जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?

You Tube Video कैसे डाउनलोड करें?

जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें; अक्सर बहुत से लोग यूट्यूब पर entertaining, informative, motivational, video songs जैसी वीडियो देखना पसंद करते हैं। जब कोई वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ जाती है तो लोग उसे डाउनलोड करके save रखना चाहते हैं जिससे कि वह बाद में भी उसे देख सकें, लेकिन आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना नहीं आता या उन्हें यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड करने में बहुत ही दिक्कत होती है।

अगर आपको भी यूट्यूब से वीडियो देखना पसंद है और आप उसे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो हमारा आज का ब्लॉग आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होगा, क्योंकि आज हम आपको इस ब्लॉग में जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Downoad करें? या फिर यूं कहे GenYouTube video downloader के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से यूट्यूब की वीडियो और साथ ही ऑडियो को Gen यूट्यूब video downloader की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

GenYouTube video downloader क्या है?

GenYouTube video downloader या gen यूट्यूब video downloader को हम Genyt के नाम से भी जानते हैं यह एक प्रकार का ऑनलाइन ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करने का प्लेटफार्म है, यहां से आप मुफ्त में कोई भी video song, audio song, movie, trailer, motivational video, informative videos, या फिर मूवी की क्लिप को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। वर्ष 2017 में GenYouTube video downloader वेबसाइट की शुरुआत हुई थी, similar web के मुताबिक इस वेबसाइट पर हर महीने 2 मिलियन का ट्रैफिक आता है।

GenYouTube आपको ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत ही फास्ट सर्विस देता है। GenYouTube video downloader प्लेटफार्म पर आप यूट्यूब की ऑडियो और वीडियो को WebM, MP3, MP4, Full HD Quality, HD Quality, 3GP, SD quality या FLV Format में डाउनलोड कर सकते हैं। अभी के समय में GenYouTube आपको 55 फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करने का अवसर देता है।

GenYouTube पर हम यूट्यूब की किसी भी वीडियो का लिंक पेस्ट करके उस वीडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। gen यूट्यूब video downloader वेबसाइट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सरल है, क्योंकि यह बिल्कुल यूट्यूब ऐप की तरह ही होता है और उसी के algorithm का इस्तेमाल करता है।

इसे भी पढें: Disadvantages of internet in hindi

gen यूट्यूब

GenYouTube से ऑडियो और वीडियो कैसे Download करें

GenYouTube से वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, वीडियो डाउनलोड करने के लिए हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • gen यूट्यूब video downloader से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल पर GenYouTube सर्च करें। जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?
  • इसके बाद GenYouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर आप search box में जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक यूट्यूब से कॉपी करके पेस्ट कर दें।
  • इतना करने के बाद generate copy link विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर आपके सामने कई प्रकार के वीडियो फॉर्मेट जैसे कि MP3, MP4, 720p, 1080p की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, इसमें से आप किसी भी फॉर्मेट का चुनाव करके उस पर क्लिक कर दें।
  • इस स्टेप पर आपकी वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

इसी तरह से यदि आप यूट्यूब से किसी वीडियो के ऑडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसको भी आप MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

https://youtu.be/GdbEV4OTeoM

You Tube विडियो डाउनलोड करने के दूसरे एप्‍स

GenYouTube video downloader की तरह कुछ इसके alternative app भी है जहां से आप यूट्यूब की वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए हम आपके साथ कुछ ऐप के नाम शेयर कर रहे हैं।

  • YT server
  • HitPaw Video Convertor
  • All in one video downloader
  • YouTube video downloader
  • Free YouTube download
  • 4K Video Downloader
  • WinX YouTube Downloader

इसे भी पढें: सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Conclusion

तो अब तो आप जान ही चुके होंगे कि कितनी आसानी से आप GenYouTube video downloader की माध्यम से किसी भी तरह की यूट्यूब वीडियो को ऑडियो फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें ये अबतक का सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है जो आपको हाई क्वालिटी में वीडियो और ऑडियो फाइल डाउनलोड करके देता है। अगर आपको GenYouTube से ऑडियो और वीडियो कैसे Download करें संबंधित और भी जानकारी जानना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment