Janam Praman Patra Online Bihar, Up, Delhi, Mp

जन्‍म प्रमाण पत्र आज हमारे लिए बेहद ही महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज हो चुका है। चाहे स्‍कूल में दाखिला लेने की बारी हो हो या किसी सरकारी कार्यालय में, किसी सरकारी योजना में लाभ लेने की बात हो। यहां सबसे पहले आपसे जन्‍म प्रमाण पत्र ही मांगा जाता है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप बिहार में ऑनलाइन जन्‍म प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते हैं। तो चलिए जानते  हैं कि Janam praman patra online Bihar स्टेट के लिए या किसी भी स्टेट के लिए कैसे बनवाएं?

ध्यान दें- यह तरीका सभी राज्यों के लिए लागू होता है ।

जन्‍म प्रमाण पत्र कहाँ आवश्यक है?

  • पैन कार्ड बनवाने हेतू।
  • स्‍कूल-कॉलेज में दाखिला लेने हेतू।
  • जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतू।
  • सरकारी योजनाओं का फायदा लेने हेतू।
  • राशन कार्ड बनवाने हेतू।

Janam Praman Patra Online bihar – जरूरी दस्‍तावेज?

  • माता पिता का आधार कार्ड या वोटर ID
  • हलफनामा, यदि बच्‍चा घर पर पैदा हुआ है तो।
  • यदि बच्‍चा अस्‍पताल में पैदा हुआ है, तो अस्‍पताल की पर्ची।
  • बच्‍चे के माता-पिता का  स्‍थाई निवासी का मूल प्रमाण पत्र।

Janam Praman Patra Online bihar के लिए कैसे करें आवेदन?

1- सबसे पहले आपको crsorgi.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसे आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

2- यदि आप पहली बार इस साइट पर आ रहे हैं तो आपको ‘General public sign up’ करना होगा। यहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी।

Janam praman patra online Bihar

NOTE- इस वेबसाइट पर आपको sign up के दौरान जिस भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है, उसके पिता के नाम से ही रजिस्ट्रेशन करें।

Janam praman patra online Bihar

3- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको अंत में ‘Captcha code‘ भरना होगा और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

4- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके दिए गए ईमेल पर एक ईमेल प्राप्त होगा। वहां आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको वेरिफाई करना होगा।

5- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा जिसमें आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। यहां आप एक नया पासवर्ड बनाकर सेव कर दीजिए।

6- इसके बाद आपको दोबारा से होम पेज पर आना होगा और ‘sign in‘ करना होगा। यहां पर ईमेल पर प्राप्त हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर और बनाया हुआ पासवर्ड भरें।

7- इसके बाद आप आवेदक की सभी जानकारियां भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें साथ ही फीस का भुगतान करें। फीस में किसी तरह का बदलाव संभव है इसलिए फीस आपके सामने जो दिखाई जाए उसका ही भुगतान करें।

8- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप ‘submit’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।

9- इसके बाद आप इसी रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

1- जन्‍म प्रमाण पत्र के लिए आपको बच्‍चे के जन्‍म  के 21 दिन के अंदर ही जन्‍म प्रमाण पत्र के लिए online या ऑफलाइन आवेदन करना होता है।

2- इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी राज्य का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

3- आप यदि ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, तो आप अपने नजदीकी सरकारी अस्‍पताल या आप यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आंगनवाड़ी केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं। शहरी इलाकों में आप संबधित नगर निगम (Nagar nigam) में जाकर भी जन्‍म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।

4- आवेदन पत्र जमा करने के कुछ दिन के अंदर आपको अपना जन्‍म प्रमाण पत्र बनकर प्राप्‍त हो जाएगा। जिसके बाद आप इसका प्रयोग कहीं भी कर सकते हैं।

 

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment