बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

Bank of india me online khata kaise khole: बैंक ऑफ इंडिया भारत का काफी भरोसेमंद बैंक है। यही वजह है कि हमारे देश के काफी सारे लोग बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खोलना चाहते हैं। लेकिन यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन घर बैठे खाता खुलवाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपने घर बैठकर ही ऑनलाइन पूरा खाता खोल सकते हैं। साथ ही नेट बैकिंग और पासबुक, चेकबुक और एटीएम जैसी स‍ुविधाओं का भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया क्‍या है?

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको बैंक ऑफ इंडिया के बारे में जानकारी देते हैं। तो हम आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया को ‘BOI’ भी कहा जाता है।

इस बैंक की स्‍थापना 7 सितंबर 1906 को हुई थी। उस समय यह एक प्राइवेट बैंक हुआ करता था। लेकिन साल 1969 में सरकार ने एक साथ 13 बैंक जिसमें बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल था। उसे सरकारी बैंक कर दिया। तब से लेकर आज तक यह एक सरकारी बैंक के तौर पर काम कर रहा है। मार्च 2021 के डाटा के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया की कुल 5,108 शाखाएं मौजूद थी, जबकि देशभर में 5,551 एटीएम मौजूद हैं। इस बैंक की 24 शाखाएं दूसरे देशों में भी मौजूद हैं। वर्तमान में इसमें 50 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। जबकि इसका हेडक्‍वार्टर मुम्‍बई में है।

Online Vs offline

1.

ऑनलाइन खाता खोलने में आपका समय बचता है।

ऑफलाइन खाता खोलने में आपको बैंक शाखा में कम से कम दो बार अवश्‍य जाना पड़ता है।

2.

ऑनलाइन खाता खोलने में आपको किसी तरह के दस्‍तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है।

ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य चीजों की फोटोकापी की जरूरत पड़ती है।

3.

ऑनलाइन आप देश की किसी भी बैंक शाखा में खाता खोल सकते हैं।

ऑफलाइन आप केवल अपनी नजदीकी बैंक शाखा में खाता खुलवा सकते हैं।

4.

ऑनलाइन खाता खोलते समय Video KYC अनिवार्य होती है।

ऑफलाइन के अंदर आपका फिंगर प्रिंट लेकर ही खाता खोल दिया जाता है।

5.

ऑनलाइन खाता खोलते समय आपके पास केवल बैंक के कस्टमर केयर की मदद लेने का विकल्‍प होता है।

ऑफलाइन के दौरान बैंक के प्रतिनिधि आपकी हर संभव मदद करते हैं। जिससे आपका काम आसान हो जाता है।

6.

ऑनलाइन खाता खोलते समय इंटरेनट कनेक्‍शन होना जरूरी है।

ऑफलाइन के दौरान इंटरनेट जैसी किसी चीज की जरूरत नहीं होती है।

बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख सेवाएं

  • नगद लेन देन की सुविधा।
  • लोन लेने की सुविधा।
  • पासबुक सुविधा।
  • नेट बैकिंग की सुविधा।
  • चेक बुक की सुविधा।
  • एटीएम की सुविधा।
  • SMS और Email अलर्ट की सुविधा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने की योग्यता

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक हो।
  • आवेदक का पहले से बैंक ऑफ इंडिया में कोई खाता ना मौजूद हो।
  • आवेदक के पास सभी जरूरी दस्‍तावेज मौजूद हों।

बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • आवेदक का स्‍थाई पता।
  • एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें। इसके लिए हम आपको आगे कुछ स्‍टेप बताएंगे। आप इन स्‍टेप को अपने फोन या लैपटॉप की मदद से पूरे करके बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खोल सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आप बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट Bank Of India पर चले जाएं। यहां सबसे नीचे ‘Saving Account’ लिखा दिखाई देगा। आप वहां क्लिक कर दें।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 2: अब आप अगले पेज पर चले जाएंगे। वहां नीचे दिखाई दे रहे ‘Apply Now’ पर क्लिक कर दें।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 3: इसके बाद आप फिर से अगले पेज पर चले जाएंगे। वहाँ भी आपको ‘Apply Now’ पर क्लिक कर देना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 4: अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद उस मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा आपको उसे भरकर आगे बढ़ जाना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 5: अब आपको अपनी ईमेल (Email) भरनी होगी। वहां भी एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। आपको उसे भरकर आगे बढ़ जाना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 6: इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड का नंबर भरना होगा। इसे भरकर आगे बढ़ जाना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 7: अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर भरना होगा। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको उसे भरकर आगे बढ़ जाना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 8: अब आपके सामने आपके आधार कार्ड का पता लिखा आ जाएगा। यदि आपका वर्तमान पता यही है तो इसे देखकर आगे बढ़ जाइए। अन्‍यथा आप यहां अपना नया पता भर दीजिए। इसके बाद यहीं पर आपको अपनी ब्रांच का चुनाव भी करना होगा। इसके‍ लिए आप राज्‍य और जिला चुनेंगे तो आपके जिले की ब्रांच के नाम खुद ही दिखाई देने लगेगी। बस आप उनमें से केवल चयन कर लीजिए कि आपको खाता किस ब्रांच में खुलवाना है।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 9: अब आपके सामने ‘Tell Us About More You’ लिखा आ जाएगा। इसके अंदर आपको अपना पूरा नाम, लिंग, जन्मतिथि आदि भरनी होगी। यहां कुछ चीजें आधार कार्ड से डायरेक्‍ट भी आ जाएंगी। आप उन्‍हें केवल देखकर आगे बढ़ जाएं।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 10: इसके बाद आपको अगले पेज पर अपने माता पिता का नाम, धर्म, जाति, वैवाहि‍क स्‍थिति, आपकी शौक्षणिक योग्यता और आपकी वार्षिक आय के साथ पेशा आदि से जुड़ी जानकारी भरनी होंगी। साथ ही आप अपने बैंक खाते में Nominee किसे बनाना चाहते हैं वो भी भरना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 11: अब आपको चुनाव करना होगा कि आप कौन कौन सी सेवाएं चाहते हो। जैसे कि SMS alert, E statement, Internet Banking, Mobile Banking, Cheque Book, Debit Card, Whats App Banking आप इनमें से जो भी चीजें चाहते हो उनके आगे टिक (Tick) कर दीजिए। हालांकि, ये चीजें आप बाद में ब्रांच में जाकर भी चालू और बंद करवा सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 12: अब आप सारी चीजें भर चुके हैं। इसके बाद आपके सामने एक Preview का विकल्‍प आएगा। यहां आपकी सारी जानकारी दोबारा से दिखाई जाएगी। आपको इसे पढ़ना होगा और सही होने पर आगे बढ़ जाना होगा।

Step 13: अब आपको ‘Video KYC’ करनी होगी। इसके अंदर बैंक के प्रतिनिधि आपसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं और आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड देखते हैं। आप इसके लिए अपनी इच्‍छा से समय का चुनाव कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Step 13: इन सभी स्‍टेप को पूरे करने के दौरान यदि आपको कहीं समस्‍या आती है, तो आप बैंक ऑफ इंडिया के कस्‍टमर केयर के नंबर 1800 22 0088, 1800-103-1906, 1800-220-229, 022-40919191 पर संपर्क कर सकते हैं। वो आपकी पूरी सहायता करेंगे। इन नंबरों पर आप 24 घंटे कॉल कर सकते हैं।

अपनी पासबुक आदि कैसे प्राप्‍त करें?

अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलते हैं तो आपकी पासबुक, चेकबुक ओर एटीएम कैसे मिलेगा। इसका जवाब ये है कि ये सभी चीजें खाता खुलने के 15 दिन के अंदर आपके घर डाक के माध्‍यम से आ जाएंगी। ये सभी चीजें आपके उसी पते पर आएंगी जो कि आपने ऑनलाइन खाता खोलते समय दी होंगी। हालांकि, संभव है कि आपको पासबुक अपनी ब्रांच में जाकर लेनी पड़े। लेकिन यदि आपके घर ये नहीं आती हैं तो आपने जिस ब्रांच में खाता खोला है, वहां जाकर पता कर सकते हैं।

Video KYC कैसे करें?

  • Video KYC एक तरह से आपके दस्‍तावेज और अन्‍य चीजों के सत्‍यापन के लिए की जाती है। ताकि पता चल सके कि आप वाकई सही आदमी हैं।
  • Video KYC के लिए जरूरी है कि आपके फोन या लैपटॉप का कैमरा (Camera) एकदम सही हो। साथ ही माइक (Mic) में आवाज सही से जाती हो।
  • Video KYC के दौरान आपका इंटरनेट कनेक्‍शन सही होना चाहिए। ताकि बातचीत में किसी तरह की रूकावट ना आए।
  • यदि आपको भाषा से जुड़ी किसी तरह की समस्‍या है तो आप हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी Video KYC कर सकते हैं।
  • Video KYC के दौरान आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड Physical Form में होना बेहद जरूरी है। यह आपको कॉल के दौरान दिखाना होता है।
  • यदि आपकी Video KYC किसी कारणवंश एक बार में पूरी नहीं होती हैं, तो आप दोबारा से भी इसे पूरी कर सकते हैं।
  • जबतक आपकी Video KYC पूरी नहीं होती है, तब तक आपका बैंक खाता चालू नहीं किया जाएगा। इसलिए बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलते समय Video KYC सबसे अहम होती है।

क्‍या ऑनलाइन खाता खोलना सही है?

हॉ, यदि आप पूरी तरह से पढ़े लिखे हैं और ऑनलाइन सभी चीजें जानते हैं तो आप ऑनलाइन आसानी से खाता खोल सकते हैं। क्‍योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित और कम समय में होने वाली प्रक्रिया है। बस ध्‍यान ये रखें कि ऑनलाइन कभी किसी और की मदद से खाता ना खुलवाएं। इससे आपके साथ धोखा हो सकता है। साथ ही हमेशा अधिकारिक वेबसाइट की मदद से खाता खोलें।

लेकिन यदि आपको ऑनलाइन चीजों की ज्‍यादा जानकारी नहीं है तो आपके लिए ऑफलाइन खाता खुलवाना ज्‍यादा सही रहता है। क्‍योंकि इसके अंदर बैंक के प्रतिनिधि आपकी पूरी तरह से सहायता करते हैं। जिससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

कुछ जरूरी सावधानी

  • हमेशा ऑनलाइन खाता खोलने से पहले ये तय कर लें कि आपको बैंक की कौन सी ब्रांच में खाता खोलना है। क्‍योंकि खाता खुलने के बाद आपको पैसा जमा करने निकलवाने ब्रांच में ही जाना होगा।
  • ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरूरी है कि आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम, जन्‍म तिथि एक जैसी हो। ताकि Video KYC में समस्‍या ना आए।
  • Video KYC के दौरान आप बिल्‍कुल सहज रहें। त‍ाकि बैंक के अधिकारी को पता चल सके कि सभी दस्तावेज आपके ही हैं।
  • कभी भी ऑनलाइन खोलने पर बैंक के प्रतिनिधि फोन करके आपसे किसी तरह का OTP नहीं मांगते हैं। इसलिए फोन पर किसी को भी कोई कोड ना बताएं।
  • कभी भी ऑनलाइन खाता खोलने के लिए बैंक की तरफ से कॉल नहीं किया जाता है। इसलिए ऐसे फोन कॉल पर कभी भरोसा ना करें।

FAQ

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां सभी जरूरी स्‍टेप पूरे करने होंगे इसके बाद आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में आसानी से खुल जाएगा।

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कितने दिन में खुल जाएगा?

बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता 10 मिनट के अंदर भी खुल जाता है। बस आपके पास सभी दस्‍तावेज मौजूद हों और आपकी Video KYC पूरी हो जाए।

क्‍या ऑनलाइन खाता खोलना सही रहता है?

हॉ, ऑनलाइन खाता खोलना एकदम सही होता है। क्‍योंकि इसके अंदर आपको बैंक की ब्रांच में जाकर अपना समय नहीं खराब नहीं करना होता है।

ऑनलाइन खाता खोलने में कितने पैसे लगते हैं?

ऑनलाइन खाता खोलने में एक रूपया भी नहीं लगता है। केवल आपको बैंक में न्‍यूनतम राशि रखनी होती है।

ऑनलाइन खाता खोलने में कोई समस्‍या आए तो?

ऑनलाइन खाता खोलते समय यदि कोई समस्‍या आए तो आप बैंक की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वो आपकी पूरी मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें। इसे जानने के बाद आप आसानी से ये सभी स्‍टेप पूरे कर सकते हैं। इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि Video KYC करेंगे। यदि आपकी Video KYC पूरी हो जाती है तो आपका बैंक खाता उसी समय खुल जाएगा। जिसके बाद आप इसका पूरी तरह से प्रयोग कर सकते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment