Ek Din me 20000 Kaise Kamaye | एक दिन मे 1000 से 20,000 कमाने का तरीका

Ek Din me 20000 Kaise Kamaye जाने सभी तरीके

आज हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है वो भी कम से कम समय मे, लेकिन पैसा कमाने मे मेहनत और समय दोनों ही लगता है। कुछ लोग नौकरी करते है तो कुछ लोग अपना खुद का बिजनेस, लेकिन जिस प्रकार बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के खर्चे बढ़ रहे है ऐसे मे वो जितना कमा रहे है वो उनके जरूरतो को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होता है। इसलिए लोग अब ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है।

अगर आप भी अपने जीवन मे अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते है और सर्च कर रहे है की Ek Din me 20000 Kaise Kamaye | एक दिन मे 1000 से 20000 कमाने का तरीका क्या हो सकता है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको एक दिन मे 20000 या उससे अधिक कमाने के 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप थोड़ा दिमाग और थोड़ी मेहनत से रोज के 20000 या उससे अधिक भी कमा सकते है।

आपमे से कुछ लोग इस बात से भी इनकार करेंगे की एक दिन मे 20,000 रुपए कमाए जा सकते है। लेकिन आज के समय मे लोग ऑनलाइन काम करके 20000 ही नहीं बल्कि रोज के एक लाख तक कमा रहे है।

Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye

Ek Din me 20000 Kaise Kamaye

आज के दौर मे जहां लोग इंटरनेट की मदद से सब कुछ कर रहे है वही आप भी Smart Work करके बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते है। अगर आपके अंदर कोई स्किल हो और कुछ करने का जज्बा हो तो आप बहुत ही कम समय मे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। आज हम आपको Ek Din Me 20,000 Kaise Kamaye के कुल 5 ऐसे तरीके बताने वाले है जिनसे आप रोज के 20,000 या उससे अधिक भी कमा सकते है।

1. Affiliate Marketing Se Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye:

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ती ही जा रही है और ऐसे मे ई-कॉमर्स वेबसाईट आज की तारीख मे बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। इसलिए अगर आप एक दिन मे 20000 कमाने का तरीका ढूंढ रहे हो तो आपके लिए Affiliate Marketing एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

आज कल हर बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाईट का अपना Affiliate Program होता है जिसे आप बिना एक भी रुपए खर्च कीए जॉइन कर सकते है। अगर आपको नहीं पता की Affiliate Marketing क्या होता है? तो आपको बता दू की किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाईट अर्थात शॉपिंग वेबसाईट का Affiliate Program Join करने के बाद उसके प्रोडक्टस के लिंक जब हम किसी को शेयर करते है और वो शेयर किए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदे तो हमे कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप मे मिलता है।

आप Amazon Affiliate Program जॉइन कर सकते है क्योंकि Amazon Affiliate सबसे पोपुलर Affiliate Program है। आप बिना किसी निवेश के Amazon Affiliate Program जॉइन कर सकते है। Affiliate Marketing से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल तो नहीं है लेकिन अगर एक दिन मे 20000 कमाने की बात की जाए तो आप Affiliate Marketing से Ek Din Me 20000 तभी कमा पाएंगे जब आपके पास प्रोडक्टस खरीदने के लिए अच्छी ऑडियंस हो। आप अपनी ऑडियंस बनाने के लिए खुद की वेबसाईट बना सकते है और फिर जो भी प्रोडक्ट आपको बेचने है उन्हे आप अपनी वेबसाईट पर मेन्शन कर सकते है।

इसके अलावा आप अपना Youtube Channel खोलकर भी वहा लोगों को प्रोडक्ट की जानकारी देकर Affiliate Marketing से Ek Din Me 20000 कमा सकते है। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को लोगों को शेयर करने से पहले इस बात का ध्यान आवश्य रखे की आप अपनी ऑडियंस को कोई भी गलत प्रोडक्ट बेचने की कोशिश न करे अन्यथा लोगों का आपसे भरोसा खत्म हो जाता है। इसलिए आप लोगों को भरोसेमंद प्रोडक्टस ही शेयर करे।

इन्हें भी पढ़ें :- घर बैठें रोजगार के तरीके

2. Stock Trading Se Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye

आज कल कई सारे लोग शेयर बाजार मे स्टॉक ट्रेडिंग कर के रोज के लाखों रुपए तक की कमाई कर रहे है। ऐसे मे अगर आप भी सोच रहे है की Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye तो आप स्टॉक ट्रेडिंग करके रोज के 20,000 या उससे भी अधिक कमा सकते है। जहाँ एक तरफ लोग शेयर बाजार और स्टॉक ट्रेडिंग से लाखों रुपए कमा रहे है वही दूसरी तरफ कई ऐसे लोग भी है जो शेयर बाजार मे अपना सब कुछ गवा बैठते है।

इसलिए अगर आप स्टॉक ट्रेडिंग करके शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो पहले जरूरी है की आपके पास स्टॉक मार्केट का व्यापक ज्ञान एवं अनुभव होना चाहिए। अगर आपके पास ज्ञान और अनुभव होगा तभी जाकर आप स्टॉक ट्रेडिंग करके रोजाना 20,000 रुपए तक कमा पाएंगे नहीं हो मुनाफा की जगह आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अब आपके मन मे कुछ सवाल उठ रहे होंगे की आप स्टॉक ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएंगे? या फिर आप स्टॉक ट्रेडिंग कहा कर सकते है? तो इसका जवाब बहुत ही सरल है क्योंकि आजकल शेयर बाजार मे Option Trading और Intraday Trading काफी प्रचलन मे है और अपने भी इनके बारे में जरूर सुना होगा । शेयर बाजार के इन ट्रेडिंग के तरीकों से आप प्रतिदिन पैसा कमा सकते है लेकिन जरूरी है की आपके पास इसकी अच्छी जानकारी हो। शुरुआत में आप थोड़े पैसे ही निवेश करे ताकि धीरे-धीरे आप अनुभव अर्जित कर सके।

स्टॉक ट्रेडिंग से आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाईल फोन की मदद से दिन के 20000 या उससे अधिक पैसा कमा सकते है। मोबाईल से स्टॉक ट्रेडिंग के लिए आप Upstox, Zerodha, Groww, 5paisa जैसे टॉप ब्रोकर एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। शेयर बाजार मे अगर आप लंबे समय तक के लिए निवेश करते है तो उसमे रिस्क कम होता है लेकिन अगर आप शॉर्ट-टर्म के ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो इसमे मे रिस्क भी उतना ही है जितनी कमाई। इसलिए आप शुरू करने से पहले किसी प्रोफेशनल शेयर बाजार एक्सपर्ट से सलाह ले और उसके अनुरूप ही ट्रेडिंग करे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा अर्जित कर सके।

3. Cryptocurrency Mining Se Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye

वर्तमान समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसमे Cryptocurrency का नाम न सुना हो। Bitcoin सबसे पोपुलर क्रीप्टों मे से एक है। बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो क्रीप्टोंकरन्सी मे निवेश करके रातों-रात करोड़पति बन गए। लेकिन स्टॉक मार्केट की ही तरह क्रीप्टों मार्केट मे भी रिस्क भरपूर है क्योंकि क्रीप्टोंकरन्सी के दामों मे तेजी से बढ़ोतरी और गिरावट दोनों ही देखने को मिलती है। इसलिए क्रीप्टोंकरन्सी मे पैसे लगाने या क्रीप्टों माइनिंग के बारे मे सोचने से पहले जरूरी है की आपके पास क्रीप्टों मार्केट की गहन जानकारी हो।

बिना पूरी जानकारी के क्रीप्टों मे निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अगर आप भी एक दिन मे 20,000 कमाने के तरीके ढूंढ रहे है तो Crypto Mining आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप सोच रहे है की क्रीप्टों माइनिंग क्या होता है। अगर Crypto Mining को सरल भाषा मे कहे तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे cryptocurrency के सभी तरह के लेनदेन को वेरीफाइ किया जाता है और ब्लॉकचैन डिजिटल लेजर से जोड़ा जाता है।

आप माइनिंग करके भी दिन के 20,000 रुपए तक कमा सकते है। साथ ही आप क्रीप्टोंकरन्सी मए निवेश करके भी पैसे कमा सकते है। क्रीप्टों में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले Cryptocurrency Exchange Company मे अपना अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद आप अपने ज्ञान और अनुभव के अनुसार किसी अच्छी क्रीप्टों को खरीदे और उसे कुछ दिन अपने पास रखे। फिर जब आपको उसके अच्छे प्रॉफ़िट मिलने लगे तो आप उसे बेच सकते है। भारत मे ऐसे कई Cryptocurrency Exchange Company है जिनकी सहायता से आप आसानी से क्रीप्टों को खरीद या बेच सकते है।

इन्हें भी पढ़ें :- घर बैठें सिलाई का काम कैसे करें

4. Self Business Karke Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye

आज बहुत से लोग खुद का बिजनेस करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है। पिछले कुछ वर्षों से लोगों मे बिजनेस को लेकर नई उमंग दिखती है। पहले लोग बिजनेस करने से डरते थे, लेकिन वर्तमान मे लोग ज्यादा बिजनेस के बारे मे ही सोचते है। इसलिए अगर आप भी Ek Din Me 20,000 Kaise Kamaye के बारे मे सर्च कर रहे है तो खुद का बिजनेस करके आप रोजाना 20000 ही नहीं बल्कि उससे भी कई ज्यादा पैसे कमा सकते है। क्योंकि खुद का बिजनेस केवल आप पर निर्भर करता है।

आप जितनी मेहनत और लगन से अपने बिजनेस को चलाएंगे उतना ही मुनाफा बना पाएंगे। खुद का बिजनेस करना आजकल का ट्रेंड है और आने वाले कल का स्कोप। खुद का बिजनेस करने के लिए आपके पास कोई विशेष योगता होनी तो जरूरी नही है लेकिन आपके पास कुछ Business Skill जैसे की प्रोडक्ट बेचना, प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना, लोगों को सही से निर्देशन करना आदि स्किल होने चाहिए।

अब सवाल आता है की ऐसे कौन कौन से बिजनेस या बिजनेस आइडिया है जिनसे आप एक दिन मे 20000 रुपए कमा सकते है। तो आपको बता दू की कोई भी ऐसा बिजनेस जिसमे आप सीधा ग्राहक को माल बेच सको ऐसे बिजनेस से दिन का 20,000 ही नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा कमाया जा सकता है जैसे की डेयरी का बिजनेस, चाय पत्ती का बिजनेस या बैकरी का बिजनेस।

अपने MBA CHAI WALA का नाम जरूर सुना होगा। इसकी शुरुआत करने वाले प्रफुल बिलोरे ने सिर्फ चाय बेचने से इसकी शुरुआत की थी और आज रोज लाखों रुपए कमाने के साथ ही बहुत ही सफल भी है। तो अगर आप भी एक दिन मे 20,000 कैसे कमाए सोच रहे है तो खुद का बिजनेस करना एक सही विकल्प हो सकता है।

5. Blogging Se Ek Din Me 20000 kaise Kamaye

Blogging से पैसे कमाना इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे पोपुलर और सबसे प्राफिटेबल तरीका है। आप ब्लॉगिंग करके भी एक दिन मे 1000 से लेकर 20000 तक कमा सकते है। साथ ही ब्लॉगिंग की सबसे अच्छी बात यह है की आप इसे कभी भी और कही से भी कर सकते है। आपको न किसी ऑफिस की जरूरत है न किसी स्टाफ की। ब्लॉगिंग करके Ek Din Me 20,000 कमाने के लिए आपको बस एक स्मार्टफोन या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी साथ ही आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

इसके अलावा ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको अपना खुद का ब्लॉग बनाना होगा जिसके लिए Domain Name और Web Hosting खरीदनी पड़ेगी। अगर आपको नहीं पता की Domain और Hosting क्या होती है तो आपको बता दू की आपके ब्लॉग का जो नाम होता है उसी को हम Domain name कहते है और जहा आपका कंटेन्ट स्टोर होता है उसे हम Web Hosting बोलते है।

अगर अब भी आपके मन मे ये सवाल है की ब्लॉगिंग से Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye तो चिंता करने की जरूरत नहीं है बस इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहे। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपना ब्लॉग शुरू करना होगा। अपना ब्लॉग शुरू करने के बाद उस पर नियमित रूप से आर्टिकल लिख कर पोस्ट करते रहे। जब आप कुछ अच्छे आर्टिकल लिख देंगे और लोगों को आपका आर्टिकल पसंद आने लगेगा तो आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप अपना ब्लॉग Google Adsense से मोनेटाइज कर सकते है। एक बार जब आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जाएगा तो आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी। Adsense की तरफ से आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाए जाते है और कोई user अगर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है। शुरू मे आपकी कमाई थोड़ी कम हो सकती है लेकिन अगर कुछ समय बाद आपके ब्लॉग पर बहुत अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप दिन के आराम से 20,000 रुपए तक कमा सकते है।

Conclusion

हम उम्मीद करते है की आपको समझ आ गया होगा की Ek Din Me 20000 Kaise Kamaye या एक दिन मे 1000 से 20,000 कमाने का तरीका क्या है। हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे जरूर जरूर बताए साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी पता चले। अगर इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन मे हो तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स मे पुछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद…

इन्हें भी पढ़ें :- Top 10 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment