गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें | Google map par location kaise add kare

गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें

अगर आप जानना चाहते है कि गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें या आप Google Maps पर अपनी दुकान को दिखाना चाहते है तो आप सही जगह पर है। यहाँ हम आज आपको बताने वाले है कि आप गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें।

गूगल मैप से हम सभी बखूबी पर‍िचित हैं। क्‍योकि जब भी हमें किसी अनजान जगह पर किसी को बुलाना होता है तो झट से उसे गूगल मैप की लोकेशन भेज देते हैं। चाहे वो हमारा घर हो या दुकान या कोई और जगह हो। बस फिर वो गूगल मैप के सहारे बिना किसी परेशानी के हमारे घर या दुकान तक पहुंच जाता है।

Google map par location kaise add kare

जब हमारे पास Google maps की सुविधा नहीं थी तो सोचिए जिसे हमें बुलाना होता था, उसे ना जाने कितनी बार फोन पर समझाान पड़ता था कि अब आप दाहिने मुड़ जाइए और अब आप बाएं मुड़ जाइए। परन्‍तु यदि गूगल मैप पर अभी तक आपकी दुकान या घर का पता नहीं है, तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में आपको वो तरीका बताते है जिससे आप भी अपना घर या दुकान को गूगल मैप पर आसानी से डाल सकते हैं। वो भी बिना किसी खर्च के।

Google map क्या है?

  • Google Map गूगल द्वारा बनाया गया एक ऐसा ऐप है जो मोबाइल की लोकेशन को Trace करके आपकी Current Location पता करता है और आपको अपनी Current Location से अन्य लोकेशन (Destination Location) पर जाने के लिए मैप के जरिए डायरेक्शन देता है‌।
  • गूगल मैप आपको चार माध्यमों से अपनी Current Location से destination location पहुंचने की डायरेक्शन और समय बताता है। पहला माध्यम बस या मेट्रो (Bus Or Metro), दूसरा माध्यम स्वयं का साधन (Own Vehicle) तीसरा माध्यम स्वयं चल कर जाना ( By walking) एवं चौथा माध्यम पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का इस्तेमाल जिसमें बाइक (Bike) ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) और कैब (Cab) जैसे वाहनों को दर्शाया जाता है।
  • यदि आप अपनी Current Location से Destination Location तक बस या मेट्रो में सफर करने का रास्ता चुनते हैं तो आपको गूगल मैप बस का नंबर/ मेट्रो लाइन आदि से संबंधित जानकारी और शुल्क (Fair) बता देता है।
  • इसी तरह यदि आप current location से destination location पर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बाइक, ऑटो रिक्शा और कैब का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपको Direction और शुल्क (Fair) दिखा देता है।
  • इसके अलावा यदि आप किसी Tourist Place पर घूमने जा रहे हैं तो गूगल आपको उस जगह की फोटो भी दिखाता है।
  • गूगल मैप एकमात्र ऐसा साधन है जो लोगों को रोजाना उनकी सही राह तक पहुंचाने में मदद करता है। ‌ola और uber Cab Drivers भी लोकेशन को ट्रेस करने के लिए गूगल मैप का प्रयोग करते हैं।

Must Read: Top15 बिना पूंजी का बिजनेस

गूगल मैप पर अपने घर का पता या दूकान का पता डालने के फायदे

यदि हम अपना घर या दुकान को गूगल मैप पर डालने के फायदे की बात करें तो इसके अनेको फायदे हैं। जिसमें सबसे पहला फायदा यही है कि इससे किसी भी व्‍यक्ति को आपके घर आना हो तो वो सीधा गूगल लोकेशन की मदद से आपके घर आ सकता है।

दूसरा फायदा ये है कि यदि आपका कोई होटल या बड़ी दुकान है तो आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अनजान शहर में किसी काम से जाते हैं और जब उन्‍हें देर हो जाती है तो किसी से पूछने की बजाय सीधा गूगल मैप पर जाकर होटल, रेस्‍टोरेंट आदि ढूंढते हैं।

ऐसे में यदि आपका प्रतिष्‍ठान Google maps नहीं है तो वो ग्राहक आपके पास कभी नहीं आ सकेगा। इसके अलावा भी गूगल मैप के अनेकों फायदे हैं जो कि हमारी दिनचर्या को आसान बनाने का काम करते हैं। इसलिए हमें अपने घर या दुकान का नाम गूगल मैप पर डालना बेहद जरूरी हो जाता है।

Must Read: खाली जगह पर ATM से लाखों कमायें

गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें – तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के गूगल मैप में जाना होगा। यदि आपके फोन में गूगल मैप नहीं है तो आप इसे प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपने फोन की लोकेशन ऑन कर लें। ताकि गूगल मैप पूरी तरह से काम करे।
  • इसके बाद आपको गूगल मैप खोलना होगा और इसके नीचे आपको लिखा‍ दिखाई दे रहा होगा कि ‘Contribute’ आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें

  • इसके बाद आप ‘Add Place’ पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुला दिखाई देगा जहां आपको कई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • इस पेज में सबसे पहले आपसे नाम भरने को कहा जाएगा। आप इसमें अपनी दुकान या घर का नाम भर सकते हैं। इसके बाद आपको कैटेगरी सेलेक्‍ट करनी होगी। इसमें घर दुकान, रेस्‍टोरेंट जो कुछ भी आप जोड़ने जा रहे हैं उसी हिसाब से अपनी कैटेगरी चुन लीजिए।
  • इसके बाद आपको अपने घर की लोकेशन चुननी होगी। इसके लिए आप लोकेशन के नीचे दिए हुए Google maps पर क्लिक कीजिए। जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने गूगल मैप खुला हुआ दिखाई देगा।
  • इसमें आप उस जगह को ढूढिए जिस जगह आपका घर या दुकान है। जैसे ही आप उस जगह पर पहुंच जाते हैं तो आप प्‍वाइंटर को उसी जगह पर छोड़ दीजिए और ऊपर की साइड OK या ऐरो बटन पर क्लिक कर दीजिए। इस दौरान आप अपने गूगल मैप को Satellite View पर रखिए ताक‍ि आपको अपना घर या दुकान की लोकेशन सेलेक्‍ट करने में परेशानी ना हो।

    ये भी पढ़ें: Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें?

  • लोकेशन डालने के बाद आप दोबारा से उसी पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप चाहे तो अपनी कोई वेबसाइट, फोन नंबर या अपने घर, दुकान की फोटो आदि भी डाल सकते हैं। ये सब जब कोई व्‍यक्ति आपके डाले गए एड्रेस को सर्च करेगा तो उसे दिखाई देगा।
  • सब कुछ भरने के बाद स्‍क्रीन के ऊपर ‘ऐरो’ बना दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी गूगल मैप के पास चली जाएगी।
  • इसके बाद गूगल की तरफ से आपकी लोकेशन को दोबारा से चेक किया जाएगा और यदि आपकी लोकेशन सही पाई जाती है तो 24 से 48 घंटे के अंदर आपकी लाकेशन को अप्रूव कर दिया जाएगा।

Must Read: 5 मिनट में लोन लेने के 4 तरीके

अपनी भरी लाकेशन का स्‍टेटस कैसे देखें

  • यदि आप अपनी भरी लाकेशन के बारे में जानना चाहते हैं कि आपकी लोकेशन अभी तक अप्रूव हुई या नहीं। इसके लिए आप 24 से 48 घंटे के बाद दोबारा से अपना Google maps खोलिए।
  • इसके बाद आप सबसे ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। ध्‍यान रखिए कि इस दौरान आप उसी लॉगिन आई डी से लॉगिन हो जिस लॉगिन आई डी से आपने गूगल पर लोकेशन डाली थी।
  • जैसे ही आप प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वो सभी लोकेशन खुलकर आ जाएंगी जो कि आपने अभी तक भरी होगीं।
  • इसमें आपने जो सबसे अंत में भरी होगी वो सबसे ऊपर दिखाई देगी और उसके शुरू में आपको Pending/ approve/ Reject लिखा‍ दिखाई देगा। इसी के साथ आपको गूगल आपकी लोकेशन का अपडेट आपको ईमेल के जरिए भी भेज देगा।
  • इसी तरह आप अपनी लोकेशन को दोबारा भी देख सकते हैं और अगर आपकी लोकेशन को गूगल मैप की तरफ से Reject कर दिया जाता है तो आप दोबारा भी गूगल मैप पर वो लोकेशन डाल सकते हैं।

Conclusion

आज अपने सीखा गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें? और पता डालने के बाद उसका status कैसे चेक करें? आशा है अब आप गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें ये समझ चुके होंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment