अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें? | How to start blogging in Hindi

How to start blogging in Hindi: आज के समय में कोई भी इंसान यदि किसी भी तरह की जानकारी चाहता है तो सबसे पहले वो इंटरनेट पर ही जाता है। जहां उसे तमाम तरह की वेबसाइट और ब्‍लॉग देखने को मिलते हैं। इनमें से वो किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी पा सकता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि आज के समय में वेबसाइट और ब्लॉग का कितना ज्‍यादा महत्‍व हो गया है।

ऐसे में यदि आप भी अपनी वेबसाइट या ब्‍लॉग शुरू करना चाहते हैं, पर उसके लिए प्‍लानिंग नहीं बना पा रहे हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको एक ब्‍लॉग शुरू करने की पूरी प्‍लानिंग को बड़े ही आसान तरीके से बताएंगे।

Contents show

ब्‍लॉग/ वेबसाइट क्‍या होती है?

How to start blogging in Hindi में सबसे पहले हम आपको जानकारी देते हैं कि ब्‍लॉग क्‍या होता है। क्‍योंकि जब तक आप ये नहीं जानेंगे कि ब्‍लॉग या वेबसाइट क्‍या होती है तब तक आप किसी भी तरह का अपना ब्‍लॉग नहीं शुरू कर पाएंगे।

तो हम आपको बता दें कि ब्‍लॉग या वेबसाइट इंटरनेट पर एक ऐसी जगह होती है। जहां आपको अनेकों तरह ही जानकारी देखने को मिलती है। ये जानकारी आपको लिखकर भी दी जा सकती है और इमेज या वीडियो की मदद से भी दी सकती है। कुल मिलाकर ब्‍लॉग या वेबसाइट पर आप अपनी इच्‍छानुसार लोगों को सही जानकारी दे सकते हैं। आइए आगे हम अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें से जुड़ी इस पोस्‍ट में ब्‍लॉग बनाने के फायदों को जानते हैं।

ब्‍लॉग शुरू करने के फायदे

  • अगर आप अपना ब्‍लॉग शुरू करते हैं तो आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें समझने के बाद आपके ऊपर किसी भी इंसान का दबाव नहीं होता है।
  • अपने ब्‍लॉग की मदद से आप लोगों तक अपनी सभी जानकारी साझा कर सकते हैं। जो कि अक्‍सर लोग पाने के लिए परेशान होते रहते हैं।
  • आज के समय ब्‍लॉग के जानकारी देने का साधन ही नहीं। यहां से आप कमाई भी कर सकते हैं। इसके कई तरीके हैं।
  • आप चाहें तो अपना फ्री ब्‍लॉग भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पैसे वाला ब्‍लॉग भी शुरू करना चाहते हैं तो इसमें भी आपको साल भर के केवल कुछ हजार रूपए खर्च करने होंगे।

इसे भी पढ़ें:

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आप आगे चलकर अपना एक ब्‍लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किन चीजों की आवश्‍यकता पड़ेगी। साथ ही आप इसकी प्‍लानिंग किस तरह से बना सकते हैं। जिससे आगे चलकर आप एक सफल ब्‍लॉगर बन सकें।

ब्‍लागिंग से जुड़ी जानकारी इकठ्ठी करें

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें में सबसे पहला काम आपको ये करना होता है कि ब्‍लॉग से जुड़ी आपके आसपास जितनी भी जानकारी है उनको समझने की कोशिश करें। इसमें आप इंटरनेट और यूट्यूब की मदद ले सकते हैं। यहां से आप समझ सकते हैं कि आप वाकई एक ब्‍लॉग कैसे शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर आपको कौन कौन सी चीजों की आवश्‍यकता होती है। साथ ही आपको ब्‍लॉग शुरू करने के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा।

भाषा का चुनाव करें

किसी भी ब्‍लॉग को शुरू करने में भाषा का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए जब भी आप अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें जानें तो आप एक भाषा अवश्‍य चुन लें। भाषा का चुनाव करते समय आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आप वही भाषा चुनें जिसके ऊपर आपकी सबसे मजबूत पकड़ हो। जैसे कि आप हिन्‍दी को अच्‍छे से जानते हैं तो हिन्‍दी के साथ चले जाएं।

अन्‍यथा आप अंग्रेजी को अच्‍छे से जानते हैं तो अंग्रेजी के साथ चले जाएं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि आप कभी भी एक ही ब्‍लॉग में कई भाषा का प्रयोग ना करें। इससे आपका ब्‍लॉग कहीं का नहीं रहेगा। क्‍योंकि आपके ब्‍लॉग की पहली पहचान आपकी भाषा से ही होती है।

टॉपिक का चुनाव करें

इसके बाद आपको चाहिए कि आप उस मकसद की तलाश करें कि आप क्‍यों ब्‍लॉग शुरू करना चाहते हैं। उसके अंदर लोगों को किस तरह की जानकारी देंगे। क्‍योंकि यदि आप बिना मकसद के ब्‍लॉग शुरू कर देते हैं तो आप उसमें कभी कामयाब नहीं होंगे। क्‍योंकि इससे तो आपकी कोई मंजिल ही नहीं होगी। इसलिए अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें जाननने के लिए आपके पास एक टॉपिक अवश्‍य हो।

इसलिए आप हमेशा अपने ब्‍लॉग के लिए एक टॉपिक का चुनाव कर लें। जिसके ऊपर आप हमेशा आर्टिकल लिखें। इससे पढ़ने वाले को भी मजा आएगा। साथ ही एक ही टॉपिक पर अगर आप लंबे समय तक लिखेंगे तो उस विषय पर आपकी समझ भी काफी अच्‍छी हो जाएगी। आगे हम ब्‍लॉग के लिए कुछ लोकप्रिय टॉपिक आपको बताने जा रहे हैं। आप वहां से भी अपनी पसंद का टॉपिक चुन सकते हैं।

कुछ लोकप्रिय टॉपिक

  • टेक ब्लॉग
  • हेल्‍थ ब्‍लॉग
  • टेलीकॉम ब्‍लॉग
  • समाचार ब्‍लॉग
  • जानकारी हेतु ब्‍लॉग
  • एजुकेशन ब्‍लॉग
  • महिलाओं के लिए ब्‍लॉग
  • पैसे कमाने से जुड़ा ब्‍लॉग
  • ट्रैवल ब्‍लॉग
  • भक्ति ब्‍लॉग

ब्‍लॉग के नाम का चुनाव करें

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें में सबसे अहम आपके ब्‍लॉग का नाम होता है। नाम के महत्‍व को आप इस बात से समझ सकते हैं कि आपका नाम जितना अच्‍छा होगा आपका नाम सुनकर लोग उतने ही खुश होंगे। इसी तरह से आप अपने ब्‍लॉग का नाम भी चुन सकते हैं। इसके अंदर आपको चाहिए कि आप जिस भी विषय के ऊपर अपना ब्‍लॉग बना रहे हैं वो आपके ब्‍लॉग के नाम से ही दिखाई दे।

जैसे कि आप छात्रों के लिए ब्‍लॉग बना रहे हो तो Student Adda इसके अलावा आप पैसे कमाने से जुड़ा ब्‍लॉग बना रहे हो तो Paiso ki baat नाम चुन सकते हैं। कुल मिलाकर कहने का मतलब ये है कि आपके ब्‍लॉग का नाम सुनते ही सामने वाला समझ जाए कि आपके ब्‍लॉग पर क्‍या देखने को मिलेगा। इसके अलावा आप नाम का चुनाव करते समय इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपके ब्‍लॉग का नाम ऐसा हो कि सामने वाले को याद भी आसानी से हो जाए।

होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदें

ब्‍लॉग का नाम चुनने के बाद आपको चाहिए कि आप एक अच्‍छी सी होस्‍टिंग खरीदें। होस्‍टिंग के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो आसान भाषा में इसे आपकी वेबसाइट के कंटेंट का स्‍टोर रूम कहा जा सकात है। इंटरनेट पर हर वेबसाइट का डाटा होस्‍टिंग कंपनी के पास ही स्‍टोर होता है। होस्‍टिंग के साथ ही आपको एक डोमेन नेम भी खरीदना होगा। डोमेन नेम एक तरह से आपकी वेबसाइट का नाम होगा। जिससे गूगल में भरकर कोई भी आपकी वेबसाइट पर आ सकता है।

जबकि डोमेन नाम एक तरह से आपकी वेबसाइट का पता होता है। जिसे इंटरनेट में भरकर आपकी वेबसाइट तक कोई भी इंसान आ सकता है। किसी भी वेबसाइट के लिए ये दोनों ही चीजें बेहद अहम होती हैं।

अच्‍छी होस्‍टिंग का चुनाव कैसे करें?

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें में सबसे अहम सवाल ये भी होता है कि आप एक अच्‍छी होस्‍टिंग का चुनाव कैसे कर सकते हैं। इसमें सबसे पहले तो आप होस्‍टिंग का दाम देख लीजिए। इसके बाद आप ये देख लीजिए कि उसमें आपको क्‍या क्‍या सुविधा दी जा रही है। जिसमें सबसे अहम ये होता है कि आपकी वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक आ सकता है। इसके अलावा कई दूसरी चीजें भी होती हैं।

यदि आपको सबकुछ सही लगता है तो आप शुरूआती समय में केवल एक साल के लिए ही अपनी होस्‍टिंग खरीदें। क्‍योंकि कई बार आप सस्‍ते के चक्‍कर में आकर सीधे 5 साल की होस्‍टिंग ले लेते हैं, तो आप बीच में उलझ कर रह जाते हैं। आज के समय कई होस्‍टिंग बहुत ही सस्‍ती मिलती हैं। आप उनसे हमेशा सावधान रहें। क्‍योंकि उनकी सर्विस एकदम बेकार होती है। जिससे आपकी वेबसाइट कभी सही से चल नहीं पाती है।

फ्री होस्‍टिंग का चुनाव कब करें?

यदि आप होस्‍टिंग के ऊपर पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप ब्‍लॉगर के साथ जा सकते हैं। यहां आपकी वेबसाइट भी बन जाएगी और आपको किसी तरह से एक रूपया भी खर्च नहीं करना होगा। इसका प्रयोग आप तभी कर सकते हैं जब आपको एफिलिएट मार्केटिग से पैसा कमाना हो। इसके अलावा यदि आप अपने सामान को लोगों को बेचना चाहते हैं तो आप ब्‍लॉगर के साथ जा सकते हैं।

लेकिन यदि आप वेबसाइट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा ट्रैफिक चाहते हैं तो आप हमेशा वर्डप्रैस का चुनाव ही करें। साथ ही हमेशा पैसे वाली अच्‍छी होस्‍टिंग ही खरीदें। ताकि आपकी वेबसाइट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा ट्रैफिक आ सके।

ब्‍लॉग को अच्‍छे से डिजाइन करें

सब कुछ कर लेने के बाद जब आपके सामने आपकी वेबसाइट बनकर आ जाती है तो आपको चाहिए कि आप अपने ब्‍लॉग को अच्‍छे से सजा दें। कहने का मतलब ये है कि आप उसका होम पेज अच्‍छे से डिजाइन कर दें। ताकि जब भी कोई इंसान आपकी वेबसाइट पर आए तो उसे अच्‍छे तरीके से हर चीज समझ आ जाए। इसमें आप अपने ब्‍लॉग का टॉपिक देखकर ही डिजाइन करें। जिसमें रंगों का खास महत्‍व होता है।

यदि आपके ब्‍लॉग का डिजाइन सही नहीं होगा तो आप कितनी भी अच्‍छी जानकारी दे देंगे। पर पढ़ने वाला अगर उसे तलाश ही नहीं पाएगा तो वो सीधा आपके ब्‍लॉग से बाहर चला जाएगा। इसलिए डिजाइन ऐसा रखें कि आपका आर्टिकल हर कोई बेहद ही आसानी से पढ़ सके।

जरूरी पेज बनाएं

इसके बाद आपको चाहिए कि कुछ जरूरी पेज तैयार करें। ये जरूरी पेज हर ब्‍लॉग में होने चाहिए। ये जरूरी पेज About Us, Contact Us, Disclaimer और Privacy Policy के नाम से होते हैं। इनकी मदद से यदि कोई इंसान आपकी वेबसाइट के बारे में जानना चाहता है तो आसानी से जान सकता है। साथ ही इनके होने से पढ़ने वाले को भी लगेगा कि आपकी वेबसाइट वाकई भरोसेमंद है।

इसके अलावा यदि आपकी वेबसाइट पर ये पेज नहीं मिलते हैं तो आपको Adsense का अप्रूवल नहीं दिया जाता है। जो कि विज्ञापन से कमाई के लिए बेहद ही जरूरी होता है। इनको तैयार करने के लिए कई वेबसाइट ऐसी होती हैं। जहां आप केवल जरूरी जानकारी भर देंगे तो वो सारा Text तैयार करके आपको दे देंगी।

SEO की जानकारी हासिल करें

किसी भी वेबसाइट पर लिखने के लिए सबसे अहम होता है कि आपको SEO की जानकारी हो। क्‍योंकि गूगल एक मशीन है। इसलिए वो हमेशा इसी की मदद से समझ पाता है कि आपने क्‍या लिखा है और वो किस चीज के ऊपर है।

इसलिए जबतक आपको इसकी जानकारी ना हो जाए तब तक आप कभी भी आर्टिकल ना लिखना शुरू करें। इसे जानने के बाद आप अपना जो भी आर्टिकल लिखें उसे SEO Friendly बनाने की कोशिश करें। ताकि आपका आर्टिकल हमेशा टॉप रैंक पर आ सके। जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा ट्रैफिक आ सके। यदि आपको SEO नहीं आता है तो आप इंटरनेट की मदद से इसे भी सीख सकते हैं।

Keyword Search Tool को चलाना सीखें

इसके बाद आपको चाहिए कि आप Key Word की तलाश करना सीखें। क्‍योंकि कोई भी आर्टिकल केवल ‘की वर्ड’ की मदद से लिखा जा सकता है। इसमें Keyword Search Tool की मदद से आप समझ सकते हैं कि किसी की वर्ड को गूगल पर कितनी बार सर्च किया जा रहा है।

जिससे आपको पता चल सकेगा कि आप जिस की वर्ड के ऊपर आर्टिकल लिख रहे हैं। क्‍या उसके बारे में लोग जानना चाहते हैं। इसमें आप ध्‍यान ये रखें कि आप हमेशा ऐसे की वर्ड पर ही आर्टिकल लिखें जिसके ऊपर सबसे ज्‍यादा ट्रैफिक आता हो। क्‍योंकि बिना ट्रैफिक वाले की वर्ड पर आप कितना भी अच्‍छा आर्टिकल लिख देंगे तो भी उसके ऊपर कभी ट्रैफिक नहीं आएगा।

आर्टिकल लिखने शुरू करें

जब आपको लगे कि अब आप सही मायने में SEO के बारे में पूरी तरह से समझ चुके हैं तो आपको चाहिए कि आप अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना शुरू कर दें। इसमें आप अपनी पसंद के जो भी आर्टिकल आपको सही लगे उसे लिख सकते हैं। लिखने के लिए यदि आपको टाइपिंग आती है तो सबसे अच्‍छा है। लेकिन यदि नहीं आती है तो आप बोल बोल कर भी लिख सकते हैं।

आप जिस टॉपिक के बारे में लिखना चाहते हैं सबसे पहले उसके बारे में इंटरनेट से जानकारी जुटाएं। इसके बाद आप उसे अपने शब्‍दों में आसान भाषा में लिखने का काम करें। जिससे लोगों को पसंद आने के साथ ही आपकी बात समझ भी आए। कभी भी किसी दूसरी वेबसाइट की नकल ना करें। अन्‍यथा आपके कंटेंट के ऊपर कॉपीराइट भी आ सकता है और आपका आर्टिकल कभी रैंक भी नहीं करेगा। इससे आपको लंबे समय के लिए नुकसान हो सकता है।

अच्‍छा आर्टिकल कैसे लिखें?

  • हमेशा वही विषय चुनें जो कि आपकी सबसे ज्‍यादा पसंद का हो।
  • जिस भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उसके ऊपर इंटरनेट पर रिसर्च कर लें। इसमें गूगल और यूट्यूब दोनों को शामिल करें। ताकि आपकी जानकारी काफी अच्‍छी हो।
  • हमेशा अपने आर्टिकल में पूरी जानकारी दें। लोगों को आधाी अधूरी जानकारी देकर एक तरह से गुमराह करने वाली बात हो जाती है।
  • सही शब्‍दों के साथ आप आर्टिकल में जगह जगह हेडिंग और सब हेडिंग का प्रयोग करें। साथ ही जरूरत होने पर अक्षरों को Bold भी कर दें। ताकि पढ़ने वाले को एकदम आसानी रहे।
  • कभी भी अपने आर्टिकल में बिना मतलब की बातों को जिक्र ना करें। इससे पढ़ने वाले का समय खराब होगा और आपके आर्टिकल को बीच में ही छोड़कर चला जाएगा।
  • आर्टिकल की बातों को क्रमवार तरीके से लिखें। ऐसा ना हो कि आगे की बात को पीछे और पीछे की बात को आगे लिख दें। इससे आर्टिकल का मजा खराब हो जाएगा।

Image तैयार करें

आर्टिकल लिख लेने के बाद यदि आपको लगता है कि आपके आर्टिकल में किसी तरह की खास इमेज की आवश्‍यकता है तो आप उसे भी लगा सकते हैं। लेकिन यदि इमेज भी आवश्‍यकता नहीं भी लगती है, तो भी आप एक इमेज अवश्‍य लगाएं। इससे पढ़ने वाले को काफी अच्‍छा महससू होता है।

साथ ही वो इमेज देखकर भी समझ जाता है कि आपका ये आर्टिकल किस चीज से जुड़ा है। इसके अलावा यदि आप कोई ऐसी चीज बता रहें हैं जो कि शब्‍दों से बेहतर ढंग से इमेज के जरिए बताई जा सकती है तो इमेज को ही चुनें। इसमें आप Chart या Table की मदद भी ले सकते हैं। बस आपका मकसद हमेशा अपने पाठक को बेहतर से बेहतर जानकारी देना होना चाहिए।

Google search console से लिंक करें

आर्टिकल लिखने के बाद आपको चाहिए कि आप अपना आर्टिकल Google search console में लिंक करें। इसके बिना आपका आर्टिकल कभी गूगल में नहीं आएगा। इसमें लिंक करने के बाद आप आपका आर्टिकल गूगल की तरफ से देखा जाता है और उसे सर्च में दिखाया जाने लगता है।

इसके बाद जैसे जैसे लोग आपके आर्टिकल पर आना शुरू करते हैं तो आपके आर्टिकल को ऊपर लाया जाता है। इसक लिए जरूरी है कि आपका आर्टिकल पूरी तरह से सही और तथ्‍यों के साथ लिखा हो। अगर आपका आर्टिकल सही से नहीं लिखा होगा तो वो कभी ऊपर नहीं आएगा।

Google analytics से अपना ब्‍लॉग जोड़ें

Google Analytics एक ऐसा टूल है जो कि आपको बताता है कि आपके किसी आर्टिकल पर कितने लोग आए। आपके ब्‍लॉग पर सबसे ज्‍यादा ट्रैफिक कहां से आ रहा है। इसके अलावा आपके हर आर्टिकल पर एक आदमी औसत कितने समय तक रूक रहा है। आसान भाषा में इसकी मदद से आप ये देख सकते हैं कि आपका ब्‍लॉग सही चल रहा है या नहीं। आपके ब्‍लॉग पर लोग पढ़ने आ रहे हैं या नहीं।

इसलिए आपको हमेशा इससे जोड़ने का काफी फायदा होता है। क्‍योंकि इसकी मदद से आपको अपने ब्‍लॉग का लेखा जोखा मिलता रहता है। जिससे आप और ज्‍यादा सुधार कर सकते हैं।

AdSense के लिए अप्‍लाई करें

इसके बाद जब आपको लगता है कि आपने अब 15 से 20 आर्टिकल लिख दिए हैं तो आपको अपने ब्‍लॉग को Adsense के लिए अप्‍लाई कर देना चाहिए। इसका फायदा ये होगा कि आपके आर्टिकल के बीच बीच में विज्ञापन दिखाए जाने लगेंगे। जिससे आपकी कमाई होगी।

लेकिन AdSense के लिए कुछ नियम कायदे होते हैं। आपको उनके अंदर रहकर ही अपने ब्लॉग के ऊपर पोस्‍ट लिखनी होगी। यदि आप उसका उल्‍लंघन करते हैं तो आपको AdSense ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिससे विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे और आपकी कमाई भी रूक जाएगी। इन नियमों को भी आप इंटरनेट पर देख सकते हैं।

सफल ब्‍लॉगर बनने के गुरूमंत्र

  • अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें जानने के बाद कभी भी केवल पैसे कमाने के लिए ब्‍लॉग ना शुरू करें। हमेशा पहला मकसद ये रखें कि आप अपने पाठकों को एक अच्‍छा कंटेंट देने पर फोकस करेंगे।
  • किसी दूसरे ब्‍लॉगर की आमदनी देखकर आप ब्‍लॉगर बनने की कोशिश ना करें। ब्‍लॉगर वही बना सकता है। जिसके दिल से लिखने पढ़ने और कुछ नया करने की आवाज आ रही होगी।
  • एक सफल ब्‍लॉगर को लिखने के साथ तमाम तरह की तकनीकी चीजों की जानकारी भी होनी चाहिए। जिससे वो कंटेंट के साथ टैक्‍निकल चीजें को भी संभाल सके।
  • अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें से जुड़ी तमाम चीजें जानने के बाद भी एक ब्‍लॉगर के पास धैर्य अवश्‍य होना चाहिए। क्‍योंकि आप कितना भी अच्‍छा ब्‍लॉग लिख सकते हैं। पर उससे कभी केवल कुछ दिन में कमाई नहीं शुरू हो सकती है।
  • आज के दौर में Cyber Security सबसे अहम चीज हो चुकी है। इसलिए एक ब्‍लॉगर को सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा सचेत रहना चाहिए। ताकि कभी उसका ब्‍लॉग कोई भी हैक ना कर सके।

इसे भी पढ़ें:

ब्‍लॉग कौन शुरू कर सकता है?

ब्‍लॉग हर वो इंसान शुरू कर सकता है। जिसे पढ़ने लिखने को हर रोज कुछ नया सीखने में रूचि हो।

ब्‍लॉग शुरू करने के लिए क्‍या करना पड़ता है?

अपना ब्‍लॉग शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन नेम और होस्‍टिंग खरीदनी होती है। जो कि सबसे जरूरी होती है।

क्‍या फ्री में ब्‍लॉग शुरू किया जा सकता है?

हां, ब्‍लॉगर की मदद से आप फ्री में भी ब्‍लॉग शुरू कर सकते हैं।

एक सफल ब्‍लॉगर बनने का गुरुमंत्र?

हमेशा अच्‍छा कंटेंट दें, साथ ही आपके अंदर ब्‍लॉग से पैसा कमाने के लिए धैर्य होना चाहिए।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से अपना ब्‍लॉग शुरू कर सकते हैं और इसके बाद आप पोस्‍ट लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि ब्‍लॉगर के फील्‍ड में कभी कोई इंसान केवल पैसे कमाने के मकसद से कामयाब नहीं हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उसके दिल में लिखने और पढ़ने का जुनून हो। यदि आपका अब भी अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment