25 google funny tricks in hindi | गूगल के मैजिक ट्रिक्स
जब हमे छोटी से छोटी या कोई बड़ी से बड़ी चीजो के बारे में जानना होता है. तो हम google का इस्तेमाल करके पता कर लेते है. आज के समय मे internet का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि जब भी हमे किसी विषय के बारे में जानना होता है. तो हम internet का इस्तेमाल करते है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका गूगल की होती है.
आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे google funny tricks लेकर आये है, जिसकी मदद से आप गूगल के सर्च इंजन को और भी लाजवाब बना सकते हैं. अगर आप को google के फन tips एंड tricks जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.
25 google funny tricks
- Google Gravity
- Askew
- Thanos
- Barrel Roll
- Google underwater
- Festivus
- Zerg Rush
- Google minor search
- Flip A Coin
- Google Sphere
- Epic Google
- Google In1998
- Goglogo
- Elgoog
- Google Pond
- Google Rainbow
- Google In Space
- Google Logo History
- Ross Geller
- Friends Joy
- Blink HTML
- Google Mars
- Google Sky
- Chandler Bing
- Friends Monika
1. Google Gravity trick
क्या आप Google को आसमान से जमीन पर दे मारना चाहते है, मजाक करना आसान है पर Google जिस प्रकार आसमान की बुलंदियों को छू रहा है ऐसा कर पाना आसान नहीं है. परंतु आप fun के लिऐ गूगल को जमीन पर गिराने के लिए google gravity tricks का प्रयोग कर सकते है. google gravity से google page गिराने के लिए आपको सबसे पहले google.com पर जाना होगा और वहाँ सर्च करना होगा google gravity सर्च करने के बाद आप को I Am Feeling lucky पर क्लिक करना होगा और अब आप google page पर कुछ भी करेंगे तो google page नीचे गिर जाएगा
2. “Askew”
Askew का इस्तेमाल हम google page को टेढ़ा करने के लिए करते है. अगर आप google page को टेड़ा करना चाहते है तो आप को गूगल के search bar में askew टाइप करना होगा और उसके बाद आप इंटर प्रेस करेंगे तो आप का google page टेड़ा हो जाएगा.
3. “Thanos” Google trick
यदि आप Hollywood फिल्मों के शौकीन है तो आपने Avengers: Endgame जरूर देखी होगी. जिसके अंत में Thanos ने चुटकी बजाकर आधी दुनिया को खत्म कर दिया था. कुछ इसी तरह Google thanos का इस्तेमाल करके हम google page के listing को मिटा सकते है. google page के लिस्टिंग को डिलीट करने के लिए आप को google के search bar में thanos type करके आप को सर्च करना होगा सर्च करने के बाद आप को राइट side में हाथ के आइकॉन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप की लिस्टिंग गायब होगा सुरु हो जाएगी
4. “Barrel Roll”
Barrel roll का इस्तेमाल करके हम गूगल के पेज को घुमा सकते है. Barrel roll का प्रयोग करने के लिए आपको अपने google के सर्च बार मे do a barrel roll टाइप करके इंटर प्रेस कर देना होगा. इसके बाद आप का google page दो बार घूम जाएगा. आप चाहें तो गूगल पेज को 10000 बार घुमा सकते हो.
5. Google under water
यदि आपने फोन खरीदते समय अधिक पैसे नहीं उड़ाए तो आप अपने फोन को पानी में गिराने की हिमाकत नहीं कर सकते, क्युकी बजट रेंज के मोबाइल waterproof नहीं होते. परंतु आपका फोन सस्ता होने के बावजूद आप गूगल को पानी में ज़रूर डूबा सकते है. Google को पानी मे गिराने के लिए google under water का इस्तेमाल किया जाता है. गूगल को water में गिराने के लिए आप को गूगल पर जाना होगा और सर्च में आप को google under water को सर्च करना होगा उसके बाद आप को नीचे I Am Feeling lucky को क्लिक करना होगा उसके बाद next page open हो जाएगा और जब आप कुछ भी type करके सर्च करेंगे तो गूगल पानी में गिर जाएगा.
6. “Festivus” google trick
Festivus का इस्तेमाल करके हम google page पर लेफ्ट साइड में aluminum की एक मोटी लाइन को दिखा सकते है. google के पेज पर आप को मोटी लाइन दिखाने के लिए आप को गूगल के search बार मे जाकर festivus टाइप करना होगा और सर्च कर देना है. उसके बाद आप को next पेज पर एक मोटी लाइन देखने को मिलेगी.
7. “Zerg Rush” google trick
Zerg Rush का इस्तेमाल करके गूगल पेज पर जीरो को गिरा सकते हैं. हमें गूगल पेज पर जीरो गिराने के लिए गूगल के सर्च bar में Zerg Rush टाइप करना होता है. और फिर I Am Feeling lucky पर क्लिक करने के बाद आप next पेज पर जाकर गूगल पेज पर जीरो को गिरा सकते हैं.
8. Google mirror search
क्या आपने कभी पेज पर उलटा लिखकर उसे पेज के दुसरी तरफ से पढ़ने की कोशिश की है, मैने बचपन में ऐसा बहुत किया है. अगर आपकी कोशिश नाकाम रही तो गूगल से कहिए वह उलटा लिखकर दिखा देगा. Google page को उल्टा करने के लिए हम google mirror search का उपयोग करते है. google के पेज को उल्टा करने के लिए हमे गूगल के search bar में google mirror search करना होता है. और उसके नाड आप को i am feeling पर क्लिक करना पड़ता है. फिर next page ओपन हो जाता है और google page भी उल्टा हो जाता है.
9. “Flip A Coin” google trick
दोस्तों हम जब भी किसी गेम की शुरुआत करते है, तो सिक्का उछाल कर पहली चाल किसकी होगी यह फैसला किया जाता है. परंतु ऐसी दशा में आप क्या करेंगे यदि आपके पास सिक्का ही ना हो. निराश ना हो ऐसी दशा में ये google funny tricks आपके बहुत काम आने वाली है जिसका नाम है “Flip A Coin”. इसका इस्तेमाल करके हम google page पर सिक्का को उछाल सकते है. google page पर सिक्का उछालना बहुत ही आसान होता है बस आप को गूगल के सर्च bar में Flip A Coin को टाइप करना होता है और इंटर को प्रेस करना होता है और उसके बाद एक next पेज ओपन होगा और स्क्रीन पर एक सिक्का उछलता दिखाई देगा.
10. “Google Sphere” google trick
Google page के logo को सुरक्षा देने के लिए आप इस Google Trick का इस्तेमाल कर सकते है. google sphere का इस्तेमाल करने के लिए आप को google में सर्च करने होगा google sphere और आप को नीचे I Am Feeling lucky पर जाकर क्लिक करना होगा. उसके बाद आप सर्च bar में कुछ भी लिखेंगे तो गूगल को google की search चारो ओर से घेर लेती है.
11. “Google In1998” google trick
Google 1998 में कैसा दिखता था उसको देखने के लिए आप को google in 1998 का इस्तेमाल कर सकते है. google 1998 में कैसा दिखता था, उसको देखने के लिए आप को google में search करना होगा google in 1998 और उसके बाद आप को next page में google 1998 में कैसा था दिखने लगेगा.
12. “Goglogo” trick
Goglogo का इस्तेमाल करके आप google name के स्थान पर अपना नाम लिख सकते है. google के स्थान पर अपना नाम लिखने के लिए आपको गूगल पर जाकर goglogo लिखना होगा और I Am Feeling lucky पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप को next पेज पर खाली बॉक्स मिलेगा उसमें अपना नाम लिखना है और कोई एक स्टाइल चुनना है. इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपका नाम show होने लगेगा.
13. Elgoog
Elgoog का इस्तेमाल करके आप google page को उल्टा कर सकते हो और उसमें कुछ effect को ऐड कर सकते हो गुगल पेज को उल्टा करके उसमें effect डालने के लिए आप को गूगल के सर्च बार में elgoog को सर्च करना होगा और I Am Feeling lucky पर क्लिक करना होगा उसके बाद में आप को next पेज में गूगल उल्टा देखेगा और आप गूगल के नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसके कोई इफ़ेक्ट जोड़ सकते है
14. Google Pond
Google pond का इस्तेमाल करके आप गूगल पेज पर water effect देख सकतें है. water effect को देखने के लिए आप अपने गूगल के search bar में सर्च करें google pond और फिर आप I Am Feeling lucky पर क्लिक करे. उसके बाद आप को next page ओपन होगा और आप कुछ सर्च करेंगे तो आप को water effect देखने को मिलेगा.
15. Google Rainbow
Google के ऊपर Rainbow दिखाने के लिए आप Google Rainbow का इस्तेमाल कर सकते है. Google Rainbow का इस्तेमाल करने के लिए आप को गूगल में Google Rainbow search करना होगा और उसके बाद I Am Feeling lucky पर क्लिक करना होगा. और उसके बाद से आप एक next पेज पर चले जायेंगे और आप को google के ऊपर Rainbow लिखा आ जायेगा.
16. Google In Space
Google In Space का इस्तेमाल करके आप गूगल को ऊपर नीचे दाये बाये कर सकते है. google को ऊपर नीचे करने के लिए आप को गूगल में सर्च करना होगा google in space और उसके बाद I Am Feeling lucky पर क्लिक करना होगा. उसके बाद से next page पर आप माउस की सहायता से गूगल को ऊपर नीचे कर सकते है.
17. Google Logo History
Google Logo History का इस्तेमाल करके आप google के सभी logo को देख सकते है. Google के सभी old logo को देखने के लिए आप google के सर्च bar में Google logo history लिखना होगा और इंटर को प्रेस करना होगा. अब आपको google के logo पर क्लिक करना होगा जैसे जैसे आप logo पर क्लिक करेंगे वैसे वैसे logo change होता रहेगा.
18. “Ross Geller” google trick
Ross Geller का इस्तेमाल करके हम google के पेज को left या right में झुका सकते है. google page को झुकाने के लिए आप को google में search करना होगा Ross Geller और इंटर प्रेस करना होगा. enter प्रेस करने के बाद आप को राइट साइड में फोटो के नीचे क्लिक करना होगा क्लिक करते ही google page एक तरह झुक जायेगा और फिर क्लिक करने पर दूसरी ओर झुक जायेगा. है ना मजेदार google funny tricks.
19. Friends Joy
Google page को pizza खिलाने के लिए friends Joy का इस्तेमाल कर सकते है. गूगल को पिज़्ज़ा खिलाने के लिए आप को गूगल में Friends Joy लिखना होगा, और उसके बाद एंटर प्रेस करना होगा enter प्रेस करने के बाद आप को पिज़्ज़ा का फोटो आएगा. आप पिज़्ज़ा के फोटो पर क्लिक करेगें तो गूगल पिज़्ज़ा खाना सुरु कर देगा.
20. Blink html google trick
Google page के blink HTML word को झपकाने के लिए आप blink html google trick का उपयोग कर सकते है. आपको गूगल में सर्च करना होगा Blink HTML और next page पर जाकर आपका letters Blink करने लगेंगे.
21. Google Mars
Google Mars गूगल ट्रिक का इस्तेमाल गूगल के पेज पर mars map को देखने के लिए किया जाता है. यहाँ से आप infrared और teliscop का भी इस्तेमाल कर सकते है.
22. Google Sky
Google page पर Galaxy देखने के लिए आप Google Sky का इस्तेमाल कर सकते है. गूगल पर galaxy देखने के लिए आपको अपने गूगल search bar में Google Sky लिखना होगा और I Am Feeling lucky पर क्लिक करना होगा. उसके बाद next page पर आपको galaxy को गूगल पेज में देख सकते है।
23. Chandler Bing
अपने google page पर Duck को घुमाने के लिए आप Chandler Bing का इस्तेमाल कर सकते है. Google page पर Duck का इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल के search bar में आपको Chandler Bing लिखना होगा और इंटर करना होगा. इसके बाद आपको photos के नीचे sofa वाले icon पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके google page में Duke घूमने लगेगा.
24. Friends Monika – A google funny tricks
अपने google page पर पोछा लगाने के लिए आप इस google magic tricks का इस्तेमाल कर सकते है. अपने google page पर पोछा लगाने के लिए आपको अपने google के search बार में Friends Monika टाइप करना होगा. और उसके बाद आप को फोटो के नीचे बाल्टी वाली आइकॉन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपकी google page पर पोछा लगना शुरू हो जायेगा.
25. “Epic Google” google trick
Epic Google का इस्तेमाल करके हम google page को automatic zoom कर सकते है. google के पेज को ऑटोमेटिक zoom करने के लिए आप को गूगल में सर्च करना होगा. Epic zoom और उसके बाद आप को next page पर google ज़ूम दिखेगा.
निष्कर्ष
आशा है की आप को इस पोस्ट के जरिये 25 google funny tricks के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होंगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आप को दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके. जिससे आप को कही और जाना न पड़े अगर आप को इस पोस्ट से जुडी कोई भी परेशानी हो तो आप हमे निचे कमेंट में जरूर बताये जिससे हम आप के परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें.
hamko ye sab pata nahi tha thanku batane ke liye
Thanks… Bro keep visiting on all in hindi