अच्छे दिन लाने के उपाय | संकट मुक्ति के 10 उपाय

अच्छे दिन लाने के उपाय

संकट मुक्ति के उपाय: अच्‍छे दिनों की बात तो आपने टीवी और अखबारों में बहुत बार पढ़ी और सुनी होगी। साथ ही आपने ये भी सुना होगा कि अच्‍छे दिन इस साल तक आ जाएंगे। लेकिन वो देश के स्‍तर पर बातें होती हैं। आपके जीवन में उन अच्‍छे दिनों से शायद ही कोई बदलाव होता दिखाई दे। लेकिन यदि आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में भी अच्‍छे दिन आएं तो आज हम आपको अच्छे दिन लाने के उपाय बताने जा रहे है।

हम अपने इस लेख में आपको 10 अच्छे दिन लाने के उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आपके जीवन में भी अच्‍छे दिनों की शुरूआत हो सकती है। बस जरूरत ये होगी कि आप अपने अंदर धैर्य रखें और हमारी बताई गई बातों‍ का नियमित तौर पर पालन करते रहें।

‘अच्‍छे दिन’ क्‍या होते हैं?

अच्छे दिन लाने के उपाय जानने से पहले एक बार चलिए एक नजर इस बात डालते है कि अच्छे दिन क्या होते है।

अच्‍छे दिनों की परिभाषा हर किसी के लिए अलग अलग होती है। जैसे कोई इंसान यदि दो दिनों से भूखा है तो उसके लिए दो रोटी मिल जाना भी अच्‍छे दिन आने जैसा होगा। किंतु यदि किसी इंसान को हर रोज अपने घर में अच्छा खाना मिल रहा है और एक दिन उसे शहर के सबसे अच्‍छे रेस्‍टोरेंट में खाना खाने का मौका मिल जाता है, तो उसके लिए अच्‍छे दिन आने जैसा लगेगा।

इस तरह से आप समझ सकते हैं कि अच्‍छे दिन उसे ही कहा जाएगा जिसमें आपके जीवन को सुकून और आनंद मिले। शायद इसीलिए कहा गया है कि हमें अपने जीवन की किसी दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए। आइए अब आपको बताते हैं कि आप अच्‍छे दिनों के लिए अपने स्‍तर पर क्‍या प्रयास कर सकते हैं।

अच्छे दिन लाने के उपाय

यहाँ हमने दस संकट मुक्ति के उपाय उपाय बताएं है, यकीनन अच्छे दिन लाने के ये उपाय आपके जीवन में बदलाव  जरुर लायेंगे।

संकट दूर करने के उपाय

मेहनत पर भरोसा करें

आपने सुना होगा कि ‘मेहनत सफलता की कुंजी है’ ये कहावत हम सभी के जीवन में फिट बैठती है। ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन में अच्‍छे दिन लाना चा‍हते हैं तो हमेशा मेहनत पर भरोसा करें। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र, लिंग या आपका पेशा क्‍या है। मेहनत एक ऐसी चीज होती है जो यदि किसी भी क्षेत्र में की जाए तो हमेशा आपकी प्रगति के दरवाजे ही खोलने का काम करती है। बस शर्त ये होती है कि मेहनत का रास्‍ता दूसरे रास्तों से लंबा और कठिन भी होता है। इसलिए आप इस रास्‍ते पर चलने का साहस जुटा सकें।

ये भी पढ़ें: खुश रहने का सबसे आसान तरीका

Short Cut रास्‍ता कभी ना अपनाएं

आप जब भी किसी बड़ी इमारत पर चढ़े होंगे तो आपको दो विकल्‍प दिखाई दिए होंगे। पहला लिफ्ट का जिसमें आपको कुछ करना भी नहीं होगा और तुरंत आप कई मंजिल ऊपर तक चले जाएंगे। दूसरा विकल्‍प आपके सामने सीढि़यां रही होगीं। सीढियां चढ़ने में आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी और समय भी ज्‍यादा लगेगा। लेकिन सीढि़यां सबसे भरोसेमंद होती हैं। क्‍योंकि लिफ्ट में अचानक यदि कोई खराबी आ जाती है तो सोचिए आपका क्‍या होगा।

ठीक इसी तरह जीवन में भी Short Cut रास्‍ता लिफ्ट की तरह होता है। जो कम समय में हमें बहुत आगे ले जा सकता है। लेकिन सोचिए यदि हम उस रास्ते पर हमें मंजिल ना मिली तो वापिस हम वहीं पर आ जाएंगे जहां से चले थे और यदि वापिस आ गए तो दोबारा से शुरूआत करना सबसे कठिन होता है। इसीलिए यदि आपको अपने जीवन में अच्‍छे दिनों को दर्शन करने हैं तो आप कभी भी Short cut वाला रास्‍ता ना अपनाएं।

भाग्‍य के भरोसे ना बैठें

बहुत से लोग जब जीवन में असफल हो जाते हैं तो कहते हैं कि शायद भाग्‍य में यही लिखा होगा। इसी लिए ऐसा हुआ। लेकिन वही लोग जब सफल हो जाते हैं तो कहते हैं इसके पीछे मेरी दिन रात की मेहनत है। मेरा लक्ष्‍य के प्रति मजबूत संकल्‍प है। लेकिन अच्‍छे दिनों के लिए आपको ये दोहरा तरीका कभी नहीं अपनाना होता है।

यदि आप असफल होते हैं तो उसकी जिम्‍मेदारी खुद लें। देखें कि आपसे कहां कमी रह गई थी। दोबारा से फिर से प्रयास करें। यदि आप भाग्‍य के भरोसे चीजों को छोड़ देते हैं तो इस बात को जान लीजिए कि मेहनत करने वाले जितना छोड़ देंगे, आपको उतना ही मिलेगा।

समय को बर्बाद ना करें

समय बहुत कीमती होता है। लेकिन कई बार जब हम खाली बैठे होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे समय की भला क्‍या कीमत होगी। उस दौरान हम समय को घूम फिर कर या गेम आदि खेलकर बिताने की कोशिश करते हैं। लेकिन असल में हम यहीं से अपने बुरे दिनों की शुरूआत करते हैं। इसलिए संकट दूर करने के उपाय यह है कि हमे इस बात का ध्‍यान हमेशा रखना चाहिए कि समय को एक मिनट भी बर्बाद ना किया जाए।

यदि हमें लगता है कि समय बीत नहीं रहा है तो सबसे बेहतर है कि कोई अच्‍छी सी किताब पढ़ लें। या अपने किसी मित्र के साथ खेल कूद लें। अन्‍यथा जब आप कई साल बाद बैठकर विचार करेंगे तो आपको समझ आएगा कि यदि उस समय का सही उपयोग कर लिया गया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।

संकट मुक्ति के उपाय

छोटी छोटी गलती पर बारीकी से काम करें

जीवन में जब हम कई बार कोई बड़ा लक्ष्‍य लेकर चलते हैं तो हमें लगता है कि भला छोटी गलतियों पर क्‍या ध्‍यान देना। लेकिन कई बार हमें इन गलतियों की वजह से ही आगे चलकर असफलता का सामना करना पडता है। ठीक उस हाथी की तरह जिसने एक चीटीं को मामूली सी कीड़ी समझने की भूल की थी।

उदाहरण के लिए जब बोर्ड परीक्षाएं शुरू होती हैं तो बहुत से बच्‍चे पूरे साल बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन जब वो परीक्षा देकर आते हैं तो पता चलता है कि उन्‍हें पेपर तो पूरा आता था परन्‍तु उनके पास समय ही कम पड़ गया। जिसके चलते वो उत्‍तर लिख नहीं पाए।

अंदाजा लगाइए कि उनकी इस गलती ने कितना बड़ा नुकसान कर दिया। इसलिए आप यदि अच्‍छे दिन देखना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपनी हर एक गलती पर पूरा ध्‍यान दें। ताकि जब आपकी मेहनत का परिणाम आए तो आपको पछताना ना पड़े। बस सब लोग आपकी खूबियों पर चर्चा करें।

अपनी मजबूती और कमजोरी को पहचानें

बहुत से लोग हमेशा मेहनत करते चले जाते हैं। उन्‍हें लगता है कि बस दिन रात मेहनत करो एक ना एक दिन नतीजा आ ही जाएगा। लेकिन यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको थोड़ा सा रूक कर सोचने की जरूरत है। सोचना ये है कि आप अब तक के अपने अनुभव से द‍ेखिए कि आपका कौन सा पक्ष मजबूत है और कौन सा पक्ष कमजोर।

अब आगे इस बात को ध्‍यान में रखकर काम कीजिए कि आपको हमेशा कमजोर पक्ष पर ज्‍यादा मेहनत करनी है तथा मजबूत पक्ष पर कम ध्‍यान देना है। ताकि आगे चलकर कोई भी चीज कमजोर ना रहे।

Hard Work नहीं Smart Work करें

आज का जमाना Smart work का आ गया है। इसलिए जरूरत है कि आप Hard  work की बजाय Smart work पर फोकस करें। Smart work से मतलब है कि आप मेहनत के पुराने साधन छोड़ कर नए साधन अपनाएं। जैसे कि इंटरनेट का प्रयोग कर अपना समय बचाएं। जो काम कई घंटों का हैं में हो सकता है उसे मिनटों में पूरा करने की कोशिश करें। यदि आप इस तरह से अपने जीवन में Smart work अपनाते हैं तो आपके जीवन में अच्‍छे दिन आने में देर नहीं लगेगी।

सही समय पर सही निर्णय लेना सीखें

जीवन में कामयाब वही इंसान होता है जो सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता रखता है। भले ही वो निर्णय कितना भी कठोर क्‍यों‍ ना हो। यदि आपके अंदर भी ये काबिलियत है तो आपके जीवन में अच्‍छे दिन आने से कोई नहीं रोक सकता है। बस ध्‍यान ये रखिए‍ कि जब आप कोई निर्णय ले रहे हों तो पूरी सावधानी से लें।

निर्णय लेने से पहले आप देख लें कि क्‍या समय के हिसाब से वो निर्णय आपके लिए फायदेमंद रहेगा। साथ ही आप उस निर्णय का आगे चलकर पालन कर सकेंगे। यदि इस तरह की चीजों को आप निर्णय लेने से पहले विचार कर लेते हैं। तो अच्‍छे दिनों की तरफ जाने वाला रास्‍ता आपको साफ तौर पर दिखाई देने लगेगा।

दूसरों के कहने पर ना चलें

अच्‍छे दिन लाने में सबसे बड़ी बाधा ये होती है कि जब आप दूसरों के कहने पर चलने लगते हैं। इसलिए हमेशा ध्‍यान रखें कि आपको किसी भी काम की शुरूआत करने में सलाह सबकी लेनी है पर जब काम को करने की बारी आती है तो हमेशा अपने मन की ही सुननी है।

क्‍योंकि यदि आप दूसरों के कहने पर चलते हैं तो आपको हर आदमी एक नई सलाह देगा। इस तरह से एक दिन आप खुद ही परेशान हो जाएंगे कि आप अंत में कौन सा रास्‍ता चुनें। जो कि आपको आपकी मंजिल तक ले जाए।

दिखाने पर कम और काम करने में ज्‍यादा ध्‍यान दें

यदि आप लोगों को बताने और दिखाने के लिए काम करते हैं तो आप बेहद ही गलत दिशा में जा रहे हैं। दूसरों को दिखाने से आपके जीवन में कोई बदलाव नहीं आने वाला है। इसलिए आप कभी भी ऐसा ना करें। कोशिश करें कि आप जो कर रहे हैं उसे करने से पहले ये विचार करें कि इस काम को करने से आपके जीवन में क्‍या बदलाव आने वाला है।

इस तरह से जब आपके जीवन मे बदलाव होता दिखाई देगा तो एक दिन आप जिन लोगों को अपना काम दिखाना चाहते हैं उन्‍हें स्वत: ही पता चल जाएगा। लेकिन यदि आप दिखाने और बताने के चक्‍कर में परेशान रहेंगे तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

Conclusion

अच्छे दिन लाने के उपाय से सम्बंधित ये लेख आपको कितना उपयोगी लगा आप हमें कमेंट में जरुर बताये।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment