डिविडेंड क्या होता है? | Dividend meaning in Hindi

Dividend meaning in Hindi: मुनाफा किसे नहीं पसंद शेयर मार्केट में निवेश करने वाला हर व्यक्ति अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहता है। एक सफल निवेशक वही है जो हर तरफ से मिलने वाले मुनाफे पर नजर रखे जिससे उसका रिस्क कम हो सके।

डिविडेंट भी शेयर बाज़ार में मुनाफा कमाने का एक अच्छा स्रोत है। तो चलिए आज हम आपको विस्तार से बताते है कि डिविडेंड क्या होता है? – what is Dividend meaning in Hindi और कैसे आप भी डिविडेंट की मदद से रिस्क को कम और मुनाफे को बढ़ा सकते है। आज के हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हम यह आशा करते है की आपके मन में डिविडेंड से जुड़े जितने भी प्रश्न हैं आपको सभी के उत्तर मिल जायेंगे। चलिए अब हम और समय ज़ाया न करते हुए जानते है कि डिविडेंड क्या होता है?

डिविडेंड क्या होता है?

दोस्तों अगर आप हमारे इस पोस्ट (डिविडेंड क्या होता है) को पढ़ रहे हैं तो हम यह आशा करते है की आपको शेयर्स के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होगी ही, और अगर नहीं है तो हम शेयर्स के बारे में आपको थोड़ा बता देते है।

दोस्तों शेयर मार्केट एक ऐसा बाज़ार है जहाँ हम अपने पैसो का निवेश करके किसी भी कंपनी की थोड़ी हिस्सेदारी ले लेते हैं, और इसके साथ ही जैसे जैसे उस कंपनी की ग्रोथ होती है वैसे वैसे कंपनी के शेयर के मूल्य में भी इज़ाफ़ा होता है।

शेयर मार्केट से पैसे बनाने के दो सबसे अधिक प्रचलित तरीके है, पहला या तो आप शेयर को खरीद कर लम्बे समय तक उसे अपने पास रखे और जैसे ही उसकी कीमत बढ़े तो आप उस शेयर को बेच के एक बार में ही अच्छा मुनाफा कमा सके, और दूसरा आप किसी ऐसे कंपनी के शेयर को ख़रीदे जहा से आपको डिविडेंड मिलता रहे और साथ ही आपके शेयर की कीमत भी बढ़ती रहे, ताकि आप शेयर के साथ साथ डिविडेंड से भी पैसे कमा सके।

दोस्तों डिविडेंड और कुछ नहीं कंपनी के मुनाफे का वो हिस्सा होता है जो एक कंपनी अपने शेयर होल्डर को देती है, जैसे उदाहरण के तौर पर अगर किसी कम्पनी ने अपने पूरे साल में 1000  करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है और अगर उसने यह निर्णय लिया है की वो अपने मुनाफे का 10% हिस्सेदारी अपने शेयर धारकों को देगी और अगर उस कंपनी के कुल 100 करोड़ शेयर है तो  हर एक शेयर पे 1 रुपये का डिविडेंड मिलेगा, और अगर आपने उस कंपनी के 1000 शेयर्स को खरीद रखा है तो आपका 1000 रुपये का मुनाफा होगा।

दोस्तों कुछ कंपनी ऐसी भी होती है जो काफी अच्छा डिविडेंड देती है, मतलब आप इतना समझ लीजिये की उनके डिविडेंड से आपके महीने का खर्च भी आराम से चल सकता है, चलिए अब हम आपको यह बताने की कोशिश करते हैं की कौन सी कंपनी से आपको अच्छा  डिविडेंड मिल सकता है और किन कंपनियों  से नहीं।

Dividend meaning in Hindi

डिविडेंड कैसी कंपनी देती है?

दोस्तों इससे पहले की आप अपना मन डिविडेंड से पैसे कमाने की तरफ करें उसके पहले हम आपको यह बता दे की सारी कंपनी जिनका नाम शेयर मार्केट में है वो आपको डिविडेंड देगी ऐसा बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है, ऐसी बहुत कम ही कंपनियां है जो अपने निवेशक को डिविडेंड देती है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की बस वही कंपनियां डिविडेंड देती है जिनका शेयर मार्केट में काफी अच्छा नाम होता है और साथ में वो कंपनी मुनाफे में भी हो तो आपको डिविडेंड मिलने की उम्मीद और बढ़ जाती है। दोस्तों याद रहे बस वही कंपनियां आपको डिविडेंड देगी जो खुद भी मुनाफे में होती होगी, क्योंकि जैसा मैंने आपको पहले बताया ही है की डिविडेंड कंपनी के मुनाफे में सभी निवेशक की हिस्सेदारी होती है। इसलिए किसी भी कंपनी में पैसा डालने से पहले आपको यह ज़रूर पता होना चाहिए की कंपनी मुनाफे में है या नुकसान में।

अगर कोई कंपनी नुकसान में है और अगर आप उसके शेयर में पैसा डाल रहे है तो आप तो आप डिविडेंड मिलने की उम्मीद को सबसे पहले छोड़ दें, क्यूंकि ऐसी कंपनियां अपने मुनाफे से कंपनी को और बड़ा करने के लिए इस्तेमाल करती है।

दोस्तों अगर आपने अभी तक इतना पढ़ के डिविडेंड कमाने का मैं बना लिया है तो चलिए अब हम आपको यह बताते है की आपको डिविडेंड कैसे मिल सकता है।

आपको कैसा मिलेगा डिविडेंड?

दोस्तों जैसा हमने आपको पहले बताया की डिविडेंड पाने के  लिए कंपनी का मुनाफे में होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आपको बस उसी कंपनी में निवेश करना चाहिए जो मुनाफे में हो और साथ में वो कंपनी काफी पुरानी भी होनी चाहिए।

जैसा हमने आपको ऊपर बताया था की आपको कितना डिविडेंड मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आपके पास उस कंपनी के कुल कितने शेयर्स है, आपके पास जितने ज्यादा उस कंपनी के शेयर्स होंगे डिविडेंड में आपकी हिस्सेदारी उतनी ही ज्यादा होगी। आपको यह जान कर के आश्चर्य होगा की ‘वारेन बुफे’ भी डिविडेंड के माध्यम से काफी ज्यादा पैसे  उन कम्पनी से कमा रहे है जिनके शेयर्स इनके पास है, कोका कोला एक ऐसी कंपनी है जिससे वारेन बुफे को हर साल हज़ारो करोड़ का डिविडेंड मिलता है।

तो आपने इतना समझ लिया है की डिविडेंड शेयर्स पे मिलता है तो हम कही न कही यह भी कह सकते है की डिविडेंड और कुछ नहीं शेयर शेयर मार्केट का ही एक ऐसा अंग है जो हमेशा आम आदमी की नज़रों  से  छुप कर  रहता है, और अमीरो को और अमीर बनाता जा रहा है।  डिविडेंड कमाने के लिए आपको एक ऐसी कंपनी ढूंढनी पड़ेगी जैसा हमने ऊपर बताया है, और आपको उस कंपनी के कुछ शेयर्स को खरीदना भी पड़ेगें।

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए आपके पास एक DMAT अकाउंट होना चाहिए जहाँ आप अपने खरीदे  हुए शेयर्स को रख सके। हम आशा करते है की अब तक आप इतना तो समझ ही गए होंगे की डिविडेंड का सीधा रास्ता शेयर्स या शेयर मार्केट से होकर जाता है और जैसा हम सबको पता है की शेयर मार्केट में रिस्क  काफी ज्यादा है तो क्या यहाँ भी वही रिस्क होता है? चलिए अब हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करते है।

क्या डिविडेंड में पैसे कमाना Risk है?

दोस्तों हम सभी को पता है शेयर शेयर मार्केट एक ऐसी नदी है जहाँ लहरें कभी एक समान नहीं होती और यहाँ पर हमेशा ही उतार चढ़ाव लगा रहता है। अगर रिस्क की बात करे तो हाँ, डिविडेंड से पैसे कमाने में थोड़ा रिस्क का तड़का भी होता है, कभी कभी तो जो कंपनी काफी मुनाफे में रहती है वो अचानक से घाटे में चली जाती है जिसकी वजह से आप डिविडेंड तो छोड़िये आपने खुद के निवेश किये हुए पैसे भी आपको सही सलामत मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है।

हम आशा करते है की आपको तो ये बात मालूम होगी ही की अगर कंपनी घाटे में चली जाती है तो लोग अपने निवेश किये हुए सारे पैसे उस कंपनी से बहार निकलना शुरू कर देते है जिसकी वजह से उस कंपनी के शेयर की कीमत बस कुछ समय में ही आसमान से ज़मीन पर गिर जाती है जिसकी वजह से हमारी जेब ढीली हो जाती है और हमे काफी बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाता है ।

दोस्तों यहाँ पर पैसों को खोने का डर भी होता है, जिसके वजह से आपकी रातों की चैन और दिन का सुख चला जाता है, और हम इस बात को अच्छे से जानते है की आप निवेश करके पैसे कमाना चाहते है सिरदर्द नहीं तो इसलिए हम आपको यह भी बताएँगे की आखिर ऐसे कौन से तरीके है जिनसे आप अपने निवेश से मुनाफे ही कमाए, सिरदर्द नहीं। चलिए अब हम उन तरीकों के बारे में चर्चा करते हैं।

डिविडेंड कमाने के लिए रिस्क को कैसे कम करें?

जैसा हमने ऊपर देखा की यहाँ पर रिस्क भी काफी होता है तो दोस्तों उस रिस्क को कम करने के भी कुछ अचूक उपाय है जिनका इस्तेमाल करके आप सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा कमा सकते है, चलिए अब हम एक एक करके उन सभी तरीकों को समझने को कोशिश करते है।

कंपनी को समझे

अभी तक आप इतना तो समझ ही गए होंगे की डिविडेंड शेयर पर निर्भर करता है, तो दोस्तों किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको उस कंपनी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण चीज़ो पर ध्यान देना चाहिए, जैसे उस कंपनी के ऊपर कितना कर्ज़ है?, कंपनी के भविष्य में ग्रोथ करने की क्या रणनीति है?, कंपनी की बैलेंस शीट कैसी है?, आदि, अगर आप इन चीज़ों चीज़ो पर ध्यान देकर अपने पैसों का निवेश करेंगे तो आप अपने रिस्क को थोड़ा काम ज़रूर कर पाएंगे।

कर्ज़ से बचे

दोस्तों शेयर मार्केट में आने के लिए आपको अपने खुद के पैसों का सहारा लेना चाहिए कभी भी कर्ज़ लेकर या किसी ज़रूरत के लिए रखे हुए पैसों को निवेश करना आपकी एक सबसे बड़ी मूर्खता साबित हो सकती है, ज़रूरी नहीं जो कंपनी शेयर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है वो आगे भी वैसा ही प्रदर्शन करेगी क्यूंकि शेयर शेयर मार्केट में कभी भी, कुछ भी बदल सकता है। इसलिए हमेशा अपने पैसों के साथ ही शेयर मार्केट में आने की सोचें अन्यथा आप मानसिक तथा आर्थिक दोनों रूप से परेशान रह सकते है।

अधिक लालच से बचे

दोस्तों शेयर मार्केट में लालच करना सबसे बड़ी गलती होती है, क्यूंकि अधिक कमाने की लालच की वजह से आप शेयर को उस समय भी होल्ड करके रख लेते हैं जब उसकी कीमत सबसे ऊपर होती है जो किसी भी शेयर को बेचने का सबसे अच्छा समय माना, ऐसे समय में आपको अपने शेयर से जितने डिविडेंड मिला है उसमे संतुष्ट रहकर अपने शेयर को बेच के जितना मुनाफा हो सके उतना कमा के अपने पैसों को बहार निकाल लेना चाहिए।

अधिक परामर्श से बचें

दोस्तों याद रखें आप जितने अधिक लोगो से परामर्श लेंगे आप उतने ही ज्यादा भ्रमित होंगे और अच्छे शेयर्स को भी उनके राय की वजह से इग्नोर कर सकते है, या उनके राय से किसी गलत कंपनी के शेयर में अपने पैसों को फसा सकते हैं जिसकी वजह से आप अपनी मेहनत से कमाई हुई आर्थिक पूंजी को खो सकते हैं, तो हमारी आपसे यह अनुरोध है की कृपया किसी भी शेयर को बास किए के परामर्श से नहीं अपने दिमाग का इस्तेमाल और रिसर्च करके खरीदें।

दोस्तों ऊपर  दिए गए सुझावों को अगर आप अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप अपने होने वाले नुकसान को काफी काम कर सकते है, लेकिन हम ये भी बता दे की ऐसा ज़रूरी नहीं की हमारे सुझाव से आपका होने वाला नुकसान  रुक जाए, वो नुकसान बस कुछ हद तक ही काम हो सकता है।

FAQ

क्या डिविडेंड से हम अपने छोटे खर्चों को निकल सकते है?

हाँ दोस्तों, अगर आपने सही शेयर में निवेश किया है तो आप बस आपने छोटे मोटे खर्च ही नहीं अपने महीने का पूरा खर्च भी आराम से निकाल सकते है।

क्या डिविडेंड से पैसे कमाना सुरक्षित है?

जी हाँ दोस्तों, डिविडेंड से पैसे कमाना सुरक्षित है लेकिन आपको यहाँ पर होने वाले रिस्क फैक्टर्स की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप यहाँ पर बिना किसी रिस्क के अच्छा खासा डिविडेंड कमा सकेंगे।

क्या डिविडेंड लेने पर हम शेयर्स को नहीं बेच पाएंगे?

दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है, जो भी शेयर हमारे पास होता है हमे  उस पर एक निश्चित अमाउंट का डिविडेंड मिलता है, तथा आपका शेयर बाकी शेयर्स के जैसा ही एक मामूली सा शेयर होता है तथा आप उसे कभी भी बेच या उसी कंपनी के और शेयर खरीद भी सकते है।

क्या हर कंपनी से हमें शेयर पर डिविडेंड मिलता है?

नहीं दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है, डिविडेंड मिलेगा या नहीं वो इस बात पर निर्भर करता है की कंपनी शेयर मार्केट में कितने समय से है और वो हर साल कितना मुनाफा कमा रही है।

निष्कर्ष

डिविडेंड से पैसे कमाना एक अच्छा रास्ता हो सकता है लेकिन यहाँ पे जो रिस्क फैक्टर्स शामिल है आपको उन पर भी ध्यान देना चाहिए तथा उसके बाद ही अपने पैसो को निवेश करना चाहिए, अगर आप हमारे पोस्ट से प्राप्त हुए ज्ञान का सही तरीके से प्रयोग करते हैं तो हम यह उम्मीद करते हैं की आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन साथ में आपको अपने खुद का दिमाग इस्तेमाल करने की हम सलाह देते है।

इसे भी पढ़ें:

DISCLAIMER

हमारे इस आर्टिकल का मकसद आप तक डिविडेंड तथा उससे जुड़ी सारी ज़रूरी बातो को पहुंचना था, तथा हम आपको कभी भी कही भी निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। हमने इस आर्टिकल को रिसर्च करके लिखा है जिसमे कुछ भी गलत होने की संभावना नहीं हैं, लेकिन अगर फिर भी आपको किसी प्रकार की आर्थिक हानि उठानी पड़ती है तो उसके जिम्‍मेदार आप स्वयं होंगे, उसमे हमारी किसी भी प्रकार से कुछ भी भूमिका नहीं होगी। यहाँ पर वित्तीय जोखिम शामिल है तो कृपया अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए कहीं भी अपने पैसों का निवेश करें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment