Ads exchange in Hindi: विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के बारे में आपने कई बार सुना होगा। हो सकता है कि आपने कई वेबसाइट और एप्लीकेशन पर काम भी किया हो। जिससे आपको थोड़े बहुत पैसे भी मिल भी गए हों। लेकिन हर बार देखा जाता है कि आपको कुछ समय बाद पैसे मिलने बंद हो जाते हैं। जिसे आप एक scam मान लेते हैं।
लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाली ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आप सालों साल तक पैसे कमा सकते हैं। वो भी केवल महज विज्ञापन देखकर। जिसका नाम है Ads Exchange तो चलिए जानते हैं कि Ads exchange in Hindi क्या है।
Ads exchange in Hindi क्या है?
सबसे पहले आपको हम जानकारी देते हैं कि ads exchange kya hai इसका जवाब ये है कि यह एक वेबसाइट है जो कि लोगों को विज्ञापन देखने के बाद पैसे देती है। इसके अदंर भी ठीक उसी तरह से विज्ञापन आते हैं जैसे आप टीवी और अखबार में रोजाना विज्ञापन देखते हैं।
लेनिक यहां विज्ञापन देखने का तरीका थोड़ा अलग है और आपको इससे मिलने वाले पैसे का तरीका भी अलग है। इसके अंदर बस आपको रोजाना विज्ञापन देखना होगा और पैसे कमाने होंगे। एक ग्राहक को एक दिन में कुल 20 विज्ञापन देखने का टास्क दिया जाता है।
Ads Exchange के फायदे
- इसका सबसे पहला फायदा ये है कि आपको कहीं आना जाना नहीं होता है। बस आप अपने फोन या लैपटॉप पर इस वेबसाइट को खोलिए और विज्ञापन देखना शुरू कर दीजिए।
- कई वेबसाइट इस तरह का दावा तो जरूर करती हैं। पर जब पैसे देने की बारी आती है तो उनकी नियम और शर्ते बीच में आ जाती हैं। पर यहां ऐसा कुछ नहीं है।
- इसके अंदर आपको टीम बनाने की सुविधा भी दी जाती है। जिससे आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है। जिससे आप एक दिन में 40 रूपए से लेकर 30 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।
- इस वेबसाइट की मदद से आप रोजाना विज्ञापन देख सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आपको कभी कभी ही विज्ञापन देखने को मौका मिले।
इसे भी पढ़ें: पैसे कमाने का एप्प 2022
Ads Exchange कंपनी कैसे काम करती है?
Ads Exchange कंपनी के काम करने के तरीका पूरी तरह से विज्ञापन पर आधारित है। इसके लिए सबसे पहले Ads exchange कंपनी को विज्ञापन मिलते हैं। जिसका वो विज्ञापनदाताओं से पैसा लेती है। इसके बाद जब आप वो विज्ञापन देखते हैं तो उसी का कुछ हिस्सा आपको भी दे देती है। जिससे Ads exchange की कमाई तो होती ही है। साथ ही इससे आपकी कमाई भी हो जाती है।
ठीक इसी तर्ज पर आप देख सकते हैं कि टीवी चैनल पर भी आपको विज्ञापन दिखाए जाते हैं। बस फर्क ये होता है कि वहां आपको विज्ञापन देखने के बदले आपको पैसा नहीं दिया जाता है। वहां आपको टीवी पर मुफ्त में समाचार, फिल्म और टीवी सीरियल दिखाए जाते हैं। लेकिन Ads exchange कंपनी आपको सेवाएं ना देकर सीधा पैसा दे देती है। इसलिए ये समझना कि ये फर्जी तरीके से पैसा देती है, बेहद गलत होगा।
Ads Exchange पर अकाउंट कैसे बनाएं?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप इस वेबसाइट पर कैसे अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए आपको हम नीचे कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं। आप उन्हें पूरा करके अपना अकाउंट बना सकते हैं। लेकिन अकाउंट बनाने के लिए आपके बैंक में 1 हजार रूपए अवश्य होने चाहिए। जो कि आपको यहां जमा करने होते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने गूगल में जाकर Ads Exchange लिखकर उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरना होगा। अंत में आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा। जिसकी मदद से आप अगली बार लॉगिन कर सकते हैं।
Note: यदि आपने पहले कभी एक ईमेल या फोन नंबर से पंजीकरण कर रखा है तो उसका दोबारा से प्रयोग नहीं कर सकते हैं। साथ ही पासवर्ड में आप केवल 1,2,3 यानि केवल नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का अवश्य हो।
- सबकुछ भरने के बाद आपको नीचे Create Account पर क्लिक कर देना होगा। यहाँ से आप अगले पेज पर चले जाएंगे।
- इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा। जहां आपको एक User Name, Password और TPN लिखा दिखाई देगा। आपको ये सब लिखकर रख लेना होगा। Username और Password Log In के काम आएगा। जबकि TPN आप जब पैसे अपने बैंक खाते में भेजेंगे तो लिखना होगा।
- अब आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा। जिसके लिए पहली बार आपकी डिटेल भरी होगी। बस आपको Sign In पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी। लेकिन अभी आपका अकाउंट चालू नहीं हुआ है। इसके लिए आपको नीचे दिखाई दे रहे Deposit पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे।
- इसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी लिखी आ जाएगी। जिसमें अकाउंट नंबर और IFSC Code होगा। आपको ये कही लिख लेना होगा। आपको अब इस बैंक अकाउंट में 1 हजार रूपए का भुगतान करना होगा। आप ये भुगतान किसी भी नंबर से या किसी भी माध्यम से कर सकते हैं। क्योंकि यह हर User के लिए एक Uniqe अकाउंट होता है।
- इसके बाद जैसे ही आप 1 हजार रूपए का भुगतान कर देंगे तो आपको अपनी प्रोफाइल के पेज पर आकर Topup Now पर क्लिक करना होगा। जहां आपको wallet में एक हजार रूपए दिखाई देने लगेंगे। इसके बाद आपको नीचे अपनी User ID और TPN नंबर भरना होगा। इसके बाद नीचे नीले रंग में दिखाई दे रहे Topup पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी ID Activate हो जाएगी।
Note: यदि आपके वॉलेट में zero रूपए दिखाए जाते हैं तो आप कुछ घंटे के बाद दोबारा से लॉगिन कीजिए। फिर आपके वॉलेट में पैसे दिखाई देने लगेंगे।
- अब आपको दोबारा से Dashboard पर आ जाना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर सर्च करना होगा। ads Exchange और आपके सामने जो एप्लीकेशन आएगा। उसे डाउनलोड कर लेना होगा।
- इसके बाद आपको ये एप्लीकेशन खोलनी होगी और यहां पर आपको अपनी User ID Password डालकर इसमें Sign In हो जाना होगा। यहां आप बिना भुगतान किए लॉगिन नहीं कर सकते हैं।
- अब आपके सामने Task 1, Task 2, Task 3 लिखे हुए बॉक्स खुलकर आ जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि आपको देखने के लिए यही विज्ञापन है। आपको सबसे पहले Task 1 पर क्लिक करना होगा और इसके बाद 30 सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा। जैसे ही वो पूरा होगा आपको वापिस आ जाना होगा। इसके बाद इसी तरह से अगले अगले करके सारे खत्म कर देने होंगे। आप जितने Task पूरे करेंगे उसके ऊपर Completed लिखा आ जाएगा।
Note: आपको बिना 30 सेकंड पूरे हुए किसी भी विज्ञापन को कट नहीं करना है। वरना आपको उसके पैसे नहीं मिलेंगे।
- इसके अंदर जब तक आप पूरे 20 Task नहीं कर लेते हैं। तब आपको 40 रूपए की कमाई नहीं होगी। इसलिए जरूरी है कि आप ध्यान से पूरे 20 Task Complete करें। क्योंकि ऐसा भी नहीं है कि आप आज का Task कल पूरा कर सकें।
- जैसे की आप एक दिन के टास्क पूरा कर लेते हैं तो आपको लॉग आऊट हो जाना होगा। इसके बाद अगले दिन दोबारा से लॉगिन करना होगा। जहां आपको फिर से नए टास्क देखने को मिल जाएंगे।
Bank Account में पैसा ट्रांसफर कैसे करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आपने Ads Exchange से कुछ पैसे कमा लिए हैं और अब आप उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हो तो कैसे कर सकते हो। इससे लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपने अपने लिंक से कम से कम दो लोगों को अपनी टीम का सदस्य बनाया हो। साथ ही आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड अवश्य हो। इसके बिना आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन करके अपनी प्रोफाइल पर आ जाइए। जिसके बाद आपको Dashboard दिखाई देने लगेगा।
- अब आपके Left Side में दिखाई दे रही तीन लाइनों पर क्लिक करना होगा। यहां आपको क्लिक करने के बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे। इसके बाद आपको Edit Profile पर जाना होगा।
- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे। आपके सामने जो भी विकल्प खाली दिखाई देंगे आपको वो सभी भर देने होंगे।
- इसके बाद आपको KYC करनी होगी। इसके अंदर आपको अपना आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी। बैंक से जुड़ी जानकारी देते समय बेहद सावधानी बरतें क्योंकि आपका पैसा इसी बैंक खाते में आएगा।
Note: Bank Account में आप Airtel payment Bank, Paytm आदि का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल राष्ट्रीय बैंक का ही खाता नंबर और IFSC Code ही भरना होगा। साथ ही बैंक खाता आपके नाम से ही हो ये भी जरूरी है।
- सबसे अंत में आपको Enter TPN लिखा दिखाई देगा। यहां अपको वो नंबर लिखना होगा जो कि आपको अकाउंट बनाते समय मिला था। जो कि छह अक्षरों का होता है।
- इसके बाद सारी चीजें भरने के बाद आपको एक बार दोबारा से चेक कर लेनी होगी। सभी चीजें सही होने पर आपको Update Profile पर क्लिक कर देना होगा। वरना आपको दोबारा से उसे ठीक करना होगा।
- अब आपको दोबारा से अपनी Profile पर आ जाना होगा। यहां आपको एक बॉक्स में Fund लिखा दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा।
- इसके लिए आपके Wallet में कम से कम 590 रूपए जरूर होने चाहिए। इसके बाद आपको Withdrawal Wallet का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको अपनी राशि भरनी होगी। सबकुछ भरने के बाद आपको नीचे Fund Move पर क्लिक कर देना होगा। ताकि आपका पैसा आपके बैंक खाते में आ जाए।
- पैसा ट्रांसफर करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि इसका समय रोजाना सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक रहता है। आप इसी के बीच में अपना पैसा बैंक में ट्रांसफर करें।
- यदि आपका पैसा तुरंत बैंक में नहीं आता है तो परेशान ना हों। आप कुछ समय का इंतजार करें। कई बार पैसा आने में समय लग जाता है।
Ads Exchange से कमाई के तरीके
अब आपने समझ लिया होगा कि ads exchange kya hai लेकिन इसमें सबसे अहम जानने की बात ये है कि आप Ads Exchange से किस किस तरह से कमाई कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि इसमें कमाई के कुल दो तरीके हैं। पहला तरीका ये है कि आप अपनी एप्लीकेशन के ऊपर आने वाले सभी विज्ञापन को देखकर कमाई कर सकते हैं। जिसमें आपको रोजाना के 20 Task दिए जाते हैं। यदि आप इसे पूरा करते हैं तो आपको 40 रूपए मिलते हैं। जिसमें लगभग 20 मिनट का समय लगता है। ये काम आप रोजाना कर सकते हैं।
दूसरा तरीका
Ads Exchange के अंदर कमाई का दूसरा तरीका ये है कि आप इसके बारे में अपने दोस्तों को बताएं। इसके बाद यदि वो आपके लिंक से अपनी प्रोफाइल बनाते हैं तो आपको उससे भी कमाई होगी। इसमें आपकी टीम का जो पहला सदस्य होगा उससे आपको रोजाना की 4 रूपए कमाई होगी। लेकिन इसके बाद जो लोग आपकी टीम का सदस्य जोड़ेगा उससे आपको रोजाना दो रूपए की कमाई होगी।
तीसरा तरीका
इस तरह से आप समझ सकते हैं कि यदि आपने किसी को अपने लिंक से जोड़ा तो उससे आपको रोजाना 4 रूपए मिलेंगे और इसके बाद यदि वो अपने नीचे किसी को जोड़ता है तो आपको उससे दो रूपए मिलेंगे। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि दूसरे सदस्य की टीम के केवल उतने सदस्यों के पैसे मिलेंगे। जितने लोग आपके लिंक से डायरेक्ट जुड़ें होंगे।
मतलब यदि आपकी टीम का एक सदस्य अपने अपने लिंक से 10 लोगों को जोड़ लेता है। लेकिन आपसे अभी तक केवल 4 लोग ही जुड़े हैं तो आप उसके सदस्यों के केवल 4 लोगों के पैसे ही प्राप्त करेंगे। इसके लिए जरूरी है कि आपकी टीम के सदस्य भी कम से कम 10 हों। इसके लिए जरूरी है कि आपके डायरेटक्ट लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोग जुडे हों।
ताकि आपकी टीम के सदस्य जो भी लोग जोड़े आप उनसे भी कमाई कर सकें। यदि आपकी अपनी टीम के सदस्यों की Perfomance देखना चाहते हो तो इसे आप एप्लीकेशन की मदद से देख सकते हो। यह आपको सबसे ऊपर क्लिक करने पर दिखाई दे जाएगा।
चौथा तरीका
चौथे तरीके में Rank And Reward दिया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आपके नीचे काफी ज्यादा काम कर रहे हों। आप इसकी संख्या जैसे जैसे बढाते जाते हैं तो आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। जिसमें Starter, Bronze, silver, Gold, Platinum, Diamond, Crown होती है। आपकी रैंक बढ़ने के साथ कमाई तो बढ़ती ही है।
साथ ही कंपनी की तरफ से आपको प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसमें यदि आप Crown Rank तक पहुंच जाते हैं तो आपकी कमाई रोजाना 30 हजार रूपए तक की हो सकती है। रैंक बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपने लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े। यदि आपकी टीम के सदस्य अपने नीचे लोगों को जोड़ते हैं तो उससे आपकी रैंक बढ़ाने में मदद नहीं मिलेगी। इसलिए आप अपने लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।
Ads Exchange Real or Fake
सबकुछ जानने के बाद आपके जहन में अब ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या यह वेबसाइट सही मायने में काम करती हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि आपका पैसा लेकर भाग जाए। तो हम आपको बता दें कि इस वेबसाइट को Real Or Fake जानने के लिए हमने कई ऐसे लोगों की बात जानी जो इस वेबसाइट पर लंबे समय से काम रहे हैं तो उनके विचार भी इस वेबसाइट को लेकर एकदम सकारात्मक थे।
उन्हें बराबर काम भी मिला और जब भी उन्होंने पैसे अपने बैंक खाते में लेने चाहे तो उसके 3 से 4 घंटे में ही उनके पैसे बैंक खाते में आ गए। इसलिए हम आपको ये सुझाव दे सकते हैं कि आप इस वेबसाइट पर जाएं और पैसे कमाने शुरू कर दें।लेकिन क्योंकि पैसों का मामला है इसलिए सजगता बेहद जरूरी है। आज भले ही ये वेबसाइट अपने ग्राहकों को पैसा दे रही है।
लेकिन समय को बदलते देर नहीं लगती है। इसलिए आपको इस वेबसाइट पर काम करते समय कुछ सावधानी भी रखनी होगी। क्योंकि Ads exchange के अंदर जो विज्ञापन दिखाए जाते हैं अक्सर वो ऐसी कंपनी के होते हैं जो कि हमें टीवी और अखबार में देखने को कभी नहीं मिलते हैं।
इसलिए मन में संशय आता है कि ये जो विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। उनसे कहीं हमारा मन तो नहीं बहलाया जा रहा है। क्योंकि कोई भी कंपनी केवल विज्ञापन के ऊपर पैसा वहीं खर्च करती है जहां उसे लगता है कि यहां विज्ञापन चलाने से बिक्री बढ़ेगी। लेकिन Ads Exchange पर ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं। लेकिन यह कपंनी का मामला है। इसलिए आप बिना घबराएं काम शुरू कर दें।
कुछ जरूरी सावधानी
- यदि आपको कोई इंसान किसी तरह से फोन करके आपका खाता नंबर या एटीएम या पिन नंबर मांगता है। तो आप उसे कतई ना दें। क्योंकि Ads Exchange की तरफ से कभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है।
- इसके अंदर एक ईमेल से केवल एक ही अकाउंट बनाया जा सकता है। इसलिए आप कभी एक ईमेल से दो अकाउंट बनाने की कोशिश ना करें।
- कंपनी को आप शुरूआत में जो 1 हजार रूपए देते हैं वो दोबारा कभी वापिस नहीं किए जाते हैं। इसलिए इस पैसे को वापिस लेने की कोशिश ना करें।
- Ads Exchange के अंदर जब आप अपने बैंक में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो जरूरी है कि आपके लिंक से कम से कम 2 लोग जुड़े हों। साथ ही आपके वॉलेट में कम से कम 590 रूपए हों। जिसमें आपको 500 रूपए प्राप्त होंगे। क्योंकिे कुछ पैसा टैक्स आदि के रूप में कट जाता है।
- जब आप पैसा ट्रांसफर करने के लिए अपनी बैंक डिटेल भरें तो बेहद सावधानी रखें। साथ ही जरूरी है कि वो खाता आपके नाम से ही हो। अन्यथा आपका पैसा ट्रांसफर नहीं होगा।
- ज्यादा कमाई के लिए आपको कोशिश करनी है कि अपने लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें। ताकि आपकी रैंक ऊपर आए और आपकी कमाई बढ़ सके।
- कभी भी Ads Exchange के अंदर आप ज्यादा पैसा ना रखें जैसे ही आपको दो तीन हजार रूपए की कमाई हो जाए तो आप उसे बैंक में ट्रांसफर कर लें।
- कोशिश करें कि आप जिस फोन में Ads Exchange को चला रहे हों उसमें किसी तरह की इंटरनेट बैकिंग या अन्य चीजें ना चलाएं। कई बार ये कंपनियां आपका डाटा भी चोरी कर लेती हैं।
- ज्यादा कमाई के लिए आप अपने रेफर लिंक को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। इससे आप एक बड़ी टीम बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: एक दिन मे 1000 से 20,000 कमाने का तरीका
FAQ
Ads exchange क्या है?
यह एक विज्ञापन कंपनी है। जहां आप विज्ञापन देखकर पैसा कमा सकते हैं।
Ads exchange पर अकाउंट बनाने के लिए कितना पैसा लगता है?
1 हजार रूपए
Ads exchange से एक दिन में कितना पैसा कमाया जा सकता है?
इससे आप एक दिन में 40 रूपए से 30 हजार रूपए तक पैसा कमा सकते हैं।
क्या Ads exchange कंपनी सही है?
हां, Ads exchange कंपनी से हर रोज लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं।
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Ads exchange in Hindi क्या है। इसे जानने के बाद आप Ads Exchange से आसानी से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन पैसा कमाने के साथ आपको हमारी बताई गई कुछ जरूरी सावधानी भी अवश्य रूप से बरतनी है। वरना कमाई के नाम पर आप कब ठगी का शिकार हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। Ads exchange in Hindi से जुड़ा आपका यदि कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे।