आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं? | 2024 में आधार कार्ड पर लोन

आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं? | Adhar card loan: आज हम सभी के पास होता है। लेकिन ज्‍यादातर लोग इसे एक पहचान पत्र के रूप में या जरूरी दस्‍तावेज के रूप में ही प्रयोग करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि यही Aahaar card आपके बुरे समय का साथी भी साबित हो सकता है।

क्‍योंकि Bank से इसी आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं, वो भी घर बैठे। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो हमारी ये पोस्‍ट आप अंत तक पढिए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं कि आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं। साथ ही इस तरह से Loan लेने की क्‍या योग्‍यता होगी ये भी हम अपनी इस पोस्‍ट में बताएंगे।

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

  • आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपका किसी भी आरबीआई से मान्‍यता प्राप्‍त Bank शाखा में खाता होना चाहिए। जो कि सेविंग अकाउंट हो और आपके Aahaar card और पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आप Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Loan के लिए आवेदन जब आप कर रहे हों तो जरूरी है कि आपके ऊपर उस समय किसी तरह का किसी भी Bank या अन्‍य प्रकार का Loan ना हो जो कि भरा ना गया हो। यदि ऐसा होगा तो आपका Loan पास नहीं होगा जिससे आपको Loan नहीं मिलेगा।
  • आप किसी प्राइवेट या सरकारी नौकरी में Loan के लिए आवेदन के दौरान काम भी कर रहे हों, ताकि जब आप Loan लें तो उसे बाद में चुका भी सकें।
  • अंत में Loan लेने के लिए Bank के द्वारा आपका क्रेडिट स्‍कोर भी देखा जाएगा, जो कि Loan लेने के लिए योग्‍य होना चाहिए तभी आपको Loan दिया जाएगा।

आधार कार्ड पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका खाता जिस Bank में है उसका मोबाइल ऐप या वेबसाइट अपने फोन या लैपटॉप्‍ में खोल लीजिए।
  • आपके Bank की जो भी प्रक्रिया है उसके अनुसार आप वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें। साथ ही वेबसाइट पर Loan लेने से जुड़़ी नियम व शर्ते भी जरूर पढ़ लें क्‍योंकिे हर Bank के अलग अलग नियम होते हैं।
  • अब आप Loan की कैटेगरी में जाकर अपने लिए पर्सनल Loan के विकल्‍प को चुने। इससे पहले आप तय कर लें कि ऊपर बताई गई सभी शर्तो को आप पूरा करते हैं और आप Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आप अप्‍लाई नाउ बटन पर क्लिक कर दीजिए और आपके सामने एक नया फार्म खुलेगा और आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। आप इस फार्म में मांगी जा रही सभी जानकारी भर दीजिए और सब्मिट कर दीजिए।
  • इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए आपके पास Bank से फोन आएगा और आपसे उनके द्वारा कुछ जानकारी मांगी जाएगी और आपसे आधार कार्ड की एक कापी अपलोड करने को कही जाएगी। उसी के आधार पर आपकी वेरीफिकेशन की जाएगी।
  • यदि आपके द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी सही पाई जाती हैं तो Bank के द्वारा आपका Loan पास कर दिया जाएगा और आपके Bank खाते में प्राप्‍त हुआ Loan दिखने लगेगा। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें: मुझे तुरंत लोन चाहिए, 5 मिनट में लोन, अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा

Adhar card loan लेने के लिए इन बातों का हमेशा रखें ध्‍यान

  • कभी भी Bank अपनी तरफ से आपको Loan के लिए कोई फोन या मैसेज नहीं करता है। ये केवल कुछ जालसाज लोग होते हैं। आप कभी भी इनके बहकावे में ना आएं अन्‍यथाा आपके साथ फॉड हो सकता है।
  • जब भी आप Loan के लिए आवेदन करें तो सुनिश्‍चित कर लें कि आप Bank की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम के ही आवेदन कर रहे हैं ना। क्‍योंक‍ि आजकल इंटरनेट पर कई मिलते जुलते नामों से फर्जी वेबसाइट भी मौजूद हैं।
  • यदि आप Bank की वेबसाइट की बजाय किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप के माध्‍यम से आवेदन कर रहे हैं तो इस बात को जरूर देख लें कि वो ऐप या वेबसाइट आरबीआई के अंदर रजिस्‍टर है या नहीं। यदि आप जल्‍दबाजी के चक्‍कर में नहीं देखते तो ये आपको बाद में महंगा पड़ सकता है।

Conclusion

आज अपने जाना कि आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं? आपको बता दें कि आधार card द्वारा ऐसी कोई Official सुविधा नहीं है जहा आप जाकर लोन ले सकें। आधार कार्ड सिर्फ एक दस्तावेज है जो सिर्फ आपका पता और आपकी identity को verify करता है। आप लोन के योग्य है या नहीं यह बाकी सभी चीजों पर निर्भर करता है जो हमने ऊपर आपको बताई है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment