आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें?

ITI ke baad Polytechnic kaise kare: आईटीआई और पॉलिटेक्निक गरीब और मध्‍यम वर्गीय छात्रों में काफी लोकप्रिय कोर्स है। क्‍योंकि यह एक छोटा सा ऐसा कोर्स है। जिसे आज भी यदि कोई करता है तो उसके लिए रोजगार के अनेकों दरवाजे खुल जाते हैं। लेकिन ज्‍यादातर छात्र इस बात से हमेशा परेशान रहते हैं कि वो आईटीआई करें या पॉलिटेक्निक?

साथ ही बहुत सारे छात्र आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं। जिससे उन्हें आईटीआई और पॉलिटेक्निक दोनों का अनुभव हो जाता है। तो आइए आज हम अपने इस लेख में आपको जानकारी दें कि आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें?

ITI क्‍या होती है?

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि आईटीआई क्‍या होती है। क्‍योंकि यद‍ि आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो पहले आईटीआई को अवश्‍य समझ लें।

तो हम आपको बता दें आईटीआई एक कोर्स है। जो कि आमतौर पर एक या दो साल का होता है। जबकि पॉलिटेक्निक भी एक कोर्स है। लेकिन यह तीन साल का होता है। यदि हम दोनों की तुलना करें तो आईटीआई के अंदर आपको कम चीजें सीखने को मिलती हैं। जबकि यदि आप पॉलिटेक्निक करते हैं, तो आप ज्‍यादा चीजें सीख सकते हैं।

पॉलिटेक्निक क्‍या होता है?

पॉलिटेक्निक भी डिप्‍लोमा कोर्स होता है। लेकिन यह उन लोगों के लिए होता है जो कि इंजीनियर बनना चाहते हैं। यानि बड़े स्‍तर की पढ़ाई करना चाहते हैं। इसलिए वो लोग आईटीआई के बजाय पॉलिटेक्निक की तरफ जाना ज्‍यादा पसंद करते हैं।

हालांकि, पॉलिटेक्निक से बाद आप B tech भी कर सकते हैं। जिसमें इंजीनियर से जुड़ी चीजों को और ज्‍यादा गहराई से समझने का मौका मिलता है। क्‍योंकि यदि आप Polytechnic करते हैं तो उसके अंदर आपको PCM (Physics, Chemistry and Mathematics) से जुड़े कुछ विषय भी पढ़ने होते हैं।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के फायदे

  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में आपका दाखिला आसानी से हो जाता है। क्‍योंकि वहां आप दाखिले की दौड़ से अलग हो जाते हैं।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने से आप आईटीआई और पॉलिटेक्निक दोनों का अनुभव ले लेते हैं। जिससे आपको आगे चलकर काफी फायदा होता है।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने से आपको रोजगार काफी आसानी से मिल जाता है। क्‍योंकि आप पढ़ने और काम करने में काफी दक्ष हो जाते हैं।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने से आपको आईटीआई की बजाय थोड़ी ज्‍यादा सैलरी दी जाती है। क्‍योंकि आपके पास अंतिम रूप से पॉलिटेक्निक का डिप्‍लोमा होता है।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने के नुकसान

  • इसके अंदर यदि आप बीच में संस्‍थान बदलते हैं तो आपको काफी परेशानी होती है। साथ ही आपकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
  • आईटीआई के अंदर फीस काफी कम होती है जबकि Polytechnic की फीस उससे ज्‍यादा होती है। इसलिए आपके ऊपर आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है।
  • आईटीआई जहां आप एक या दो साल में ही पूरी कर सकते थे। वहीं Polytechnic में आपको पूरे तीन साल देने होंगे।
  • आईटीआई के बजाय Polytechnic काफी कठिन होती है। इसलिए संभव है कि आपके वहां अच्‍छे नंबर ना आएं।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो उसे कैसे कर सकते हैं। इसके लिए ए‍डमिशन और आगे की क्‍या प्रक्रिया होती है। साथ ही दाखिले से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानी।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने की योग्यता

  • आपने जिस आईटीआई में दाखिला लिया है वो NCVT के अंदर आती हो। SCVT में दाखिला लेने पर आप Polytechnic में नहीं जा सकते हैं।
  • आप कम से कम 12 वीं पास हों। ताकि आपको Polytechnic में दाखिला आसानी से मिल जाए। हालांकि, कुछ ट्रेड में 10 वीं के बाद भी Polytechnic में दाखिला मिल जाता है।
  • आपने आईटीआई में जो परीक्षाएं दी हों उनमें आपके कम से कम 35 प्रतिशत अंक अवश्‍य हों। अन्‍यथा आप Polytechnic का आवेदन फार्म नहीं भर सकते हैं।

सबसे पहले ITI में एडमिशन लें

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें में आपको सबसे पहले चाहिए कि आप अपने आसपास अपनी पसंद की किसी भी आईटीआई में दाखिला लें। वहां आप अपनी पसंद की जो भी ट्रेड हो आप उसमें दाखिला ले लें। इसके बाद आप वहां जो भी परीक्षाएं आएं उसे अच्‍छे से दें और सफलतापूर्वक पास करें। क्‍योंकि यदि आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

एक साल पूरा करें

इसके बाद आप इंताजार करें कि आपको आईटीआई का एक साल पूरा हो जाए। क्‍योंकि आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में आप एक साल के बाद ही दाखिला ले सकते हैं। इस‍के लिए आपको चाहिए कि आपका पहले साल का जो भी सेलेब्‍स हो उसे पूरा करें। साथ ही उस ट्रेड को समझने की कोशिश करें जिसमें आपने दाखिला लिया है।

पॉलिटेक्निक का फार्म भरें

जैसे ही आपका एक साल पूरा हो जाता है और आईटीआई की परीक्षाएं हो जाती हैं तो आपको चाहिए कि आप अपनी पसंद की किसी भी पॉलिटेक्निक में आवेदन कर दें। इसके लिए हर साल Polytechnic में Lateral Entry के नाम से फार्म निकलते हैं। आवेदन करते समय आप इस बात का अवश्‍य रूप से ध्‍यान रखें कि आप जिस ट्रेड से आईटीआई कर रहे हैं। आपकी Polytechnic में उसी से संबधित कोई ट्रेड हो।

यदि आप जिस Polytechnic में दाखिला ले रहे हैं। वो वहां नहीं होगी तो आप वहां दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस बात का निर्णय सोच समझकर करें कि आप किस ट्रेड से आईटीआई और Polytechnic करना चाहते हैं।

Polytechnic की फीस जमा करवाएं

जब आप फार्म भर देते हैं तो आपकी मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाती है। इस मेरिट लिस्ट का आधार आपके आईटीआई में प्राप्‍त हुए नंबर होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपके आईटीआई के पहले साल में काफी अच्‍छे अंक हों।

इसके बाद यदि आपका नाम मेरिट लिस्‍ट में आता है तो आपको उस Polytechnic में जाकर अपने दस्‍तावेजों की जांच करवानी होगी। दस्‍तावेजों की जांच के बाद आपको अपनी फीस जमा करवानी होगी। बस फिर आपका दाखिला उस Polytechnic में हो जाता है। अब आप वहां कक्षाएं आसानी से लगा सकते हैं।

क्‍या ITI के बाद पॉलिटेक्निक करना सही होगा?

अंत में आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्‍या आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करना सही है? इसका जवाब ‘हॉ’ भी है और ‘नहीं’ भी हॉ इसलिए क्‍योंकि यदि आपको लगता है कि आपने आईटीआई में जो सोच समझकर दाखिला लिया था आपको वो सीखने को नहीं मिल रहा है। तो आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपका मन आईटीआई में सही से लग रहा है। आपको हर चीज वहां सीखने को मिल रही है। तो आपको बेवजह किसी के बहकावे में आकर आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक नहीं करनी चाहिए। क्‍योंकि यदि आप मेहतन करेंगे तो ITI के बाद भी आसानी से नौकरी मिल जाएगी। लेकिन बिना मेहतन किए तो चाहे आप B.Tech कर डालें तब भी नौकरी के दूर दूर तक आसार नहीं रहेंगे।

कुछ जरूरी बातें

  • जब आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने जाते हैं तो वहां आपका दाखिला सीधे दूसरे वर्ष में होता है। यानि आपको पहले साल की पढ़ाई नहीं करनी होती है।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में आपको पॉलिटेक्निक की जो फीस जमा करवानी होगी। वो उस Polytechnic के हिसाब से करवानी होगी। जिसमें आप दाखिला ले रहे हैं। ना कि आईटीआई की फीस मान्‍य होगी।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में जब आप दाखिला ले लेते हैं और वहां पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आपको जो वहां डिप्‍लोमा दिया जाता है। वो पूरी तरह से Polytechnic का होता है। ना कि आईटीआई का।
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में चले जाने के बाद आपके पास दोबारा से आईटीआई में आने का कोई विकल्‍प नहीं होता है। इसलिए ये फैसला सोच समझकर करें।
  • आईटीआई और पॉलिटेकिन की पढ़ाई के स्‍तर में काफी अंतर होता है। इसलिए जब भी आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में जाएं तो हमेशा सेलेब्‍स देखकर ही निर्णय करें।

FAQ

क्‍या आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक किया जा सकता है?

हॉ, आईटीआई के बाद आप आसानी से पॉलिटेक्निक कर सकते हैं। यह भी पूरी तरह के नियमों के अंदर होता है।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने पर डिप्‍लोमा किसका मिलेगा?

यदि आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करते हैं तो आपको जो डिप्‍लोमा मिलेगा वो पूरी तरह से Polytechnic का होगा। साथ ही उसका महत्‍व भी आईटीआई से ज्‍यादा होगा।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में कब जा सकते हैं?

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में आप तभी जा सकते हैं जब आपका आईटीआई में एक साल पूरा हो गया हो और आप आईटीआई में पूरी तरह से सभी विषयों में पास हो गए हों।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक किन लोगों को करनी चाहिए?

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक उन लोगों को करनी चाहिए जो आगे चलकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं। कही ना कहीं उनके मन में आईटीआई से संतुष्‍ट होने का भाव नहीं आ रहा होता है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? इसे जानने के बाद आप आसानी से ITI के बाद Polytechnic में दाखिला ले सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि यह फैसला आप बेहद सोच समझकर लें। क्‍योंकि आपके हर फैसले पर आपका भविष्‍य इधर से उधर हो सकता है। यदि आपका आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें से जुड़ा कोई और सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

इसे भी पढ़ें:

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment