2024 में फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? 5 तरीके

बिटकॉइन कैसे कमाए?

बिटकॉइन कैसे कमाए: Bitcoin हाल के कुछ वर्षो में तेजी से उभरकर आने वाले नामों में से एक है। इसकी वजह यह है कि यह एक ऐसी मुद्रा है जिसमें निवेश करके भारत समेत दुनिया के कई देशों के लोग रातों रात अमीर बन गए हैं। यही वजह है कि अब लोग बिटकॉइन में तेजी से निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं।

लेकिन यदि आप जानना चाहते है कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? तो हमारा ये लेख आप अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बिटकॉइन कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे Bitcoin कमा सकते हैं।  तो चलिए जानते है कि फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए?

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि कुछ बिटकॉइन कमा लिए जाएं तो हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों को आजमा सकते हैं।

बिटकॉइन क्या है?

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? ये जानने से पहले चलिए जानते है कि बिटकॉइन क्या है?

Bitcoin एक Digital cryptocurrency है जिसे  जो कि इन दिनों दुनिया के अधिकांश देशों में मान्‍य है। लेकिन Bitcoin दूसरी करेंसी की तरह आप हाथ में नहीं ले सकते। यह पूरी तरह से डिजिटल करेंसी ही है। इसे B के साइन से जाना जाता है। इस करेंसी की खास बात ये है कि यह पूरी तरह से विकेंद्री‍कृत मुद्रा है।

इसका नियंत्रण किसी देश या संस्‍था के पास नहीं होता है। ऐसे में आपके पैसे डूबने की संभावना बहुत कम रहती है। उदाहरण के लिए आप कभी अमेरिका जाते हैं और आपके पास Bitcoin है तो आप इसके जरिए वहां बड़ी ही आसानी से लेन देन कर सकते हैं। जैसे हम भारत में गूगल पे या फोन पे के जरिए करते हैं।

लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि जिन देशों में बिटकॉइन मान्‍यता प्राप्‍त नहीं है वहां आप इसका प्रयोग किसी तरह से नहीं कर सकते हैं।

Bitcoin का प्रयोग हम कहां कहां कर सकते हैं?

Bitcoin के जरिए आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही इसके जरिए आप निवेश या ट्रेडिंग  भी कर सकते हैं। साथ ही यदि आप चाहे तो Bitcoin को अपने देश की करेंसी में बदल भी सकते हैं। जो कि परी तरह से निशुल्क है।

यदि आप ऐसा करते हैं तो उस दौरान 1 बिटकॉइन के बदले आपके देश की मुद्रा की जो कीमत होगी वो आपको मिल जाएगी। जो कि लगातार बदलती रहती है। इसलिए ऐसा करने से पहले आप अपने देश की मुद्रा की कीमत जरूर इंटरनेट से देख लें।

ये भी पढ़ें: बिटकॉइन कैसे खरीदें?

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?

Free में आप दो तरीके से Bitcoin कमा सकते हैं। सबसे पहले आप किसी ऐसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। जिस पर आप कुछ स्‍टेप पूरे करके आप कुछ Bitcoin कमा सकते हैं। हर वेबसाइट पर अलग अलग तरीका होता है। इसलिए ये बात वेबसाइट पर निभेर करती है कि वहां आपको क्‍या करने पर कितने बिटकॉइन मिलेंगे।

दूसरा तरीका ये है कि आप अपने फोन में कोई Application डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद उसके अंदर छोटे छोटे कुछ स्‍टेप फॉलो करके आप Bitcoin कमा सकते हैं। इस तरह से आप थोड़ा थोड़ा करके यदि Bitcoin जोड़ते चलेंगे तो एक दिन आपके पास बहुत सारी Bitcoin हो जाएंगी। जिसे बाद में अपने देश की करेंसी में बदल सकते हैं और किसी भी काम में प्रयोग कर सकते हैं। चलिए आपको हम वर्तमान में मौजूद सबसे अच्‍छे Application और वेबसाइट बताते हैं।

ये भी पढ़ें: कम लागत का बिजनेस

Coin switch बिटकॉइन कैसे कमाए?

  • सबसे पहले आप अपने फोन के Play store में चले जाइए और वहां search कीजिए Coin switch Application इसके बाद आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।
  • इस Application को चलाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें रजिस्‍ट्रेशन करने की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्‍ट्रेशन करके आगे बढ़ जाइए। इसके लिए आपके फोन पर एक 6 अक्षर का OTP भेजा जाएगा जो कि आपको भरना होगा।
  • अब आपको Security के लिए कोई भी चार अक्षरों का Pin बनाना होगा। जो‍ कि आप जब अगली बार Application खोलेंगे तो आपको भरना होगा। Pin बनाते ही आप इस Application की Home screen पर आ जाएंगे।
  • जैसे ही आप ये सारी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो तुरंत आपके खाते में 50 रूपए का बिटकॉइन आ जाएगा। जो कि एक तरह से आपके लिए बोनस होगा।
  • इसके बाद आपको जरूरत होगी कि आप अपनी KYC पूरी करें। ताकि आप मुफ्त में Bitcoin कमा सकें। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपकी एक सेल्‍फी की जरूरत पड़ेगी। साथ ही ध्‍यान रखें क‍ि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर हो अन्‍यथा आपको KYC में समस्‍या आ सकती है।
  • जैसे ही आप अपनी KYC पूरी कर लेते हैं तो आपके खाते में 2 हजार रूपए तक के Bitcoin आ सकते हैं। जो कि आपकी किस्‍मत के ऊपर निभर्र होगा। कि आपके खाते में कितने Bitcoin आते है।
  • इसके बाद आप यदि और ज्‍यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने दोस्‍तों को भी यह Application Refer कर सकते हैं। जिसके बदले भी आपको बहुत सारा फायदा होगा। बस ध्‍यान ये रखिए कि आप एक दिन अधिकतम 3 लोगों को ही यह Application भेज सकते हैं। इसके बाद अगले दिन भेज सकते हैं।
  • इस तरह से आप जितना भी इस Application पर काम करेंगे तो आपके पास बिटकॉइन आते जाएंगे। साथ ही धीरे धीरे इस Application के और भी दूसरे Feature को समझ जाएंगे जिससे आपको बिटकॉइन कमाने में और भी आसानी रहेगी।

बिटकॉइन कैसे कमाए

वेबसाइट के जरिए फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?

यदि आप अपने फोन में किसी तरह की Application डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप हमारी बताई गई इस वेबसाइट के जरिए भी Bitcoin कमा सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान और आपके लिए फायदेमंद है। तो चलिए जानते हैं कि वेबसाइट के जरिए आप कैसे बिटकॉइन कमा सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप के जरिए एक वेबसाइट in पर जाएं। जो कि आप किसी भी Browser में खोल स‍कते हैं।
  • इसके बाद आप अपना ईमेल और कुछ अपने से जुड़ी जानकारी भरकर इस Website में account बना लीजिए। जब आप Account बना रहे होंगे तो आपके Email पर एक Verification के लिए एक Email आएगा। इसलिए आप अपना वही Email भरें जो कि उस दौरान आपके पास मौजूद हो। साथ ही यहीं से आप अपना Password भी बना सकते हैं।
  • खाता बनाने के बाद आपके सामने Claim your free BTC coin आएगा जिस पर आप Click कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने एक Captcha Code आएगा जो कि आपको भरकर आगे बढ़ जाना होगा। इसके बाद आपको Role the dice पर click करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके खाते में कुछ ना कुछ Satoshi Bitcoin आ जाएंगी। जो कि आप देख भी सकते हैं। ये कितनी होगी ये बात पूरी तरह से आपकी किस्‍मत पर निर्भर करती है।
  • आप यदि चाहे तो इसके एक घंटे के बाद दोबारा से Dice को Role कर सकते हैं और फिर से Bitcoin कमा सकते हैं।
  • इसी तरह से आप जितनी बार Dice को घुमाएंगे तो आपके खाते में हर बार कुछ ना कुछ Bitcoin जमा होते जाएंगे जो कि आपको Satoshi के रूप में दिखाई देंगे।
  • जब आपके खाते में 00030000 Bitcoin जमा हो जाएंगे तो आप इसे अपने खाते में Transfer कर सकते हैं। जो कि coin switch या zepay पर किए जा सकते हैं। यदि आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो पहले इनके बारे में जान लें तभी अपने बिटकॉइन को Transfer करें।
  • यदि आप खाली रहते हैं तो इस वेबसाइट पर बहुत सारे Games भी मौजूद होते हैं आप उन्‍हें भी खेल सकते हैं। जिसके बदले आप Bitcoin कमा सकते हैं। बस ध्‍यान ये रखें कि गेम खेलने के चक्‍कर में आप अपना कीमती समय ना बर्बाद करें। क्‍योंकि यहां से आप बहुत ज्‍यादा आमदनी नहीं कर सकते हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो इसे अपने दोस्‍तों को Refer कर सकते हैं। इस तरह से जब वो इस वेबसाइट पर अपना Account बनाएंगे तो इससे आपको भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: पैसे कमाने का एप्प

Satoshi क्‍या होती है?

‘सतोशी’ बिटकॉइन का सबसे छोटा रूप होता है। ऐेसे में जब तक आपके पास एक बिटकॉइन नहीं हाती है तब तक आपके बिटकॉइन को सतोषी के रूप में दिखाया जाता है। ठीक उसी तरह जैसे हमारे भारत में 100 पैसों को मिलाकर एक रूपया बनता है। इसी तरह कई लाख सताोषी को जोड़कर एक बिटकॉइन बनता है।

बिटकॉइन कैसे कमाए?- अन्‍य तरीके

  • इंटरनेट पर आज बहुत सारी वेबसाइट तमाम तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं। जिनमें आपको Cash Back दिया जाता है। इसी तरह कई बार वेबसाइट ऑफर देती हैं कि यदि आप भुगतान Bitcoin में करते हैं तो आपको ज्‍यादा Cash Back दिया जाएगा। आप ऐसी वेबसाइट पर जाकर इन Offers का फायदा उठा सकते हैं।
  • जिस तरह से हमने आपको ऊपर बताया कि आप Game खेलकर या Refer करके Bitcoin कमा सकते हैं। इसी तरह से आप बहुत सारी वेबसाइट पर सर्वे करके भी Bitcoin कमा सकते हैं। जो कि पूरी तरह से सही काम होता है। इसमें आप देखिए कि किस सर्वे के आपको कितने पैसे मिल रहे हैं। इस तरह से आपको जिस सर्वे के सबसे ज्‍यादा पैसे मिल रहे हों आप उसे पूरा कर दीजिए। जो कि ऑनलाइन आपको घर बैठे करना होता है।
  • यदि आप शेयर बाजार को अच्‍छे से समझते हैं तो आप क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश भी कर सकते हैं। यहां यदि आपको लाभ होता है तो आप Bitcoin कमा सकते हैं। जो कि बड़ी मात्रा में हो सकती है।

Disclaimer

इस तरह की वेबसाइट पर आपके द्वारा दी गई जानकारियों की गोपनीयता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। इसलिए किसी तरह की जानकारी या दस्‍तावेज अपलोड करने से पहले आप वेबसाइट की गोपनीयता से जुड़ी नियम व शर्तो को ध्‍यान से पढ़ लें।

Conclusion

आज आपने जाना कि फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? यदि आपका इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में लिखे हम इसका जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे। यदि आपके दिमाग में यह है कि आप बिटकॉइन में निवेश करके आप करोड़ो कमा सकते है तो आपको बता दें कि इसका उलटा भी हो सकता है।

इसलिए किसी भी ऐसी स्कीम में निवेश कर रहे है जिसमे जोखिम है तो अपना जोखिम कैलकुलेट करने के बाद ही निवेश करे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment