फैशन डिजाइनर (fashion designer) कैसे बने?

फैशन डिजाइनर बनने का सही तरीका

Fashion designer kaise bane: फैशन डिजाइनर हमारे देश में बहुत ही अच्‍छा पेशा माना जाता है। कहा जाता है कि यदि आपके अंदर काम करने की योग्‍यता है तो आप इस काम से कितना भी नाम और पैसा कमा सकते हैं। क्‍योंकि किसी इंसान के अंदर जब फैशन करने का जुनून सवार हो जाता है तो वह पैसे नहीं देखता है। ऐसे में यदि आप भी फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फैशन डिजाइनर (fashion designer) कैसे बनें? उसके लिए क्‍या योग्‍यता चाहिए होती है। कितना पढ़ना होता है। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार की क्‍या संभावनाएं हैं। और किन बातों को ध्‍यान में रखकर आप एक अच्‍छे फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

‘फैशन डिजाइनर’ क्‍या होता है?

फैशन डिजाइनर (fashion designer) कैसे बनें आपको हम इस बारे में बताएं, इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि फैशन डिजाइनर क्‍या होता है। दरअसल, फैशन डिजाइनर वो इंसान होता है जो कि लोगों को फैशन के बारे में बताता है। साथ ही लोगों के कपड़े समय के हिसाब से जो फैशन चल रहा होता है। उसी तरह के कपड़े डिजाइन करके बनाता है। एक तरह से फैशन डिजाइनर ही लोगों की वेशभूषा को तय करने में महत्‍वपूर्ण भ‍ूमिका निभाता है।

फैशन डिजाइनर और आम दर्जी में फर्क ये होता है कि एक आम दर्जी केवल साधारण कपड़े सील सकता है। जबकि एक फैशन डिजाइनर से आप किसी भी तरह के कपड़े सिलवा सकते हैं। यही वजह है कि एक आम दर्जी की बजाय एक फैशन डिजाइनर से कपड़े सिलवाना काफी महंगा काम होता है।

फैशन डिजाइनर कैसे बने

फैशन डिजाइनर कौन बन सकता है?

जब भी हम आम कोर्स से अलग हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो हमारे जहन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर फैशन डिजाइनर कौन बन सकता है। तो हम आपको बता दें‍ कि एक फैशन डिजाइनर हर वो इंसान बन सकता है। जिसकी किसी भी तरह के बदलते फैशन में रूचि है। लेकिन यदि आप फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा कोई कोर्स करके इस पेशे में आते हैं तो यकीन्न आप इस क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर सकते हैं। इसलिए आप चाहे लड़की हों या लड़का आपके लिए आज के समय बेहद जरूरी है आप इस फील्‍ड में बिना कोर्स किए ना आएं। क्‍योंकि कोर्स के दौरान देश ही आप दुनियाभर के फैशन से रूबरू होते हैं।

फैशन डिजाइनर कैसे बनें?

आगे हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि फैशन डिजाइनर आप कैसे बन सकते हैं। यदि आप एक सफल फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप इस लेख के हर बिंदु को बेहद आराम से पढ़ें। क्‍योंकि बिना हर पहलू को समझे आप एक सफल फैशन डिजाइनर नहीं बन सकते हैं।

कोर्स की योग्‍यता

यदि आप एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप बारहंवी पास हों साथ ही आपके नंबर कम से कम 45 से 50 प्रतिशत अवश्‍य हों। हालांकि, बारहंवी आप किसी भी स्‍ट्रीम से पास कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका पहले से फैशन डिजाइनर बनने का लक्ष्‍य है तो आप आर्ट (Art) विषय ही लें। ताकि आपको समाज की बेहतर समझ हो सके। साथ ही किसी ऐसे विषय का चयन ना करें। जो कि आपके जीवन में आगे काम ना आने वाला हो।

फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स

फैशन डिजाइनिंग से जुड़े आज के समय कई कोर्स मौजूद हैं। आप उनके अंदर अपनी इच्‍छा के मुताबिक कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इसके अंदर आप कोई डिप्‍लोमा भी कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो कोई डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। डिग्री के तौर पर आप UG और PG दोनों में से कोई भी डिग्री कर सकते हैं। लेकिन यदि आप दोनों डिग्री फैशन डिजाइनिंग में करते हैं तो आपको आगे चलकर एक बेहतर करियर विकल्‍प मिल सकता है। आगे हम आपको फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कुछ कोर्स के नाम बताने जा रहे हैं। आप उसके अंदर से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर बैठे सिलाई का काम कैसे करे?

फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कुछ डिप्‍लोमा कोर्स

  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Fashion Technician
  • Diploma in Fashion Stylist
  • Diploma in Vogue Fashion Certificate
  • Diploma in Fashion Stylist and Image Consultant
  • Diploma in Fashion and Textile Design

फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कुछ डिग्री कोर्स

  • Bachelor in Fashion Design
  • Bachelor in Textile Design
  • BSc Fashion Designing
  • Bachelor of Fashion Technology
  • Bachelor of Fashion Design and Technology
  • BA Honors in Fashion Design and Manufacturing
  • Bachelor in Design and Fashion Management
  • Bachelor in Fashion Design and Management
  • BA Honors (Fashion Journalism)
  • BA Honors in Fashion Design and Creative Direction

फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कुछ मास्टर डिग्री कोर्स

  • Master in Fashion Design
  • Master in Sustainable Fashion Design
  • Master of Fashion Management
  • Master’s Program in Fashion, Textile and Textile Design
  • Master in Fashion Collection Management
  • Master in Styling, Image and Fashion Communication
  • Master in Fashion Brand Management
  • Master in Fashion Technology
  • MA Fashion Design Technology
  • MA Fashion Photography

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के विषय?

यदि आप किसी फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लेते हैं। तो आपके पास कुछ पांच से छह विषय होते हैं। जो कि लगभग सभी फैशन डिजाइनिंग से जुड़े होते हैं। आगे हम आपको उन विषयों के नाम बताने जा रहे हैं। जो कि आमतौर पर कोर्स के अंदर देखने को मिलते हैं।

  • पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कंस्ट्रक्शन
  • एलिमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
  • फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
  • फैशन डिज़ाइन
  • फैशन मार्केटिंग
  • एप्रिल कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन
  • ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट
  • क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
  • कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • फैशन पोर्टफोलियो और डिज़ाइन कलेक्शन

फैशन डिजाइनिंग के प्रमुख संस्‍थान

आप कितने अच्‍छे फैशन डिजाइनर बनेंगे ये काफी हद तक आपके संस्‍थान पर निर्भर करता है। जिसके अंदर आप दाखिला लेते हैं। इसलिए एक सही संस्‍थान का चुनाव करना बेहद जरूरी है। आगे हम आपको देश में मौजूद कुछ नामी फैशन डिजाइनिंग संस्‍थानों के नाम बताने जा रहे हैं। आप यदि इनके अंदर दाखिला लेना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इनसे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। लेकिन यदि किसी कारणवंश आप इनमें दाखिला नहीं ले पाते हैं। तो भी पछताने की जरूरत नहीं है। यदि आपके अंदर वाकई फैशन डिजाइनर बनने का जुनून होगा तो एक ना एक दिन आप अपनी मंजिल को पा ही जाएंगे।

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • पर्ल अकादमी
  • वोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • नॉर्थर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, मोहाली
  • आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • सिम्बायोसिस ऐटिट्यूड ऑफ़ डिज़ाइन
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
  • जे.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन
  • ARCH कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला कैसे होता है?

फैशन डिजाइनर कैसे बनें इसके लिए जरूरी है कि आप किसी डिग्री या डिप्‍लोमा कोर्स में दाखिला लें। इसके लिए आपको हमने आपको जिन संस्‍थानों के नाम बताए हैं। आप उनमें से किसी के भी अंदर दाखिला ले सकते हैं। साथ ही यदि हम फैशन डिजाइनिंग कॉलेज में दाखिले की बात करें तो इसके लिए दो तरह से दाखिला होता है।

यदि आप किसी सरकारी संस्‍थान में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए Entrance Exam देना होगा। लेकिन यदि आप Entrance exam नहीं देना चाहते हैं। तो आप किसी प्राइवेट संस्‍थान में आसानी से दाखिला ले सकते हैं। प्राइवेट संस्‍थान आपको आपके बारहंवी या ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर ही दाखिला दे देते हैं।

जबकि सरकारी संस्‍थानों में जो दाखिला होता है उसमें Entrance exam में आए नंबरों के आधार पर दाखिला होता है। जिसके अंदर आपसे फैशन डिजाइनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। आगे हम आपको कुछ Entrance Exam के नाम बताने जा रहे हैं जो कि हर साल आयोजित किए जाते हैं। जिनके आधार पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला होता है। आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी Entrance Exam के Syllabus को देखकर उसकी तैयारी कर सकते हैं।

Entrance Exam List

  • FDDI AIST Entrance Exam
  • NID Entrance Exam
  • United World Institute of Design Aptitude Tes
  • All India Entrance Test for Design
  • Symbiosis Entrance Exam for Design
  • Pearl Academy Entrance Exam
  • IIAD Entrance Exam
  • MDAT
  • NIIFT Entrance Exam
  • GLS Institute of Design DAT
  • ISDI Challenge
  • TDV Entrance Exam
  • SHIATS Entrance Exam

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

हम में से ज्यादातर ऐसे छात्र जो गरीब परिवारों में से आते हैं। उनके लिए किसी भी कोर्स की फीस बहुत मायने रखती है। इसलिए यदि आप एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं। तो इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी संस्‍थान में दाखिला लेने से पहले उसकी पूरी फीस की जानकारी हासिल कर लें।

यदि हम औसत फीस की बात करें तो यदि आप फैशन डिजाइनिंनग से जुड़ा कोई डिप्‍लोमा करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक साल की फीस के तौर पर 20 हजार से 50 हजार रूपए देने पड़ सकते हैं। जबकि यदि आप कोई डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो उसकी एक साल की फीस 50 से 80 हजार तक जा सकती है। इसके अलावा यदि आप किसी प्राइवेट संस्‍थान में दाखिला लेते हैं तो आपकी एक साल की फीस एक लाख से भी अधिक हो सकती है। इसलिए सबसे पहले सरकारी संस्‍थान में ही दाखिला लेने की कोशिश करें। सभी संस्‍थानों की फीस से जुड़ी जानकारी उनकी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

रोजगार की संभावनाएं

एक फैशन डिजाइनर के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन ये तभी हैं जब आपके अंदर काम करने का हुनर होगा। साथ ही आपके हुनर के अनुसार ही आपको वेतन दिया जाएगा। इसके लिए आप चाहें तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी ऐसी कंपनी से जुड़ जाएं तो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करती हो। वहां आपको शुरूआती वेतन 25 से 30 हजार रूपए तक मिल सकता है। जो कि समय और अनुभव के अनुसार बढ़ता जाएगा।

इसके अलावा आप आगे चलकर कोई अपना काम भी शुरू कर सकते हैं। जिसके अंदर आप जितना बेहतर काम करेंगे आपके पास उतने ही ज्‍यादा ग्राहक आएंगे। अपने काम को शुरू करने में आपको शुरूआती तौर पर भले ही कम आमदनी हो। पर आगे चलकर आप इससे हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हैं। साथ ही कुछ लोगों को अपने साथ रोजगार भी दे सकते हैं। आगे हम आपको फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कुछ पद बताने जा रहे हैं। जिनके ऊपर आप नौकरी के अवसर तलाश सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में प्रमुख पद

  • फैशन डिज़ाइनर
  • रिटेल बायर
  • रिटेल मैनेजर
  • फैशन स्टाइलिस्ट
  • ज्वेलरी एंड फुटवियर डिज़ाइनर
  • पर्सनल शॉपर
  • मेकअप आर्टिस्ट
  • फैशन मॉडल
  • फैशन फोटोग्राफर
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • टेक्सटाइल डिज़ाइनर

भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर

आगे हम आपको अपने देश के कुछ नामी फैशन डिजाइनर के नाम बताने जा रहें हैं। आप इनके जीवन की कहानी को सुनकर इनसे प्रेरणा ले सकते हैं। साथ ही इन्‍होंने कैसे फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना नाम बनाया। इसे जानकर आप काफी कुछ सीख सकते हैं।

  • सब्यसांची मुखर्जी
  • रोहित बाल
  • मनीष मल्होत्रा
  • तरुन तहिलयानी
  • मसाबा
  • अंजू मोदी
  • अनामिका खन्ना
  • अबू जानी और संदीप खोसला
  • ऋतू कुमार
  • नीता लुल्ला

ध्‍यान रखने योग्य बातें

  • फैशन डिजाइनिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है। इसलिए आप कभी भी किसी की देखा देखी ये कोर्स ना करें। केवल अपनी रूचि के आधार पर ही ये कोर्स करने का फैसला करें।
  • इस तरह के प्रोफेशनल कोर्स में आपकी डिग्री से ज्‍यादा महत्‍व इस बात का होता है कि आप कोर्स के बारे में कितनी जानकारी रखते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप कोर्स के दौरान अच्‍छी तरह से जानकारी हासिल कर लें।
  • फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के बाद यदि आपको कुछ समय तक मनचाहा वेतन या कंपनी नहीं मिलती है। तो निराश ना हों। धैर्य के साथ अपने कौशल को बढ़ाने का काम करते रहें।
  • आम तौर पर फैशन डिजाइनर का काम महिलाओं के लिए ही माना जाता है। लेकिन आप चाहें पुरूष हों या महिला दोनों के लिए ही इस कोर्स में भरपूर अवसर हैं।
  • फैशन डिजाइनर के पास लोग इसीलिए आते हैं। क्‍येंकि वो पूरी तरह से चलन में आने वाले फैशन की जानकारी भी दे देता है। इसलिए आपके लिए ये जरूरी है कि आप फैशन को लेकर हमेशा अपडेट रहें।

इसे भी पढ़ें: स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए?

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि फैशन डिजाइनर (fashion designer) कैसे बनें। इसे जानने के बाद आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कहां से करना चाहिए। कैसे आप एक बेहतर फैशन डिजाइनर बन सकते हैं। यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्‍तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment