टॉप 3 कार वाले गेम 2021 | कार रेस गेम डाउनलोड

कार वाले गेम की तलाश है? तो आप सही जगह पहुंचे हैं. आज मैं आपको ऐसे टॉप 3 कार वाले गेम के बारे में बताऊँगा जिसे आप अपने फ़ोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. और कार रेसिंग का आनन्द ले सकते हैं. दोस्तों Car racing games की डिमांड पहले से ही बहुत थी. इसकी डिमांड में कमी कुछ समय के लिए आयी जब तक इंडिया में पबजी चल रहा था. जैसा कि आपको पता होगा पब्जी को इंडिया में भारतीय गवर्नमेंट द्वारा बैन कर दिया है. तो अगर आप एक अच्छे रेसिंग गेम की तलाश कर रहे हैं. तो आपकी तलाश खत्म होने वाली है. चलिए जानते हैं Top 3 Car racing games कौन से हैं?

Asphalt 9: Legends

Asphalt 9: Legends गेम सबसे ज्यादा खेले जाने वाले racing games में से एक है. Gameloft द्वारा इस गेम को Asphalt 8 की बड़ी सफलता के बाद launch किया गया. बहुत ही अच्छे ग्राफ़िक होने की वजह से आप जब यह गेम को खेलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप खुद ही कार लेकर सड़क पर निकल गए है.

अगर आप BMW जैसी कार अभी नहीं खरीद सकते तो आप इस गेम को डाउनलोड कर उसको चलाने का वर्चुअल आनंद जरूर उठा सकते हैं. इतना ही नहीं आप ओनलाइन अलग अलग जगह से खेलने वाले प्रतिद्वंदियों के साथ खेल सकते हैं. और उन्हें हराकर आप भी अपने ड्राइविंग स्किल के झंडे गाड़ सकते हैं.

रेसिंग और मिशन जैसे गेम्स के लिए कंट्रोल बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है. अगर आप रेसिंग का कोई भी गेम खेल रहे और उस गेम की कंट्रोलिंग अच्छी नहीं है तो आप कुछ ही देर में थक जायेंगे. परंतु Asphalt 9 में आपको ऐसी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. बशर्ते आपके फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज, रैम और प्रोसेसर इस गेम को हैंडल कर सकें. कहने का तात्पर्य यह है गेम में अच्छे कंट्रोल और अच्छे ग्राफिक्स की वजह से गेम का साइज 2.1GB बड़ा है. जिसे हैंडल करने के लिए आपका फ़ोन अच्छा गेमिंग वाला होना चाहिए.

अगर आपका फ़ोन इस गेम को सपोर्ट नहीं कर पा रहे निराश न हों. इस आर्टिकल में और भी ऐसे कार वाले गेम के बारे में भी बताया गया है जो लाइटवेट है. तो अगर आपका फ़ोन इतने हेवी गेम को हैंडल नहीं कर सकता तो आप दुसरे गेम को डाउनलोड कर गाड़ी वाले गेम्स का आनंद ले सकते हैं.

Downloads 5 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.5 (20 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा)
Size 2.2 GB

Need for Speed: No Limits

Need for Speed को gaming industry में कई सालों से शीर्ष सूची में स्थित ELECTRONIC ART द्वारा बनाया गया है. यह गेम 2014 में फिल्मों भी नीड फॉर स्पीड से प्रेरित है. इस कार वाले गेम को प्ले स्टोर से 10,00,00,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. 25,00,00,000 लोगों द्वारा इस गेम को प्लेस्टोर पर 5 मे से 4.1 की रैंकिंग प्राप्त हुई है.

 

कार वाला गेम यह गेम आपको अच्छे ग्राफिक्स कंट्रोल्स और स्पीड का अनुभव देगा. इस गेम में आपको 1000 से अधिक मिशन मिल जाएंगे. अपनी कार को Upgrade करने के लिए आप रेसिंग से कमाए गए coins स का उपयोग करें. आप नई कार को अनलॉक कर सकते हैं. अपनी इच्छानुसार आप अपनी कार को मोडिफाई भी कर सकते हैं. तो देर किस बात की Need for Speed download कीजिए आप शुरू हो जाइए.

Downloads 10 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.1 (25 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा)
Size 1.3 GB

इन्हें भी पढ़े:

HILL CLIMB RACING 2

HILL CLIMB RACING 2 हें बहुत ही पॉपुलर ऐंड्रॉयड रेसिंग गेम है. इस गेम मे आप पृथ्वी के के साथ साथ अन्य गृहों पर भी racing का मौका मिलता है, जैसे चन्द्रमा और मंगल गृह इत्यादि. उबड़ खाबड़ रास्तों पर आपको तेजी से ड्राइव करना होता है. और यह भी ध्यान देना होता है कि कहीं आपके कार किसी खडे़ में न जा गिरे.

बात सिर्फ इतनी ही नहीं आपके प्रतिद्वंदी आपके आगे पीछे रहते हैं इसलिए अपनी कार को बच बचाकर जल्दी पहुंचना होता है. ताकि फिनिश एंड तक आप सबसे पहले पहुंचे और सबसे अधिक पॉइंट अर्जित कर सकें. जितना अधिक आप के पॉइंट होंगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि अगर आपको कोई दूसरी कार या बाइक खरीदनी है तो आप कमाए गए coins का यूज़ करके नई कार या बाइक खरीद सकते हैं.

समय समय पर आवश्यकतानुसार आप अपनी छम्मो को अपग्रेड भी कर सकते हैं. जैसे टायर बदलना, बड़ा डीजल टैंक लगाना, सस्पेन्शन और इंजन अपग्रेड करना इत्यादि. तो अगर आपको रेस में सबसे आगे बने रहना है तो आपको अपनी कार को लगातार अपनग्रेड भी करते रहना होगा.

कार वाला गेम यह गेम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में खेल सकते हैं गेम की सबसे अच्छी बात है वो ऐसे कंट्रोल्स कंट्रोलिंग के लिए बहुत ज्यादा बटन नहीं दिए गए आपको ब्रेकिंग और एक्सीलेटर अधिकतर दो ही बटन्स का यूज़ करके ड्राइव करना होगा. यदि आप एक लाइट वेट रेसिंग गेम की तलाश में है, जो आपके फ़ोन में आराम से चल सके तो जल्दी कीजिए कहीं आप इस रेस में पीछे ना रह जाए.

Downloads 10 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.3 (40 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा)
Size 131 MB

FAQ:

कार रेस गेम डाउनलोड कैसे करें?

कार रेस गेम डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना है. जिस कार वाले गेम को डाउनलोड करना है उस गेम का नाम लिखिए और सर्च कर दीजिए. गेम जब सामने आ जाए तो उसको इंस्टॉल पर क्लिक कीजिए. जब आपका गेम इंस्टॉल हो जाए तो गेम ओपन करने के बाद आप उसे खेल सकते हैं.

कुछ गेम्स ऐसे भी हैं जिनको ओपन करने के बाद आपको उस गेम से रिलेटेड डेटा को भी डाउनलोड करना होगा. यदि गेम ओपन करने के बाद आप से डेटा डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है तो डाउनलोड पर क्लिक करके इन्तजार करें.

क्या कार वाले गेम free है?

ऊपर लिस्ट में दिए गए तीनों कार वाले गेम बिल्कुल फ्री है, जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. परन्तु यदि आप गेम के अंदर किसी कार या उसके उपकरणों को अपग्रेड करना चाहते हैं तो उसके लिए यदि आपको क्वाइंस को जल्दी खरीदना है. तो उस सिचुएशन में आपको कुछ पेमेंट करना पड़ सकता है. यदि आप गेम्स को पूरी तरह से फ्री में खेलना चाहते हैं तो गेम को खेलते रहे और इंतजार करें. जब आपके पास पर्याप्त क्वाइंस हो जाए तभी कार को अपडेट करें.

क्या कार वाले गेम को ऑफलाइन खेला जा सकता है?

अवश्य आप कार वाले गेम को ऑफ़लाइन भी खेल सकते हैं. यदि आप मल्टीप्लेयर मोड खेलना चाहते हैं तो उस सिचुएशन में आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी.

आशा करता हूँ आपको इन टॉप 3 कार वाले गेम में से कोई ना कोई गेम जरूर पसंद आया होगा. comment करके जरूर बताइए कि आपको कौन सा गेम पसंद आया. दोस्तों अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए आप अधिक समय तक लगातार गेम को ना खेले.  अपनी आँखों का एंगल चेंज करते रहे.

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment