5 Minute Me Loan / 5 मिनट में लोन लेने के Best तरीके

5 Minute Me Loan: आज के समय में लोन लेना बेहद ही आसान काम हो गया है। इतना आसान कि आप चाहें तो केवल 5 मिनट में लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको लोन देने वाली ऐप्‍स की सही जानकारी और उनमें आवेदन करने का पूरा तरीका पता होना चाहिए।

इसलिए यदि आप भी 5 मिनट में लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको 5 मिनट में लोन देने वाली सबसे अच्‍छी ऐप्‍स और उनकी ब्‍याज दरें, दस्‍तावेज और लोन पास कराने का आसान तरीका बताएंगे।

Contents show

लोन क्‍या होता है?

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन (अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा?) के बारे में आपको हम जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि लोन क्‍या होता है। क्‍योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि लोन लेना अच्‍छी बात नहीं होती है। तो हम आपको बता दें कि लोन एक तरह के ब्‍याज पर लिया हुआ उधार होता है। जिसे हम किसी इंसान से ना लेकर सीधे बैंक से लेते हैं। इसलिए यह कहना कि लोन लेना सही नहीं होता है तो ये एकदम गलत होगा। आपके लिए अर्जेंट लोन के ऊपर एक निश्चित ब्‍याज लिया जाता है।

यदि आप उसे नहीं चुकाते हैं तो आपने लोन लेने के बदले जिस चीज को गिरवी रखा है। बैंक की तरफ से वो चीज जब्‍त कर ली जाती है। आज के कुछ साल पहले जहां लोन लेने के लिए कई दिन का समय लग जाता था। वहीं आज के इस डिजिटल युग में आप महज 5 मिनट में अर्जेंट लोन आसानी से घर बैठे ले सकते हैं।

ऑनलाइन लोन क्‍या होता है?

5 मिनट में लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको ये बात समझनी बेहद जरूरी है कि ऑनलाइन लोन क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि आज के समय में काफी सारे ऐप्‍स ऐसे आ चुके हैं जो कि आपके दस्‍तावेजों के आधार पर केवल आपको ऑनलाइन आवेदन से लोन दे देते हैं।

खास बात ये है कि ये सभी ऐप्‍स आरबीआई (RBI) से मान्‍यता प्राप्‍त हैं। इसलिए इनके ऊपर आप पूरी तरह से भरोसा भी कर सकते हैं। लेकिन बैंक से लोन लेने के मुकाबले इनकी ब्‍याज दरें थोड़ी सी ज्‍यादा होती हैं। लेकिन यहां आपको बैंक के मुकाबले कई गुना जल्दी लोन मिल जाता है।

5 Minute Me Loan लेने के फायदे

  • 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपको कहीं भी बाहर नहीं आना जाना होता है। जिससे आपका काम आसानी से हो जाता है।
  • ऑनलाइन आप 1 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • ऑनलाइन लोन के लिए आपके पास केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • आज के समय में कई ऐप्‍स ऐसी हैं जहां उन लोगों को भी लोन मिल जाता है जो कि कहीं पर नौकरी आदि नहीं करते हैं।
  • लोन का सारा पैसा सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।
  • लोन लेने का यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसमंद है। क्‍योंकि सभी ऐप्‍स RBI से मान्‍यता प्राप्‍त हैं।

5 मिनट में लोन लेते समय जरूरी सावधानी

  • यदि आपको एक एप्‍लीकेशन के अंदर लोन नहीं मिलता है तो आप दूसरी एप्‍लीकेशन के साथ चले जाएं। संभव है कि वहां पर लोन पास हो जाए।
  • जब भी आप लोन के लिए आवेदन करें तो उसकी ब्‍याज दरें और समय सीमा अवश्‍य देख लें।
  • कई ऐप्‍लीकेशन ग्राहकों को Hidden Charges के नाम से पागल बनाती हैं। आप इसे भी अवश्‍य चेक कर लें।
  • हमेशा लोन उतना ही लें जितना आप चुका सकें। अन्‍यथा ये ऐप्‍लीकेशन आपके ऊपर मनमाना ब्‍याज चार्ज करती हैं।
  • आज के समय में कई फर्जी लोन ऐप आ चुकी हैं जो कि लोगों का डाटा चुराने का काम करती हैं। आप उनसे दूर रहें।
  • यदि लोन ऐप के नाम पर आपसे किसी भी तरह की ठगी होती है तो आप इसकी शिकायत पुलिस को दे सकते हैं।

5 Minute Me Loan लेने की योग्यता?

  • आप भारत के नागरिक हों।
  • आपकी आयु 21 से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आपका किसी एक बैंक में खाता हो, जहां पर आप लोन का पैसा प्राप्‍त कर सकें।
  • आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आप किसी तरह की 10 से 15 हजार रूपए की नौकरी या किसी तरह का बिजनेस कर रहे हों।
  • आप पहले किसी भी बैंक से डिफॉल्‍टर ना घोषित किए गए हों।
  • आवेदन के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्‍तावेज होने जरूरी हें।

5 मिनट में लोन के लिए जरूरी दस्‍तोवज?

  • आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक की पासबुक की पिछले 6 महीने की एंट्री।
  • आपका फोटो और साइन।
  • आपका मोबाइल नंबर और ईमेल।

यदि आपका mobile number आपके आधार से लिंक नहीं है तो यहाँ जानिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें।

5 मिनट में कितने लाख तक का लोन ले सकते हैं?

यदि आप सोच रहे हैं कि 5 मिनट में लोन केवल उन लोगों को मिलता है जो कि कुछ हजार रूपए तक का ही लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि 5 मिनट में आप कितने भी लाख तक का लोन ले सकते हैं। क्‍योंकि ये सभी एप्‍लीकेशन बैंक की तरह ही काम करती हैं। बस आपके पास लोन पास करवाने से जुड़े सभी दस्‍तावेज मौजूद होने चाहिए।

इसलिए ऑनलाइन ऐप की मदद से आप निसंकोच होकर 1 हजार रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्‍योंकि ज्‍यादातर एप्‍लीकेशन इतने तक का लोन आपको आराम से दे देती हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि जितना बड़ा लोन होगा उतना ही ज्‍यादा ब्‍याज वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

5 Minute Me Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 5 मिनट में लोन के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं। क्‍योंकि लगभग सभी एप्‍लीकेशन में लोन के लिए आवेदन करने का तरीका एक जैसा ही होता है।

  • सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्‍तोवज आप बैग (Bag) से निकालकर अपने पास रख लें।
  • अब आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर (Play Store) में जाकर अपनी पसंद की कोई भी 5 मिनट में लोन देने वाली एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।
  • अब आप उस एप्‍लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाने के लिए मांगी जाने वाली जरूरी चीजें डालकर अपना अकाउंट बना लें।
  • अब आप उस एप्‍लीकेशन के अंदर जिस तरह का लोन चाहते हैं और जितने लाख रूपए तक का चाहते हैं उसका चुनाव कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने दिखाई दे जाएगा कि आपको अधिकतम कितने लाख तक का लोन और कितने समय तक के लिए मिल सकता है, साथ ही उसकी ब्‍याज दरें क्‍या होंगी।
  • अब आप इनमें से किसी एक का चुनाव करके आगे बढ़ जाइए।
  • अब आपको अपनी सारी निजी जानकारी देनी होगी, आपसे अनुरोध है कि आप यहां पर सभी जानकारी सही सही दें।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ दस्‍तावेज और आपकी एक सैल्‍फी अपलोड करने को कहा जाएगा। आप उसे भी अपलोड कर दें।
  • सभी दस्तोवज अपलोड करने के बाद आप फार्म को सब्मिट कर दें। इसके बाद आपके पास Video KYC पूरी करने के लिए कहा जाएगा।
  • आप अपनी Video KYC जैसे ही पूरी करते हैं तो आपका लोन पास कर दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके प्रतिनिधि संतुष्‍ट हों।

Video KYC कैसे पूरी करें?

आज के समय में आप किसी भी ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की मदद से लोन लेते हैं तो आपको वीडियो केवाईसी (Video KYC) पूरी करनी पड़ती है। क्‍योंकि इसके बिना आपका लोन नहीं पास किया जाता है। तो हम आपको बता दें कि यह एक तरह से कंपनी की तरफ से वीडियो कॉल होता है। जिस दौरान आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ लेकर बैठना होता है। साथ ही उनकी तरफ से जो भी पूछा जाए उसका सही सही जवाब देना होता है।

Video KYC के दौरान जरूरी सावधानी

  • वीडियो केवाईसी (Video KYC) के दौरान कोशिश करें कि आप हिन्‍दी या अंग्रेजी में ही बात करें।
  • वीडियो केवाईसी के समय आप ऐसी जगह रहें जहां आपका इंटरनेट कनेक्‍शन सही हो। ताकि आपकी आवाज आगे सही से जाए।
  • वीडियो केवाईसी के अंदर खुद के ऊपर भरोसा रखिए। क्‍योंकि डरने पर वो लोन पास नहीं करेंगे।
  • कॉल के दौरान आप ऐसी जगह पर बैठे हों जहां पर शांत माहौल हो। जिससे सुनने में दिक्‍कत ना हो।
  • यदि आपकी उनके प्रतिनिधि से किसी तरह की बहस भी हो जाती है तो आप उन्‍हें किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करके बात ना करें।

बैंक से 5 Minute Me Loan कैसे लें

आजकल लगभग सभी बैंक अपने customer को instant लोन देती है। जिसे Pre Approved लोन के नाम से जाना जाता है। हालाँकि यह उन्हें ही मिलता है जो इसके लिए पात्र होते है। आप भी Pre Approved यानि Instant लोन के लिए eligible है या नहीं ये आप अपने Internet banking app या वेबसाइट पर लॉग इन कर के चेक कर सकते है।

App या वेबसाइट पर login करने के बाद आपको loan के सेक्शन में जाकर Pre Approved लोन पर क्लिक करना है। और यदि आप इसके लिए पात्र है तो आपसे आगे की जानकारी ली जाएगी और आपको जल्द से जल्द लोन आपके खाते में टट्रांसफ़र कर दिया जायेगा।

और यदि आप इसके लिए पात्र नहीं है तो Pre Approved Loan पर क्लिक करते ही वहा आपको बता दिया जाएगा कि आप इसके लिए 

Pre Approved लोन क्‍या होता है?

Pre Approved लोन क्‍या होता है इसके बारे में हमने विस्तार में पहले से बता रखा है फिर भी हम आपको short में समझा देते है।

Pre Approved लोन उसे कहते जो कि आपको बैंक पहले से देने के लिए तैयार होता है। यानि आपको इस लोन को लेने के लिए किसी प्रकार के अप्रूवल की आवश्यकता नहीं होती।

इसके अंदर बैंक आपके लेन देन को देखते हुए आपको एक निश्चित राशि का लोन ऑफर करता है। यदि आपको वो सही लगती है तो आप उसे ले सकते हैं। आपको बैंक की तरफ से Pre Approved लोन का ऑफर आया है या नहीं। इस बात की जानकारी आपको बैंक में जाने पर दे दी जाती है। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि आज के समय ऑनलाइन एप्‍लीकेशन पर भी Pre Approved लोन का विकल्‍प दिया जाता है। आप उसे ऑनलाइन देख सकते हैं।

बैंक से 5 Minute Me Loan लेने की शर्तें

  • किसी भी बैंक से Instant loan लेने के लिए सबसे पहले आपका एक account उस bank में होना आवश्यक है, तभी आप उस बैंक से किसी भी प्रकार के instant loan के लिए apply कर सकते हैं।
  • Bank से 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छी Credit history भी होनी चाहिए, क्योंकि उसी के आधार पर बैंक आपके लोन की eligibility को check कर आपको एक सुविधाजनक ब्याज दर के साथ अच्छे loans के विकल्पों को प्रदान कर सकता है।
  • Bank के पास आपकी सारी जानकारी पहले से होती है, इसलिए बैंक से 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार के KYC वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • हालांकि बैंक credit history पर बहुत ध्यान देती है, इसलिए अगर आपके पास एक अच्छी credit history हो तभी आपको बैंक से instant loan के लिए apply करना चाहिए।
  • ऐसा नहीं है की आपको लोन नहीं मिलेगा, आपको लोन तो मिल जायेगा लेकिन आपके लोन पर लगने वाला ब्याज दर आम तौर पर लगने वाले ब्याज दर से अधिक हो सकता है, इसलिए हम आपको एक अच्छी credit history के साथ ही बैंक से instant loan लेने की सलाह देंगे। 
  • अगर आपको credit history कुछ खास नहीं है तो बैंक के अलावा कुछ ऐसे apps भी आज मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए 5 मिनट में लोन लेकर अपनी ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं, चलिए अब हम उन apps के बारे में एक एक कर विस्तार से समझने का प्रयत्न करते हैं।

ये भी पढ़ें:

5 मिनट में लोन (5 Minute Me Loan) देने वाले Best ऐप्‍स

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि वो कौन सी एप्‍स हैं जो कि आपको 5 मिनट में लोन आसानी से पास कर देती हैं। यहाँ हम उन एप्‍स के नाम, वहां से आप कितना लोन ले सकते हो, उनकी ब्‍याज दरों से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

Pocketly: Personal Loan App

5 मिनट में लोन से जुड़ी हम आपको जो सबसे पहले एप्‍लीकेशन बताने जा रहे हैं यह छात्रों या ऐसे लोगों के लिए काफी अच्‍छा है जो कि कम मात्रा में लोन लेना चाहते हैं। क्‍योंकि अक्‍सर जो लोग कम मात्रा में लोन लेना चाहते हैं तो कागजी कार्रवाई से दूर रहना चाहते हैं।

pocketly se 5 Minute Me Loan

इसलिए यदि एक ऐसा एप्‍लीकेशन है जहां पर 10 हजार रूपए तक का लोन केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ले सकते हो। क्‍योंकि यहां पर आपको किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही यह पैसा आपको पूरे 4 महीने के लिए दे दिया जाता है। 5 मिनट में लोन लेने के लिए यह एप्‍लीकेशन काफी अच्‍छा है।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Pocketly

2.

मिलने वाला लोन

1 हजार से 10 हजार तक

3.

लोन की समय सीमा

4 महीने

4.

लोन की ब्‍याज दरें

12 से 39%

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

10 लाख

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.7

LazyPay: Loan App & Pay Later

Lazypay se 5 Minute Me Loan

ऐसे लोग जो कम मात्रा में बिना ज्‍यादा परेशान हुए लोन लेना चाहते हैं उनके लिए यह एप्‍लीकेशन भी काफी अच्‍छा है। यहां पर आप केवल अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से 10 हजार रूपए तक का लोन पास करवा सकते हो। बस आपका सिबिल स्‍कोर काफी अच्‍छा होना चाहिए।

लेकिन यदि आपके पास किसी तरह की नौकरी या बिजनेस है तो आप यहां से लाखों रूपए तक का लोन भी ले सकते हो। बस इसके लिए आपके पास लोन के बदले में किसी तरह के कागज आदि होने चाहिए। जिससे आपके ऊपर कंपनी भरोसा कर सके और 5 मिनट में लोन दे सके।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Lazy Pay

2.

मिलने वाला लोन

1 हजार से 10 हजार

3.

लोन की समय सीमा

3 से 24 महीने तक

4.

लोन की ब्‍याज दरें

15 से 32%

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

50 लाख

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.4

NIRA Instant Personal Loan App

Nira se 5 Minute Me Loan

यदि आपको बड़े अमाउंट में लंबे समय के लिए लोन की जरूरत है तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। क्‍योंकि यहां पर आप 5 मिनट में लोन ले सकते हैं। यहां पर आपको 5 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। जो कि पूरे 24 महीने तक के लिए लिया जा सकता है।

इसलिए यदि आप किसी तरह की का कोई बड़ा काम करने जा रहे हैं तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ अवश्‍य जाएं। यहाँ पर आप लोन के लिए जैसे ही आवेदन करेंगे तो आपको उसके कुछ समय बाद ही लोन पास होने का मैसेज भेज दिया जाएगा। कि कि दूसरी किसी एप्‍लीकेशन में संभव नहीं है।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Nira

2.

मिलने वाला लोन

5 हजार से 1 लाख

3.

लोन की समय सीमा

3 से 24 महीने

4.

लोन की ब्‍याज दरें

24 से 36 प्रतिशत

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.2

Kisst: instant Line of Credit

kisshet se 5 Minute Me Loan

यदि आप एक साथ 2 लाख रूपए तक का लोन लेना चाहते हो तो किस्‍त एप्‍लीकेशन को अपने फोन में आज ही डाउनलोड कर लीजिए। किस्‍त एक ऐसा एप्‍लीकेशन है जिस प्‍ले स्‍टोर पर से 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही यह RBI बैंक की तरफ से मान्‍यता प्राप्‍त है।

इसलिए सभी दस्‍तावेज के साथ आप निसंकोच होकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद जैसे ही आपका लोन पास कर दिया जाता है तो आप उस पैसे की मदद से अपना रूका हुआ काम शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि यह एप्‍लीकेशन एक साथ पूरे 2 लाख रूपए तक का लोन दे सकता है। साथ ही 24 महीने के लिए लोन देगा। इसलिए इसे चुकाने की चिंता आपको नहीं करनी होगी।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Kisst

2.

मिलने वाला लोन

2 लाख

3.

लोन की समय सीमा

24 महीने

4.

लोन की ब्‍याज दरें

18 से 36 प्रतिशत

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.0

CASHe: Personal Loan App

cashe se 5 Minute Me Loan

यदि आपको किसी बिजनेस या पढ़ाई लिखाई में 4 लाख रूपए तक का लोन चाहिए तो आप CASHe एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। यहां पर आपको केवल 5 मिनट में लोन दे दिया जाता है। जबकि खास बात ये है कि आपको पूरे 4 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है। साथ ही इसे डेढ़ साल तक के लिए ले सकते हैं।

इसलिए 4 साल तक का लोन लेने के लिए आप इस एप्‍लीकेशन का जरूर प्रयोग करें। यह आपको प्‍ले स्‍टोर पर एकदम फ्री में मिल जाएगा। साथ ही यहां पर आपको लोन ने के लिए आवेदन करने का तरीका भी आसानी से समझ आ जाएगा। इसलिए 5 मिनट में लोन लेने के लिए यह काफी अच्‍छा एप्‍लीकेशन है।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Cashe

2.

मिलने वाला लोन

1 हजार से 4 लाख

3.

लोन की समय सीमा

3 महीने से 1.5 साल तक

4.

लोन की ब्‍याज दरें

30 से 47

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

3.7

Buddy Loan: Personal Loan

Buddyloan se 5 Minute Me Loan

यदि आपको 15 लाख रूपए तक लोन चाहिए और पूरे 5 साल तक के लिए चाहिए तो आपके लिए Buddy Loan ऐप काफी सही हो सकता है। यह एप्‍लीकेशन जिस तरह से आपको 5 साल के लिए लोन दे रहा है वो आपके लिए काफी खुशी की बात है। क्‍योंकि आमतौर पर ऑनलाइन एप्‍लीकेशन 2 साल तक के लिए ही लोन देने का काम करते हैं।

यहां पर आप एक बार में 10 हजार रूपए से लेकर पूरे 15 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है। साथ ही आप इस लोन को पूरे 5 साल तक कभी भी चुका सकते हैं। जो कि इस एप्‍लीकेशन की सबसे खूबसूरत बात है। क्‍योंकि कई बार हम ब्‍याज ज्यादा होने पर लोन का पैसा काफी लंबे समय बाद चुका पाते हैं।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Buddy Loan

2.

मिलने वाला लोन

10 हजार से 15 लाख

3.

लोन की समय सीमा

6 महीने से 5 साल

4.

लोन की ब्‍याज दरें

11 से 36 प्रतिशत

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.4

KreditBee: Personal Loan App

kreditbee se 5 Minute Me Loan

यदि आपको 3 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन चाहिए तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। क्‍योंकि यहां पर आपको कम ब्‍याज दर में पूरे 24 महीने तक के लिए लोन देने का काम किया जाता है। खास बात ये है कि इस एप्‍लीकेशन को अबतक 5 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जिससे आप भी इस एप्‍लीकेशन पर एक बार जरूर भरोसा करें।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन की खास बात की बात करें तो यहां पर आपको प्रोसैसिंग फीस काफी कम देनी पड़ती है। जो कि ग्राहकों के लिए काफी अच्‍छी बात है। साथ ही सुनने में आता है कि यहां पर सबसे जल्‍दी और बेहद कम दस्‍तावेजों के साथ लोन पास कर दिया जाता है। जो कि आपके लिए सबसे फायदे की बात है।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Kredit Bee

2.

मिलने वाला लोन

3 हजार से 5 लाख

3.

लोन की समय सीमा

3 से 24 महीने

4.

लोन की ब्‍याज दरें

16 से 30 प्रतिशत

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

5 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.6

Money View: Personal Loan App

moneyview se 5 Minute Me Loan

यदि आप प्‍ले स्‍टोर पर अच्‍छी रेटिंग वाली एप्‍लीकेशन की तलाश कर रहे हैं। तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। क्योंकि इस एप्‍लीकेशन को अबतक 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है, साथ ही इसे 4.7 की रेटिंग दी है। जो कि काफी शानदार है।

यदि हम इस एप्‍लीकेशन के अंदर लोन अमाउंट की बात करें तो यहां से आप पूरे 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। साथ ही ये लोन आप 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए ले सकते हैं। जो कि काफी लंबा समय होता है। इसलिए इस एप्‍लीकेशन का आप एक बार अवश्‍य प्रयोग करें।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Money View

2.

मिलने वाला लोन

10 लाख तक

3.

लोन की समय सीमा

3 महीने से 5 साल

4.

लोन की ब्‍याज दरें

16 से 39 प्रतिशत

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.7

Branch Personal Cash Loan App

branch personal se 5 Minute Me Loan

500 से 50 हजार रूपए तक का लोन लेने के लिए आप ब्रांच एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको केवल 62 दिन से 6 महीने तक के लिए ही लोन दिया जाएगा। इसलिए यदि आपको 50 हजार रूपए केवल 6 महीने के लिए चाहिए तो आप इस एप्‍लीकेशन का लाभ अवश्‍य उठाएं।

खास बात ये है कि इस एप्‍लीकेशन को अबतक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही यहां पर आपको बेहद कम ब्‍याज देना होगा, इसलिए कोई भी इंसान जिस 6 महीने तक के लिए उधार पैसा चाहिए वो इस एप्‍लीकेशन का प्रयोग कर सकता है। क्‍योंकि 5 मिनट में लोन यहां काफी आसान से मिल जाता है।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

Branch

2.

मिलने वाला लोन

500 रूपए से 50 हजार

3.

लोन की समय सीमा

62 दिन से 6 महीने

4.

लोन की ब्‍याज दरें

2 से 3 प्रतिशत प्रति माह

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.4

Mpokket: Instant Loan App

mpocket se 5 Minute Me Loan

स्‍कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए यह एप्‍लीकेशन काफी बेहतरीन है। क्‍योंकि यह एक ऐसा एप्‍लीकेशन है जहां पर आपको 500 रूपए से लेकर 30 हजार रूपए तक का लोन आसानी से मिल सकता है। जिसमें आपको किसी भी नौकरी आदि भी नहीं दिखानी पड़ती है।

स्‍कूल कॉलेज के छात्र इस एप्‍लीकेशन की मदद से लोन लेकर कोई नया फोन, घूमने फिरने का प्‍लान या किताबें या कॉलेज की फीस आदि चुका सकते हैं। क्‍योंकि यह लोन आपको पूरे 120 दिन के लिए दिया जाता है। इसलिए काम हो जाने के बाद आप इसे आसानी से दोबारा भी चुका सकते हैं। साथ ही ब्‍याज दर भी आपको बेहद कम चुकानी पड़ती है।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

M Pokket

2.

मिलने वाला लोन

500 रूपए से 30 हजार

3.

लोन की समय सीमा

61 से 120 दिन

4.

लोन की ब्‍याज दरें

0 से 4 प्रतिशत प्रति माह

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

4.4

StashFin- Personal Loan App

stashfin se 5 Minute Me Loan

यदि आपको 1 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन चाहिए तो आप इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। यहां पर आको 11 से 59 प्रतिशत के बीच में ब्‍याज देना होगा। साथ ही यहां पर आपको पूरे 38 महीने के लिए आसानी से लोन मिल सकता है।

खास बात ये है कि यहां पर लोन के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है। साथ ही कोई भी इंसान आसानी से कम दस्तोवज के साथ बेहद कम समय में लोन के लिए आवेदन कर सकता है। क्‍योंकि सोचिए यदि आप लोन के लिए आवेदन ही ना कर पाएं तो एप्‍लीकेशन चाहे जितना भी अच्‍छा हो वो आपके लिए तो बेकार ही होगा।

एप्‍लीकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

1.

एप्‍लीकेशन का नाम

StashFin

2.

मिलने वाला लोन

1 हजार से 5 लाख

3.

लोन की समय सीमा

3 से 36 महीने

4.

लोन की ब्‍याज दरें

11 से 59 प्रतिशत

5.

एप्‍लीकेशन के डाउनलोड

1 करोड़

6.

प्‍ले स्‍टोर पर ऐप की रेटिंग

3.7

 

5 मिनट में लोन किन्‍हें नहीं मिलता है?

  • जिन लोगों का सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) एकदम खराब होता है।
  • जिन लोगों को किसी भी बैंक से डिफॉल्‍टर घोषित किया जा चुका है।
  • जिन लोगों के पास किसी भी तरह की नौकरी या बिजनेस नहीं है।
  • जिन लोगों के पास लोन के लिए आवेदन करने से जुड़े सभी दस्‍तावेज मौजूद नहीं हैं।
  • जो लोग Video KYC के दौरान प्रतिनिधि के सभी सवालों का सही सही जवाब नहीं दे पाते हैं।

इसे भी पढ़ें:

5 मिनट में लोन कैसे मिल सकता है?

यदि आप 5 मिनट के अंदर लोन लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन एप्‍लीकेशन के साथ जाना चाहिए जो कि आपको प्‍ले स्‍टोर (Play Store) पर देखने को मिल जाएंगे।

5 मिनट में लोन लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

5 मिनट में लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्‍लीकेशन डाउनलोड करके उसका पूरा फार्म भरना होगा।

5 मिनट में लोन लेने के लिए कौन से दस्‍तावेज चाहिए होते हैं?

जरूरी दस्‍तावेज के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक और आपकी सैलरी स्लिप चाहिए होगी या आपके GST से जुड़ी जानकारी।

5 मिनट में लोन के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?

ऑनलाइन लोन के लिए आपकी आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।

लोन लेते समय कौन सी सावधानी रखनी जरूरी होती है?

कभी भी किसी एप्‍लीकेशन या बैंक की तरफ से लोन देने के लिए फोन नहीं किया जाता है। इसलिए फोन करके देने का यदि कोई आपको ऑफर दे तो वो संभव है कि फर्जी आदमी हो।

5 मिनट में कितने लाख तक का लोन मिल सकता है?

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की मदद से आज के समय में आपको केवल 5 मिनट में 15 लाख रूपए तक का लोन आसानी से मिल सकता है। कुछ एप्‍लीकेशन इससे ज्‍यादा लोन भी ऑफर करती हैं।

5 मिनट में लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

5 मिनट में लोन लेने के लिए आपकी सैलरी हर महीने कम से कम 15 हजार रूपए अवश्‍य होनी चाहिए। इससे कम वालों को ऑनलाइन लोन नहीं मिलता है।

बेरोजगार युवा ऑनलाइन लोन कैसे लें?

बेरोजगार लोगों के लिए कई एप्‍लीकेशन आते हैं जो कि 10 हजार रूपए तक का बिना सैलरी स्लिप लोन के लोन देने का काम करते हैं।

ऑनलाइन लोन कितने समय के लिए मिल सकता है?

ऑनलाइन माध्‍यम से आपको 10 दिन से लेकर 10 साल तक आसानी से लोन मिल सकता है। यह समय सीमा हर एप्‍लीकेशन पर अलग अलग होती है।

ऑनलाइन लोन की ब्‍याज दरें?

ऑनलाइन लोन की ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं। यहां पर आपको 15 से लेकर 60 प्रतिशत सालाना का ब्‍याज देखने को मिल सकता है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 5 मिनट में लोन लेने के लिए क्‍या करना होगा। 5 मिनट में लोन लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा, उसके लिए दस्‍तावेज क्‍या चाहिए होंगे। साथ ही वो कौन से एप्‍लीकेशन हैं जो कि आपको आसानी से 5 मिनट में लोन दे सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आज के समय में लोन लेना काफी आसान है, लेकिन आगे चलकर कई बार वही लोन चुकाना मुश्किल हो जाता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

55 thoughts on “5 Minute Me Loan / 5 मिनट में लोन लेने के Best तरीके”

Leave a Comment