के लिए apply कर सकते हैं।
- जैसे ही आपका लोन approve होता है, वैसे ही 24 से 36 घंटों के अंदर आपको लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती है।
- फिर इसके बाद आपको आपकी लोन वाली राशि के ऊपर हर महीने कुछ EMI देना पड़ेगा जो लोन लेते वक़्त ही निर्धारित कर दिया जाता है।
NIRA
अन्य सभी 5 मिनट में लोन देने वाले apps की तरह NIRA भी लोगों के बीच एक काफी popular app है, जिससे बहुत से लोगों ने 5 मिनट में लोन लिया है।
NIRA की Play Store पर 4.3 की रेटिंग है, और साथ ही 50 लाख से भी अधिक लोगों ने इस app को अपने मोबाइल फ़ोन में download किया है। इसकी रेटिंग से यह बात तो स्पष्ट है की इस app पर आराम से लोन लेने के लिए भरोसा किया जा सकता है।
NIRA से लोन लेने पर आपको 24% से लेकर 36% का वार्षिक ब्याज दर देना पड़ सकता है, इसी के साथ इस app पर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 5 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये तक का instant लोन ले सकते हैं, हालाँकि यहाँ से लोन लेने के लिए आपको 350 रुपये + GST के साथ 2% तक के लोन की रकम processing फीस के रूप में देनी पड़ सकती है।
इस app से लोन लेने के लिए आपको अपने KYC को verify करवाना होगा जिसमे आपको अपने Address और identity proof के रूप में आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा आपको 3 महीने की सैलरी स्लिप के साथ 3 महीने का bank statement भी देना पड़ेगा।
अगर आप भी NIRA से लोन लेना चाहते हैं तो आपका भारतीय होना आवश्यक है, इसी के साथ आपकी उम्र 21 से 55 वर्षों के बीच होनी चाहिए, इसके अलावा आपके पास किसी college की degree के साथ 6 महीने का work experience भी होना आवश्यक है।
यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 12 हज़ार रुपये होनी ही चाहिए तभी आप लोन लेने योग्य बन पाएंगे। NIRA से लोन लेने के लिए आपका Cibil Score 681 या उससे अधिक होना चाहिए, अन्यथा आपको यहाँ से लोन मिलने में परेशानी होगी।
App का नाम |
NIRA |
लोन की अवधि |
3 से 12 माह |
इंटरेस्ट रेट |
1.67% से 2.25% प्रति माह |
लोन की रकम |
₹5,000 से ₹1,00,000 |
NIRA से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया
- अन्य सभी apps की तरह आपको इस app को भी PlayStore की सहायता से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने की ज़रूरत है।
- NIRA के app को download करने के बाद आपको app पर एक अकाउंट बनाने की भी आवश्यकता पड़ेगी, तथा एक बार इस प्रक्रिया के पूरा होते ही आप अपनी KYC को verify करके लोन के लिए apply कर सकते हैं।
- लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको अपने Cibil Score को भी check करने की आवश्यकता पड़ेगी, तथा उसके बाद ही आप यह जान पाएंगे की आपको कितनी राशि तक का लोन कितने प्रतिशत के ब्याज दर से मिल रहा है।
- इसके बाद आपको यह निर्णय लेना पड़ता है की आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं, क्यूंकि उसके आधार पर ही यह app आपकी मासिक EMI को calculate कर पायेगा और आपको आपके लोन से जुड़े अच्छे विकल्प देने का प्रयत्न करेगा।
- लोन के approval में मुश्किल से 5 मिनट का समय लगता है, लेकिन लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में अगले 24 से 36 घंटों के बीच में transfer की जाती है।
PaySense
अगर आपको भी पैसों की अत्यधिक आवश्यकता है तो आप PaySense की सहायता से 5 मिनट में लोन लेकर आप अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
PaySense को PlayStore पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसी के साथ 95 हज़ार से भी अधिक रेटिंग के अनुसार इसकी रेटिंग 3.4 है, जो इस app पर भरोसा करने के हिसाब से सही है।
अगर आप PaySense से लोन लेते हैं तो आपको 16% से लेकर 36% के वार्षिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है, इसी के साथ PaySense की सहायता से आप 5 हज़ार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, लोन के repayment के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार 3 महीनों से लेकर 5 साल की समय अवधि का चयन कर सकते हैं।
PaySense से लोन लेने के लिए आपको processing fees के रूप में लोन की रकम का 2.5%, GST के साथ देना पड़ता है, तथा इसके बाद ही आपका लोन app द्वारा process किया जाता है। इसी के साथ अगर आप किसी भी महीने की किश्त चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं तो आपको 500 रुपये + GST का भुगतान करना पड़ता है।
अगर आप समय से पहले लोन की रकम चुकाते हैं तो आपको बची हुई राशि का 4% fine के रूप में देना पड़ता है।
अन्य किसी भी Instant Loan देने वाले apps की तरह PaySense से भी लोन लेने के लिए अपने KYC को verify करने की आवश्यकता पड़ेगी तथा उसके लिए Identity Proof के रूम में आपको PAN Card या आधार कार्ड के साथ Address Proof के लिए आपको Rental Agreement, Utility Bills या आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
KYC के साथ ही आपको अपने pichle 3 महीने के salary slip को भी प्रदान करने की आवश्यकता पड़ेगी, तथा उसी के आधार पर यह app आपके लोन की eligibilty को चेक करेगा, और आपको उसके अनुसार लोन के साथ उसपर लगने वाले ब्याज दर की जानकारी प्रदान करेगा।
PaySense से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका भारतीय होना अत्यधिक आवश्यक है, इसी के साथ अगर आप PaySense से लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने शहर का भी ध्यान देना पड़ेगा, क्यूंकि यह app बस कुछ चुनींदा शहरों में ही लोन उपलब्ध करता है।
लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और अगर आप salaried professional हैं तो आपकी आय कम से कम 18 हज़ार रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए, और अगर आप एक self employed professional हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20 हज़ार रुपये होनी ही चाहिए, तभी आप इस app से लोन लेने योग्य बन पाएंगे।
इन चीज़ों के साथ आपके पास एक active Net Banking सुविधा होने की भी आवश्यकता है, तभी आपको उसके माध्यम से आपके बैंक खाते में लोन की रकम प्राप्त होगी।
App का नाम |
PaySense |
लोन की अवधि |
3 से 60 माह |
इंटरेस्ट रेट |
16% से 36% प्रति वर्ष |
लोन की रकम |
₹5,000 से ₹5,00,000 |
PaySense से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया
- PaySense से लोन लेने के लिए आप उसके मोबाइल app को playstore से अपने मोबाइल फ़ोन मे डाउनलोड करना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको कुछ basics सी जानकारियों को देकर अपना एक अकाउंट उस app पर बनाने की आवश्यकता पड़ेगी।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने KYC को verify करवाना होगा, उसके बाद आप लोन के लिए apply कर सकते हैं।
CASHe
5 मिनट में लोन लेने वाले apps में CASHe भी एक प्रसिद्ध application है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी ज़रूरत के अनुसार instant loan लेने के लिए कर सकते हैं।
PlayStore पर CASHe के app को 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड किया है, और इतने डौन्लोडस के साथ इस app की playstore पर 3.7 की रेटिंग है, जो इसे एक भरोसेमंद app की श्रेणी में स्थान देता है।
CASHe के माध्यम से आप 1 हज़ार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक का लोन 2.25% से 2.50% तक के मासिक ब्याज दर के साथ ले सकते हैं। हालांकि इस app से लोन लेने के लिए आपको अधिकतम 3% तक के लोन की रकम पहले processing fee के रूप में देनी पड़ेगी, तथा उसके बाद ही आपके लोन को मंजूरी मिलेगी।
KYC verification की आवश्यकता आपको इस app पर भी पड़ेगी, Identity proof के लिए आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, और अपने address proof के लिए आप Voter ID, Driving License, Passoprt या Utility Bills का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी के साथ CASHe पर लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने salary slip को app को देना पड़ता है जिससे आपकी मासिक आय के flow की जानकारी app को मिल सके, photo ID proof के लिए आपको अपनी एक Selfie देनी पड़ेगी, जिसकी सहायता से आपका Photo ID verification पूर्ण हो सके।
इस app से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से लेकर 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसी के साथ आपकी मासिक आय कम से कम 12 हज़ार रुपये तो होनी ही चाहिए, यहाँ से आप अपनी मासिक कमाई का 30% से लेकर 200% तक का लोन, अपनी मासिक कमाई के आधार पर मिल सकता है।
अगर आपकी मासिक आये अच्छी है तो आप अपने मासिक आय के 200% तक का लोन काफी सरलता से ले सकते हैं। इसी के साथ अगर आप CASHe से लोन तो आपके पास GOOGLE, FaceBook, या LinkedIn पर एक अकाउंट का होना आवश्यक है।
App का नाम |
CASHe |
लोन की अवधि |
3 से 18 माह |
इंटरेस्ट रेट |
2.25% से 2.50% प्रति माह |
लोन की रकम |
₹1,000 से ₹4,00,000 |
CASHe से 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया
- CASHe से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आपको इसके मोबाइल app को अपने मोबाइल फ़ोन में PlayStore या AppStore से download करने की आवश्यकता पड़ती है।
- App को download करने के बाद आपको app पर अपने एक अकाउंट को setup करना पड़ता है जिसमें आप अपनी कुछ आम जानकारियों को प्रदान कर करते हैं।
- Account Setup करने के बाद आप अपने KYC verification को पूरा कर अपने लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और इस app लोन आपके लोन के approve होते ही आपकी लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट में transfer कर दी जाती है।
इसे भी पढ़ें:
- पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?
- साइबर क्राइम क्या है, शिकायत कैसे करें?
- सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाले 7 बैंक
5 मिनट में लोन कैसे मिल सकता है?
आज के समय में बहुत सारी एप्लीकेशन हैं। आप इनकी मदद से 5 मिनट में आसानी से लोन ले सकते हैं।
5 मिनट में लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
5 मिनट में लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसका पूरा फार्म भरना होगा।
5 मिनट में लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए होते हैं?
5 मिनट में लोन के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना सबसे जरूरी है।
5 मिनट में लोन के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
ऑनलाइन लोन के लिए आपकी आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
लोन लेते समय कौन सी सावधानी रखनी जरूरी होती है?
कभी भी किसी एप्लीकेशन या बैंक की तरफ से लोन देने के लिए फोन नहीं किया जाता है। इसलिए फोन करके देने का यदि कोई आपको ऑफर दे तो वो संभव है कि फर्जी आदमी हो।
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन और मोबाइल से लोन कैसे लिया जा सकता है। इसे जानने के बाद आपको लोन लेने का जो तरीका सबसे सही लगे उसकी मदद से आसानी से लोन ले सकते हैं। बस ध्यान इस बात का रखें कि 5 मिनट में लोन लेना बेहद आसान है। लेकिन उस लोन को चुकाना काफी कठिन हो जाता है। अगर आपका अब भी 5 मिनट में लोन से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे।
आज की ब्लॉग से बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है।
Mujhe loan chahie 10000
150000 ka loan chahiye
Kese milega
250000 loan chahiye 3 year ke liye
Yes sir