वोट कैसे करें #भारत | 2024 में मतदान कैसे करें

वोट कैसे करें #भारत

भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं और किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव उस देश की सबसे अहम प्रक्रिया होती है। क्‍योंकि वहां उसी का शासन होता है जिसे जनता अपने द्वारा चुनकर संसद में भेजती है। जनता अपना ये फैसला वोट देकर करती है।

मतदान हर पांच साल के बाद आयोजित होते हैं। लेकिन यदि आपने आजतक कभी वोट नहीं दिया है और पहली बार वोट देने जा रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि वोट कैसे करें? इसलिए हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में बताने वाले हैं कि आप मतदान कैसे करें। साथ ही वोट देने के दौरान आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

वोट कैसे करें इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें वोटिंग से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जरुर जान लेने चाहिए तो चलिए जानते है।

वोट देने की न्‍यूनतम आयु क्या है?

भारत में जब संविधान लागू हुआ था तो वोट देने की उम्र 21 साल रखी गई थी। लेकिन इसके बाद साल 1988 में इस पर संसद ने दोबारा से विचार किया और वोट देने की उम्र को घटाकर 21 से 18 वर्ष कर दिया। जिसे आज हम 62 वें संविधान संशोधन के नाम से जानते हैं।

इसके बाद से लेकर आजतक वोट देने की उम्र को 18 साल ही रखा गया है। इस उम्र से अधिक कोई भी भारतीय नागरिक अपना पहचान पत्र बनवाकर चुनावों में वोट दे सकता है।

पहचान पत्र कैसे बनता है?

आप देश के किसी भी राज्‍य से हो आपको वोट देने के लिए आपके पास वैध पहचाान होना अनिवार्य है। जो कि संबधित राज्‍य का ही होगा। यदि आपके पास पहचान पत्र नहीं है तो आप अपने पास के निर्वाचन कार्यालय में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं और अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं।

ध्‍यान रखें कि जब अचार संहिता लग जाती है तो उस दौरान वोटर कार्ड नहीं बनाए जाते हैं। इसलिए आप हमेशा चुनाव के पहले ही अपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर दें। वोटर ID online कैसे बनवाएं इसके बारे में हमने पहले के लेख में बताया है आप इस लेख की मदद ले सकते है। यदि अब आप वोट देने के लिए तैयार है तो चलिए अब जानते है वोट कैसे करें #भारत….

पोलिंग बूथ पर वोट कैसे करें #भारत

  1. सबसे पहले आप ये देख लें कि आपके एरिया में चुनाव किस तारीख को होगा और उसमें आपका बूथ किस जगह बनाया गया है। ताकि आप किसी दूसरे बूथ पर ना चले जाएं।
  2. इसके बाद आप अपना वोटर कार्ड लेकर संबधित बूथ पर चले जाएं। वहां पोलिंग से जुड़े लोग वोटर ‍लिस्‍ट में आपका नाम देखेंगे और यदि आपका नाम मिलता है तो आपके आगे की प्रक्रिया शुरू कर देंगे ताकि आप अपना वोट दे सकें।
  3. यदि आपका वोटर कार्ड नहीं मिल रहा हो या खो गया हो तो आप उस समय अपनी आईडी के तौर पर कई दूसरे पहचान पत्र भी ले जा सकते हैं। जिन्‍हें चुनाव आयोग की तरफ से मान्‍यता दी गई है। इसमें आपका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, यदि आप किसी लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं तो उस कंपनी के द्वारा जारी किया गया आपका फोटो युक्‍त पहचान पत्र, बैंक या पोस्‍ट ऑफिस के द्वारा जारी की गई आपकी फोटो युक्‍त आपके नाम की पासबुक, आपका पैन कार्ड, मनरेगा कार्ड, पेंशन से जुड़े कागजात, हेल्‍थ कार्ड इन सभी दस्‍तावेजों में से किसी एक को आप ले जाकर आप अपना वोट दे सकते हैं। लेकिन इन सब में आप आधार कार्ड या वोटर कार्ड को हमेशा प्राथमिकता में रखें।
  4. यदि आपकी फोटो आईडी में मैच हो जाती है तो पोलिंग आधिकारी आपकी अंगुली में स्‍याही लगाएंगे ताकि आप अपना वोट दोबारा से ना दे सकें। इसके बाद आपसे वोटर लिस्‍ट में साइन करवाएंगे और यदि आप अनपढ़ हैं तो आपसे अंगूठा लगाने को कहा जाएगा। इन सब के बाद आपको एक स्‍लिप दे दी जाएगी।
  5. इसके बाद आपको आगे जाकर आपको दी गई एक स्‍लिप जमा करवानी होगी और अपने हाथ में लगी स्‍याही भी दिखानी होगी। जिसके बाद आप अपना वोट देने बूथ में जा सकेंगे।
  6. बूथ के अंदर आपके सामने एक मशीन लगी दिखाई देगी जिसे हम EVM के नाम से जानते हैं। जिसमें तमााम उम्‍मीदवारों की फोटो लगी होगी और उनकी फोटो के सामने एक नीले रंग का बटन बना होगा। आप जिस भी उम्‍मीदवार को अपना वोट देना चाहते हैं उसी के सामने वाले बटन को दबा दीजिए। बटन दबाते ही आपको एक बीप सुनाई देगी। इस बीप का मतलब है कि आपका वोट डाला जा चुका है और आप अब जा सकते हैं।
  7. VVPAT जिसका की हाल के चुनावों में काफी प्रयोग बढ़ चुका है इसमें आपको बटन दबाते ही आपके उम्‍मीदवार का क्रमांक नंबर उसका नाम और फोटो दिखाई देगा। इस डिस्‍पले पर आपको ये सब 7 सेकिंड तक दिखाई देता रहेगा। जो कि इस बात का प्रमाण होगा कि आपका वोट सही उम्‍मीदवार को ही पड़ा है।
  8. यदि आप वोट देना चाहते हैं लेकिन आपकी पसंद का कोई भी उम्‍मीदवार चुनाव में नहीं खड़ा है तो आप NOTA (None Of The Above) का बटन भी दबा सकते हैं। जिसका मतलब होता हैं आप किसी को वोट के काबिल नहीं समझते हैं। यह बटन सबसे आखिर में दिया गया होता है।
  9. वोट देने के लिए घर से निकलते हुए आप इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन या कैमरा आदि ले जाने की इजाजत नहीं हाती है। इसलिए इन सब चीजों को आप घर के अंदर ही रखकर वोट देने जाएं।
  10. आप जब भी वोट देने जाएं तो आप किसे वोट देने जा रहे हैं इस बात को हमेशा गोपनीय रखें। इस बात को पूछने का अधिकार चुनाव से जुड़े लोगों को भी नहीं हैं इसलिए यदि आपसे कोई पूछता है तो आप चुनाव आयोग को उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

वोट देने के दौरान किन बातों का रखें ध्‍यान

अभी आपने यह जाना कि वोट कैसे करें, परन्तु वोट करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को जरुर ध्यान में रखना चाहिए। जिनके बारे में हमने आगे बताया है।

  • वोट देने के दौरान कभी भी आप दो बार वोट देने का प्रयास ना करें फिर चाहे वो दो बार बटन दबाने की कोशिश हो या फिर किसी दूसरे की जगह पर जाकर दोबारा से वोट देने की कोशिश हो। ये काम आपको भारी मुसीबत में फंसा सकता है।
  • जब भी आप वोट देने जाएं तो यदि आपकी गाड़ी पर किसी राजनैतिक दल का झंडा या पोस्‍टर आदि लगा हो तो आप इसे घर पर ही उतार दें। साथ ही पोलिंग बूथ के बाहर किसी विशेष राजनैतिक दल से जुड़े गाने आदि ना बजाएं। क्योंकि इसे प्रचार का हिस्‍सा माना जाता है और मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है।
  • पोलिंग बूथ के बाहर कभी भी किसी भी राजनैतिक दल की चर्चा ना करें साथ ही किसी तरह की अफवाह वगैरह में भी ना आएं। क्‍योंकि मतदान को प्रभावित करने के लिए बहुत से लोग कई बार कोई गलत अफवाह फैला देते हैं। इसलिए आप घर से जिस किसी भी उम्‍मीदवार को वोट देने का मन बना कर निकले हैं उसे ही अपना वोट दें और वोट देकर सीधा अपने घर चले जाएं।
  • लोकतंत्र में चुनाव एक अहम प्रक्रिया होती है। ऐसे में यदि आपको पोलिंग बूथ पर लाइन में लगना पड़ता है या किसी तरह की कठिनाई भी होती है तो आप धैर्य रखें ना कि चुनाव से जुड़े लोगों से किसी तरह की बहस बाजी करें।
  • जब भी वोट देने जाएं तो आप अपने पास बहुत ज्‍यादा कैश लेकर ना जाएं। आपकी जेब में केवल उतना ही कैश हो जितने की आपको कहीं जरूरत पड़ जाए तो काम चल जाए।

भारत में महिलाओं को वोट देने का अधिकार कब मिला?

भारत में महिलाओं को वोट देने का अधिकार 1926 ई में मिला।

अंतिम शब्द

आज अपने सीखा वोट कैसे करें और वोट देने के दौरान किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। कभी कभी लोग यह सोच कर वोट नही देने जाते कि मेरे एक वोट से क्या होने वाला पर आपको यह ध्यान में जरुर रखना चाहिए कि बूद बूद से घड़ा भरता है आपका एक वोट देश की किस्मत बदलने का काम करता है।

इसलिए यदि हम मतदान करने के पात्र है तो हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान कैसे करें के सवालों के जवाब देने वाला यह लेख आपको कैसा लगा यह हमें जरुर बताये।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “वोट कैसे करें #भारत | 2024 में मतदान कैसे करें”

Leave a Comment