50000 में कौन सा बिजनेस करें?

50,000 me konsa Business kare: आज के समय में बिजनेस करना सबसे फायदे का सौदा माना जाता है। क्‍योंकि बिजनेस एक ऐसी चीज होती है। जिसके अंदर आप खुद अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। इसलिए यदि आप भी 50000 में कौन सा बिजनेस करें इसके बारे में सोच रहे हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको 50 हजार में शुरू होने वाले देश के सबसे अच्‍छे बिजनेस की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप उनमें से कोई एक बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। इसलिए आप हमारी इस पोस्‍ट को एकदम अंत तक बड़े ध्‍यान से पढ़ें।

Contents show

बिजनेस क्‍या होता है?

50000 में कौन सा बिजनेस करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि बिजनेस क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि बिजनेस उसे कहा जाता है। जिसके अंदर आपको नौकरी तलाशने की बजाय नौकरी देने वाला बनना होता है।

हालांकि, कई लोगों को लगता है कि बिजनेस केवल वही होता है जिसके अंदर 10 से 20 लोग काम करते हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा कतई नहीं है। बिजनेस अकेला इंसान भी आसानी से शुरू कर सकता है। बस उसके अंदर किसी चीज को बनाना या सप्‍लाई करने का काम शामिल हो।

50000 में कौन सा बिजनेस करें?

आइए अब हम आपको 50,000 में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी देते हैं। इसके अंदर हम आपको कई तरह के बिजनेस की जानकारी देंगे। आपको उनमें से जो भी बिजनेस पसंद आए उसे 50 हजार से शुरू कर सकते हैं।

कपड़ा सिलाई का बिजनेस

आज के समय में भले ही तरह तरह की तकनीक आ गई हो लेकिन यदि हम कपड़े सीलने की बात करें तो ये काम आज भी दर्जी हाथ से ही करता है। इसलिए यदि आप भविष्‍य का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप दर्जी का काम शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस कभी मंदा नहीं पड़ेगा।

इसके अंदर आपको सबसे पहले दर्जी का काम सीखना होगा और इसके बाद आपको दर्जी से जुड़े सारे सामान जैसे कि कैंची, धागा और सिलाई मशीन आद‍ि लेनी होगी। इन सब चीजों को लेने के बाद आप बाजार में अपना एक बोर्ड लगवा कर दर्जी का काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी काफी सारी कमाई हो जाएगी।

किरयाणे की दुकान का बिजनेस

किरयाणे की दुकान आपको हर जगह आसानी से देखने को मिल जाएगी। लेकिन यदि आपके आसपास किरयाणे की दुकान नहीं है, तो आप किरयाणे की दुकान भी खोल सकते हैं। इसके अंदर आपको शुरूआत में घरेलू चीजें रखनी होगीं। जो कि हम सभी के जीवन में रोजाना काम आती हैं।

इसके बाद जैसे जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जाए तो आप और चीजें भी खरीद कर रख सकते हैं। इस काम की खास बात ये है कि इसे आप अपनी गली और घर के अंदर ही खोल सकते हैं। जिससे जो भी आपकी कमाई होगी वो किसी तरह के किराए आद‍ि में ना जाकर मुनाफे के तौर पर ही होगी।

कार वाशिंग का बिजनेस

आज के समय में हर घर में कार मौजूद है। कई घर तो ऐसे भी हैं जिनके अंदर हर सदस्‍य के ऊपर कार मौजूद होती है। इसलिए यदि आप चाहें तो कार धुलाई (Car Washing) सेंटर भी खोल सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल लोगों की कार को धोना होगा और फिर उसे कपड़े से साफ करके वापिस दे देना होगा।

इस काम में भी आपकी अच्‍छी आमदनी हो जाएगी। क्‍योंकि आज के समय में किसी के पास भी कार धोने का समय नहीं होता है। कार वाशिंग सेंटर खोलने के लिए आपको एक पानी की मोटर लेनी होगी इसके बाद कार खड़ी करने के लिए एक जगह बनवानी होगी। बस फिर जैसे जैसे आपके पास पैसे आएं। आप उसी तरह से संसाधन बढ़ा सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

नाई की दुकान का बिजनेस

आज के युवा नाई का काम करना बेहद ही कम पसंद करते हैं। यही वजह है कि हम आपको 50000 में कौन सा बिजनेस करें ये काम बता रहे हैं। इसके अंदर आपको सबसे पहले नाई का काम सीखना होगा। इसके बाद एक दुकान किराए पर लेनी होगी। उसके अंदर मेज और कुर्सी खरीदनी होगी।

फिर एक टीवी और पंखा या एसी लगवाना होगा। यदि आपके पास इन सब चीजों से पैसे बच जाएं तो आपको दुकान में कई सारे सीसे लगवाने होंगे। इसके बाद आप ये काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। जिससे आपकी काफी कमाई होगी। क्‍योंकि आज के समय में काफी सारे नाई डिजाइनदार कटिंग करने के 500 रूपए तक चार्ज कर लेते हैं।

अपना ढाबा शुरू करें

50000 में कौन सा बिजनेस करें में यदि आप चाहें तो अपना एक छोटा सा ढाबा भी शुरू कर सकते हैं। जिसके अंदर आप एक मेज और कुर्सी रख लीजिए। इसके बाद आप कुछ बर्तन खरीद लीजिए। साथ ही एक गैस और चूल्‍हा भी खरीद लीजिए।

बस फिर आप सुबह दाल, चावल, सब्‍जी और रोटी तैयार कर दीजिए। इसके बाद दिनभर लोग आपके पास आते रहेंगे और आप उन्‍हें खाना देते जाइए और पैसे लेते जाइए। यदि आपको जरूरत महसूस हो तो आप अपने साथ एक आदमी भी रख लीजिए। जिससे आपका काम आसान हो जाएगा। इस काम में ध्‍यान रखने वाली ये बात है आपका खाना पूरी तरह से साफ सफाई के साथ बनाया गया हो, साथ ही खाना बनाया भी अच्‍छी गुणवत्‍ता का गया हो।

मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस

यदि आप नए जमाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि आज ऐसा समय आ गया है जिसमें कई बार एक आदमी के पास दो दो फोन तक होते हैं। इसलिए जाहिर सी बात है कि उनके फोन खराब भी होंगे।

इसलिए यदि आप चाहें तो सबसे पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख लें। इसके बाद आप बाजार में एक दुकान खरीद लें। वहां मोबाइल रिपेयरिंग से जुड़े कुछ सामान रख लें। साथ ही मोबाइल से जुड़ी कुछ नई चीजें भी रख लें। इसके बाद जैसे जैसे आपके पास ग्राहक आते जाएंगे। आपकी उससे कमाई होती रहेगी। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि जिस इंसान का फोन ठीक करके दीजिए। उसे पूरी तरह से कर दीजिए। ताकि वो अगली बार किसी और दुकान पर जाए ही नहीं।

हलवाई का बिजनेस शुरू करें

त्‍यौहारी सीजन में मिठाई की मांग कई गुना बढ़ जाती है। और यदि हम अपने देश की बात करें तो हमारे यहां हर शुभ काम में मिठाई देने का चलन काफी पुराना है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपनी एक हलवाई की दुकान भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले हलवाई का काम सीखना होगा। इसके बाद आपको हलवाई के काम में आने वाला सारा सामान खरीदना होगा। बस फिर आपको काम शुरू कर देना होगा। शुरूआत में आप केवल उन चीजों को बनाइए जिनकी मांग आपके इलाके में सबसे ज्‍यादा रहती है। इसके बाद जैसे जैसे समय बीतता जाए और आपको बाजार की समझ होती जाए तो आप इस काम को और ज्‍यादा बढ़ा सकते हैं।

मोमबत्‍ती बनाने का बिजनेस शुरू करें

त्‍यौहार, जन्‍मदिन या बिजली के चले जाने पर आपने मोमबत्‍ती जलती अवश्‍य देखी होगी। इसलिए समझा जा सकता है कि मोमबत्‍ती की मांग भी समय के हिसाब से कभी कम नहीं होने वाली है। इसलिए आप चाहें तो 50000 में कौन सा बिजनेस करें के अंदर मोमबत्‍ती बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

क्‍योंकि मोमबत्‍ती बनाने का काम बेहद ही आसान है। इसके अंदर आपको एक सांचा खरीदना होगा और फिर मोम और धागा खरीदना होगा। इसके बाद आप इस काम को शुरू कर सकते हैं। हालांकि, ये काम थोड़ा मेहनत का है और कठिन भी है। इसलिए यदि आप मेहनत ना कर सकें तो इस काम को ना ही करें। लेकिन यदि आप ये काम शुरू करते हैं तो इसमें काफी ज्‍यादा मुनाफा भी है।

कोचिंग सेंटर का बिजनेस शुरू करें

बेरोजगारी के दौर में कोचिंग सेंटर का कारोबार काफी ज्‍यादा बढ़ रहा है। क्‍योंकि आज के समय में हर कोई एक दूसरे से आगे रहना चाहता है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने इलाके में एक कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं उसके अंदर आप चाहें तो नौकरी की तैयारी करवा सकते हैं या किसी अन्‍य परीक्षा की तैयारी करवा सकते हैं।

यदि आपको पढ़ाना नहीं आता है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप टीचर भी रख सकते हैं। मात्र 50 हजार के अंदर आप एक बोर्ड और कुछ बैंच और कुर्सी खरीदकर इस बिजनेस को भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। जो कि काफी अच्‍छा बिजनेस है। क्‍योंकि पढ़ाई लिखाई का महत्‍व कभी कम नहीं होने वाला है।

अचार का बिजनेस शुरू करें

खाने के साथ अचार भला किसे नहीं पसंद होता है। और यदि अचार हाथ का बना हो तो बात ही अलग होती है। इसलिए यदि आप 50000 में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे हैं तो अचार का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस हो सकता है।

इसके  अंदर आपको सबसे पहले कच्‍चा माल खरीदना होगा। इसके बाद अचार बनाने में प्रयोग होने वाले कुछ मसाले खरीदने होंगे। इसके बाद आपको अचार रखने के लिए कुछ बर्तन और एक साफ सफाई वाली जगह लेनी होगी। बस फिर आप सीजन के हिसाब से अचार को बनाना शुरू कर दीजिए। अचार बन जाने के बाद आप चाहें तो उसे अपने इलाके की दुकानों पर सप्‍लाई कर दीजिए। अन्‍यथा आप चाहें तो बाजार में खुला अचार रेहड़ी पर रखकर भी बेच सकते हैं।

दोनों ही तरीकों के अंदर आपको अच्‍छी कमाई हो जाएगी। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आपका अचार स्‍वाद में अच्‍छा हो। ताकि जो भी इंसान एक बार आपका अचार खा ले वो दूसरी बार कहीं और से अचार खरीद ही ना सके।

शादी में टेन्‍ट लगाने का बिजनेस

किसी भी शादी विवाह में टेन्‍ट का काम सबसे पहले आता है। क्‍योंकि टेन्‍ट के बिना किसी को पता ही नहीं चलता है कि यहां शादी भी है। और टेन्‍ट हमेशा इंसान सबसे शानदार लगवाना पसंद करता है। इसलिए यदि आप चाहें तो 50000 में कौन सा बिजनेस करें के अंदर टेन्‍ट का काम भी शुरू कर सकते हैं।

हालांकि, टेन्‍ट का काम लाखों रूपए तक में होता है। लेकिन यदि आप चाहें तो कुछ कपड़े आदि खरीदकर छोटे स्‍तर पर इस काम को शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप जितने भी छोटे व सस्‍ते आयोजन होते हैं। वहां टेन्‍ट लगाने का काम करिए। इसके बाद जब आपको लगे कि आपकी अच्‍छी कमाई होने लगी है तो आप और पैसा लगा दीजिए। इस काम की खास बात ये है कि ये काम रोजाना की बजाय केवल कभी कभी ही मिलता है। इसलिए खाली दिनों में आप दूसरा काम भी आसानी से कर सकते हैं।

टिक्‍की बिंदी बेचने का बिजनेस

महिलाओं को आज भी संजने संवरने का सबसे ज्‍यादा शौक होता है। इसलिए यदि आप चाहें तो बाजार में अपनी एक टिक्‍की बिंदी की दुकान भी खोल सकते हैं। 50000 में कौन सा बिजनेस करें के अंदर टिक्की बिंदी का काम भी काफी अच्‍छा हो सकता है।

इसके अंदर आपको बाजार में एक दुकान पर महिलाओं के जीवन में रोजाना प्रयोग होने वाले सामान रखने होंगे। इसके बाद जैसे जैसे आपकी दुकान पर महिलाएं आएंगी, तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि महिलाएं किन चीजों का प्रयोग सबसे ज्‍यादा करती हैं। इसके बाद आप उसी मात्रा में सामान मंगाइए और उन चीजों को दुकान में सबसे आगे रखिए। टिक्‍की बिंदी के काम में खास बात ये है कि यहां हर सामान पर काफी ज्‍यादा बजत होती है।

साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करें

कंम्‍प्‍यूटर का कोई भी काम हो तो हमें सबसे पहले साइबर कैफे (Cyber cafe) वाले के पास जाना होता है। क्‍योंकि आज भी हर किसी के पास लैपटॉप मौजूद नहीं है। इसलिए यदि आप 50000 में कौन सा बिजनेस करें सोच रहे हैं तो साइबर कैफे काफी अच्‍छा बिजनेस हो सकता है। इसके अदंर आपको केवल एक कंम्‍प्‍यूटर या लैपटॉप और एक प्रिंटर लेना होगा। साथ ही एक वाई फाई (WiFi) भी लगवा लीजिए।

इसके बाद आप लोगों के ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं। जिसमें किसी तरह का ऑनलाइन फार्म भरना, प्रिंट आऊट निकलवाना और अन्‍य काम शामिल होते हैं। खास बात ये है कि आज के समय में जिस तरह से हर काम ऑनलाइन हो चुका है उससे ये काम कहीं भी आसानी से चल सकता है। साथ ही इसके अंदर आपका खर्चा भी केवल 50 हजार रूपए तक ही आएगा।

ब्‍यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करें

50000 में कौन सा बिजनेस करें के अंदर ब्‍यूटी पार्लर का काम भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्‍छी सी जगह चुननी होगी। जहां महिलाओं का आवागमन सबसे ज्‍यादा हो। इसके बाद आपको मेकअप (Makeup) से जुड़े सामान खरीदने होंगे। साथ ही बैठने के लिए कुछ मेज और कुर्सी खरीदनी होगी।

बस फिर आप श्री गणेश करके अपने काम को शुरू कर सकती हैं। हालांकि, यदि आपको ब्‍यूटी पार्लर का काम नहीं आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इस काम को महज छह महीने के अंदर सीख सकती हैं। इसके बाद आपकी जेब में जब 50 हजार रूपए हों तो इस काम को शुरू कर दीजिए।

फल या चाय की दुकान शुरू करें

यदि आप चाहें तो 50000 में कौन सा बिजनेस करें के अंदर फल या चाय की दुकान शुरू कर सकते हैं। यदि आप फल की दुकान शुरू करते हैं तो आपको सुबह सुबह मंडी में जाना होगा और वहां से ताजे फल खरीदने होंगे। इसके बाद आप आसानी से किसी बाजार में दुकान पर या रेहड़ी लगाकर फल बेच सकते हैं। यह बिजनेस भी आपका 50 हजार में आसानी से शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा आप चाहें एक गैस चूल्‍हा लेकर चाय का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। आपकी चाय की दुकान यदि चौराहे पर होती है तो आपकी दुकान पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी। चाय की दुकान भी आप महज 50 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं। साथ ही चाय का काम बेहद आसान है। इसलिए कोई भी इंसान इस काम को आसानी से शुरू कर सकता है। बस उसके अंदर काम करने की लग्न हो।

FAQ

 50000 में कौन सा बिजनेस करें?

50 हजार रूपए में शुरू होने वाले काफी सारे बिजनेस हैं। आप उनकी जानकारी इस पोस्‍ट में ऊपर काफी अच्‍छे से पढ़ सकते हैं।

50 हजार वाला बिजनेस कब शुरू करें?

बिजनेस को वैसे तो कभी भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले जरूरी है कि आप अपने बिजनेस के ऊपर बाजार में गहन अध्‍यन्‍न कर लें।

क्‍या 50 हजार की लागत से बिजनेस शुरू करना सही रहेगा?

हॉ, यदि आप सही सूझ बूझ से काम करते हैं, तो आपका बिजनेस 50 हजार में भी काफी अच्‍छा चल सकता है। क्‍योंकि बिजनेस पैसों से ज्‍यादा दिमाग से चलता है।

बिजनेस करने में सबसे बड़ा ‘गुरूमंत्र’?

बिजनेस का सबसे बड़ा गुरुमंत्र यही है कि आप बिजनेस जब भी शुरू करें तो सकारात्‍मक सोच के साथ करें। साथ ही संसाधन और पैसों से ज्‍यादा खर्चा रिसर्च पर करें। जितनी ज्‍यादा आप रिसर्च करेंगे आपका बिजनेस उतना ही आगे बढ़ता चला जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 50000 में कौन सा बिजनेस करें। इससे आप ये भी समझ गए होंगे कि आज के महंगाई भरे दौर में भी 50 हजार में शुरू होने वाले अनेकों बिजनेस हैं। जो कि आप शुरू कर सकते हैं। हालांकि, हर बिजनेस अपने आप में अलग होता है। इसलिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको समझना होगा कि क्‍या आप उसे कर सकते हैं और क्‍या वो आपके इलाके में चल सकता है। यदि आप ये बात समझ गए तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment