Instagram par follower kaise badhaye 100% working ट्रिक

Instagram par follower kaise badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Instagram par follower kaise badhaye यह सवाल हर किसी के मन में आता है जब लम्बे समय तक किसी यूजर को followers ना मिले, या यदि कोई यूजर जल्दी से जल्दी instagram पर followers बढ़ाना चाहता है। तो आज हम इस लेख में इसी सवाल का जवाब लेकर आये है कि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए।

Instagram हमारे देश में बेहद की लोकप्रिय सोशल मीडिया Application है। भारत में करोड़ों लोग इसका प्रयोग करते हैं। लेकिन यदि हम कुछ लोगों को छोड़ दें तो यहां हर कोई यही सोचता रहता है कि वह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? उसे भी दूसरों की तरह लोकप्रियता कैसे हासिल हो? क्‍योंकि बिना Followers के Instagram पर कुछ नहीं है।

ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram par follower kaise badhaye तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको वो तमाम तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने Followers हजारों से लेकर लाखों तक में कर सकते हो। साथ ही कुछ Instagram Followers बढ़ाने की ट्रिक भी आपको बताएंगे। इसलिए इस पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें। तो चलिए जानते है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए।

Contents show

Instagram Followers क्‍या होते हैं?

इससे पहले हम ये जाने कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए चलिए इस बारे में जान लेते है कि Instagram Followers क्या होते है?

Followers आपको लगभग हर सोशल मीडिया एप्‍लीकेशन पर देखने को मिलेंगे। लेकिन इनके नाम हर जगह अलग अलग होते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि Instagram पर जो भी लोग आपके साथ जुड़े होते हैं इन्‍हें ही Followers कहा जाता है। जो कि एक तरह से आपके बारे में और आप जो भी नई पोस्‍ट करते हो उसे देखना और जानना चाहते हैं। इसलिए आज के समय जिसके जितने ज्‍यादा Instagram Followers होते हैं। माना जाता है कि वो उतना ही लोकप्रिय है। यही वजह है कि हर कोई अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए खूब मेहनत करता है।

Instagram par follower kaise badhaye

आइए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं कि जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि Instagram par follower kaise badhaye. हमारे बताए गए तरीके हर कोई आजमा सकता है। चाहे उसने अभी हाल फिलहाल में अपना Instagram Account बनाया हो या कई सालों से Followers बढ़ने की आस लगाए बैठा हो।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Regular Instagram Post करें

Instagram par Followers kaise badhaye इसका सबसे पहला तरीका यही है कि आप हमेशा अपनी पोस्‍ट रेगुलर करें। भले की आप हर रोज किसी भी तरह की पोस्‍ट करें, पर यदि आप पोस्‍ट रेगुलर करते हैं तो आप देखेंगे कि आपके Followers लगतार बढ़ रहे। इसलिए जब तक आप पोस्‍ट रेगुलर करते रहेंगे तो आप कुछ दिनों बाद देखेंगे कि आपके Followers की संख्‍या लाखों में जाकर पहुंच गई है। जिससे आप जल्‍दी ही लोकप्रिय हो सकते हैं।

हमेशा Trending Topic पर पोस्‍ट करें

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको चाहिए कि आप हमेशा ऐसे विषय पर पोस्‍ट करें जो कि उस समय बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है। इससे संभावना रहती है कि आपकी पोस्‍ट भी काफी ज्‍यादा लोगों तक पहुंच सकती है। साथ ही उनमें से यदि कुछ लोग भी आपके साथ जुड़ जाते हैं, तो ये संख्‍या हजारों तक में पहुंच जाती है।

इसी तरह यदि आप कुछ दिन भी Trending Topic पर पोस्‍ट कर देंगे तो आपके Followers काफी मात्रा में बढ़ जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि इस समय सोशल मीडिया पर क्‍या चल रहा है। साथ ही जरूरी है कि आप उसी समय उस विषय पर पोस्‍ट करें।

ये भी पढ़ें: {Top 10} Affiliate link को Promote करने के तरीके

Live आने की कोशिश करें

Instagram पर Followers बढ़ाने की एक ट्रिक ये भी है कि आपको जब भी समय मिले आप लाइव जरूर आइए। भले ही आपको शुरूआत में कम लोग देखने आएं पर इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि यदि आप नियमित तौर पर लाइव आते रहेंगे तो इससे आपके Followers लगातार बढ़ते रहेंगे।

इसी तरह एक दिन आगे चलकर जब आप लाइव आएंगे तो आपको हजारों की संख्‍या में लोग सुनने और देखने के लिए आने लगेंगे। जिसके बाद आप भी कहेंगे कि लाइव आना वाकई फॉलोअर बढ़ाने की अच्‍छी ट्रिक साबित हुई।

instagram me followers kaise badhaye

Followers की पसंद की पोस्‍ट करें

बहुत से लोग Instagram पर पोस्‍ट करते समय अपनी पसंद को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं करना है। आपाको हमेशा ऐसी पोस्‍ट करनी है जो कि भले आपको कम पसंद हो पर आपके Followers को जरूर पसंद आनी चाहिए। ताकि वो लोग इसे खूब शेयर करें।

यदि आप ऐसा करते हैं तो भी आपके Followers बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कुछ पुरानी पोस्‍ट के लाइक और शेयर देख कर तय करना होगा कि आपके Followers किस तरह की पोस्‍ट पसंद करते हैं।

पोस्‍ट में Comment और Like करने को कहें

यदि आप अपने Instagram के Followers बढ़ाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप जो भी पोस्‍ट करें उनमें से कुछ पोस्‍ट ऐसी हों जिसमें आपकी तरफ से लोगों को कमेंट करने के लिए कहा गया हो। ऐसा आप किसी भी विषय पर कर सकते हैं। बस आपको हमेशा अपने Followers को कहना है किे वो इस पर कमेंट करके बताएं कि उनका क्‍या विचार है।

इसके साथ ही आप किसी भी विषय पर वोटिंग भी करवा सकते हैं। इससे लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे। साथ ही आप चाहें तो अपने मुताबिक लाइक और कमेंट का कोई लक्ष्‍य भी तय कर सकते हैं। ये भी आपके इंस्‍टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने में काफी मदद करेगा।

Giveaway भी कर सकते हैं

Giveaway यानि आप अपने Followers को कोई चीज दें। ऐसा आप तब करें जब आप किसी तरह के बिजनेस से जुड़े हों। साथ ही Instagram के Followers बढ़ने से आपकी लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही आपको और भी किसी तरह का फायदा होता हो। इससे जब भी आप Giveaway करेंगे तो लोग इसका इंतजार करेंगे और आपकी उस पोस्‍ट को खूब सारे लाइक और कमेंट करेंगे। साथ ही अगली बार Giveaway के लिए आपको लोग Follow भी कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: नए व्हाट्सएप टिप्स

हमेशा सही जानकारी ही Share करें

अपने Followers का भरोसा जीतने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा सही जानकारी ही शेयर करें। इससे लोगों को लगेगा कि आप वाकई एक भरोसेमंद आदमी हैं। इसलिए लोग आपको Follow तो करेंगे ही साथ ही वो लोग आपकी पोस्‍ट की इंतजार भी करेंगे।

इसलिए जब भी आप कोई नई जानकारी शेयर करें तो इस बात की पुष्टि कर लें कि क्‍या वो जानकरी 100 प्रतिशत सही है या नहीं। साथ ही यदि कभी जाने अनजाने कोई गलत चीज आपसे Share हो जाए तो आप अपने Followers से माफी भी मांग लें। इससे आपका कोई नुकसान नहीं होने वाला है।

अपने Account को Professional Account में बदलें

यदि आप धन से संपन्‍न व्‍यक्ति हैं और अपने अंदर किसी तरह की कला रखते हैं, जो कि दुनिया को दिखाना चाहते हैं। तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लीजिए। इससे आपको अपने Instagram Account के अंदर Promotion का Option मिल जाएगा। जिसमें आपको कुछ पैसे चुकाने पड़ते हैं।

इसके बाद आप जिस भी पोस्‍ट को अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। उसे Instagram खुद आगे बढ़ाता है। जिससे आपके Followers बहुत तेजी से बढ़ते हैं। लेकिन ये तरीका तभी अपनाएं जब आपके अंदर कोई विशेष कला हो और आप उसे दुनिया को दिखाना चाहते हों। अन्‍यथा इसके चक्‍कर में आकर आप अपना पैसा भी खराब कर सकते हैं।

हमेशा एक ही विषय पर लगातार पोस्‍ट करें

Instagram पर अपने Followers बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा एक ही तरह की पोस्‍ट करें। जैसे की आप शायरी लिखते हैं तो हमेशा शायरी वाली ही पोस्ट शेयर करें। आप फोटोग्राफर हैं तो हमेशा नए नए फोटो पोस्‍ट करें। इससे आपके साथ हमेशा सभी लेाग एक तरह के जुड़ जाएंगे।

साथ ही वो लोग आपकी पेास्ट को खूब लाइक और शेयर भी करेंगे। इस तरीके से भी आप अपने Instagram के Followers बढ़ा सकते हैं। क्‍योंकिे इससे आपकी पोस्‍ट को आगे चलकर Instagram भी Promote करेगा।

#Tag का प्रयोग अवश्‍य करें

अपने Instagram Followers बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप जब भी आप किसी विषय पर नई पोस्‍ट करें तो उसके साथ ही #Tag का प्रयोग करें। इससे उस विषय से जुड़े जितने भी लोग होंगे आपकी पोस्‍ट सभी लोगों तक पहुंच जाएगी। वो भी बिना किसी तरह का पैसा खर्च किए। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप हमेशा Trending Topic पर ही पोस्‍ट करें। साथ ही सही #Tag का प्रयोग करें। इसके बिना आपकी पोस्‍ट वायरल नहीं हो सकती है।

दूसरे Social Media पर भी लोगों को बताएं

अपने Followers बढ़ाने के लिए एक बात का और ध्‍यान रखें कि आप जैसे कि Facebook या Tweeter का प्रयेाग करते हैं, तो उस पर भी अपना Instagram अकाउंट लिंक करें। साथ ही लोगों से अपील करें कि वो आपको Instagram पर भी फॉलो करें। साथ ही लोगों से कहें कि यदि वो आपके बारे में और करीब से जानना चाहते है तो आपको अभी Instagram पर फॉलो करें। वहां आप अपने जीवन की निजी जानकारी के बारे में पोस्‍ट करते हैं।

हमेशा लोगों को एक अलग नजरिया दें

अपने Followers बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आपके पास हमेशा कुछ अलग और कुछ नया हो। यदि ऐसा नहीं होगा तो आपकी पोस्‍ट को कोई नहीं देखना और शेयर करना चाहेगा। इसलिए कोशिश करें कि जब भी देश दुनिया में कोई विशेष बात चल रही हो तो उस पर अपनी टिप्‍पणी अवश्‍य करें।

लेकिन आपकी टिप्‍पणी उस विषय पर सही हो इस बात का भी पूरा ध्‍यान रखें। अन्‍यथा आप पर ये चीज उल्‍टी भी पड़ सकती है। साथ ही कोशिश करें कि आप लोगों को कुछ ऐसा बताएं जो कि वो अभी तक नहीं जानते हों।

Celebrity के साथ आम आदमी को भी फॉलो करें

बहुत बार हम लोग केवल सेलिब्रिटी की पोस्‍ट देखते हैं और उसे ही लाइक और शेयर करते हैं। लेकिन आपको चाहिए कि आप आम आदमी जिसे अभी कोई नहीं जानता है उसे भी फॉलो करें। उसकी पोस्‍ट को लाइक करें। इससे आप जिसे भी फॉलो करेंगे वो हमेशा आपको भी फॉलो करेगा।

इस तरह से यदि आप एक हजार लोगों को फॉलो करते हैं, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपके भी एक हजार फॉलोअर बढ़ जाएंगे। जबकि यदि आप सेलिब्रिटी के पीछे लगे रहते हैं तो ऐसा कभी संभव नहीं होगा।

अपनी प्रोफाइल फोटो अच्‍छी लगाएं

कहते हैं ‘First Impression is Last Impression’ इसलिए जरूरी है कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो हमेशा ऐसी लगाएं जिसे देखते ही कोई भी इंसान आपको फॉलो करने को मजबूर हो जाए। इसके लिए आप Filter लगाने  के साथ ऐसी जगह घूम कर आंए जहां अच्‍छी फोटो ली जा सके। लेकिन इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आप दूसरे लोगों की तरह हर जगह Selfie ही ना लेते रहें।

वेबसाइट के जरिए Instagram par follower kaise badhaye

यदि आप ये जानना चाहते है कि वेबसाइट के जरिए Instagram par follower kaise badhaye तो आपको बता दे कि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो कि एक मिनट में आपके कई हजार Followers बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको Google में Search करना होगा ‘Instagram Followers Increase’ इसके बाद आपके सामने कई वेबसाइट खुलकर आ जाएंगी।

आप उनमें से किसी पर भी चले जाइए। वहां अपना Instagram Account Login कीजिए। इसके बाद आपको वहां कुछ छोटे छोटे स्‍टेप करने होंगे। उन्‍हें पूरा करते ही आप देखेंगे कि आपके फॉलोअर कई गुना बढ़ गए हैं। लेकिन ध्‍यान ये रखें कि इसे हर रोज ना करें। साथ ही फॉलाअर जैसे ही बढ़ जाएं आप अपने अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदल लें।

Application के जरिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

यदि आप वेबसाइट के जरिए अपने फॉलाअर नहीं बढ़ाना चाहते हैं, तो चलिए जानते है कि Application के जरिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए। इसके लिए सबसे पहले आप You Tube पर देखकर कोई एप्‍लीकेशन चुन लें। अब उसे अपने फोन में Download कर लें। इसके बाद वहां अपना Account Login करें और फॉलोअर बढ़ाने की प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद जैसे ही आपके फालोअर बढ़ जाएं तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें। अन्‍यथा आपका अकाउंट Hack हो सकता है।

Disclaimer

हमारे द्वारा Instagram Followers बढ़ाने के बताए गए सभी तरीके केवल मददगार सिद्ध हो सकते हैं। साथ ही यदि आप किसी वेबसाइट या एप्‍लीकेशन का प्रयोग करते हैं, तो सबसे पहले उसकी शर्त एंव गोपनीयता अवश्‍य पढ़ लें। यदि आपके Instagram Account के साथ कुछ गलत होता है तो ‘All In Hindi’ इसके लिए किसी तरह से जिम्‍मेदार नहीं होगा।

क्‍या किसी Third party वेबसाइट या एप्सेलीकेशन से Instagram Followers बढ़ाना सुरक्षित है?

नहीं, किसी भी प्रकार की ऐसी वेबसाइट को उसे करने से पहले उसकी गोपनीयता शर्तें जरूर पढ़ें।

Third party वेबसाइट या एप्सेलीकेशन से एक दिन में कितने Followers बढ़ाएं जा सकते हैं?

इस ट्रिक के जरिए आप एक दिन में एक हजार से अधिक Instagram Followers बढ़ा सकते है।

फॉलोअर बढ़ाने के बाद क्‍या करें?

जैसे ही आपके Follower बढ़ जाते हैं, तो आप अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें।

आपने सीखा

आज आपने जाना कि Instagram par follower kaise badhaye. आशा है कि अब आप ये समझ चुके होंगे आप भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए। अगर जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

दोस्तों कहा जाता है कि छल से प्राप्त की हुई वस्तु छणिक मात्र ही आपके साथ रहती है, और जाते समय आपका नुकसान कर जाती है। इसके विपरीत मेहनत से प्राप्त किया गया ज्ञान या कोई भी वस्तु आपको कभी भी धोखा नहीं देगी। इसलिए मेरी राय में आप किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट में जाकर followers बढ़ाने के बजाय आप सही तरीके से followers बढ़ाएं। सही तरीके से Instagram par follower kaise badhaye यह हम आपको बता चुके है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment