App Me Lock Kaise Lagaye | App पर Lock कैसे लगायें?

किसी भी एप्‍लीकेशन पर लॉक कैसे लगाएं?

App Me Lock Kaise Lagaye: फोन में screen lock लगाना हम सभी जानते हैं। फोन में लॉक लगा देने के बाद जब तक हम किसी इंसान को अपने फोन का लॉक नहीं बताते हैं। तब तक उसे कोई भी चला नहीं सकता है। लेकिन इसकी समस्‍या ये होती है कि यदि हमने अपने फोन का लॉक किसी दूसरे इंसान को बता दिया, तो वो हमारे पूरे फोन की हर चीज देख सकता है। जिससे बचने के लिए हमें App Par Lock Kaise Lagaye इसे जानने की जरूरत होती है।

यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि किसी खास एप्‍लीकेशन पर लॉक कैसे लगाएं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बतांएगे कि App Me Lock Kaise Lagaye

App Lock क्‍या होता है?

App Me Lock Kaise Lagaye इस बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बताते हैं कि एप्‍लीकेशन लॉक होता क्‍या है। दरअसल, यह एक ऐसा लॉक होता है जिसे हम किसी खास एप्‍लीकेशन के ऊपर लगा सकते हैं।

आसान भाषा में यदि आपका घर पांच कमरों का है और आप कहीं बाहर जा रहे हैं। तो अपना पूरा घर खोल दें, पर अपने घर के उस कमरे में ताला लगा दें जिसमें आपका पैसा और ज्‍वेलरी रखी हुई है। इस तरीके से आपका घर भले खुला है पर आपका कोई कीमती सामान कभी चोरी नहीं हो सकता है। ठीक इसी तर्ज पर आपके फोन में App Lock भी काम करता है। जो कि Application पर लगाया जाता है।

Apps Par Lock Kaise Lagaye

App Me Lock Kaise Lagaye?

आगे हम आपको Par Lock Kaise Lagaye इसके दो तरीके बताने जा रहे हैं। आप दोनों में से कोई भी तरीका अपना सकते हैं। लेकिन हमारा सुझाव ये रहेगा कि आपके फोन में यदि पहला तरीका काम कर रहा है तो आप हमेशा पहले तरीके के साथ ही जाएं। क्‍योंकि यह तरीका आसान होने के साथ सुरक्षित भी होता है।

इसे भी पढें: प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?

पहला तरीका

Par Lock Kaise Lagaye इसका पहला तरीका ये है कि आप अपने फोन की सेटिंग में जाइए। इसके बाद वहां Search कीजिए App Lock यदि आपके फोन में यह फीचर निकल कर आता है तो आप इसे खोलिए इसके बाद आप यहां से अपने फोन में किसी भी एप्‍लीकेशन को आसानी से लॉक कर सकते हैं।

Step By Step

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Search करना होगा। App lock इसके बाद आपके सामने निकलकर आ जाएगा।
  • आप इसे खोलिए। यदि आपने पहले कभी लॉक लगाया होगा तो आपको इसे खोलने के लिए अपना पुराना लॉक भरना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी एप्‍लीकेशन निकल कर आ जाएंगी। आप उनमें जिस भी एप्‍लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं। उसका चुनाव कर लीजिए।
  • इसके बाद आपसे दोबारा से पूछा जाएगा कि आप इन एप्‍लीकेशन पर Pattern Lock, Pin Lock, Fingerprint Lock में से आप कौन सा लगाना चाहते हैं। आपको जो भी लॉक सही लगे उसे लगा सकते हैं।
  • लॉक लगाने के दौरान आप ये ध्‍यान रखिए कि आप केवल वही लॉक लगाएं जो कि आप आसानी से याद रख सकें।
  • अंत में आप देखेंगे कि आपने जिन एप्‍लीकेशन का चुनाव किया था। उन्‍हें जब आप खोलने जाएंगे तो बिना लॉक खोले वो नहीं खुलेंगी। इसे खोलने के लिए आपको वहीं लॉक भरना होगा जो आपने इनके ऊपर सेट किया होगा।
  • अलग अलग कंपनी के फोन में ये प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है। साथ ही संभव है कि ये फीचर कुछ साल पुराने फोन में ना भी उपलब्‍ध हो। इसलिए इस स्‍थिति में आप हमारे अगले तरीके के साथ जा सकते हैं। जो कि हम आपको आगे बताएंगे।

App Lock कैसे हटाएं?

  • इसके लिए आपको दोबारा से उसी तरह से उसी जगह पहुंचना होगा जहां से आपने लॉक लगाया था।
  • अब आपको जिस जिस एप्‍लीकेशन पर से लॉक हटाना है। उनका चुनाव कर लीजिए। इसके बाद Remove Lock पर क्‍लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद जैसे ही आप बाहर आएंगे तो देखेंगे कि अब उन एप्‍लीकेशन को आप सीधा ही खोल सकते हैं। उन्‍हें खोलने के लिए किसी तरह का लॉक नहीं मांगा जाएगा।

दूसरा तरीका

Par Lock Kaise Lagaye इसका दूसरा तरीका भी है। इसके लिए आप प्‍ले स्‍टोर पर जाकर App Lock से जुड़ी कोई एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप जिन एप्‍लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं। उनके ऊपर आसानी से लॉक लगा सकते हैं। हालांकि, ये तरीका उतना सुरक्षित नहीं है जितना पहले वाला था।

Step By Step

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर पर जाकर कोई अच्‍छी सी एप्‍लीकेशन रेटिंग आदि देखकर अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी। ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप एक समय में केवल एक ही एप्‍लीकेशन डाउनलोड कीजिए।
  • अब आपको उसे खोलते ही सबसे पहले Access देना होगा। इसके बिना यह एप्‍लीकेशन काम नहीं करेगी।
  • इसके बाद आपको एक Pin या Pattern सेट करना होगा, जो कि आप अपनी पसंद की एप्‍लीकेशन पर लगाना चाहते हैं। आप इसे आसान सा बिल्‍कुल ना सेट करें।
  • इसके बाद आपको उन एप्‍लीकेशन का चुनाव करना होगा जिनके ऊपर आप लॉक सेट करना चाहते हैं। आप इसके अंदर एक साथ कितनी भी एप्‍लीकेशन सेट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको इस एप्‍लीकेशन से बाहर आ जाना होगा।
  • अब आप जब भी अपनी सेट की हुई एप्‍लीकेशन को देखेंगे तो पाएंगे कि उस पर लॉक लग चुका है। अब आप बिना अपना पिन भरे उसके अंदर नहीं जा सकते हैं।

App Lock कैसे हटाएं?

  • अब यदि आप अपनी पसंद की किसी एप्‍लीकेशन पर से लॉक हटाना चाहते हैं। तो आपको दोबारा से उसी एप्‍लीकेशन में जाना होगा। जहां से आपने लॉक लगाया था।
  • इसके बाद आपको उन एप्‍लीकेशन का चुनाव करना होगा। जिसके ऊपर से आप लॉक हटाना चाहते हैं। बस अब आप उनके ऊपर से लॉक हटाकर एप्‍लीकेशन से बाहर आ जाइए।
  • अब आप जब भी उन एप्‍लीकेशन को खोलेंगे तो आपको किसी तरह का पिन नहीं भरना होगा। जो कि पहले भरना होता था।

कुछ जरूरी सावधानी

  • पहले और दूसरे माध्‍यम से आप किसी भी माध्‍यम से आप जब भी लॉक लगाएं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आप हमेशा अपना पुराना पासवर्ड याद रखें। क्‍यों‍कि इसके बिना आप अगली बार अपना लॉक बदल नहीं सकते हैं।
  • प्‍ले स्‍टोर से Third Party Application केवल तभी डाउनलोड करें। जब आपको इसकी जरूरत हो। अन्‍यथा आप इसे अपने फोन से हटा दें। क्‍यों‍कि कई बार ये आपके फोन का डाटा भी चुरा लेती हैं।
  • Third Party Application में संभव है कि आपको कुछ विज्ञापन भी देखने को मिलें। क्‍योंकि यह ग्राहकों से किसी तरह का पैसा नहीं लेती हैं।
  • कई बार देखने को ये भी मिलता है कि जब आप कोई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करके किसी एप्‍लीकेशन को लॉक कर देते हैं। तो वो लॉक केवल तभी तक काम करता है। जब तक आप उस एप्‍लीकेशन के पेज को खुला रखते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसी समस्‍या हो तो आप दूसरी एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए।
  • यदि आप अपना लॉक भूल गए हैं। तो उसे हटाने का सीधा तरीका ये है कि आप लॉक लगाने वाली एप्‍लीकेशन को अपने फोन से uninstall कर दीजिए। ऐसा करने से आपके फोन के सारे लॉक खुद ही हट जाएंगे।
  • App Me Lock Kaise Lagaye इसे जानने के बाद लॉक कहीं भी लगाना हो तो आप इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि आप जब लॉक का चुनाव कर रहे हों तो ऐसे Pattern या Pin का चुनाव कीजिए। जो कि आप आसानी से याद रख सकें। ताकि आप उसे तुरंत खोल लें।

इसे भी पढें: Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें?

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि App Me Lock Kaise Lagaye, Apps Par Lock Kaise Lagaye इसे जानने के बाद आप अपने फोन की किसी भी एप्‍लीकेशन पर आसानी से लॉक लगा सकते हैं। हालांकि, लॉक लगाने और हटाने का काम आपको बेहद सावधानी से करना होगा। वरना आपका लगाया लॉक आपको ही मुसीबत में डाल सकता है। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्‍तों के साथ ही जरूर शेयर करें। साथ ही कमेंट करके अपनी राय भी जरूर साझा करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment