बाल मजदूरी रोकने के उपाय | How to stop Child labour in hindi

बाल मजदूरी रोकने के उपाय

बाल मजदूरी रोकने के उपाय- आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको बाल मजदूरी से जुड़ी कुछ जानकारी और उससे जुड़े कुछ कानूनों से अवगत करवाते हैं। साथ ही आपको बताएँगे कि बाल मजदूरी रोकने के उपाय क्या है हम हमारे देश में बाल मजदूरी रोकने में किस तरह से अपना योगदान दे सकते हैं।

भारत में बाल मजदूरी एक गंभीर समस्‍या है। आज आप देश के किसी भी कोने में चले जाइए आपको बेहद ही कम उम्र के बच्‍चे काम करते आसानी से दिखाई दे जाएंगे। मासूम से इन बच्‍चों को काम करते देख कई बार हमारे मन में दया भी आ जाती है कि देखिए ये बच्‍चे कितनी कम उम्र में ही अपने मां बाप का सहारा बने हुए हैं।

ये बच्‍चे ज्‍यादातर हमें चाय की दुकानों, छोटे होटलों और घर या किरयाणे की दुकानों में काम करते दिखाई दे जाएंगे। पैसों के लालच में कई बार तो इन बच्‍चों से लोग 12 से 15 घंटे तक काम करवाते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं इन बच्‍चों से इस तरह काम करवाना कानूनी रूप से अपराध है। जिसकी सजा का भी प्रावधान है। तो चलिए जानते है बाल मजदूरी क्या है? और बाल मजदूरी रोकने के उपाय कौन से है?

बाल मजदूरी क्या है?

बाल मजदूरी रोकने के उपाय जानने से पहले हमें यह समझ लेना आवश्यक है कि आखिर बाल मजदूरी क्या है? किसे कहते है बाल मजदूरी?

बाल मजदूरी पर रोक लगाने की शुरूआत हमारे संविधान के द्वारा ही हो गई थी। संविधान के अनुच्‍छेद 24 में भारत में किसी भी तरह की बाल मजदूरी पर रोक लगाने का प्रावधान है। इसके साथ ही संविधान ने हमें शिक्षा में अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया गया है।

जिसके तहत देश के 6 से लेकर 14 वर्ष की आयु के हर बच्‍चे को शिक्षा देना अनिवार्य है। जो कि संबधित राज्य सरकार की तरफ से नि:शुल्‍क दी जानी चाहिए। ताकि इस उम्र में हर बच्‍चा पढ़ सके और अपने सपनों को पूरा कर सके। यदि इस उम्र के बीच में कोई भी बच्‍चा काम करता है तो उसे हम बाल मजदूरी के रूप में देखते हैं।

जानिए: ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली (online education system) के लाभ एंव सुझाव

बाल श्रम पर क्‍या कानून है?

stop Child labour

बाल मजदूरी रोकने के उपाय जानने से पहले यह समझ लेना आवश्यक है कि कौन से ऐसे क्षेत्र है जिनमे कम उम्र के बालकों का काम करना बाल मजदूरी नहीं माना जाता?

बाल श्रम से जुड़े कानूनों में साल 2016 में संशोधन किया गया था। ये संशोधन बालश्रम अधिनियम 1986 में किया गया था। जिसके तहत यदि कोई भी व्‍यक्ति 14 साल के कम उम्र के बच्‍चे को किसी व्‍यवसायिक काम में लगाता है तो उसके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना और दो साल तक की कैद हो सकती है। जबकि किसी ज्‍वलनशील पदार्थ या विस्‍फोटक खान आदि में काम करवाना जहां काफी जोखिम भरा माहौल रहता हो तो ये उम्र 14 साल से बढ़कर 18 वर्ष तक हो जाती है।

लेकिन बाल मजदूरी से जुड़े कानूनों में फिल्‍मों, विज्ञापनों और टीवी जगत में छूट दी गई है। इस क्षेत्र में किसी भी उम्र के बच्‍चे को काम में लगाया जा सकता है। बाल मजदूरी को रोकने के लिए अक्‍सर उस इलाके की लोकल पुलिस ढाबों, दुकानों और फैक्‍टरी आदि में छापे मारती रहती है। ताकि जो भी लोग बाल मजदूरी करवाने में लगे है उन्‍हें सजा दी जा सके और बच्‍चों को इस काम से बाहर निकाला जा सके।

जानिए:  घर बैठे पढाई कैसे करें?

बाल श्रम से होने वाले नुकसान

यहाँ हमने कुछ ऐसे नुकसानों के बारे में चर्चा की है ताकि हम यह समझ सकें कि बाल मजदूरी रोकने के उपाय जानना हम सभी के लिए इतना जरुरी क्यों है?

  • बाल श्रम से सबसे बड़ा नुकसान यही है कि जिन बच्‍चों को इस काम में लगाया जाता है वो शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। जिसके बाद उनका पूरा जीवन इसी तरह के कामों में बीतता है और उनका परिवार कभी भी गरीबी से बाहर नहीं निकल पाता।
  • क्‍योंकि बाल श्रम करवाने वाले लोग नियम कायदों को ताक पर रखकर उन्‍हें खतरनाक काम में लगाते हैं। साथ ही उनसे कई घंटों तक काम करवाते हैं और कई बार उन्‍हें सप्‍ताह के दौरान मिलने वाली छुट्टी भी नहीं दी जाती है। ऐसे में इससे उनके शरीर में में त्‍वचा रोग, फेफड़ों के रोग, टीबी और नजर तक कई बार कमजोर हो जाती है। साथ ही काम के दौरान चोट आदि लगने का भय भी हमेशा बना रहता है।
  • बाल मजदूरी में जो लड़कियां शामिल होती हैं। कई बार देखा ये भी गया है कि उनका कार्यस्‍थल पर यौन शोषण भी होने लगता है और उन्‍हें किसी को ना बताने की धमकी दी जाती है या पैसों के लालच में ये सब उनसे करवाया जाता है।
  • ये बच्‍चे अपने आगे के जीवन में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे विकास के अवसरों से भी वंचित रह जाते है और एक अकुशल मजदूर के तौर पर ही जीवन भर काम करते देखे जाते हैं। जिससे इनकी अगली पीढी भी गरीबी के इस बोझ को ढोने के लिए मजबूर हो जाती है।
  • बाल मजदूरी और बाल तस्‍करी एक दूसरे के समपूरक हैं। क्‍योंकि कई बार किसी विशेष जगह के बच्‍चों को बेहतर काम दिलवाने के नाम पर कहीं दूसरी जगह लाया जाता है और काम के आड़ में बाल तस्‍करी को अंजाम दे दिया जाता है। जो कि एक बेहद ही खतरनाक काम है।

जानिए: पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र

बाल मजदूरी रोकने के उपाय | How to stop Child labour in hindi

  • बाल मजदूरी रोकने के उपाय यह है कि बाल मजदूरी को रोकने में सबसे पहले माता पिता को आगे आना चाहिए। यदि माता पिता अपने बच्‍चे को काम की बजाय पढ़ाई के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे तो इसे आसानी से रोका जा सकता है। ल‍ेकिन कई बार माता पिता गरीबी को इसका कारण बताते हैं। इसका समाधान यही है कि वो सरकार की योजनाओं की मदद ले सकते हैं और अपने बच्‍चे को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं।
  • देखा ये भी जाता है कि बाल मजदूरी बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों में की जाती हैं। क्‍योंकि वहां अक्‍सर पुलिस और छापों आदि का भय नहीं रहता है। ऐसे में ग्राम पंचायतों को चाहिए कि वो आगे बढ़कर आएं और अपने गांव में हो रही बाल मजदूरी को रोकने में पुलिस और कानून की मदद करें।
  • बाल मजदूरी रोकने के लिए हमारी सरकार और समाज को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बच्‍चे बाल मजदूरी की तरफ रूख ही ना करें। बाल्‍कि वो बचपन से ही स्‍कूल की तरफ जाने के विचार को अपने अंदर लाएं।

  • इसके साथ ही बच्‍चों को स‍रकारी स्‍कूल में पर्याप्‍त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि बच्‍चे स्‍कूल जाने के लिए स्‍वंय भी प्रेरित हो सकें।
  • बाल श्रम से जुड़े कानून भले ही कठोर हों पर फिर भी हम देखते हैं कि इसमें पुलिस और प्रशासन का सुस्‍त रवैया होता है। ऐसे में जरूतर है कि हर इलाके की पुलिस अपने इलाके में इस बात को सुनिश्‍चित करे कि वाकई उसके इलाके में किसी तरह का कोई बाल श्रम नहीं हो रहा है।
  • हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। जरूरत है कि इस दिन बाल श्रम से जुड़े कानूनों पर खुलकर चर्चा की जाए। सेमिनार आयोजित किए जाएं। ताकि लोग बाल मजदूरी से अवगत हो सकें और अपने बच्‍चों को बाल मजदूरी के दलदल में फंसने से बचा सकें।
  • मजदूरी रोकने के लिए हमारी भूमिका भी बड़ी अहम हो सकती है। इसके लिए चाहिए कि यदि हमारे घर के आसपास या हमारी गली में कोई बाल मजदूरी करने को मजबूर है तो अपनी तरफ से उसे किसी तरह की आर्थिक मदद या किताबें आदि देकर स्‍कूल जाने के लिए प्रेरित करें। यदि हर गली मोहल्‍ले में ये एक अभियान की तरह आगे बढ़ता है तो यकीन मानिये एक दिन हमारे देश में बाल मजदूरी करने को कोई भी मजबूर नहीं होगा।

Conclusion

आज आपने जाना कि बाल मजदूरी क्या है? इससे जुड़े नियम और बाल मजदूरी रोकने के उपाय के बारे में, बाल मजदूरी किसी भे देश के लिए श्राप की भाती है यदि बाल मजदूरी पर लगाम ना लगायी जाय तो देश का विकाश संभव नहीं है। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि ऐसी जानकारी सभी के पास हो ताकि जरुरत पड़ने पर क्या करना है यह हमें ज्ञात हों।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment