2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं –  100% working

Instagram par like kaise badhaye: इंस्‍टाग्राम भारत में एक बेहद ही लोकप्रिय एप्‍लीकेशन है। फोटो खीचने और लोगों के बीच में उसे वायरल करने की चाहत रखने वाले लोग सबसे पहले उसे इंस्‍टाग्राम पर ही पोस्‍ट करते हैं। लेकिन परेशानी तब हो जाती है जब आपकी हर कोशिश के बाद भी आपकी फोटो पर लाइक नहीं मिलते हैं।

आपकी इस परेशानी को आज हम जड़ से खत्‍म करने जा रहे हैं। क्‍योंकि अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिल्‍कुल आसान तरीके से अपने इंस्‍टाग्राम पर जितने चाहे उतने लाइक बढ़ा सकते हैं।

Contents show

इंस्‍टाग्राम क्‍या है?

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको संक्षेप में जानकारी दें कि इंस्‍टाग्राम क्‍या है। तो हम आपको बता दें‍ कि इंस्‍टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्‍लीकेशन है। इसके अंदर सबसे ज्‍यादा लोग फोटो पोस्‍ट करने का काम करते हैं।

यदि हम इसके अविष्‍कार की बात करें तो इसका अविष्‍कार साल 2010 में हुआ था। इंस्‍टाग्राम की खोज कुल दो लोगों ने मिलकर की थी। जिनका नाम Kevin Systrom और Mike Krieger था। लेकिन आगे चलकर साल 2012 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया। जिसके बाद से अब तक यह फेसबुक के द्वारा की संचालित किया जा रहा है। इसकी लोकप्रियता को आप इस बात से समझ सकते हैं कि इसके पूरी दुनिया में करोड़ों उपयोगकर्ता हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं। इसके अंदर हम आपको एक नहीं अनेकों तरीके बताएंगे। आप हर तरीके को अपनाएं और कोशिश करें कि आपके लाइक लगातार बढ़ते ही चले जाएं। इसके बाद तो आपकी हर पोस्‍ट पर लाइक की बरसात होगी।

लगातार पोस्‍ट करें

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं में सबसे पहला तरीका ये है कि आपको हमेशा नियमित तौर पर पोस्‍ट करनी होगी। नियमित तौर का मतलब ये है कि यदि आप सप्‍ताह में एक पोस्‍ट करते हैं तो उसका दिन तय कर लें। आपको हर रोज उसी दिन पोस्‍ट करनी होगी।

इससे आपकी पोस्‍ट काफी सारे लोगों के सामने जाएगी। जिससे संभव है उसमें से कुछ लोग आपकी पोस्‍ट को लाइक भी करें और इसी तरह से आपके लाइक बढ़ते चले जाएं। यह तरीका काफी शानदार है।

अपना अकाउंट दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें

इंस्‍टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का दूसरा तरीका ये है कि आप इंस्‍टाग्राम पर जो भी पोस्‍ट करें उसे दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इससे दूसरे लोगों को भी पता चलेगा कि आपने अपने इंस्‍टाग्राम पर कोई नई पोस्‍ट की है।

इसके बाद संभव है कि वो लोग आपके इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर आएं और आपकी पोस्‍ट को लाइक करें। इससे आपके लाइक बढ़ते चले जाएंगे। इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं में यह तरीका भी आप आराम से अपना सकते हैं। क्‍योंकि इससे आपके पास दूसरे अकाउंट से काफी सारे लोग आ जाएंगे।

#Tag का प्रयोग करें

हैज टैग का नाम आपने कई बार सुना होगा। यदि आप अपनी पोस्‍ट को वायरल करना चाहते हैं तो इसका प्रयोग बेहद जरूरी हो जाता है। जैसे कि आपने होली से जुड़ी पोस्‍ट की तो आपको #Holi अवश्‍य लगाना होगा। इससे होली वाली सभी पोस्‍ट में आपकी पोस्‍ट भी आ जाएगी।

इसके बाद जो भी लोग उससे जुड़ी पोस्‍ट देख रहे होंगे। उनके सामने आपकी पोस्‍ट भी आ जाएगी और संभव है कि वो आपकी फोटो को एक लाइक अवश्‍य दे दें। इस तरह से यदि एक एक करके 1 हजार लोगों ने भी लाइक दे दिया तो आपकी बात इसी से बन जाएगी।

सही समय पर पोस्‍ट करें

हमेशा जब भी आप इंस्‍टाग्राम पर कोई पोस्‍ट करें तो जरूरी है कि आप उसे सही समय पर करें। सही समय से मतलब ये है कि आप यदि होली से जुड़ी कोई पोस्‍ट कर रहे हैं तो आपको चा‍हिए कि आप होली से दो तीन दिन पहले करें। इसी तरह दीवाली से जुड़ी पोस्‍ट भी ठीक त्‍यौहार के समय करें।

इस तरह से यदि आप कोई पोस्‍ट सही समय पर करेंगे और उसके साथ हैज टैग का प्रयोग करेंगे। तो उसे वायरल होने से कोई भी रोक नहीं सकता है। इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं में वायरल होने के बाद आपकी पोस्‍ट पर इतने लाइक आ जाएंगे। जितने आपने उसे पोस्‍ट करते समय भी उम्‍मीद नहीं की होगी।

ट्रेडिंग टॉपिक पर पोस्‍ट करें

देश में हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा चलता है जिसे हम लोग सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग के नाम से जानते हैं। इसलिए यदि आपको पता चलता है कि कुछ नया ट्रेंड में चल रहा है तो आपको चाहिए कि आप उसके ऊपर अपनी एक पोस्ट अवश्‍य करें।

हालांकि, यहां ध्‍यान देने वाली बात ये है आपको कभी भी गलत ट्रेंड को फॉलो नहीं करना है। कोशिश कीजिए कि आपको जो भी ट्रेंड पसंद आएं आप उसे अवश्‍य फॉलो करें। इससे आपके इंस्‍टाग्राम की हर पोस्‍ट पर भर भर के लाइक आने लगेंगे और इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं यह सवाल आप एक तरह से भूल ही जाएंगे।

सही कैमरे का प्रयोग करें

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं में एक तरीका यह भी है कि आपके पास एक सही फोन हो। जिसका कैमरा भी अच्‍छा हो। यदि ऐसा होगा तो आपकी फोटो काफी अच्‍छी आएगी। इससे लोगों को वो देखने में काफी अच्‍छी लगेगी। और यदि अच्‍छी लगेगी तो लाइक मिलना स्‍वाभाविक सी बात है।

इसके अलावा यदि आप वीडियो बनाते हैं तो आपके पास एक अच्‍छा सा माइक भी होना चाहिए। जिसमें आपकी आवाज काफी अच्‍छी आए। यदि ये सब संभव नहीं है, तो कोशिश करें कि आप हमेशा दिन के समय ऐसी जगह फोटो लें। जहां आपकी फोटो एकदम साफ आए।

अपने टॉपिक पर ही पोस्‍ट करें

हर किसी की पसंद का एक खास टॉपिक होता है। जैसे किसी इंसान को मजाक पसंद होता है, तो कोई राजनीति पसंद करता है, इसके अलावा कोई ज्ञान की बात पसंद करता है। इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मन में एक टॉपिक सेट कर लें।

इसके बाद नियमित तौर पर उसी टॉपिक के अंदर ही अपनी पोस्‍ट करें। जिससे उस टॉपिक में रूचि रखने वाले लोगों तक आपकी पहुंच बन जाएगी। इससे आप जब भी नई पोस्‍ट करेंगे तो उन लोगों तक आपकी पहुंच खुद ही जाने लगेगी और इससे आपकी पोस्‍ट पर काफी ज्‍यादा संख्‍या में लाइक भी बढ़ने लगेंगे।

दूसरों की नकल ना करें

कई बार हम दूसरों की नकल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह तरीका सही नहीं होता है। फिर चाहे वो नकल किसी सुपरस्‍टार की ही क्‍यों ना हो। क्‍योंकि हर किसी का अपना एक अंदाज होता है। उसे चाहकर भी कोई दूसरा आदमी नहीं कर सकता है।

इसलिए बेहतर होगा कि आप खुद के अंदाज को पहचानने की कोशिश करें और लगातार अपने अंदाज में ही पोस्‍ट करें। क्‍योंकि यदि आप किसी की नकल करके पोस्‍ट करेंगे तो लोगों को कभी कुछ नया नहीं मिलेगा इससे लोग आपकी पोस्ट को लाइक भी नहीं करेंगे। जिससे आपके मन में निराशा के भाव आने लगेंगे।

सही कैप्‍शन का प्रयोग करें

कैप्‍शन हमेशा किसी भी पोस्‍ट को लाइक करवाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। इसलिए आप जो भी नई पोस्‍ट करते हैं। तो उसके अंदर कोशिश करें कि एक सही कैप्‍शन लिखें। इससे लोग उसे देखेंगे और उन्‍हें पसंद आएगी और लाइक करेंगे।

यदि आपको सही कैप्‍शन लिखना नहीं आता है तो आप इसे इंटरनेट से भी तलाश सकते हैं। कोशिश करें कि आपका कैप्‍शन छोटा हो और आपने फोटो के अंदर जो भी दिखाने की कोशिश है। वो उससे एकदम मिलता हो। ताकि आपकी पोस्ट पर लाइक पाने की संभावना दोगुनी हो जाए।

जातिगत या धार्मिक पोस्‍ट से बचें

कई लोग अपने विचारों को सोशल मीडिया पर आकर लिखते रहते हैं। इसी क्रम में वो कई बार किसी खास जाति या धर्म के खिलाफ भी लिख देते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं में यह तरीका एकदम गलत है। आपको कभी भी ऐसी कोई पोस्‍ट नहीं करनी चाहिए। जिससे किसी भी भावनाएं आहत हों।

बल्‍कि कोशिश ये करनी चाहिए कि आप जो भी पोस्ट करें वो हर धर्म और जा‍ति का सम्मान करती हो। जिससे उसे हर कोई लाइक करे। साथ ही उसे शेयर करना भी पसंद करे। यहाँ हम आपको एक और जानकारी दे दें कि यदि आप कोई ऐसी पोस्‍ट करते हैं तो संभव है आपको कानूनी दांव पेंच में भी फंसना पड़ जाए।

त्‍यौहारों की बधाई दें

हमारे देश में अनेकों त्‍यौहार आते रहते हैं। साल में शायद ही कोई महीना ऐसा आता होगा जिसके अंदर कोई त्‍यौहार ना आता हो। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि आप हर त्‍यौहार पर लोगों को बधाई दें। खासतौर पर तब अवश्‍य बधाई दें। जब आपको लगे कि आपके पास फिलहाल पोस्‍ट करने के लिए कुछ नया नहीं है।

ऐसे समय में आप कैलेंडर उठाएं और उसमें त्‍यौहार वाली तारीखों को लिखकर रख लें। इसके बाद जब भी वो तारीख आए तभी अपनी पोस्‍ट कर दें। बस ध्‍यान ये रखें कि कभी भी गलत तारीख पर कोई गलत पोस्‍ट ना करें। इससे आपकी किरकिरी भी हो सकती है।

वायरल होने वाला कंटेंट डालें

कुछ पोस्‍ट ऐसी होती हैं जिनकी वायरल होने की संभावना काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है। आपको ऐसी पोस्‍ट की पहचान करनी होगी। इसके बाद समय समय पर कोशिश करनी होगी कि आप उस तरह की पोस्‍ट अवश्‍य करें। इससे संभव है आपकी पोस्‍ट अनगिनत लोगों के पास चली जाए।

इसके बाद उस पोस्‍ट की मदद से लोग आपके इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर आएं और आपकी दूसरी पोस्‍ट भी लाइक करें। जिससे आपकी हर पोस्‍ट पर लाइक बढ़ते जाएं और आपका लाइक बढ़ाने का सपना पूरा हो जाए।

लोगों के दिल में जगह बनाएं

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं में सबसे अच्‍छा तरीका ये भी है कि आप लोगों के दिल में जगह बनाने की कोशिश करें। हालां‍कि, ये काम एक दिन का नहीं संभव है, ना ही इसे करना आसान है। लेकिन कोशिश करते रहें कि आप लगातार ऐसी पोस्‍ट करें जिससे लोग खुश हों और बार बार देखना चाहें।

इससे लोगों के दिलों में आपके‍ लिख एक खास जगह बन जाएगी। ये जगह अगर आपने एक बार बना ली तो संभव है कि वो लोग आपकी हर पोस्‍ट को‍ बिना देखे भी लाइक कर दें। क्‍योंकि उन्‍हें आपके ऊपर भरोसा हो गया होगा।

फर्जी ऐप से दूर रहें

आजकल कई ऐसी एप्‍लीकेशन भी आती हैं जो कि आपके इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने का दावा करती हैं। लेकिन उनमें से केवल कुछ ही एप्‍लीकेशन सही होती हैं। इसलिए आपको ऐसी एप्‍लीकेशन से हमेशा दूर रहना चाहिए।

लाइक बढ़ाने के लालच में कई बार इन एप्‍लीकेशन पर आपका डाटा भी चोरी कर लिया जाता है। साथ ही इनसे आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि हमेशा सही तरीके से ही लाइक बढ़ाएं। ज्‍यादा लाइक के लालच में पड़कर कई बार आप अपना अकाउंट ही गंवा बैठते हैं।

FAQ

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं?

इंस्‍टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के अनेकों तरीके मौजूद हैं। जिनकी जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है। आप उनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं।

एक दिन में इंस्‍टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं?

एक दिन में इंस्‍टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए कई एप्‍लीकेशन आती हैं। आप उनकी मदद से आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं। हालांकि, उनके प्रयोग की सलाह हम कतई नहीं देते हैं।

इंस्‍टाग्राम पर कितने लाइक बढ़ाए जा सकते हैं?

इंस्‍टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की कोई सीमा नहीं है। बस आप लोगों को सही कंटेंट देंगे तो आपके लाइक स्‍वत: ही बढ़ते चले जाएंगे।

इंस्‍टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका?

इंस्‍टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका ये है क‍ि आप जो भी पोस्‍ट डालें। उसे डालने से पहले पूरी तरह से देख लें कि वह आपके फॉलोअर्स को पसंद आएगी या नहीं। कभी भी हड़बड़ी में पोस्‍ट ना डालें।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं। इसे जानने के बाद आप अपने इंस्‍टाग्राम पर जितने चाहे उतने लाइक बढ़ा लें। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि लाइक बढ़ाना एक दिन का काम बिल्‍कुल नहीं है। इसके लिए आपको काफी लंबे समय तक मेहतन करनी होगी। तभी आपके लाइक बढ़ने शुरू होंगे। इसलिए इस काम में धैर्य रखना सबसे जरूरी है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment