Free blog kaise banaye? ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप जानकारी

Free blog kaise banaye: बहुत से लोग हमेशा अपना ब्‍लॉग बनाने के बारे में सोचते रहते हैं। लेकिन उन्‍हें समझ नहीं आता है कि वो एक फ्री ब्‍लॉग कैसे बना सकते हैं। क्‍योंकि आम आदमी को लगता है कि वेबसाइट बनवाने और उसे चलाने का हर महीने काफी खर्चा होता है। लेकिन ऐसा नहीं अगर आप चाहें तो आज के समय में बिना एक पैसा खर्च किए भी अपना ब्‍लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं।

आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको Free blog kaise banaye ये जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे समझने के बाद आप अपने फोन या लैपटॉप की मदद से आसानी से अपना एक फ्री ब्‍लॉग बना सकते हैं। इसके बाद आप उसके ऊपर कुछ भी लिख सकते हैं या अपना किसी तरह का काम शुरू कर सकते हैं।

Free Blog क्‍या होता है?

Free blog kaise banaye इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि फ्री ब्‍लॉग क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि यह भी एक तरह की वेबसाइट ही होती है। लेकिन इसके अंदर आपको हर महीने या साल किसी तरह का खर्चा नहीं देना होता है।

इसके अंदर आप भी ठीक उसी तरह से लेख, फोटो वीडियो आदि डाल सकते हैं। जैसे आपने किसी वेबसाइट पर देखी होंगी। इसके बाद जो कोई भी गूगल पर आपकी वेबसाइट के बारे में लिखेगा उसे आपकी वेबसाइट दिखाई देगी।

फ्री ब्‍लॉग बनाने के फायदे

  • फ्री ब्‍लॉग बनाने का सबसे पहला फायदा ये है कि इसके अंदर आपको हर महीने या हर साल किसी तरह का खर्चा नहीं देना होता है। एक बार आपने वेबसाइट बना ली तो सालों साल चलती रहेगी।
  • दूसरी तमाम वेबसाइट के मुकाबले फ्री ब्‍लॉग को बनाना और चलाना बेहद आसान होता है। जिससे इसे आम आदमी भी चला सकता है।
  • सुरक्षा की दृष्टि से भी फ्री ब्‍लॉग सही रहता है। क्‍योंकि इसके ऊपर दूसरी वेबसाइट के मुकाबले हैकरों की नजर कम ही रहती है।
  • छोटे व्‍यपारी फ्री ब्‍लॉग की मदद से अपने व्‍यापार को और आगे तक ले जा सकते हैं। क्‍योंकि फ्री ब्‍लॉग से उनकी पहुंच ऑनलाइन ग्राहकों तक भी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

Free blog kaise banaye

आइए अब हम आपको Free blog kaise banaye से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं। इसे जानने के बाद आप अपने लैपटॉप या फोन में आप इन्‍हीं स्‍टेप का पालन करके अपना ब्‍लॉग बना सकते हैं। जो कि बेहद आसान है। इसके बाद आप अपने ब्‍लॉग पर अपनी पोस्‍ट लिखकर गूगल में रैंक करवा सकते हैं।

1. ब्‍लॉगर की वेबसाइट पर जाएं

Free blog kaise banaye में सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप में गूगल खोल लेना है। इसके बाद आपको गूगल में टाइप करना है Blogger.com इसके बाद आप ब्‍लॉगर की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे। यहां आपको होम पेज पर ही अपना ब्‍लॉग बनाएं या Create Your Blog लिखा दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आप ब्‍लॉग बनाने का पहला स्‍टेप पार कर चुके होंगे।

Free blog kaise banaye

2. जीमेल से Sign Up करें

इसके बाद आप ब्लॉग कैसे बनाये के दूसरे स्‍टेप पर पहुंच जाएंगे। यहाँ आपको अपनी जीमेल भरनी होगी। लेकिन यदि आपकी जीमेल पहले से भरी है तो आप सीधे अलगे स्‍टेप पर पहुंच जाएंगे। लेकिन यदि जीमेल भरने का विकल्‍प आता है तो आप अपनी वही जीमेल भरें। जिसके जरिए आप अपना फ्री ब्‍लॉग बनाना चाहते हैं। इसके बाद आपको पासवर्ड भरना होगा। इसे भरने के बाद आप अगले पेज पर बढ़ जाएं।

3. ब्‍लॉग का नाम लिखें

इसके बाद आपको अपने ब्‍लॉग का नाम भरना होगा। यहां आप इस बात का ध्‍यान रखें कि कभी भी एकदम से ब्‍लॉग का नाम ना सोचें। हमेशा पहले से दो से तीन ब्‍लॉग के नाम सोच कर रखें। उदाहरण के तौर पर आप ये लेख All In Hindi वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं। तो यह इस वेबसाइट और ब्लॉग का नाम है।

ब्‍लॉग का नाम हमेशा अच्‍छा, छोटा और याद करने में आसान होना चाहिए। ताकि आप किसी को बताएं तो उसे याद रख सके। आपने यहां जो भी अपने ब्‍लॉग का नाम सोचा है उसे लिख दें। इसके बाद आप आगे बढ़ जाएं।

Free blog kaise banaye

 

4. अपने ब्‍लॉग का URL लिखें

इसके बाद आपको Free blog kaise banaye में आगे बढ़ने के लिए अपने ब्‍लॉग का URL भरना होगा। यदि आप यूआरएल नहीं जानते है तो यह एक तरह से इंटरनेट पर किसी वेबसाइट तक पहुंचने का पता होता है। जैसे कि हमारी वेबसाइट का पता Allinhindi.net है।

कोशिश करें कि आपके ब्‍लॉग का नाम और URL एक जैसा ही हो। लेकिन यहां एक समस्‍या आती है जैसे कि आपने अपने ब्‍लॉग का नाम सोचा Gyanganga लेकिन इस नाम से किसी का पहले से ब्‍लॉग है तो आपको ‘Sorry, This Blog Address is Not Available’ लिखा आ जाएगा। इसके बाद आपको अपने ब्‍लॉग का दूसरा नाम चुनना होगा। या फिर आप Gyanganga2022 जैसे कुछ तरीके अपना सकते हैं। इससे आपको इस तरह की दिक्‍कत नहीं आएगी। यहां एक बात और ध्‍यान देने वाली है कि आप अपने URL में Space ना दें। लेकिन पहले कोशिश करें कि आपके ब्‍लॉग का ही नाम चल जाए।

Free blog kaise banaye

5. अपना नाम लिखें

इसके बाद आप Free blog kaise banaye के सबसे अंतिम चरण में पहुंच चुके होंगे। यहां आपको अपना नाम भरना होगा। आपका नाम आपके हर ब्‍लॉग की हर पोस्‍ट के ऊपर दिखाई देगा। यानि कि आप इस ब्‍लॉग के लेखक माने जाएंगे।

इससे जो भी इंसान आपकी कोई भी पोस्‍ट पढ़ने आएगा। उसे आपका नाम दिखाई देगा। जिससे वो आपके बारे में नीचे जाकर पढ़ सकता है कि आप कौन हैं। साथ ही आप क्‍यों एक लेखक बनें हैं। इससे आपकी पोस्‍ट पढ़ने वाले के मन में आप एक भरोसा पैदा कर सकते हैं कि आपका ब्‍लॉग वाकई लोगों को सही जानकारी देने का काम करता है। यहां आप नाम लिखने के बाद आगे बढ़ जाएं।

Free blog kaise banaye

6. बधाई हो! आपका फ्री ब्‍लॉग बन चुका है

इसके बाद आप अपने ब्‍लॉग के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। यानि आपका फ्री ब्‍लॉग बन चुका है। लेकिन फ्री ब्‍लॉग की कहानी यहीं खत्‍म नहीं होती है। इसके अंदर आपको अभी काफी सारी चीजें करनी होगी। जिससे जो भी आपके ब्‍लॉग को खोले, तो उसे देखने में काफी अच्‍छा लगे।

इसमें सबसे पहले आपको अपने ब्‍लॉग का पासवर्ड बनाना होगा। ताकि आपका ब्‍लॅाग कोई हैक ना कर सके। इसके बाद उसके अंदर कुछ Plugin Install करने होंगे। जिनसे आपका ब्‍लॉग काफी अच्‍छा हो जाएगा। इसके बाद आप अपने पसंद के विषय पर कोई भी पोस्‍ट लिख सकते हैं। जिसे जैसे जैसे लोग पढ़ने आएंगे। आपको दिखाई देता रहेगा।

Free blog kaise banaye

ध्‍यान रखने योग्य बातें

  • जब भी आप अपना ब्‍लॉग बनाने बैठें तो इस बात को देख लें कि आपका इंटरनेट सही स्‍पीड से चल रहा है। अन्‍यथा आपका इंटरनेट बीच में ही बंद हो सकता है।
  • आप अपने ब्‍लॉग का नाम काफी सोच समझकर रखें। क्‍यों‍कि नाम को आगे चलकर आप कभी बदल नहीं सकते हैं।
  • जब आप अपना ब्‍लॉग बनाते हैं तो उसका पासवर्ड काफी मजबूत रखें। ताकि वो पासवर्ड आपको ही पता हो। साथ ही आप उसे कहीं लिख भी लें। ताकि आप उसे भूल जाएं तो वहां से देख लें।
  • फ्री ब्लॉग कैसे बनाये जानने के बाद आप इस बात को ध्‍यान रखें कि आप जिस ईमेल से अपना फ्री ब्‍लॉग बना रहे हैं, उससे पहले कभी फ्री ब्‍लॉग ना बनाया हो।
  • फ्री ब्‍लॉग बन जाने के बाद आप कोशिश करें कि केवल अपने फोन या लैपटॉप से ही लॉगिन करें। कई सारे डिवाइस से लॉगिन करने पर आपका ब्‍लॉग हैक होने का डर रहता है।
  • अगर आपको किसी तरह की शंका महसूस हो तो आप अपने ब्‍लॉग का पासवर्ड उसी समय बदल लें। ताकि आपका ब्‍लॉग सुरक्षित हो सके।

इसे भी पढ़ें:

FAQ

फ्री ब्‍लॉग बनाने की सुविधा कहां मिलती है?

फ्री ब्‍लॉग बनाने की सुविधा ब्‍लॉगर की तरफ से दी जाती है। जो कि पूरी तरह से फ्री है।

क्‍या फ्री ब्‍लॉग एकदम फ्री होता है?

हॉ, ब्‍लॉगर की तरफ से दिया जाने वाला फ्री ब्‍लॉग एकदम फ्री होता है। यहां ब्‍लॉग बनाने के लिए आपको एक रूपया भी खर्च नहीं करना होगा।

फ्री ब्‍लॉग पर क्‍या क्‍या किया जा सकता है?

फ्री ब्‍लॉग पर आप आर्टिकल लिख सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, फोटो और वीडियो डाल सकते हैं। अपनी दुकान या शौरूम के नाम से उत्‍पाद बेच सकते हैं।

फ्री ब्‍लॉग बनाने में सबसे जरूरी बात?

आप हमेशा अपना पासवर्ड और लॉगिन किसी दूसरे को ना तो दें, ना ही उसे इतना आसान रखें कि कोई दूसरा तोड़ सके। इससे आपका ब्‍लॉग हैक हो सकता है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Free blog kaise banaye इसे जानने के बाद आप आसानी से अपना एक अच्‍छा सा फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। जिसके बाद आप चाहें तो उसके ऊपर अपने विचार लिख सकते हैं। अन्‍यथा आप अपने कारोबार को फ्री ब्‍लॉग के जरिए आगे बढ़ा सकते हैं। यदि आपका अब भी ब्लॉग कैसे बनाये से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment