ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? – How to get Ekart Logistics Franchise

How to get Ekart Logistics Franchise in hindi: आज के समय में हमारे देश में नौकरियों का संकट किस तरह से गहरा गया है। यह हर कोई बेहद अच्‍छे से जानता है। इसका एक सबसे अच्‍छा समाधान ये है कि आप नौकरी मांगने की बजाय खुद नौकरी देने वाले बन जाएं।

ऐसे में यदि आप भी ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी खोलने से जुड़ी जानकारी तलाश रहे हैं, तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने से जुड़ी सारी जानकारी साझा करेंगे। साथ ही कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे, जिनकी मदद से आपको ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी मिलने की संभावना काफी ज्यादा हो जाएगी।

Contents show

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स क्‍या है?

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि ईकार्ट लॉजिस्टिक्स क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि यह फ्लिपकार्ट की ही एक सहयोगी कंपनी है। जिसकी स्‍थापना 2009 में की गई थी। साथ ही आज यह देश के 4 हजार पिन कोड पर सामान की सप्‍लाई करती है।

इसका काम होता है कि फ्लिपकार्ट पर जितने भी आर्डर आते हैं उन्‍हें ये लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम करती है। इस काम के लिए देश भर में ईकार्ट लॉजिस्टिक्स की फैंचाइजी होती हैं। जिनकी मदद से ये सामान को पूरे देश में आसानी से अपने ग्राहकों तक पहुंचा पाती है।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने के आसान तरीके

  • ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी उन लोगों को आसानी से मिल सकती है। जिन लोगों के पास ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने की पूरी योग्यता हो।
  • ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी उन जगहों पर आसानी से मिल सकती है जहां वर्तमान समय में ईकार्ट लॉजिस्टिक्स की फ्रैंचाइजी नहीं मौजूद हैं।
  • ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी आप उन इलाकों में आसानी से ले सकते हैं। जहां फ्लिपकार्ट के बहुत सारे आर्डर आते हैं।
  • फ्लिपकार्ट की तरफ से उन इलाकों में भी फ्रैंचाइजी आसानी से दी जाती है जहां उनकी सर्विस ज्‍यादा अच्‍छी नहीं है।
  • अगर आपके पास अच्‍छी व्‍यवस्‍था है तो आप ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी आसानी से ले सकते हैं।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के लिए जरूरी चीजें

  • खाली गोदाम की जरूरत।
  • जरूरी उपकरणों की जरूरत।
  • बिजली, पानी और सड़क मार्ग की आवश्‍यकता।
  • पैकिंग का सामान हो।
  • शुरूआती लागत के लिए पैसों की जरूरत।
  • कर्मचारियों की जरूरत।
  • जरूरी दस्‍तावेजों की जरूरत।

जगह की जरूरत

Ekart Logistics Franchise लेने के लिए सबसे पहले आपके पास एक खाली जगह या गोदाम होना जरूरी है। जहां आप आगे से आने वाला सारा सामान स्‍टोर के रूप में रखेंगे। खास बात ये है कि यह स्‍टोर ऐसा होना चाहिए जहां आधीं, बारिश और चोरी की संभावना एकदम ना के बराबर रहे। क्‍योंकि आपके गोदाम में हमेशा लाखों रूपए का सामान पड़ा होगा।

यदि हम जगह के आकार की बात करें तो यह छोटी बड़ी दोनों हो सकती है। यदि आप किसी ऐसी जगह पर फ्रैंचाइजी लेते हैं। जहां काफी सारे आर्डर आते हैं तो आपके पास बड़ी जगह होनी चाहिए। अन्‍यथा छोटी जगह में भी आपका काम आसानी से चल जाएगा। जगह आपकी खुद की भी हो सकती है और किराए की भी। इससे ईकार्ट को कोई समस्‍या नहीं होती है।

जरूरी उपकरणों की जरूरत

इसके बाद आपके पास Ekart Logistics Franchise खोलने के लिए कुछ जरूरी चीजें भी होनी चाहिए। जिनमें आपके पास एक मेज और कंम्‍प्‍यूटर और लैपटॉप के अलावा प्रिंटर भी होना चाहिए। ताकि यदि आपको किसी तरह से ऑनलाइन सामान की एंट्री करनी पड़ती है तो आप आसानी से कर सकें।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट में काम करने के लिए आपके पास कुछ छोटी मोटी और चीजों की भी जरूरत होती है। आपके पास उनका होना भी जरूरी है। ताकि आप आर्डर का रिकार्ड आसानी से रख सकें। साथ ही पैकिंग से जुड़ा सामान भी आपके पास होना चाहिए।

बिजली पानी की जरूरत

इसके बाद आप जिस जगह पर अपनी फ्रैंचाइजी खोल रहे हैं वहां बिजली पानी भी होना जरूरी है। ताकि वहां आने लोगों को समस्‍या ना हो। साथ ही बिजली होने से आपके उपकरण भी चल सकेंगे और रात में यदि सामान आता है तो उसे आसानी से उतारा भी जा सकता है। हालांकि, यदि आप चाहें तो सोलर पैनल भी लगवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास इन्‍वर्टर होना भी बेहद जरूरी है। ताकि बिजली की सप्‍लाई 24 घंटे बनी रहे।

पैकिंग के सामान की जरूरत

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास पैकिंग से जुड़े सामान की जरूरत भी होती है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास उससे जुड़ी थैली और गत्‍ता हो। ताकि जो सामान वापिस कर दिया जाता है आप उसे दोबारा से पैक करके आगे भेज सकें।

पैकिंग का सामान इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितनी बड़ी फ्रैंचाइजी है। साथ ही आपके पास से कितना ज्‍यादा सामान वापिस जाता है। साथ ही पैकिंग कम होने पर आप दोबारा भी आसानी से खरीद सकते हैं।

शुरूआती लागत के लिए पैसों की जरूरत

यदि आप इतनी चीजें जुटा लेते हों तो उसके बाद आपके पास कुछ लाख रूपए होने जरूरी हैं। क्‍योंकि इसके बाद भी आपके पास काफी सारा खर्चा रहेगा। जिसके लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ लाख रूपए अवश्‍य हों। ये पैसे इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपके पास कितनी बड़ी फ्रैंचाइजी है। साथ ही वहां पर कितना सामान रोजाना आता जाता है। मोटा मोटी आपके पास 4 से 6 लाख रूपए सभी चीजों को रखने के बाद बचे होने चाहिए। ताकि आगे चलकर कोई समस्‍या ना आए।

कर्मचारियों की जरूरत

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के अंदर कुछ लोगों की जरूरत भी पड़ती है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास कुछ  कर्मचारी भी हों। जिनके पास अपना वाहन हो साथ ही वो उस इलाके में सामान आसानी से पहुंचा सकें। कर्मचारियों की संख्‍या इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास रोजाना कितने आर्डर आते हैं। आर्डर के हिसाब के जरूरत के मुताबिक आप कर्मचारी कम और ज्‍यादा भी कर सकते हैं। साथ ही यदि आपके इलाके में एकदम कम आर्डर आते हैं, तो सारा काम आप खुद अकेले भी कर सकते हैं।

दस्‍तावेजों की जरूरत

इसके बाद आपके पास कुछ दस्‍तावेज भी होने जरूरी हैं। क्‍योंकि ईकार्ट बिना दस्‍तावेजों के किसी भी इंसान को फ्रैंचाइजी नहीं देता है। इसलिए जरूरी है कि जिन दस्‍तोवजों की लिस्‍ट हम आपको नीचे दे रहे हैं, वो सभी आपके पास मौजूद हों। ताकि आप फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन कर सकें।

  • आधार कार्ड/ वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट की कापी और पिछले 6 महीने का विवरण।
  • जगह के मालिकाना कागजात या किराए का एग्रीमेंट।
  • GST नंबर
  • आपके नाम एक शपथ पत्र।
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी की लागत

अब आप सारी चीजें समझ गए हैं कि आप ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते हैं। तो आपके जहन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि इस काम की कुल लागत कितनी आएगी। तो हम आपको बता दें कि लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना ज्‍यादा पैसा खर्च करते हैं।

जैसे कि यदि आप जगह खरीदते या किराए पर लेते हैं तो लागत ज्‍यादा आएगी। जबकि आपकी खुद की जगह है तो लागत कम आएगी। इस तरह से यदि आपके पास कम कर्मचारी हैं तो आपकी लागत कम आएगी। लेकिन ज्‍यादा कर्मचारी होने पर लागत और ज्‍यादा आएगी। इस तरह से आप चाहें तो समझदारी से काम लेकर अपनी लागत को कम कर सकते हैं।

लेकिन फिर भी यदि आप एक फ्रैंचाइजी ले रहे हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपके पास 8 से 10 लाख रूपए हों। यदि ऐसा नहीं होगा तो संभव है कि यदि अचानक से कोई खर्चा आ जाए तो आप उसे वहन ना कर सकें। और ईकार्ट आपसे फ्रैंचाइजी लेकर किसी और को दे दे।

Ekart Franchise Security Fees?

कोई भी कंपनी यदि अपनी फ्रैंचाइजी देती है तो उसके बदले में कुछ सिक्‍योरिटी रखवाती है। लेकिन All In Hindi की टीम ने ईकार्ट की वेबसाइट पर जाकर देखने की कोशिश की। लेकिन इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली। जबकि Ekart की Webiste पर एक संदेश भी दिखाया जा रहा था कि ईकार्ट फ्रैंचाइजी देने के लिए किसी तरह से पैसा नहीं लेता है। इसलिए आपसे भी निवेदन है कि आप बिना जानें समझें किसी को पैसा ना दें।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी में मुनाफा

यदि हम ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी में मुनाफे की बात करें तो यह हर सामान के ऊपर निर्भर करता है। जो कि कुल 2 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक का होता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि आप जितना ज्‍यादा सामान लोगों तक पहुंचाएंगे। आपको उतना ही ज्‍यादा मुनाफा होगा।

आमतौर पर माना जाता है कि कमीशन उन सामानों पर ज्‍यादा दिया जाता है जो कि वजन में ज्‍यादा होते हैं या कीमत में महंगे होते हैं। जो सामान जितना सस्‍ता होगा। उसके ऊपर उतना ही कम कमीशन दिया जाएगा। इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके इलाके के लोग किस तरह का ज्‍यादा सामान आर्डर करेंगे। साथ ही यदि कोई ग्राहक सामान वापिस कर देता है तो आपको नुकसान उठाना होगा।

फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी ईमेल से [email protected] पर ईमेल भेजनी होगी। इसके बाद वहाँ से एक लिंक दिया जाएगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करके सारी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद यदि फ्लिपकार्ट को जरूरत महसूस होगी तो आपको वहां से फोन किया जाएगा। जिसके बाद आप आसानी से फ्लिपकार्ट की फ्रैंचाइजी ले सकते हैं।

Email इस तरह से लिखकर भेजें

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ीकुछ जरूरी चीजें

  • कई लोग फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर पैसों की मांग करते हैं। लेकिन आप किसी को भी पैसे ना दें। क्‍योंकि ईकार्ट फ्रैंचाइजी देने के लिए कभी पैसों की मांग नहीं करता है।
  • यदि आप ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के आवेदन कर देते हैं तो यह बात पूरी तरह से ईकार्ट के ऊपर निर्भर करती है कि वो आपको कॉल करें या नहीं।
  • यदि आपको ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी मिलती है तो आपके सामान का भुगतान हर 15 दिन में कर दिया जाएगा।
  • जबतक आपको यह पता ना लग जाए कि आपको अब फ्रैंचाइजी मिलेगी ही, तब तक आप किसी तरह की तैयारी पर पैसा खर्च ना करें।
  • ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के कामकाज की जानकारी के लिए आपको कुछ दिन की ट्रेनिंग भी दी जाती है। जो कि फ्रैंचाइजी मिलने से पहले आपको मिल जाएगी।
  • ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी मिलने के बाद भी यदि आप सही सर्विस नहीं देते हैं तो आपके हाथ फ्रैंचाइजी वापिस भी ली जा सकती है। आमतौर पर यह आकलन हर साल कंपनी के द्वारा किया जाता है।
  • यदि आपको ईकार्ट की फ्रैंचाइजी नहीं मिलती है तो बेहतर होगा आप दूसरी कंपनी की फ्रैंचाइजी के लिए भी आवेदन कर दें।
  • आपकी फ्रैंचाइजी पर आने वाले हर सामान की जिम्‍मेदारी आपकी होगी। इसलिए हर सामान का पूरी तरह से हिसाब किताब रखें।

FAQ

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपको ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी मिल सकती है। इसका तरीका हमने आपको ऊपर बताया है।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने की लागत?

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने में आपकी लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी फ्रैंचाइजी कितनी बड़ी है और किस जगह पर है।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी में कितना मुनाफा होगा?

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी में मुनाफा आपको हर सामान के ऊपर 2 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक दिया जाता है।

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी का भुगतान कब मिलता है?

ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी में आपको ईकार्ट की तरफ से हर 15 दिन में भुगतान किया जाता है। जो कि आपके हर सामान के कमीशन को जोड़कर किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे मिल सकती है। फ्लिपकार्ट आज बहुत नामी कंपनी हो गई है। इसलिए इसकी फ्रैंचाइजी लेना इतना आसान नहीं है। लेकिन ऊपर हमने आपको ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी लेने के कुछ आसान तरीके भी बताए हैं। यदि आप उनका पालन करते हैं, तो संभव है कि ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी आपको आसानी से मिल जाए। जिसके बाद आप इस काम से अच्‍छा मुनाफा कमा सकें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment