Free में TATA IPL 2024 कैसे देखें? 100% working mathod

Free में TATA IPL 2024 कैसे देखें?

Free में TATA IPL 2024 कैसे देखें? क्रिकेट के दीवाने हमारे देश में आपको हर गली में देखने को मिल जाएंगे। परन्‍तु जब बात IPL की बात हो तो ये दीवानगी लोगों के और चढ़ कर बोलती है। हर कोई चाहता है कि उसकी पसंद की टीम ये मैच जीत जाए। तो कोई चाहता है कि उसकी टीम IPL की पूरी सीरीज ही अपने नाम कर ले।

लेकिन यदि आप कहीं घर से बाहर रहते हैं और अपने फोन में IPL का मैच देखना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको JIO, Airtel, Vodafone (VI) के उन Plan के बारे में बताएंगे जिनमें आपको Disney+ Hotstar का Free Subscription भी दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि Free में TATA IPL 2024 कैसे देखें?

Jio Planes with Disney+ Hotstar

Jio Planes with Disney+ Hotstar

499 रूपए का Plan

इसके लिए जियो में सबसे सस्ता 499 रूपए का Plan हैं। जिसमें आपको 28 दिनों के लिए फ्री कॉल और sms दिए जाएंगे। साथ ही रोजाना 2 GB Data के हिसाब से आपको कुल 56 GB इंटरनेट दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें Disney+ Hostar, JioTV, Jio Cinema, Jio Security, jio Chat का Subscriptions भी फ्री में दिया जाएगा। यदि आप ये Plan लेते हैं तो आपको Disney+ Hotstar का Mobile Subscription इसके फ्री दिया जाएगा। जो कि एक साल तक के लिए Valid होगा। इसे आप दूसरे नेटवर्क पर भी चला सकते हैं। Live IPL देखने के लिए जियो का ये सबसे सस्‍ता प्‍लान है।

1499 का Plan

इसके बाद जियो में आपको 1499 का Plan देखने को मिल जाता है। जिसमें आपको 84 दिनों तक कॉल और SMS फ्री दिए जाएंगे। साथ ही Disney+ Hostar, JioTV, Jio Cinema, Jio Security, jio Chat की सदस्‍यता भी आपको फ्री में दी जाएगी। इसमें आपको 84 दिनों तक 2 GB रोजाना Data भी दिया जाएगा। इस Plan की खास बात ये हैं कि इसके साथ आपको Disney+ Hotstar का Premium Subscription दिया जाएगा। जो कि एक साल तक के लिए होगा। इस प्‍लान के जरिए भी आप Free IPL देख सकते हैं।

4199 रूपए का Plan

यदि आप एक साल तक का Plan चाहते हैं तो आपको 4199 का Plan लेना होगा। जिसमें आपको 365 दिनों तक के लिए कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाएगी। साथ ही आपको रोजाना 3 GB इंटरनेट दिया जाएगा जो कि कुल 1095 GB होगा। Disney+ Hostar, JioTV, Jio Cinema, Jio Security, jio Chat की सदस्‍यता फ्री दी जाएगी। जो‍ कि एक साल के लिए होगी। खास बात ये हैं कि इसमें भी आपको Disney+ Hotstar का Premium Subscription दिया जाएगा जो कि एक साल तक के लिए होगा। इसके जरिए भी आप कहीं भी Live IPL देख सकते हैं।

Airtel के Disney+ Hostar Planes

Airtel के Disney+ Hostar Planes

499 रुपए का Plan

एयरटेल में सबसे सस्‍ता Plan आपको 499 रूपए का दिया जाता है। इसमें आपको 28 दिनों के लिए कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hostar की सदस्‍यता दी जाती है। जो कि Mobile Subscription होता है। इसके लिए आप बेहद आसानी से Free IPL देख सकते हैं।

2999 रूपए का Plan

इसमें आपको 365 दिनों के लिए कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। साथ ही रोजाना 2 GB इंटरनेट की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही Disney+ Hostar की एक साल के लिए सदस्‍यता दी जाती है। ये Premium Subscription होता है। जिसमें आप किसी भी समय Live IPL देख सकते हैं।

838 रूपए का Plan

इसमें आपको 56 दिनों की वैधता दी जाती है। जिसमें आप कॉलिंग और SMS भेज सकते हो। साथ ही रोजाना 2 GB इंटरनेट दिया जाता है। यदि हम Disney+ Hostar की सदस्‍यता की बात करें तो वो आपको एक साल के लिए दी जाती है। जिसके जरएि आप Live IPL के साथ और तमाम चीजें देख सकते हैं।

599 रूपए का Plan

यदि आप ज्‍यादा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो ये Plan आपके लिए है। इसमें आपको 28 दिन की वैधता दी जाती है। साथ ही 28 दिनों के लिए कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। यदि हम Disney+ Hostar की सदस्‍यता की बात करें तो वो आपको एक साल के लिए दी जाती है। जो‍ कि Mobile Subscription होती है। जिसकी मदद से आप बिना किसी अन्‍य भुगतान के IPL देख सकते हैं।

Vodafone (VI) Planes with Disney+ Hotstar

Vodafone (VI) Planes with Disney+ Hotstar

VI के Plan की खास बात ये है कि यहां आपको सभी Plan के स‍ाथ रात 12 से 6 बजे तक Unlimited Internet दिया जाता है। जिस दौरान आप कितना भी इंटरनेट चला सकते हैं। साथ ही सप्‍ताह में शनिवार और रविार को Data Role over की सुविधा दी जाती है। यानि कि सप्‍ताह में यदि आप किसी दिन पूरा इंटरनेट नहीं प्रयोग कर पाते तो आपको वो Data आने वाले शनिवार और रविवार को प्रयोग के लिए मिलेगा।

499 रूपए का Plan

वोडाफोन में आपको सबसे सस्‍ता Plan 499 रूपए का दिया जाता है। इसमें आपको 28 दिन की वैधता मिलती है। जिसमें आपको कॉलिंग और sms की सुविधा के साथ रोजाना 2 GB इंटरनेट दिया जाता है। साथ ही आपको Vi Movies& TV access, Disney+ Hotstar की सदस्‍यता दी जाती है। जो कि एक साल के लिए होती है। ये Mobile subscription होता है। जिसमें आपको IPL देखने की सुविधा भी दी जाती है।

601 रूपए का Plan

ज्‍यादा इंटरनेट की चाहत रखने वालों के लिए 601 रूपए का Plan दिया गया है। इसमें आपको रोजाना 3 GB इंटरनेट दिया जाएगा। साथ ही 28 दिनों‍िके लिए कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। इसी के साथ आपको Vi Movies& TV access, Disney+ Hotstar की सदस्‍यता भी दी जाती है। इस Plan में भी आपको Mobile subscription दिया जाता है।

901 रूपए का Plan

इससे अगला Plan आपको 901 रूपए का देखने को मिलता है। जिसमें आपको रोजाना 3 GB इंटरनेट और कॉलिंग और sms दिए जाते हैं। जो‍िकि 70 दिनों के लिए होते हैं। इसके साथ ही Vi Movies& TV access, Disney+ Hotstar की सदस्‍यता भी दी जाती है। जो कि Premium होती है और इसकी एक साल तक के लिए वैधता होती है। जिसमें आप पूरे एक साल तक IPL देख सकते हैं।

3099 रूपए का Plan

यदि आप सीधा एक साल तक का Plan लेना चाहते हैं तो आपको 3099 का Plan लेना चाहिए। इसमें आपको एक साल तक की वैधता मिलती है। जिसमें आपको कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। साथ ही रोजाना 2 GB इंटरनेट दिया जाता है। साथ ही आपको एक साल तक के‍ लिए Vi Movies& TV access, Disney+ Hotstar की सदस्‍यता दी जाती है। जो कि Premium होती है।

1066 रूपए का Plan

इस Plan की वैधता 84 दिनों की होती है। इसमें आपको रोजाना 2 GB इंटरनेट और कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। साथ ही Vi Movies& TV access, Disney+ Hotstar की एक साल तक के‍िलिए सदस्‍यता दी जाती है। जो कि Premium होती है। जिसकी मदद से IPL देख सकते हैं

Disclaimer

ऊपर बताए गए सभी Mobile Plans में टेलीकॉम कंपनी की तरफ से समय समय पर बदलाव होता रहता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कोई भी Plan लेने से पहले आप टेलीकॉम कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उस Plan की मौजूदा स्‍थिति को जांच कर लें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment