Online एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?

एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?

Bank में Account तो हम सभी के पास होता है। लेकिन Bank से जुड़ी बहुत सारी जानकारी आम लोगों के पास नहीं होती या आधी अधूरी जानकारी होती है। ऐसे में कई बार हमें परेशानी उठानी पड़ती है। इन्‍हीं में से है एक है अपना Bank Account एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने की जानकारी। बहुत बार जब हमारे घर के पास Bank शाखा नहीं होती तो हम किसी दूर की शाखा में अपना Account खुलवा लेते हैं।

या कई बार हमारी नौकरी आदि के चलते हमें किसी दूसरे शहर में जाकर रहना पड़ता है। ऐसे में हमारी जो Bank शाखा होती है उसमें आना जाना काफी कठिन और खर्चीला काम हो जाता है। इस स्‍थिति में आप चाहे तो अपना पुराना Bank Account अपने पास की Bank शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं। लेकिन यदि आपको बैंक खाता ट्रांसफर करवाने से जुड़ी ज्‍यादा जानाकारी नहीं है तो हमारी ये पोस्‍ट आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम बताएँगे कि एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?

आज आप जानेगे

  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी
  • खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
  • PNB बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?
  • SBI बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?
  • HDFC बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?
  • ICICI बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?
  • AXIS बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?
  • BOB बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?
  • BOI बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे?

इन दो तरीकों से बैंक खाता ट्रांसफर हो सकता है

Bank Account की शाखा यदि आप बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुल दो तरीके होते हैं। पहला तरीका तो होता है कि आप अपनी Bank की शाखा में जाएं और वहां अपना आवेदन फार्म जमा करें जिसके बाद आपका Bank Account आपकी बताई शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। दूसरे तरीके में आप अपना Bank Account ऑनलाइन माध्‍यम से ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हों साथ ही आपको उसकी अच्‍छे तरीके से सारी जानाकारी भी हो। इस तरीके से आप आप अपने Bank account को ट्रांसफर करने के लिए घर बैंठे ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। जो कि आपकी बैंक की वेबसाइट के माध्‍यम से होगा। इससे जुड़ी और जानकारी आप अपनी बैंक की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

Online एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?

online बैंक खाता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, इसके लिए आप अपने खाते की internet banking में login करें और सर्विसेज के सेक्शन में Change Home Branch के विकल्प का चुनाव करें। अब आपको अपना बैंक खाता सेलेक्ट करना होगा जिसे आप ट्रांसफ़र करना चाहते है फिर जिस जगह पर ट्रांसफ़र करना है उस ब्रांच का नाम सेलेक्ट करे और सबमिट कर दे। कई बैंकों द्वारा आपसे कन्फर्म करने के लिए फाइनल सबमिट से पहले otp भी माँगा जा सकता है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाता है।

एक बार सबमिट कर देने के बाद आप अपने नई ब्रांच पर सम्पर्क करके अपने document जमा करे जहा से आप अपने खाते का पासबुक और चेक बुक ले सकते है।

https://www.youtube.com/watch?v=tm6LTG9V-RM

ये भी पढ़ें: 5 मिनट में लोन लेने के 8 तरीके

बैंक खाता ट्रांसफर करने का दूसरा तरीका

यदि आप अपनी Bank शाखा से बहुत दूर रहने लगे हैं। जैसे कि आपका Account दिल्‍ली में है और अब आप मुम्‍बई में शिफ्ट हो चुके हैं तो आना जाना काफी परेशानी भरा भी होगा और खर्चीला भी। ऐसी स्‍थिति में आप चाहे तो अपने आसपास अपनी Bank की उस शाखा में चले जाएं जिसमें आप अपना Account ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। अब आप वहां अपनी पासबुक दिखाइए और अपनी समस्‍या बताइए।

ऐसे में यदि संबधित शाखा के प्रतिनिधि चाहेंगे तो आप अपना Account ट्रांसफर करवाने के लिए यहीं से उस बैंक के‍िलिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद Bank आपके आवेदन को खुद आपकी शाखा में भेज देगा। यहां भी आपको वही दस्‍तावेज देने होंगे और वहीं फार्म भरना होगा। लेकिन यह सुविधा आपको हर Bank और हर शाखा की तरफ नहीं दी जाती। इसके लिए पहले आप शाखा में जाकर पता कर लें। साथ ही इस तरह से यदि आप अपना बैंक खाता ट्रांसफर करवाते हैं तो थोड़ा ज्‍यादा समय लगता है।

ये भी पढ़ें: खेती की जमीन पर लोन

बैंक खाता ट्रांसफर करने का तीसरा तरीका

यदि आप Offline माध्‍यम से अपना Bank Account ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने Bank शाखा में जाएं। जहां आपका फिलहाल बैंक खाता है। साथ ही अपनी पासबुक भी साथ रखें। वहां Bank की तरफ से आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा जो कि आपको भरना होगा। इस फार्म में आपको अपनी सभी जानकारी साथ ही जिस Bank शाखा में आप अपना बैंक खाता ट्रांसफ़र करवाना चाहते हैं उस Bank शाखा से जुड़ी सारी जानाकारी आपको भरनी होगी।

कई बैकों में फार्म भरने के साथ आपको हाथ से लिखी एक एप्‍लीकेशन भी देनी होती है। इसलिए आप एक A4 साइज का पेपर भी साथ रखें। आप जैसे ही अपनी Bank शाखा में सारी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो आपको बता दिया जाता है कि अब आप किस दिन अपनी नई Bank शाखा में जाकर अपनी नई पासबुक ले सकते हैं। इसके बाद आपका पुरानी शाखा से कोई लेना नहीं रहता है।

खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम लिखें)
(अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :– बैंक खाता ट्रांसफर हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर(अपना अकाउंट number लिखे)यह है। मैं राजकीय कर्मचारी हूँ इसलिए समय-समय पर मेरा ट्रांसफर अलग शहरों में होता रहता है।

इस बार मेरा ट्रांसफर (शहर का नाम) शहर में हो गया है इसलिए मुझे मेरा खाता (पुराना शहर) से (नया शहर) में करवाना है।

मेरे खाते की जानकारी इस प्रकार है –

खाता संख्या xxxxxxxxxx
नाम ___________________
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता ___________________

अत: मेरा आपसे निवेदन है जल्द से जल्द नयी ब्रांच मेरा बैंक खाता ट्रांसफर कर दिया जाए।

धन्यवाद

विनीत
अपना नाम
दिनांक__
हस्ताक्षर

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं?

जरुरी दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Pan card
  • एक हाथ से लिखी Application
  • आपकी BankPassbook

बैंक खाता ट्रांसफर होने के बाद की प्रक्रिया

बहुत से Bank आपको Bank Account ट्रांसफर होने की जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए भी दे देते हैं। लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो आप आवेदन भरने के दौरान पूछ सकते हैं कि आपका Account नई शाखा में किस दिन भेज दिया जाएगा। ऐसे में बताई गई तारीख के बाद आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड और पुरानी बैंक पासबुक के साथ कभी भी नई Bank शाखा में जा सकते हैं।

यहां आप जैसे ही अपने ये दस्‍तावेज दिखाएंगे आपको बता दिया जाएगा कि आपका Bank Account इस शाखा में ट्रांसफर हो चुका है। अब आप अपने Bank खाते से जुड़ी सभी सेवाएं इसी शाखा से ले सकते हैं। इसके बाद आप यदि नई पासबुक लेना चाहे तो तुरंत ले सकते हैं।

नई शाखा में भी ये पुरानी चीजें काम करेंगी

बहुत से लोगों को ये गलतफहमी रहती है कि यदि वो Bank Account किसी दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवाते हैं तो उन्हें अपनी सभी चीजें जो कि पुरानी Bank की हैं वो वहीं जमा करवानी पड़ेगी। साथ ही नई शाखा में जाकर दोबारा से लेनी होगी। जिससे आपकी परेशानी के साथ खर्चा भी बढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। यदि आपके पास पुरानी Bank की पासबुक, ATM, Check book, Net banking, Google pay, PhonePE आदि हैं तो ये सभी चीजें पहले की तरह चलती रहेगीं।

आपके Bank की शाखा ट्रांसफर होने से इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ना ही आपसे इन्‍हें पुरानी Bank शाखा में जमा करवाने के लिए कहा जाएगा। बस आपको यदि जरूरत हो तो आप नई Bank शाखा से एक नई पासबुक ले सकते हैं। ताकि आपकी Bank से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट हो जाए। इसके लिए आपको नई पासबुक का चार्ज भी देना होगा। अन्‍यथा आप चाहे तो पुरानी पासबुक से भी काम चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें?

Khata transfer करवाते समय इन बातों का हमेशा रखें ध्‍यान

  • बैंक खाता ट्रांसफर करवाने से पहले आप देख लें कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में जो जानकारी दी गई है वो Bank खाते से मेल खाती हो। जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम आपकी जन्‍म तिथि। यदि ऐसा नहीं है तो आप पहले ये चीजें ठीक करवा लें। अन्‍यथा आपका खाता ट्रांसफर नहीं होगा।
  • इस तरह से आप केवल अपनी Bank की किसी दूसरी शाखा में ही अपना बैंक खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं। जो कि पूरे देश में कहीं भी हो सकता है। इस तरह से दूसरी किसी Bank में Account ट्रांसफर करवाना संभव नहीं है।
  • Bank Account ट्रांसफर करवाने से पहले आप जिस Bank में अपना Account ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उसे अच्‍छे से जान लें। साथ ही अपनी Bank शाखा में जाने से पहले आप उस Bank में जाकर उनके प्रतिनिधि से जुड़ी सारी जानकारी ले लें। ताकि फार्म भरते समय आप उस Bank की जानकारी आसानी से दे सकें।
  • आप एक Bank Account कितनी भी बार किसी भी शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं। लेकिन हमारा सुझाव है कि आप बहुत जरूरी होने पर ही अपना Bank Account दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवाएं।
  • बैंक खाता ट्रांसफर करने के बाद यदि आप किसी सरकारी जगह या जहां से पैसों का लेन देन होता है। वहां अपनी पासबुक देने जा रहे हैं तो हमेशा बैंक से नई पासबुक जरूर ले लें। अन्‍यथा आपको पैसा प्राप्‍त नहीं होगा। क्‍योंक‍ि अब आपकी बैंक का IFSC code बदल चुका होगा।
  • सबसे जरूरी बात ये है कि आपने यदि शाखा बदलवाने से पहले अपने Bank से जुड़ी जानकारी किसी को दे रखी है तो उसमें अपनी नई ब्रांच का IFSC कोड बदलवा लें। साथ ही यदि आप किसी से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की कहते हैं और उसके पास पहले से आपकी Bank से जुड़ी जानकारी Save हैं तो पैसा भेजने से पहले उसे नया IFSC code देते हुए शाखा बदलने की जानकारी दे दें। अन्‍यथा आपके खाते में पैसा नहीं आएगा।
  • Account बदलवाने के बाद आपका नया Account पूरी तरह से नई शाखा में ट्रांसफर हो चुका होता है। इसलिए अब आप पुरानी शाखा में किसी भी काम के लिए ना जाएं। साथ ही ये परी तरह से सुरक्षित है। इसलिए आप निसंकोच अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment