How to Start Speech in Hindi | भाषण देने की शुरुआत कैसे करें? भाषण या किसी मंच पर आकर अपनी बात रखना हम सभी को बहुत पसंद होता है। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होता। एक तरह से यूं कहें कि मंच के नीचे बैठकर किसी का भाषण सुनना जितना आसान होता है।
How to Start a Speech in Hindi | भाषण देने की शुरुआत कैसे करें?
मंच के ऊपर जाकर भाषण देना कठिन काम होता है। लेकिन आज हम इस कठिन काम को बेहद आसान बनाने जा रहे हैं। अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भाषण देने से जुडी तमाम वो बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी मंच पर आसानी से भाषण दे सकते हैं। साथ ही भाषण के बाद आप लोगों की तालियां भी बटोर सकते हैं। तो चलिए जानते है How to Start Speech in Hindi?
How to Start Speech in Hindi in school?
यदि आप अभी एक छात्र हैं और अपने स्कूल में समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन मंच पर चढने से हिचकते हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपने जीवन में जरूर उतार लें। सबसे पहते तय कर लें कि आपको कब और किस मौके पर बोलना है। ऐसा कभी ना करें कि अचानक कोई कार्यक्रम आयोजित हो और आप बोलने के लिए तैयार हो जाएं। साथ ही आप जिस दिन बोलने जा रहे हैं उस दिन का यदि कोई विशेष महत्व है, तो उस पर भी एक नजर जरूर डाल लें।
इसके बाद देखें कि आप किस विषय पर बोलने जा रहे हैं। उस विषय का गहराई से अध्यनन कर लें। इसके बाद आप अपने बोलने का समय निर्धारित कर लें। क्योकि मंच पर बोलने का हमेंशा समय तय होता है। ऐसा नहीं होता है कि आप बोलते ही चले जाएं। इन सब बातों के बाद आप अपने किए हुए विषय पर रिसर्च में से वो बातें निकाल लीजिए जिन को आप मंच पर बोलना चाहते हैं। अंत में आप उन सभी बातों को किसी कागज पर लिख लीजिए जिन्हें आपको मंच पर बोलना हैं।
अब आप अंत में अपने घर के किसी एकांत कमरे में चले जाइए और शीशे के सामने खडे हो जाइए। शीशे के सामने खडे होकर आप लगातार उन लाइनों को बोलिए जिन्हें आपने कागज पर पहले लिखा था। इन्हें बार बार दोहाराएं और देखें कि आप कहां गलती कर रहे हैं। अगली बार उस गलती में सुधार कीजिए और बोलते जाइए। यदि कोशिश के बाद भी आप परफेक्ट नहीं बोल पर रहें हैं। तो आप किसी कागज पर शार्ट में मुख्य बातें लिख सकते हैं और इसे मंच पर भी ले जा सकते हैं।
How to Start Speech in Hindi in Office?
जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम जहां अपना कामकाज कर रहे होते हैं तो वहां कुछ बोलने की बारी आती हैं। ये मौका हमें किसी पुरस्कार मिलने के समय दो शब्द बोलने का भी हो सकता है और कंपनी या ऑफिस के किसी खास मौके पर भी हो सकता है। ये मौके कई बार हमें कंपनी में एक नई पहचान भी दिला सकते हैं जो कि हमे आगे जाकर बेहद मददगार सिद्ध होती है।
इस दौरान यदि आपको किसी तरह का भाषण आदि देने के लिए कहा जाए तो घबराएं बिल्कुल नहीं। आप धैर्य और पूरे संयम के साथ अपनी बात रखिए। भाषण की शुरूआत में आप सबसे पहले अपने से जो ऊपर के पद पर बैठे अधिकारी लोग हैं उनका नाम लेते हुए उनका स्वागत जरूर करिए। इससे आपके प्रति उनके मन में एक अच्छी भावना का विकास होगा।
इसके बाद आप अपनी बात रखना प्रारंभ कीजिए। कोशिश कीजिए आप अपने वक्तव में जिस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसी मुद्दे पर केंद्रित होकर अपनी बात को रखें। इससे लोगों के आपकी कही गई बात बेहतर ढंग से समझ आ जाएगी और आपकी बात प्रभावी भी रहेगी।
पारिवारिक आयोजन में भाषण देने की शुरुआत कैसे करें?
परिवार में विवाह शादी जैसे मौके कई बार आते जहां हमें कम शब्दों में अपनी बात बेहतर ढंग से रखनी होती है। इसके लिए आपको ना तो पहले से कोई तैयारी करने का मौका मिलता है ना ही आ कोई विषय पहले से निर्धारित होता है। इसलिए सबसे बेहतर यही होता है कि आप अपने परिवार की बातों को ऐसे मंच से साझा करें।
आप परिवार के संग बिताए गए पलों की यादों को ताजा करें। साथ ही उस दौरान मौजूद लोगों का अपने जीवन में दिए गए योगदान पर चर्चा करें। ध्यान रखें कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति की आप बुराई ना करें। साथ ही आप केवल अच्छी बातें ही लोगों के सामने रखें। इससे लोगों की आपके प्रति अच्छी छवि भी बनेगी और लोग आपकी कही गई बातों को लम्बे समय तक याद भी रखेंगे।
How to end Speech in Hindi | भाषण का अंत कैसे करें ?
How to end Speech in Hindi- कहते हैं अंत भला तो सब भला। ये नियम भाषण पर भी लागू होता है। इसलिए किसी भी भाषण का अंत आप हमेशा आप अच्छे से करने की कोशिश करें। इसके लिए सबसे जरूरी है कि भाषण के लिए आपकी तैयारी जबरदस्त हो। हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप सबसे पहले ध्यान रखें कि भाषण के अंत में किसी तरह की काई गंभीर बात ना कहें। साथ ही यदि वो कोई धार्मिक कार्यक्रम है तो अंत में ‘जय माता दी’ या देश से जुडे किसी कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों का जयघोष जरूर लगाएं और अपनी बात को विराम दें। इससे आपकी बात का अंत लोगों को और ज्यादा उत्साहित कर देगा और लोग तालियां बजाने को मजबूर हो जाएंगे।