एचपी गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? और hp gas online booking phone number

घर बैठे HP Gas कैसे बुक करें?

दोस्तों आज के समय में हर घर की रसोई में आपको सिलेंडर तो जरूर देखने को मिल ही जायेगे और ये आजकल के समय में हर घर की जरूरत बन गयी है। लेकिन आज के समय कुछ लोग ऐसे भी है, जों अपना गैस सिलेंडर बुक नही कर पाते है। जिसके लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इसी से संबधित सभी जानकरियां आपके साथ साझा करेंगे।

जैसे की एचपी गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें। इसके अलावा जानेंगे एचपी गैस कों अपने मोबाइल फोन से कैसे बुक करें और अगर आप मैसेज के जरिये एचपी गैस कों बुक करवाना चाहते है या फिर How To Book HP Gas Through Sms। इसके अलावा How To Book HP Gas Through WhatsApp और How To Book HP Gas Through Mobile App इत्यादि के बारे में भी हम आपको आज के अपने इस आर्टिकल में विस्तार से समझाने की कोशिश करेंगे। इसलिये जिसको भी एचपी गैस बुकिंग से संबधित कोई भी जानकारियां चाहिए, उसके लिए ये आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

एचपी गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे?

पहले के समय में एचपी गैस को बुक करने में काफी समस्या उत्पन्न होती थी और लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिससे समय की बर्बादी अधिक होती थी। लेकिन जैसे – जैसे समय बीतता चला गया, एचपी गैस की बुकिंग में काफी बदलाव आते रहे और अब एचपी गैस को आप ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकते है। जिसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है।

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन के माध्यम से HP Gas की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने HP Gas का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको HP Gas New Registration का Option दिखेगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • Form को Fill करते हुए आपको अपना Id – Proof से लेकर अपना Adress Proof की कॉपी को ऑनलाइन के माध्यम से Submit करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में अपना फोन नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर तुरंत एक Otp आएगा।
  • आपको Otp को फॉर्म में भरना होगा और Verify करना होगा।
  • इसके बाद Payment का Option आएगा और आपको ऑनलाइन के माध्यम से Payment करना होगा। जिसके लिए आप Debit Card, Credit Card या Net Banking का उपयोग कर सकते है।
  • इसके बाद आपके फोन पर रजिस्‍ट्रेशन का Successfully का मैसेज आयेगा और आपको एक HP New Consumer ID नंबर मिलेगी।
  • आप जब भी HP गैस को बुक करोगे, तो अगली बार से इस ID के माध्यम से ही आप HP गैस को बुक कर सकते है।

HP gas online booking

इसे भी पढें: Platform ticket online कैसे बुक करें?

How To Book HP Gas Through Phone call

अब हम जानते है की आप एचपी गैस को अपने मोबाइल फोन से कैसे बुक करे सकते है। इसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है।

  • HP गैस को मोबाइल फोन से बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Registration फोन नंबर से कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने का Option पूछा जायेगा।
  • अपनी भाषा का option चुनने के बाद आपको गैस को बुक करने के लिए 1 दबाये – शिकायत के लिए 2 दबाएं और पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाएं का Option पूछा जाएगा।
  • अपनी भाषा को Select करने के बाद आपको 1 नंबर का Option अपने फोन से दबाना होगा। जिसके बाद आपका HP गैस बुक हो जायेगा
  • इसके बाद आपको आपने HP गैस Booking नंबर का SMS आपके Registration फोन नंबर पर आएगा।
  • आपको हम बता दे की हर राज्य के लिए अलग – अलग HP गैस बुकिंग IVRS नंबर होता है।

How To Book HP Gas Through SMS

अगर आप SMS के माध्यम से HP गैस को बुक करना चाहते है, तो इसके लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है।

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS HP < STD Code + Distributor Number > < Consumer Number > मैसेज टाइप करके, अपने क्षेत्र के HP गैस Distributer के मोबाइल नंबर पर भेज दे।
  • इसके बाद आपका गैस बुक हो जायेगा और आपके रजिस्ट्रेशन फोन नंबर पर HP गैस बुकिंग का MSG आएगा। जिसमें आपका बुकिंग नंबर लिखा होगा।

How To Book HP Gas Through WhatsApp

अगर आप WhatsApp के माध्यम से HP गैस को बुक करना चाहते है, तो इसके लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है।

  • सबसे पहले आप अपने Registration फोन नंबर से 9222201122 नंबर को Save कर ले।
  • इसके बाद HP गैस बुक करने के लिए “Book” लिखकर मैसेज भेज दे।
  • इसके बाद आपसे कुछ सवाल पुछे जायेंगे, जिसका उत्तर आप अपने सुविधा के अनुसार दे सकते है।
  • इन सब Process के बाद आपका HP गैस बुक हो जायेगा और HP गैस की तरफ से आपके Registration फोन नंबर में मैसेज आ जायेगा।

How To Book HP Gas Through Mobile App

अगर आप Mobile App के माध्यम से HP गैस को बुक करना चाहते है, तो इसके लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है।

  • सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से HP गैस Application को डाउनलोड करना होगा।
  • अब अपने Registration फोन नंबर से Application में Login करना होगा।
  • इसके बाद आप Delivery Time सेट करके अपना HP गैस को आसानी से बुक कर सकते है।
  • आप चाहे तो Online के माध्यम से Payment भी कर सकते है।

Find your HP Gas booking IVRS or SMS numbers

हमने आपको कुछ राज्य के SMS नंबर दिए है, जिससे आप SMS करके अपना HP गैस बुक कर सकते है।

  1. गुजरात – 9824423456
  2. आंध्र प्रदेश – 9666023456
  3. असम – 9401523456
  4. केरल – 9961023456
  5. बिहार – 9470723456
  6. झारखंड – 8987523456
  7. दिल्ली और एन.सी.आर – 9990923456
  8. हिमाचल प्रदेश – 9418423456
  9. जम्मू और कश्मीर – 9086023456
  10. हरियाणा – 9812923456
  11. कर्नाटका – 9964023456
  12. तमिलनाडु – 9092223456
  13. महाराष्ट्र और गोवा – 8888823456
  14. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ – 9669023456
  15. उत्तर प्रदेश – 9889623456
  16. ओड़िशा – 9090923456
  17. पंजाब – 9855623456
  18. वेस्ट बंगाल – 9088823456
  19. राजस्थान – 7891023456

इसे भी पढें: Gas subsidy kaise check kare?

Conclusion

अगर आप इस ब्लॉग को ऊपर से नीचे तक सही ढंग से पढ़कर आये है तो हम समझ सकते हैं कि आपको एचपी गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? HP gas online booking, hp gas online booking phone number या How To Book HP Gas Through SMS के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। लेकिन अगर अभी भी आपको एचपी गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? के बारे में और कुछ जानना है तो आप हमें नीचे Comment Section में बता सकते हैं हम उस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment