Aadhar card me mobile number kaise change kare? आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट

यदि आपके पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड नहीं है तो शायद आपको अधिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े। परतु यदि आपके पास Aadhar card नहीं है तो आपको कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज भारतीय नागरिकों के लिए aadhar एक मुख्य दस्तावेज बन चूका है।

नवीनतम जानकारी के अनुसार अब तक 1,293,565,838 (लगभग 130 करोड़) Aadhaar Generate किये जा चुके है। आज हर व्यक्ति के पास aadhar होना आवश्यक है। बैंक खाता हो या नया सिम लेने की बात, कोई नया वाहन लेना हो या किसी अस्पताल में इलाज करवाने की बात हो। हर जगह आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है।

यदि आप किसी document पर आधार के जरिये डिजिटल हस्ताक्षर करना चाह रहे है या अपना आधार डाटा अपडेट करना चाह रहे है तो आपका aadhar mobile number update होना आवश्यक है। क्योकि ऐसी स्थिति में आपके aadhar में जुड़े mobile number पर OTP भेजा जाता है। इतना ही नहीं यदि आपका aadhar किसी बैंक खाते में लिंक है और आपका अपना आधार mobile number अपडेट है तो आप अपने आधार से खाते का बैलंस आसानी से जान सकते है। और किसी मिनी बैंक पर जाकर अपने खाते से पैसे भी निकाल सकते है।

यदि आपके आधार में आपका mobile number अपडेट नहीं है या पहले से डाला हुआ mobile number आपके पास नहीं है, तो आपको अपने आधार की सभी online सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको  aadhar card me mobile number change करना होगा। आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए, आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं कि aadhar card me mobile number kaise change kare. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बेहद आसानी से आधार कार्ड में अपना नया नंबर जोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट के तरीके

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आप दो तरीकों से बदलवा सकते हैं। इसमें पहली प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध होती है। जबकि दूसरी प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जाती है। आफलाइन प्रक्रिया में समय थोड़ा ज्यादा लगता है। जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत जल्दी हो जाती है। इस पोस्ट में हम आपको दोनों ही प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे। आप अपनी इच्छा अनुसार चुनाव किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

Aadhar card me mobile number kaise change kare- ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • My Aadhar > Update your Aadhar > Book an Appointment पर जांए।
  • जगह और शहर का नाम चुनने के बाद ‘Proceed To Book Appointment’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप ‘Aadhaar Update’ वाले ऑप्शन का चुनाव करें।
  • आगे आप अपना मोबाइल नंबर और captcha code को भरें और Generate OTP पर click करें।
  • OTP जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर आता है, उसे भर दें। यदि OTP प्राप्त नहीं होता तो दोबारा से भी मंगा सकते हैं।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए आप अपना नाम, आधार नंबर और पूरा पता भरें और NEXT बटन पर क्लिक करें।
  • आगे आप NEW MOBILE NUMBER पर टिक कर दें, ताकि आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकें।
  • टिक करते ही आपके सामने मोबाइल नंबर भरने के लिए नया BOX खुलकर आ जाएगा। वहां आप जो आधार मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं उसे भर दे।
  • अब आप अपने Appointment की दिन और तारीख तय करें। ध्यान रखें की इस दिन आपको कोई और काम ना हो, ताकि सही समय पर आप आधार सेवा केंद्र पहुंच सकें।
  • इसके बाद आप अपने द्वारा भरी गयी सारी जानकारी दोबारा से पढ़ लें, यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही है तो submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • आखिर में आप दिखाई दे रहे Application form पर क्लिक करके अपनी Appointment Slip डाउनलोड कर लें।

इसके बाद आपको जो स्लिप प्राप्त हुई है। उस पर निश्चित तारीख और समय दिया गया होगा। आप बताए गए उसी समय पर अपने आधार सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। वहां जाते ही आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के साथ ही आपको Enrollment Slip दे दी जाएगी। इसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस और नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस दौरान साथ में अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूर रखें। तो अब तक आपने जाना कि आनलाइन Aadhar card me mobile number kaise change kare. आइए अब आपको दूसरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।

Aadhar card me mobile number kaise change kare- ऑफलाइन प्रक्रिया

आइए अब आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें की दूसरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं। दूसरी प्रक्रिया थोड़ा ज्यादा समय लेती हैं, लेकिन आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करने की सबसे पुरानी प्रक्रिया और सबसे सरल प्रक्रिया भी यही है। ये प्रक्रिया पूरे तरीके से ऑफलाइन उपलब्ध है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिनसे आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने नजदीक स्थित आधार सेवा केंद्र का पता करें।
  • इसके बाद आप या तो ऑनलाइन वेबसाइट से Correction Form डाउनलोड कर लें, या आसपास किसी कंप्यूटर की दुकान से ले लें।
  • इस फाॅर्म में आप अपना आधार नंबर, नाम और नया मोबाइल नंबर भर दें।
  • इसके बाद आप आधार सेवा सेवा केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर को ये फार्म दे दें और अपना मोबाइल नंबर बदलने को कहें। इसके साथ ही आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल फोन जरूर साथ रखें।
  • आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर आपको एक स्लिप दे देगा। जिसके माध्यम से आप अपना नया आधार कार्ड निकलवा सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधाओं में आपको भुगतान करना पड़ेगा। ये भुगतान लगभग 50 रुपए के आसपास हो सकता है।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर के लिए अवश्यक दस्तावेज 

यदि आपको केवल अपना मोबाइल नंबर बदलना है तो आपके पास कोई विशेष दस्तावेज नहीं होना चाहिए। इसके लिए आप अपना नया मोबाइल नंबर और आधार कार्ड साथ में रखें। साथ ही आपके द्वारा भरा गया Correction Form की भी जरूरत पड़ेगी।

कितने दिनों में होगा मोबाइल नंबर अपडेट?

इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती है। ये बात उस समय पर निर्भर करता है जब आप अपना आधार अपडेट करवाने जाते हैं। फिर भी माना जाता है कि पांच से पंद्रह दिन के बीच आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा। अपडेट होने के बाद आपको ऑनलाइन स्टेटस भी दिखाई दे जाएगा साथ ही आपके द्वारा दिए नए नंबर पर संदेश भी आ जाएगा। आप इसके बाद किसी भी कंप्यूटर की दुकान पर अपनी स्लिप और नया मोबाइल नंबर ले जाकर नया आधार कार्ड निकलवा सकते हैं।

Correction करवाने से पहले ये बातें भी जानना है बेहद जरूरी

आपको हम बता दें कि आप आधार कार्ड में कितनी भी बार अपना नंबर जुड़वा और बदलवा सकते हैं। फिलहाल इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं है। साथ ही आप जो आधार कार्ड में नया नंबर जोड़ते हैं वह स्वत: ही आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। ऐसे में आगे से जब भी आपको आधार कार्ड से जुड़ा OTP प्राप्त होगा वो आपके नए नंबर पर ही प्राप्त होगा। इससे काम काज में तो आसानी रहेगी ही, साथ ही आपको हर चीज का अपडेट भी आसानी से प्राप्त होता रहेगा।

अंतिम शब्द

OTP (one time password) को कभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी के भी साथ साझा ना करे। OTP को किसी के साथ शेयर करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। कभी भी आपका mobile यदि खो जाता है तो अपने mobile number को तुरंत ब्लाक करवाएं।

“संतुलन प्रकृति का नियम है” हमेशा सुविधाएँ अपने साथ कुछ खामियां जरूर लेकर आती है, इसलिए हमेशा किसी भी जानकारी को पूरी प्राप्त करें, अधूरी जानकारी हानिकारक हो सकती है।

आज आपने जाना “Aadhar card me mobile number kaise change kare” की पूरी जानकारी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, जिससे उन्हें भी आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका पता चल सके।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

2 thoughts on “Aadhar card me mobile number kaise change kare? आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट”

Leave a Comment