How to create gmail account in hindi
Gmail कैसे बनाएं?
दोस्तों नमस्कार, जीमेल (Gmail) आज हमारे लिए बेहद ही जरूरी चीज हो गई है। चाहे किसी सरकारी दफ्तर हो या बैंक आदि में फार्म भरना हो, या किसी को अपना बायोडाटा या शिकायत आदि ऑनलाइन भेजनी हो। ये सभी काम आज जीमेल के जरिए ही किए जाते हैं। ऐसे में यदि आपके पास अभी तक जीमेल अकाउंट नहीं है, तो आज हम आपको जीमेल अकाउंट बनाना सिखाने जा रहे हैं। जिसे जानने के बाद आप अपनी जीमेल खुद ही बना लेंगे।
Gmail क्या है?
जीमेल एक तरह से संदेश को आदान प्रदान करने का माध्यम है। यहां पर संदेश के साथ डाॅक्यूमेंट भी भेज सकते हैं। जो कि इसे दूसरों से अलग बनाती है। आसान भाषा में जैसे पुराने जमाने में हम चिठ्ठी लिखा करते थे, आज उसी काम को ईमेल के जरिए करते हैं। जीमेल की शुरूआत 1 अप्रैल 2004 को हुई थी। उस दौरान इसका प्रयोग बेहद कम होता था। लेकिन जैसे जैसे इसके यूजर बढ़ते गए इसमें और भी फीचर जुड़ने लगे। आज दुनियाभर में जीमेल के करोड़ों यूजर हैं, साथ ही इसका प्रयोग आप दुनिया की 105 भाषाओं में कर सकते हो। आज जीमेल का संचालन गूगल के द्वारा किया जा रहा है। इसलिए जब आप अपनी जीमेल बना लेते हैं, तो वही आपके गूगल अकाउंट के तौर पर भी मान्य होता है। जिसमें सबसे पहले आपको 15 GB का स्टोरेज मुफ्त दिया जाता है, इसके बाद आप यदि चाहे तो इसे और ज्यादा भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको शुल्क देना पड़ेगा।
How to create gmail account in hindi?
जीमेल बनाना बेहद ही आसान है जिसे आप अपने कंम्प्यूटर, लैपटाॅप या स्मार्टफोन के जरिए भी बना सकते हैं। बस आपके पास एक एक्टिव फोन नंबर और सही इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए। तो चलिए स्टेप दर स्टेप आपको बताते हैं कि आप Gmail account कैसे बना सकते हैं।
जानिए:-
कैसे बनाए Gmail अपने फ़ोन से?
- सबसे पहले पहले फोन की settings में जाकर users & accounts पर click करे।
- लिस्ट में सबसे नीचे दिए हुए Add account पर click करें।
- अब Google को select करें।
- यदि आपने अपने फ़ोन में किसी प्रकार का लॉक लगाया है तो गूगल पर click करने पर आपको अपना पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से अनलॉक करना होगा।
- अगले पेज पर create account पर click करके For Myself पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर दो बॉक्स दिखाई देंगे जिनमे आपको अपना नाम लिखना है।
- नाम लिखने के बाद next पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी जन्म तिथि और gender भरना है और next करना है।
- अब आपके सामने कुछ ऐसे ईमेल दिखाए जायेंगे, जिन्हे आप चुन सकते है। या आप खुद अपनी पसंद का ईमेल बना सकते है।
- अपनी पसंद का ईमेल बनाने के लिए नीचे दिए हुए Create your own gmail address पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नया बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे आप अपनी पसंद का नया e-mail लिख सकते है। पर ध्यान दें आपको ऐसा ईमेल बनाना होगा जो पहले न बन चुका हो। तभी आप आगे बढ़ सकेंगे।
- अब next पर क्लिक करे।
- अब अपना पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड बनाते समय आपको यह ध्यान देना है कि पासवर्ड नंबर ,अक्षर और प्रतीक चिन्ह का मिश्रण होना चहिए, और आपका पासवर्ड 8 अंकों से कम न हो।
- Next पर click करें। अगले पेज पर skip पर click करें। अगले पेज पर next और अगले पेज पर I agree पर क्लिक करें।
- अब आपका e-mail address बन चुका है।
लैपटॉप से Gmail कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आप अपने लैपटाॅप में कोई भी ब्राउजर जैसे कि Chrome आदि खोलिए।
- इसके सर्च बार में आप ‘gmail.com’ टाइप कीजिए और अगले पेज पर दिखाई देने वाले पहले ही लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको ‘create New account’ दिखाई देगा। जिस पर आप तुरंत क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद अगले पेज पर आप अपना पूरा नाम डालिए और यूजर नाम के साथ पासवर्ड डालिए। पासवर्ड ऐसा बनाएं जो मजबूत भी हो और उसे आप याद भी रख सकें। क्योंकि इसी पासवर्ड के जरिए आगे आप दोबारा Log in कर सकेंगे।
- NOTE- जब आप Username भरेंगे तो वही यूजर नेम आपकी Gmail माना जाएगा। ऐसे में यदि आपका नाम Sunil kumar है तो आपको कुछ इससे जुड़े नाम दिखाए जाएंगे जैसे कि Sunil1234@gmai.com, kumarsunil4321@gmail.com आपको इनमें से एक नाम चुनना होगा, ताकि आपका जीमेल अकाउंट किसी दूसरे के नाम से मिलान ना खाए। इसे आप दोबारा कभी बदल भी नहीं सकते। इसलिए एक अच्छा Username ही चुनें।
- इसके बाद आप ‘Next’ पर क्लिक कर दीजिए और अगले पेज की तरफ बढ़ जाइए।
- अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर भरना होगा जिस पर तुरंत OTP भेजा जाएगा। OTP भरते ही आपको ‘Verify’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यदि आप चाहे तो कोई दूसरी ईमेल भी भर सकते हैं, जिस पर भी आपको OTP भेजकर verify करना होगा। इस ईमेल का प्रयोग आप तब कर सकते हैं जब कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाएं। आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।
- अब आप अगले पेज पर अपनी निजी जानकारियां भरकर ‘Terms & condition’ को ‘I agree’ करें। आप चाहे तो इसे अच्छे से पढ़ भी लें।
- अब आपको अगले पेज पर ‘Welcome’ के साथ आपका Gmail अकाउंट लिखा दिखाई दे रहा होगा। अब आप चाहे तो इसे ‘continue’ भी कर सकते हैं या दोबारा से अपनी ईमेल और पासवर्ड डालकर लाॅगिन भी कर सकते हैं।
जीमेल में Log in कैसे करें?
यदि आप अब अपनी नई जीमेल से Log in करना चाहते हैं, तो अब आपको ‘Two step verification’ से गुजरना पड़ेगा। जिसमें सबसे पहले आप अपनी जीमेल और पासवर्ड भरेंगे और Sign in करेंगे। इसके बाद आपके दिए गए नंबर पर OTP भेजा जाएगा। यदि आप वो सही OTP भरते हैं, तो आप Log in कर जाएंगे और अपनी Gmail का उपयोग कर सकेंगे।
अंतिम शब्द
तो हमने आपको अपनी इस पोस्ट में How to create gmail account in hindi? सवाल का जवाब मिल चुका होगा। हमें आशा है कि अब आप अपना Gmail account बड़ी ही आसानी से बना सकेंगे। साथ ही उसका उपयोग भी कर सकेंगे। ध्यान रखें एक बार अपना ईमेल बना लेने के बाद आप इसका पासवर्ड किसी के साथ साझा न करे।