PhonePe से ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें | How to buy Gold in Phonepe in hindi

ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें

How to buy Gold in Phonepe in hindi- आज के समय में दुनिया तेजी से डिजिटल चीजों की तरफ बढ़ रही है। इसमें चाहे कोई सामान खरीदने की बात हो या पैसा Invest करने की बात हो। यदि आप भी Gold के अंदर पैसा लगाने और निकालने की इच्‍छा रखते हैं तो आप हमारी ये पोस्‍ट ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें अंत तक पढि़ए।

इस पोस्‍ट में हम आपको बताएंगे कि आप PhonePe के माध्‍यम ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें और बेचें। आपको पता होना चाहिए कि Gold का भाव शेयर मार्केट की भाति ही ऊपर नीचे होता रहता है। ऐसे में यदि आप शेयर बाजार के बारे में थोड़ी जानकारी रखते हैं, तो आप Gold में इस तरीके से Invest करके हर महीने लाखों रूपए तक कमा सकते हैं।

इतना ही नहीं आप चाहें तो आप अपना gold जो आपने ख़रीदा है उसे अपने Address पर मगवां भी सकते है। यानि आप चाहें तो अपना सोना digital locker में phonepe के पास रहने दें या चाहे तो खुद अपने घर मागवा कर अपने पास रखे।

Digital Gold क्‍या होता है?

यदि आप PhonePe के माध्‍यम से Gold खरीदने जा रहे हैं और आपको डिजिटल गोल्‍ड के बारे में नहीं पता है तो आपको सबसे पहले डिजिटल गोल्‍ड के बारे में जान लेना जरूरी है। डिजिटल गोल्‍ड एक प्रकार का ऐसा सोना है जिसे आप ऑनलाइन माध्‍यम से खरीद सकते हैं और इसी माध्‍यम से आप इसे बेच भी सकते हैं।

इसमें आपको फायदा ये होता है कि जब आपने सोना खरीदा तो सस्‍ता था, लेकिन जब आप इसे बेच रहे हैं तो अगर सोने की कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं। इससे आपको फायदा हो सकता है। क्‍योंकि ये एक शेयर मार्केट है ऐसे में जरूरी नहीं है कि आपको हर बार फायदा ही हो इसमें आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Digital Gold से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • Digital Gold आप जब भी खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 3 प्रतिशत का GST चुकाना पड़ता है। लेकिन जब आप इसे बेचते हैं तो आपको किसी तरह का टैक्‍स नहीं चुकाना पड़ता है।
  • Digital Gold को आप किसी भी Application के माध्‍यम से खरीदते हैं तो आपको इसे दो साल तक रखने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, लेकिन दो सााल बाद आपको एक प्रतिशत से कुछ कम कीमत आपको इसके किराए के रूप में चुकानी पड़ती है। ये कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप सोना किस माध्‍यम से खरीद रहे हैं।
  • PhonePe Gold में Invest करने के दौरान आपको अपने वॉलेट में लगभग पांच साल तक इसे रखने की इजाजत रहती है। इसके बाद आपको ये गोल्‍ड बेचना ही पड़ेगा क्‍योकि हर Application की एक समय सीमा होती है। ये सीमा बढ़ और घट भी सकती है।
  • PhonePe Gold को यदि आप चाहे तो अपने घर पर भी मंगा सकते हैं। बस इसके लिए आपको डिलीवरी चार्ज देना होगा। जो कि बेहद कम होता है।
  • Digital Gold की खरीद आप निसंकोच होकर कर सकते हैं। क्‍योंकि ये आरबीआई और सरकार की तरफ से कानूनी रूप से मान्‍य है।

PhonePe से ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें

  • PhonePe Gold खरीदने के लिए सबसे पहले आप अपना PhonePe पर एक अकाउंट बना लें।
  • इसके बाद आप PhonePe ओपन करें और Inverstment पर क्लिक करें।
How to buy Gold in Phonepe in hindi
  • यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देगें MMTC-PAMP और Safegold, जहाँ आपको दोनों के live rate दिखाई देंगे।
  • यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि MMTC-PAMP द्वारा सोना खरीदने पर आप उसे घर मागवा सकते है परन्तु Safegold द्वारा ख़रीदे गए gold को आप धर नहीं मागवा सकते इसे आपको PhonePe पर ही बेचना होगा।
  • यहाँ आपको live Gold का भाव दिखाई देगा।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आप चाहे तो गोल्‍ड भर सकते हैं और आप चाहे तो पैसा भी भर सकते हैं। यहां आप गोल्‍ड ग्राम में भर सकते हैं। इसके बाद आपको उसकी कीमत और जीएसटी नीचे जिखा आ जाएगा।
  • अब आप जिस भी माध्‍यम से चाहे अपनी पेमेंट पूरी कर दें। पेमेंट पूरी होते ही ये गोल्‍ड आपके वॉलेट में आ जाएगा। जिसे आप देख भी सकते हैं।

जानिए: 

PhonePe से Gold Sell कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आप PhonePe open करें और Inverstment पर क्लिक करे।
  • अब आप Buy Gold पर क्लिक कीजिए, फिर आपके सामने ‘Sell’ दिखाई देगा आप यहां क्‍लिक कर दीजिए।
How to sell Gold in Phonepe in hindi
  • इसके बाद आप जितना भी PhonePe Gold बेचना चाहते हैं उसका पैसा या ग्राम भर दीजिए इसके बाद उसकी उस दौरान की कीमत आपके सामने खुलकर आ जाएगी और आपको यदि उस कीमत में अपना गोल्‍ड बेचना चाहे तो बेच सकते हैं।
  • ध्‍यान रखिए कि आप जब भी इस तरह से सोना बेचना चाहते हैं तो उसे खरीदे हुए कम से कम आपको 24 घंटे बीत चुके हो। इससे पहले आप उस गोल्‍ड को बेच नहीं सकते हैं।
  • इसे बेचते ही इसका सारा पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

सम्बंधित सवालों के जवाब

  1. PhonePe से कम से कम कितने रुपये का सोना खरीद सकते है?

    PhonePe से आप कम से कम 1 रुपये का सोना Online खरीद सकते है।

  2. PhonePe से ख़रीदा गया सोना क्या घर पर आ सकता है?

    जरुर, यदि आप PhonePe से ख़रीदा गया सोना घर मगवाना चाह रहे है तो आप अपना पूरा एड्रेस डालकर घर भेजवाने के लिए आर्डर कर सकते है।

  3. PhonePe द्वारा Gold में निवेश करके कितना कमाया जा सकता है?

    इसका सीधा जवाब देना मुश्किल है, यह आपके निवेश की मात्रा और मार्केट के उतर चढ़ाव पर निर्भर करता है।

  4. PhonePe से Digital Gold खरीदने पर क्या कोई अतिरिक्त चार्ज लगता है?

    जी नहीं, परन्तु आपको यह ध्यान में रखना होगा कि सोने की खरीद पर आपको 3% GST के रूप में payment करना पड़ता है जो कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित है।

Conclusion

आज अपने जाना कि PhonePe से ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें? और समय आने पर आप उसे Online कैसे बेच सकते है। Digital Gold खरीदना एक online investment है इसीलिए आपको सोना online खरीदते समय सभी Terms and Conditions को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment