Amarnath Yatra 2023 Registration | अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

4.6
(288)

अमरनाथ यात्रा पर कैसे जाएं?

Amarnath Yatra 2022 Registration: अमरनाथ यात्रा पूरी दुनिया में बेहद प्रचलित है। देश दुनिया में फैले भोले के भक्‍त इस यात्रा के शुरू होने का हर साल बेहद बेताबी से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि हर साल अमरनाथ यात्रा पर लाखों भोले के भक्‍त जाते हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं।

लेकिन बहुत से भक्‍त इस यात्रा पर सिर्फ इसलिए नहीं जा पाते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें इस यात्रा के बारे में अच्‍छे तरीके से जानकारी नहीं होती है। क्‍योंकि इस यात्रा पर केवल वही जा सकता है जिसने अपना पहले से रजिस्‍ट्रेशन करवाया होता है।

साथ ही वह पूरी तरह से मेडिकल में फिट होते हैं। इसलिए यदि आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हर चीज की जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं Amarnath Yatra 2022 Registration

अमरनाथ यात्रा क्‍या है?

Amarnath Yatra 2022 Registration अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बारे में आपको हम जानकारी दें इससे पहले आइए संक्षिप्‍त में एक बार जानकारी दें कि अमरनाथ यात्रा क्‍या है। अमरनाथ यात्रा जम्‍मू के आगे जाकर एक हिमालय पर्वत की एक पहाड़ी पर मंदिर स्‍थित है। जहां हर साल बाबा बर्फानी स्‍वंय बनते हैं और खुद ही समाप्‍त हो जाते हैं।

कहा जाता है कि भोले के भक्‍त बाबा बर्फानी के दर्शन करने सभी कामकाज छोड़कर आते हैं। ताकि उनकी हर मनोकामना पूरी हो सके। मान्‍यता है कि जो भी बाबा बर्फानी के दर पर पहुंच जाता है उसे रास्‍ते में आने वाली सारी थकावट समाप्‍त हो जाती है।

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म

इसे भी पढ़ें: क्या भगवान होते हैं

अमरनाथ यात्रा कब शुरू होती है?

वैसे तो अमरनाथ की यात्रा शुरू होने का कोई तय समय नहीं है। लेकिन आमतौर पर देखा जाए तो यह यात्रा हर साल जून के आखिरी सप्‍ताह में प्रारंभ होती है। जबकि अगस्‍त माह में समाप्‍त हो जाती है। खास बात ये है कि इस दिनों के बीच में केवल वही भक्‍त अमरनाथ यात्रा पर जा सकते हैं। जिन्‍होंने पहले से अपना पंजीकरण करवाया होता है। जो कि यात्रा शुरू होने से पहले ही मार्च या अप्रैल के दौरान शुरू कर दिया जाता है। बिना पंजीकरण करवाए अमरनाथ यात्रा पर कोई नहीं जा सकता है। यात्रा शुरू होने की जानकारी हर साल श्राइन बोर्ड की तरफ से दी जाती है।

पंजीकरण के लिए पात्रता

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए जरूरी है कि आपकी आयु 13 वर्ष से अधिक हो साथ ही 75 वर्ष से ज्‍यादा ना हो। इसके अलावा यदि आपके साथ जाने वाली कोई महिला छह महीने से ज्‍यादा की गर्भवती है तो इस यात्रा में वो पंजीकरण नहीं करवा सकती है। इसके बाद जरूरी है जो भी महिला या पुरूष इस यात्रा पर जाना चाहता है वो शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट हो। क्‍योंकि ये यात्रा काफी कठिन मानी जाती है। साथ ही कई बार प्रकृति की मार से भी दोचार होना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: बारह ज्योतिर्लिंग कहाँ कहाँ है?

आवेदन के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास स्‍मार्टफोन या लैपटॉप के साथ एक सही इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए। तभी आप अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते हैं।
  • यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास वेबसाइट से डानलोड किया हुआ आवेदन फार्म पूरी तरह से भरा हुआ होना चाहिए। इसके बाद आप अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
  • आपके पास एक निश्चित समय के बीच का हेल्‍थ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। जो‍ कि केवल उन अस्‍पतालों में से जारी किया गया हो जिनका नाम श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है। यदि आप किसी दूसरे अस्‍पताल का हेल्‍थ सर्टिफिकेट बनवाते हैं तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • आपके पास चार से लेकर पांच पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। जिससे आपको फार्म भरने और यात्रा के दौरान समस्‍या ना आए।

रजिस्‍ट्रेशन के प्रकार

  • सबसे पहले आप एडवांस रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं जो कि श्री श्राइन बोर्ड की तरफ से तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद प्रारंभ होता है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्‍यम से करवा सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपने आप को किसी ग्रुप के अंदर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसमें कम से कम 5 लोग और अधिकतम 50 लोग हो सकते हैं। इससे आपको यात्रा में काफी मदद मिलती है।
  • अंत में आप चाहे तो ऑनस्‍पॉट रजिस्‍ट्रेशन भी करवा सकते हैं। लेकिन यह एक जाखिम भरा काम होगा। क्‍योंकि जरूरी नहीं है कि उस दिन आपको यात्रा की अनुमति दी जाए। ऐेसे में आपको एक दो दिन इंतजार भी करना पड़ सकता है।

अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे कराएं पंजीकरण

आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो इसके लिए क्‍या प्रक्रिया रहेगी। साथ ही आप उस प्रक्रिया के माध्‍यम से कैसे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसके बाद आपका अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा।

ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Registration)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको श्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन फार्म और मेडिकल बनवाने का फार्म डाउनलोड कर लीजिए। जो कि आपको बैंक में भी मिल सकता है।
  • इसके बाद आप उन निधार्रित अस्‍पतालों की लिस्‍ट निकाल लीजिए जिन्‍हें अमरनाथ यात्रा के मेडिकल के लिए बोर्ड की तरफ से मान्‍यता दी गई है।
  • अब आप उस अस्‍पताल में जाकर किसी भी दिन अपनी मेडिकल जांच करवा सकते हैं। इसके अंदर आपके शरीर की जरूरी जांच करके आपके सर्टिफिकेट पर CMO मोहर लगा देता है।
  • इसके बाद आप अपने मेडिकल सर्टिफिकेट और आवेदन फार्म को भरकर पंजाब नैशनल बैंक, जम्‍मू कश्‍मीर बैंक और Yes Bank की उस शाखा में चले जाइए जिन्‍हें अमरनाथ यात्रा का परमिट जारी करने की अनुमति दी गई है। इन बैंकों की लिस्‍ट आपको श्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप अपने फार्म को बैंक में जाकर जमा करवा दीजिए। यहां ध्‍यान देने वाली बात‍ ये है कि आप यात्रा की तारीख केवल तभी अपनी पसंद से चुन सकते हैं। जब उस दिन बुकिंग संभव होगी। अन्‍यथा आपको बैंक की दी गई तारीख के मुताबिक यात्रा करनी होगी।
  • इसके बाद आपको बैंक में एक निर्धारित फीस चुकानी होगी। जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से यात्रा का परमिट दे दिया जाएगा। यह फीस एक आदमी की दो सौ से तीन सौ के बीच होती है।
  • अब आप उस तारीख को बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration)

  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Click Here to Registration online पर आप क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे।
  • अब आप रजिस्‍ट्रेशन पर क्‍लिक कर दीजिए। इसके बाद आप I agree पर Tick करते हुए आगे बढ़ जाइए।
  • अब सबसे पहले आपको अपनी यात्रा का मार्ग चुनना होगा। जो‍िकि बालटाल और पहलगाम से होगा। आप इनमें से किसी भी मार्ग को चुन सकते हैं। हमारा सुझाव रहेगा कि आप मार्ग चुनने से पहले एक बार उससे जुड़ी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
  • अब आपको अपनी यात्रा की तारीख को चुनना होगा। जो कि इस बात पर निर्भर करती है कि उस दिन यात्रा संभव है कि नहीं। इसकी जानकारी आपको तारीख चुनने के दौरान दिखा दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, जन्‍म तिथि, पिता का नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल और निवास और पहचान पत्र से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आप अपने परिवार का कोई फोन नंबर और परिवार के किसी सदस्‍य का नाम भरिए जो कि एक तरह से किसी आपदा के दौरान सूचना देने के लिए होता है। साथ ही अपना ब्‍लड ग्रुप भी डालिए।
  • इसके बाद आप अपने मेडिकल की जानकारी दे दीजिए। यहां खास बात ये है कि आप केवल उसी अस्‍पताल से जुड़ी जानकारी भर सकते हैं जिसकी मंजूरी श्राइन बोर्ड की तरफ से दी गई है। इसमें आप अपनी तरफ से कुछ नहीं चुन सकते हैं।
  • अंत में आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा जो कि 1 MB से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए। यदि फोटो का साइज छोटा बड़ा है तो आप इंटरनेट की मदद से इसे छोटा कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। जो‍ कि केवल PDF Format में ही होना चाहिए, पीडीएफ बनाने का तरीका इससे पहले के लेख में हमने बताया है। इसके बाद आप अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के जारी होने क तिथि भरें।
  • इसके बाद आप Captcha भरिए और Agree कीजिए और उसके बाद में Submit कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसके अंदर आपके रजिस्‍ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होगी। आप इसे संभाल कर रख लीजिए।
  • आवेदन करने के दो से तीन दिन बाद आपको दोबारा से वेबसाइट पर आना होगा। जहां आपको अपने फोन पर प्राप्‍त सभी जानकारी भरकर अपने आवेदन की स्‍थिति के बारे में जानना होगा।
  • यदि आपका आवेदन स्‍वीकार हो गया है तो आप आगे अपनी फीस भरकर अपनी यात्रा का परमिट डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि वेबसाइट पर ही आपको दे दिया जाएगा। इसके बाद इसका प्रिंट निकाल कर आप यात्रा कर सकते हैं।

यात्रा के दौरान ध्‍यान रखने वाली बातें

  • जब भी आप अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन करें तो कभी भी गलत जानकारी ना दें। क्‍योंकि ये सब जानकारी आपकी सुविधा के लिए ली जाती है। जो कि आपात परिस्‍थिति में काम आती है।
  • आप चाहे रेल से जाएं या बस से या हवाई जहाज से हर जगह आपको RFID दिए जाते हैं जो किे आपकी मौजूदा लोकेशन के बारे में जानकारी देने का काम करते हैं आप उन्‍हें जरूर ले लें।
  • यदि आप किसी ग्रुप में जा रहे हैं जिसकी संख्‍या 5 से अधिक और 50 से कम है तो इसे आप ग्रुप रजिस्‍ट्रेशन के अंदर ही करवाएं। इससे किसी के खोने का खतरा नहीं रहता है।
  • आप देश के किसी भी राज्‍य से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हों पर आप यात्रा के दौरान पहनने के लिए ऊनी कपड़े जरूर ले जाएं। क्‍योंकि वहां का तापमान 5 डिग्री से हमेशा कम रहता है। जिससे आप बीमार हो सकते हैं।
  • वहां का मौसम लगातार बदलता रहता है। इसलिए आपको चाहिए कि बारिश के बचने के छतरी, रेनकोट, वाटरप्रुफ जूते आदि साथ लेकर जाएं। साल 2022 की यात्रा के दौरान वहां बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई थी।
  • आप जितने भी सदस्‍य हों अपनी जेब में एक पर्ची रखें जिसमें आपके घर का पता और किसी से संपर्क करने का माध्‍यम लिखा हो। ये भी किसी आपातकालीन समय में आपकी बहुत मदद करेगी।
  • साथ ही सभी सदस्‍यों का परमिट, आधार कार्ड और अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी रखें। क्‍यों‍कि इन सब चीजों को वहां मांगने पर आपको दिखाना होता है।
  • यदि आप यात्रा से कुछ दिन पहले बीमार हो जाते हैं तो अपनी यात्रा स्‍थगित कर दें। क्‍यों‍कि ऐसे में आप ये यात्रा नहीं कर सकते हैं।
  • जब भी आप यात्रा पर निकलें तो वहां रहने और खाने की चिंता ना करें। क्‍योंकि वहां पर हर जगह श्री श्राइन बोर्ड की तरफ से खाने की नि:शुल्‍क व्‍यवस्था की जाती है। साथ ही बेहद कम दामों में रहने की व्‍यवस्‍था भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
  • यदि आप पैदल चल नहीं सकते हैं तो वहां पर घोड़े, खच्‍चर और हेलीकॉप्‍टर की सुविधा भी होती है। परन्‍तु इसका खर्च थोड़ा ज्‍यादा होता है।

यात्रा से पहले ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

  • यदि आपने अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा लिया है तो जरूरी है कि आप रोजाना कम से कम पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करें। इससे आपको चढ़ाई में काफी मदद मिलेगी।
  • रोजाना सुबह उठकर योगा अभ्‍यास करें। कोशिश करें कि ऐसे योगा को भी शामिल करें जिसमें आपके शरीर में भरपूर मात्रा में ऑक्‍सीजन आती है।
  • प्रतिदिन कम से कम पांच लीटर पानी पिएं। चाहे वो किसी भी समय पिएं।
  • यदि आप शुगर के मरीज हैं तो एक बार अपने डॉक्‍टर से सलाह ले लें। वो आपको यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान कुछ प्रमुख सावधानी के बारे में जानकारी प्रदान कर देगा।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Amarnath Yatra 2022 Registration, अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे प्राप्‍त करके आवेदन किया जा सकता है। यदि आप समझ गए हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को अपने दोस्‍तों तक भी शेयर कीजिए। साथ ही यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें कमेंट कीजिए।

जय बाबा बर्फानी, भूखे को अन्‍न, प्‍यासे को पानी।

Note; अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले एक बार श्री श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाली उस वर्ष की गाइडलाइन जरूर पढ़ लें। साथ ही यात्रा शुरु होने के दौरान उसका पालन भी करें।

यह पोस्ट आपके लिए कितना उपयोगी है?

स्टार पर क्लिक करके हमें बताये!

औसत रेटिंग 4.6 / 5. कुल वोट 288

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment