Future Business Idea In Hindi | नया बिजनेस कौन सा करे?

Future Business Idea In Hindi की जानकारी

आप भी किसी बिजनेस की खोज में हैं और अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए हमने इस पोस्ट में Future Business Idea In Hindi की जानकारी बताया हैं।

अपना खुद का बिजनेस शुरू करना किसी भी दौर मे आसान नहीं रहा है लेकिन पहले लोग बिजनेस करने को लेकर इतने जागरूक नहीं थे लेकिन वर्तमान समय मे युवाओ मे बिजनेस को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आती है। आज ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है। बदलते वक्त के साथ लोगों की प्राथमिकता भी बदल रही है, जहां पहले लोग नौकरी करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते थे वही आजकल लोग बिजनेस करने मे ज्यादा दिलचस्पी दिखाते है।

लेकिन बाजार के हमेशा बदलते रहने के कारण कोई भी नया बिजनेस करने वाले लोगों के सामने कई तरह की समस्याए आती है। आज के Future Business Idea In Hindi इस आर्टिकल मे हम आपको 2022 मे शुरू करने योग्य कुछ चुनिंदा New Business Idea के बारे मे बताने वाले है जो आने वाले समय मे बहुत ही अच्छा चलने वाले है और इन बिजनेस को करके आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं। तो चलिए Future Business Idea In Hindi की जानकारी जानते हैं।

Future Business Idea In Hindi Lists

Future Business Idea In Hindi

आज हमारे पास सैकड़ों बिजनेस आइडिया और अलग अलग विभिन्न प्रकार के बिजनेस मॉडल है। मगर ज्यादातर बिजनेस मे शुरू मे ही भारी निवेश की आवश्यकता होती है इसलिए ये जरूरी है की कम निवेश के साथ किए जाने वाले सबसे अच्छे बिजनेस ढूँढे। बिजनेस को कम निवेश के साथ शुरू करना और उससे अधिक कमा पाना सभी के लिए जरूरी है ताकि लोग कम पैसे मे भी किसी अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सके।

इसलिए नीचे बताए गए सभी बिजनेस आइडिया को आप कम निवेश मे शुरू करके ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है और आगे फिर उसे आवश्यकता नुसार बढ़ा भी सकते है। तो चलिए जानते है ऐसे कौन कौन से बिजनेस है जिन्हे 2022 मे कम लागत मे भी शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

1. Real Estate Agent:

भारत जैसे इतने बड़े देश मे Real Estate का बिजनेस भी बहुत बड़ा है साथ ही बहुत फायदेमंद भी है। Real Estate Agent जमीन, बिल्डिंग, मकान आदि खरीदने, बेचने व किराये पर लगाने का काम करते है बदले मे उन्हे अच्छा खासा कमीशन मिलता है। यह एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। बहुत से लोग अपने और अपने परिवार के लिए बने बनाए बिल्डिंग आदि खरीदना और बेचना चाहते है। ऐसे मे आप एक Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों मे उनकी मदद करके पैसे कमा सकते है।

ऐसे मे आप एक Real Estate Agent बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। यह बिजनेस आपको काफी अच्छा पैसा बनाकर दे सकता है। इसमें आपको प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वाली पार्टी की तरफ से काफी अच्छा पैसा कमीशन के रूप में मिलता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह करना है की सभी प्रकार की प्रॉपर्टी और प्लॉट की पूरी जानकारी अपने पास रखनी है और साथ ही सभी प्रॉपर्टी ओनर से खास कर जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने मे दिलचस्पी रखते है उनसे संपर्क बनाए रखना है।

इसके बाद अब आपको ग्राहक चाहिए होंगे जो प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है। शुरू मे इसमे आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं। आप अपना एक ऑफिस भी सेट-अप कर सकते है। आपके माध्यम से जो भी प्रॉपर्टी बेची या खरीदी जाती है तो बदले मे आपको 1-2% कमीशन मिलता है। भविष्य मे ये बिजनेस और भी ज्यादा फलता-फूलता रहेगा इसलिए यह बिजनेस आप ट्राइ कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें :- महिलाओ के लिए बेहतरीन बिजनेस

2. Electric Vehicle Parts Selling and Service:

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से तो हम सब परेशान हो ही रहे है वो वक्त भी दूर नहीं जब पेट्रोल डीजल हमे मिल नहीं पाएगा क्योंकि ये सभी एक सीमित मात्रा मे ही उपलब्ध है। इसलिए सरकार भी अब इलेक्ट्रॉनिक बाइक और कार पर ज्यादा जोर दे रही है। इसलिए Electronic Vehicle Parts And Service का यह Future Business Idea In Hindi आने वाले समय मे बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसके अंतर्गत आप बैटरी, मोटर, केबल आदि का बिजनेस कर सकते है।

वर्तमान मे जैसे पेट्रोल डीजल वाली कार या बाइक को साल मे एक या दो बार सर्विस करना पड़ता है ठीक उसी तरह EV बाइक और कार को भी सर्विस की जरूरत पड़ेगी। ऐसे मे आप EV पार्ट्स सेलिंग एवं सर्विसिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इसे छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते है जैसे की बहुत से लोग अपनी कार और बाइक मे कई तरह के फैन्सी लाइट लगवाते है साथ ही गाड़ी मे और भी कई सारे पार्ट्स की समय समय पर जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे मे आप अगर सिर्फ पार्ट्स सेलिंग का भी बिजनेस शुरू करते है तो आप अच्छा मुनाफा बना सकते है।

इसके अलावा अगर आप लोगों को नियमित तौर पर सही सर्विस भी देते हो तो लोग सर्विसिंग के लिए आपके पास ही आएंगे। अगर इस बिजनेस को बढ़ाने की बात की जाए तो आप इसे जितना मर्जी उतना बढ़ा सकते है जब आपका एक सर्विस सेंटर अच्छा चलने लगे तो आप सर्विस सेंटर की दूसरी ब्रांच भी खोल कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। ये बिजनेस भविष्य मे बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है इसलिए इसे शुरू करना एक बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है।

3. Event Management:

Event Management का बिजनेस आने वाले समय मे बहुत फलने-फूलने वाला बिजनेस है क्योंकि जहां आज के समय मे लोगों की आमदनी थोड़ी बढ़ गई है वही उनके पास वक्त की बहुत ही ज्यादा कमी होता जा रही है इसी वजह से Event Management जैसे बिजनेस के लिए अवसर बनते है। ये बिजनेस शुरू करना सबसे लाभदायक बिजनेस मे से एक हो सकता है लेकिन इसको शुरू करने के लिए जरूरी है की आपको मैनेजमेंट और टीम संभालने का अनुभव हो। इसके लिए आप किसी और मैनेजमेंट कंपनी मे कुछ वक्त के लिए ट्रैनिंग भी ले सकते है।

आज के समय मे लोग छोटी बर्थ-डे पार्टी हो या फिर कोई बड़ी शादी हर अवसर पर ईवेंट मैनेजर को ही बुलाते है जो उनके लिए जगह से लेकर खाने तक सब कुछ का इंतेजाम करते है। इस बिजनेस को कम लागत मे शुरू करने के लिए आप पहले अपने लोकल एरिया से ही शुरू कर सकते है जहा शुरू मे आप कुछ छोटे छोटे आयोजनों का संचालन कर सकते है। फिर जब आप इससे कमाना शुरू कर दे तो आप इसे बढ़ाना भी शुरू कर सकते है। धीरे-धीरे आप अपनी एक ईवेंट प्लैनिंग की पूरी टीम बनाकर इस बिजनेस को काफी बड़े लेवल पर भी स्केल कर सकते है।

4. Digital Marketing Agency:

बिजनेस और विज्ञापन करने के पारंपरिक तरीके अब बंद हो चुके है आजकल छोटी से बड़ी हर कंपनी अपना और अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन ऑनलाइन करना चाहती है जिसके लिए वो Digital Marketing कंपनी से संपर्क करती है और यही पर Digital Marketing Agency के लिए अवसर बनते है। आज के दिन डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी बन चुकी है और यहा काम और पैसे दोनों की कोई कमी नहीं है। आप चाहे तो इसमे पैसे निवेश करके शुरू मे ही एक एजेंसी की तरह काम कर सकते है लेकिन अगर आप पैसे निवेश नहीं करना चाहते तो भी आप इस बिजनेस को बिना पैसों के भी शुरू कर सकते है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप पहले कोई भी एक या एक से अधिक skill सीखना होगा। उदाहरण के तौर पर आप केवल SEO भी सिख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप शुरू मे अपनी सर्विस कुछ कंपनी को या लोकल मार्केट मे भी जिसे इसकी जरूरत है उसे देकर अपना बिजनेस चालू कर सकते है। धीरे-धीरे जब आपकी मार्केट वैल्यू बनने लगे और आप पैसे कमाने लग जाते है, तो आप अपनी एक टीम बनाकर भी इसे बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है। ये बीजनेस वर्तमान मे तो चल ही रहा है लेकिन भविष्य मे भी इसकी डिमांड बहुत बढ़ने वाली है।

इन्हें भी पढ़ें :- घर बैठें पैकिंग का काम कैसे करें

5. Mutual Fund Distributor Or Agent:

म्यूचूअल फंड के बारे मे तो आपने सुना ही होगा। Mutual Fund आज के समय मे Investment करने का बहुत ही अच्छा विकल्प बन गया है और लोग इसमे जल्दी ही इन्वेस्ट करने को भी तैयार हो जाते है। इसलिए वर्तमान समय मे Mutual Fund Distributor या Agent के रूप मे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

Mutual Fund Agent वह होता है जो ग्राहकों(Investors) को म्यूचूअल फंड पॉलिसी बेचते है। अगर कमाई की बात करे तो म्यूचूअल फंड एजेंट जितनी राशि की पॉलिसी बेचते है बदले मे उन्हे कमीशन मिलता है और उसी कमीशन से उनकी कमाई होती है। जिस Company के Mutual Fund वह एजेंट बेचता है वह कंपनी उसके द्वारा कराए गए Investment की वैल्यू पर एक निश्चित दर से कमीशन देती है।

यदि आप एक Mutual Fund Distributor बनना चाहते है तो इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है साथ ही आप कम से कम 12वीं कक्षा तक पढे होने चाहिए। इसके अलावा National Institute Of Securities Markets(NISM) द्वारा कराए जाने वाले एक परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा पास करने के बाद Association Of Mutual Fund In India(AMFI) मे खुद को रजिस्टर करवाना होता है। इसके बाद आप एक Mutual Fund Distributor या Agent बन सकते है और कमाई कर सकते है। आप इस काम को शुरू करने के बाद अगर चाहे तो अपनी एक टीम बनाकर भी बाकियो से भी काम करवा सकते है।

6. Toy Making Business:

बच्चों को खिलौनों से ज्यादा कुछ और पसंद नहीं और यही खिलौने बनाने के बिजनेस को बहुत अच्छा अवसर मिलता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 मे भारत मे खिलौनों की मार्केट $1.2 बिलियन से भी ज्यादा का बन चुका हूँ। भारत की आबादी बहुत बड़ी है और यहा बच्चे भी अधिक है इसलिए यहा खिलौनों का बिजनेस बहुत बड़ा है। हाल मे ही विदेशी सामानों पर बैन लगने के कारण स्वदेशी खिलौने बनाने वाले को काफी मुनाफा हो सकता है साथ ही आप के कारण देश की इकोनॉमी भी बढ़ेगी।

अगर आप खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको खिलौने के उत्पादन के लिए एक जगह का इंतेजाम करना होगा और अपने साथ कुछ लोग भी रखने होंगे। इसके अलावा आपको बाजार का जायजा लेके सही जगह और उत्पादन सामग्री का चुनाव करना होगा। New Business Idea 2022 मे ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अब प्रश्न आता है की बिजनेस आइडिया की शुरुआत कैसे करे?

बिजनेस आइडिया सोच लेने मे और उसे शुरू करने मे बहुत बड़ा फर्क होता है। नए बिजनेस को शुरू करने और उसके संचालन मे बहुत सारी समस्याए आती है जिनमे बिजनेस या प्रोडक्ट का चुनाव से लेकर मार्केट रिसर्च, जोखिम फैक्टर, लागत की दिक्कत, प्रोडक्ट की मार्केटिंग आदि सब कुछ शामिल है। अगर बाकी सभी समस्याओं को नजर-अंदाज भी कर दिया जाए तब भी शुरुआत करना ही एक बहुत बड़ी समस्या है।

लेकिन अगर आपको नहीं पता की अपने बिजनेस आइडिया को कैसे और कहा से शुरू करे तो नीचे हमने एक नए बिजनेस को शुरू करने के कुछ सुझाव दिए है आप उन्हे फॉलो कर सकते है।

1. बिजनेस निर्धारित करे।

सबसे पहले आप ये तय करले की आपको किस बिजनेस आइडिया पर काम करना है और आप उस बिजनेस को आप करना क्यो चाहते है। चाहे वो बिजनेस आइडिया ऊपर बताए गए बिजनेस आइडिया मे से एक हो या फिर कोई और लेकिन ये जरूरी है की आप सफलता के लिए जरूरी स्किल और ट्रैनिंग ले और उसके बाद ही उस आइडिया पर बिजनेस शुरू करे।

बिजनेस आइडिया तय करते वक्त आप रिसर्च भी जरूर करे क्योंकि नए बिजनेस को शुरू करने की योजना बनाते वक्त रिसर्च से बहुत ज्यादा मदद मिलती है और यही बिजनेस का सबसे महत्वपूर्ण काम होता हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- कम लागत वाले बिजनेस

2. मार्केट रिसर्च करे।

जब आप ये तय कर ले की आपको किस बिजनेस आइडिया पर काम करना है तो उसके बाद सबसे पहले आपको मार्केट की अच्छे से रिसर्च करनी है। मार्केट की रिसर्च करने का मतलब अपने आस पास अपने प्रतिद्वंदी बिजनेस को ढूँढे और जाने की वो सफल है या नहीं या अगर सफल नहीं है तो क्यों नहीं है। मार्केट रिसर्च करते वक्त और भी बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे की अपने प्रोडक्ट/सर्विस के सपप्लायर का पता करना, मूल्यों का पता करना आदि।

3. कानूनी संरचना निर्धारित करे।

बिजनेस करते वक्त या उसे शुरू करते वक्त कई सारे कानूनी पहलुओं पर ध्यान देना पड़ता है जैसे की अगर आप अपना बिजनेस का एकमात्र स्वामित्व (Sole Proprietorship) चाहते है तो आपको उसी अनुसार रजिस्ट्रेशन भी उसी के अनुसार करवाना होता है। इसके अलावा और भी कुछ दस्तावेज की जरूरत होती हैं।

4. आवश्यक टूल्स और स्टाफ:

बिजनेस कैसा भी या कोई भी हो उसमे अपनी योजना को चलाने के लिए स्टाफ और बिजनेस टूल्स की आवश्यकता होती ही है। एक टीम बनाकर काम करना शुरू मे थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप सफल होना चाहते है तो अपने काम को टीम मे बांटकर खुद का बोझ कम करे ताकि आप कुछ और नया कर सके और अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जा सके।

Conclusion

हमे उम्मीद है की Future Business Idea In Hindi | नया बिजनेस कौन सा करे? पर आधारित यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। आप इसे उन दोस्तों को भी जरूर शेयर करे जो बिजनेस शुरू करना चाहते है और जीवन में कुछ करना चाहते हैं। साथ ही अगर Future Business Idea In Hindi इस संबंधित कोई सवाल अगर आपके मन मे है तो आप कमेन्ट बॉक्स मे पुछ सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment