Gmail ka password kaise pata kare | जीमेल का पासवर्ड कैसे देखें?

Gmail का पासवर्ड कैसे Forget करें?

Gmail ka password kaise pata kare; जीमेल का प्रयोग हम सभी करते हैं। खास तौर पर जो लोग किसी विभाग में नौकरी आद‍ि करते हैं। उनके लिए तो जीमेल हर दिन काम आने वाली चीज होती है। क्‍योंकि उनके पास हर दिन जरूरी मेल प्राप्‍त करने और भेजने का काम होता है।

लेकिन परेशानी तक खड़ी हो जाती है जब हम अपनी जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। यदि आपके साथ भी यही परेशानी हो गई है, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Gmail ka password kaise pata kare, Gmail id ka password kaise pata kare

Gmail क्‍या होती है?

वैसे तो आप जीमेल के बारे में आप अच्‍छे तरीके से जानते होंगे। लेकिन फिर भी हम एक बार आपको जीमेल की संक्षिप्‍त जानकारी दे दें। जीमेल एक तरह से चिठ्ठी भेजने का काम करती है। जैसे कि हम पुराने जमाने में डाक के जरिए पत्र भेजा करते थे। आज वही पत्र हम ईमेल के जरिए चंद सेकिंड में दुनिया के किसी भी हिस्‍से में भेज सकते हैं। ईमेल भेजने की पूरी प्रक्रिया जीमेल की मदद से की जाती है।

इसकी खास बात ये है कि जीमेल के जरिए हम Text, photo, video, Document भी भेज सक‍ते हैं। जबकि डाक के जरिए ये सब भेजना संभव नहीं होता है।

इसे भी पढें: मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

Gmail id ka password kaise pata kare

Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें

यदि आप अपनी जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं तो आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि Gmail id ka password kaise pata kare हम आपको कुछ स्‍टेप बताने जा रहे हैं जिन्हें पूरा करके आप अपनी जीमेल का पासवर्ड दोबारा से प्राप्‍त कर सकते हैं। जिसके बाद आपकी जीमेल उसी तरह से चलने लगेगी जैसे कि पहले चला करती थी।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप में जीमेल एप्‍लीकेशन या उनकी वेबसाइट खोलनी होगी। जहां से आप हर बार लॉगिन करते हैं। आप उसके अंदर अपनी लॉगिन आइडी (Login ID) भर दीजिए। और Next बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे जहां आपको पासवर्ड भरने के कॉलम के ठीक नीचे फॉरगेट पासवर्ड (Forget Password) लिखा दिखाई देगा। आप वहां पर क्‍लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे जहां सबसे पहले आपको दिखाई देगा कि यदि आपने पहले से अपनी ईमेल किसी फोन में खोली है तो उसके ऊपर एक लिंक भेजा जाएगा। आप उस पर Yes करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं। साथ ही यदि आपने जीमेल में अपना फोन नंबर दिया है तो आप उस पर एक OTP मंगा कर भी अपना पासवर्ड दोबारा से बना सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें?

  • इसके अंदर आपको ब्‍लूटूथ का विकल्‍प भी दिखाई देगा आप उसे भी अपना सकते हैं।
  • इस तरह से यदि आपने अपनी जीमेल पर कोई Recovery Account दिया होगा तो उसके ऊपर भी ईमेल आ सकता है। जिस तरह से आपके फोन नंबर पर भी ओटीपी आ सकता था। आपको जो भी माध्‍यम सही लगे आप उसे अपना सकते हैं।
  • इसके बाद आप जैसे ही अगले पेज पर जाएंगे तो आपको नया पासवर्ड भरने को कहा जाएगा। यहां आपको अपना नया पासवर्ड दो बार भरना होगा। जिसके बाद आपको आगे बढ़ जाना होगा।
  • अब आप अपने नए पासवर्ड की मदद से दोबारा से लॉगिन कर सकते हैं। आपका वो पासवर्ड पूरी तरह से बदला जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे?

Gmail का पासवर्ड सुरक्षित रखने के कुछ तरीके

  • सबसे पहले आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आप किसी भी तरह के Public Wi Fi के प्रयोग से बचें और यदि उसका प्रयोग कर भी रहे हैं। तो आप वहां कभी भी कोई चीज लॉगिन ना करें। भले ही वह सरकारी वाई फाई क्‍यों ना हो।
  • इसके अलावा आप किसी सार्वजनिक जगह पर अपना फोन चार्ज भी ना लगाएं। जो कि अक्‍सर आपको रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टैंड पर मिल जाता है। यदि आपके फोन की बैटरी कम चलती है तो आप एक पावर बैंक (Power Bank) खरीद सकते हैं।
  • जब भी आप अपनी जीमेल दूसरे के फोन या लैपटॉप में खोलें तो हमेशा काम पूरा हो जाने के बाद उसे लॉग आऊट (Log out) कर दें। साथ ही दोबारा चेक भी कर लें। क्‍योंकि कई बार पूरी तरह से लॉग आऊट नहीं होती है।
  • जीमेल की तरफ से एक Double verification का विकल्‍प भी दिया जाता है। जिसके अंदर आप जब भी लॉगिन करेंगे तो आपको पासवर्ड भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा। जिसे भरकर ही आप लॉगिन कर सकते हैं। आप इसका प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • अपनी जीमेल का पासवर्ड अपने नाम, मोबाइल नंबर, जन्‍म तिथि या 123 आदि से बनाने से बचें। साथ ही आपका जो पासवर्ड है उसे पूरी तरह से गोपनीय रखें। भले ही फिर कोई आपका करीबी ही उसे क्‍यों ना मांगे।
  • कोशिश करें कि आप अपना मोबाइल या लैपटॉप किसी अच्‍छी कंपनी का ही लें। भले ही वो आपको थोड़ा महंगा क्‍यों ना पड़ रहा हो। क्‍योंकि अक्‍सर देखा गया है कि सस्‍ते डिवाइस अपने ग्राहकों का डाटा चुरा लेते हैं। जिसे बाद में बेचने का काम करते हैं।
  • यदि आपको कभी शक हो कि आपका पासवर्ड किसी और को पता लग गया है या हैक (Hack) हो गया है तो आप तुरंत अपना पुराना पासवर्ड बदल लें। इस काम को कभी भी आज या कल पर ना छोड़ें।
  • यदि आपके जीमेल पर लॉटरी या इनाम से जुड़ी कोई मेल आती है तो उसमें दिए गए लिंक पर कभी क्‍लिक ना करें। ये कुछ ठग लोग होते हैं, जिनकी तरफ से आपको भेजा जाता है।

Conclusion

आशा है हमारे इस लेख Gmail ka password kaise pata kare को पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि Gmail id ka password kaise pata kare यदि आप जान चुके हैं कि Gmail ka password kaise pata kare तो हमारे इस लेख को अपने दोस्‍तों को भी अवश्‍य शेयर करें। ताकि वो भी जान सकें कि Gmail ka password kaise pata kare इस लेख से जुड़ा यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्‍श में जरूर लिखें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment