Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें | गूगल ट्रांसलेट कैमरा

कैमरे की मदद से अनुवाद करें | गूगल ट्रांसलेट कैमरा

यह जानने के लिए कि कैसे कैमरे की मदद से अनुवाद करें, आज के इस लेख में मैं आपको एक बहुत ही सरल तरीका बताऊंगा। जिसके द्वारा आप अपने फोन पर किसी भी text की तस्वीर खींचकर उसका अनुवाद कर सकते हैं।

हमारे देश में लगभग 60-70% लोगों को अंग्रेजी समझने में समस्या होती है, इसलिए यदि वे अंग्रेजी भाषा के किसी भी दस्तावेज़ को पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए आज मैं आपको अंग्रेजी या किसी भी भाषा को समझने व सीखने की समस्या का समाधान बताऊंगा। कि कैसे किसी भी फोटो के टेक्स्ट का कैमरे की मदद से अनुवाद करें। तो चलिए जानते हैं।

कैमरा की मदद से अनुवाद कैसे करें

अक्सर जब बहुत से यात्री किसी स्थान की यात्रा के लिए जाते हैं तो उन्हें एक बहुत ही बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, और यह है उस स्थान की मूल भाषा को ना समझ पाने की समस्या। जी हां यदि कभी-कभी जब आप किसी यात्रा के लिए जाते हैं तो अक्सर उस जगह, जहां पर आप घूमने के लिए जा रहे हैं।

पर सड़क के संकेतों, न्यूज समाचार पत्र तथा पर्चे या किसी भी तरह के ऐसे दिए हुए संकेत जिसकी भाषा को आप जानने व समझने समझते समर्थ नहीं है। तब इस तरह की दिक्कतें आपके सफर को कठिन बना सकती हैं ऐसे में आपके मन में भी एक सवाल आता है कि क्या आप बाहर जहां भी घूमने जा रहे हो, वहां  पर आप बिना अनुवादक के घूम नहीं पाएगें।  तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

आप बिना अनुवादक के भी उस जगह की मूल भाषा को समझ व जान सकते हैं। और यह काम आप अपने एंड्रॉयड फोन तथा आईफोन डिवाइस के कैमरे का उपयोग करके भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे आप अपने फोन के कैमरे की मदद से फोटो के टेक्स्ट को अनुवाद कर सकते हैं तो यदि आप भी उत्सुक हैं कि यह कैसे करना है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ।

कल्पना कीजिए आप विदेश में किसी रेस्टोरेंट में बैठे हैं तभी उस रेस्टोरेंट का वेटर अपनी स्थानीय भाषा में लिखा हुआ। एक मेन्यू आपके पास लेकर आता है। आप उस स्थान के किसी भी विदेशी शब्द या भाषा से परिचित भी नहीं हैं।  और इस स्थिति में यदि आपके साथ अनुवादक नहीं है।

तो आपके लिए आर्डर करना एक कठिन काम साबित होगा। तो यदि आप भी कभी ऐसी परिस्थिति में खुद को पाते हैं तो इस समस्या का निदान आप गूगल के प्रोडक्ट गूगल ट्रांसलेटर ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। गूगल अपने उपयोगकर्ताओं को ऐसे तो बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है और इन्हीं में से एक सुविधा है गूगल ट्रांसलेटर की मदद से 100 से भी अधिक भाषाओं में किसी भी फोटो में न्यू समाचार पत्र तथा संकेतों को बहुत आसानी से एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करना।

ये भी पढ़े: ये है Top 10 तुरंत लोन देने वाले app

गूगल ट्रांसलेट कैमरा की मदद से अनुवाद करें

गूगल ट्रांसलेट ऐप, दुनिया में फोटो टेक्स्ट का अनुवाद करने के लिए उपयोग किये जाने वाला सबसे पसंदीदा तथा बेहतर विकल्पों में से एक है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप एंड्रॉयड फोन की मदद से किसी फोटो से टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं।

गूगल ट्रांसलेट कैमरा

  1. कैमरे की मदद से हिंदी अनुवाद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल ट्रांसलेटर ऐप को डाउनलोड कर लेना।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में उस भाषा का सेट अप करना है। जिस भाषा से आप किस भाषा में सेलेक्ट करना चाहते हैं जैसे अगर आप इमेज के हिंदी टेक्स्ट को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो आपको Hindi – English को सेलेक्ट करना होगा।
  3. अब आपको कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करने के बाद continue ऑप्शन पर क्लिक करते हुए कैमरा access की परमिशन दे देनी है।
  5. इसके बाद आप जिस भी फोटो या स्क्रीनशॉट के टेक्स्ट का अनुवाद करना चाहते हैं उसकी एक क्लियर फोटो को खींचकर इंपोर्ट कर लेना है।
  6. इसके बाद आपकी सिलेक्ट फोटो में जो भी टेक्स्ट होगा। वैसे सिलेक्ट हो जाएगा। अब आप को टेक्स्ट को सिलेक्ट करके arrow वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  7. जिसके बाद यह सिलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट आपके सिलेक्ट भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।
  8. इसके अलावा कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस ट्रांसलेट टेक्स्ट को कॉपी भी कर सकते हैं।
  9. इस प्रकार आप अपने कैमरे से गूगल ट्रांसलेटर की मदद से फोटो के टेस्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

कैमरा की मदद से अनुवाद के लिए अन्य मोबाइल ऐप्स

दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड अपने सभी उपयोगकर्ताओं को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है. किसी भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में यहां पर आपको बहुत से अनुकूल विकल्प मिलते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ढेर सारे आप जैसे लॉन्चर ऐप्स उत्पादकता ऐप्स है और अन्य कई तरह के ऐप्स मौजूद है जो अलग-अलग उपयोग में आते हैं।

इन्हीं एप्स की तरह ही गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत से ऐसे एप्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने कैमरे का उपयोग करके  किसी भी फोटो के टेक्स्ट को अपने अनुकूल भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। यह सभी ऐप्स आपको किसी भी फोटो के टेक्स्ट को अनुवाद करने को आसान बनाते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ कुछ एप्लीकेशन के बारे में जिनके द्वारा कैमरे की मदद से हिंदी अनुवाद कर सकते है।

Camera Translater द्वारा कैमरे की मदद से अनुवाद करें

किसी भी फोटो से टेक्स्ट को अनुवाद करने के लिए यह एक बहुत ही उपयोगी ऐप है। कैमरा ट्रांसलेटर ऐप की मदद से आप इंटरनेट से कनेक्ट हुए बिना भी अपनी किसी भी फोटो के टेक्स्ट को ऑफलाइन भी अनुवाद कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप पूरी तरह से फ्री है।

ये भी पढ़ें: पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र

All Translater द्वारा कैमरे की मदद से अनुवाद करें

यदि आप देश विदेश की यात्रा करने के शौकीन हैं तो ऑल ट्रांसलेटर ऐप आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो के टेक्स्ट को 150 भाषाओं से अधिक अनुवाद कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको text-to-speech ट्रांसलेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Waygo द्वारा कैमरे की मदद से अनुवाद करें

बड़े-बड़े पैराग्राफ को अनुवाद करने के लिए waygo ऐप बहुत ही अच्छा ऐप है। इसके अलावा इस ऐप की मदद से भी आप ऑफलाइन होने पर किसी भी फोटो के टेक्स्ट को बहुत ही आसानी से अनुवाद कर पाएंगे। इसके साथ ही आप कैमरे की मदद से अनुवाद किया गया टेक्स्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर भी कर सकते हैं।

Itranslater द्वारा कैमरे की मदद से अनुवाद करें

यात्रियों, छात्रों , व्यावसायिक पेशेवरों तथा सभी तरह के लोगों के लिए आई ट्रांसलेटर ऐप एक बहुत ही आसान ऐप है। इस ऐप के उपयोगकर्ता अपने कैमरे की मदद से किसी भी फोटो में मौजूद टेक्स्ट का अनुवाद 100 से अधिक भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं। यह ऐप अपने तेज सहज इंटरफ़ेस और टेक्स्ट के सटीक अनुवाद करने के लिए एक बहुत ही सराहनीय ऐप है।

Microsoft Translater द्वारा कैमरे की मदद से अनुवाद करें

माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर ऐप की मदद से आप बहुत से कार्य जैसे कि एक भाषा का दूसरी भाषा में अनुवाद, फोटो तथा स्क्रीनशॉट से टेस्ट का अनुवाद करना, बातचीत के दौरान अनुवाद करना आदि बहुत से कामों को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप को ऑफलाइन उपयोग करने के लिए आप इसमें भाषाओं को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Conclusion

आशा करता हूं कि आज के लेख में बताई गई जानकारी द्वारा कैमरे की मदद से अनुवाद करें? आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। लेकिन यदि आपको इस विषय  से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और यदि आपको लगता है यह लेख आपके तथा आपके किसी भी मित्र के लिए उपयोगी है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें। इसके साथ ही ऐसी ही  टेक्नोलॉजी से जुड़ी  ताजा अपडेट जानकारियों के लिए allinhindi.net को फॉलो भी कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment