Jio sim ki call detail kaise nikale: कई बार ऐसा हो जाता है कि हमें किसी सिम की कॉल डिटेल निकालने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन हमें पता नहीं होता है कि इस सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें। ऐसे में हम चाहते हुए भी उस सिम की कॉल डिटेल को नहीं निकाल पाते हैं।
इसलिए यदि आपके पास जियो का सिम है और जानना चाहते हैं कि जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जियो सिम की कॉल डिटेल निकालने का पूरा तरीका बताएंगे।
कॉल डिटेल क्या होती है?
जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि कॉल डिटेल क्या होती है। तो हम आपको बता दें कि कॉल डिटेल उसे कहा जाता है। जिसकी मदद से आपको पता चलता है कि इस नंबर से कब किसे फोन किया गया था। साथ ही उससे कितनी देर बात हुई थी।
कॉल डिटेल कितने दिनों की निकाल सकते है?
यदि हम कॉल डिटेल को निकवाने की बात करें तो यह कुल 180 दिन यानि छह महीनों (6 Month) तक आप आराम से निकलवा सकते हैं। इससे ज्यादा कॉल डिटेल केवल पुलिस या सरकार से जुड़े लोग ही निकलवा सकते हैं। इसलिए आम जानकारी के लिए आप केवल छह महीने तक की कॉल डिटेल निकलवाकर देख सकते हैं कि इस नंबर से कब किसे फोन किया गया था।
जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें। इसमें हम आपको कई तरीके बताएंगे। आप हर तरीके की मदद ले सकते हैं। क्योंकि कई बार एक तरीका काम नहीं करता है। तो आप दूसरे तरीके के साथ जा सकते हैं।
जियो एप्लीकेशन की मदद से
जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें में सबसे पहला तरीका ये है कि आप जियो एप्लीकेशन की मदद से अपने जियो नंबर की कॉल डिटेल निकाल लें। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास वो जियो नंबर मौजूद हो। साथ ही उस फोन में जियो एप्लीकेशन भी मौजूद हो। जिसके बाद आप जियो एप्लीकेशन में जाकर 180 दिनों तक की कॉल डिटेल निकालवा सकते हैं।
जियो कस्टमर केयर की मदद से
इसके बाद जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें में दूसरा तरीका ये है कि आप जियो कस्टमर केयर की मदद से कॉल डिटेल निकलवा सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले जियो के जिस नंबर की कॉल डिटेल निकलवानी है। उस नंबर से कॉल करना होगा।
इसके बाद कस्टमर केयर आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगेंगे। इसके बाद आपकी ईमेल पर पिछले 6 महीने की कॉल डिटेल भेज दी जाएगी। जिसमें आप हर जानकारी बेहद ही अच्छे से देख सकते हैं। साथ ही उस जानकारी को आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वो आपका ही नंबर हो।
जियो केयर की मदद से
यदि ऊपर बताए गए दोनों तरीके आपको समझ नहीं आए हैं और आप अब भी जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें। इसके बारे में सोच रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि इसके बाद आपको अपने आसपास जियो केयर (Jio Care) में जाना होगा। वहां आपको अपना ID Card भी दिखाना होगा।
जिसके बाद आप यदि वहां एक एप्लीकेशन देंगे तो वो लोग आपकी कॉल डिटेल निकाल देंगे। जिसके बाद आप उसे घर आकर पढ़ सकते हैं। साथ ही रख भी सकते हैं। क्योंकि वह प्रिंट फार्म में होगी। हालांकि, वहां ये करवाने के लिए आपको पैसे देने होंगे।
जियो फोन की मदद से
इसके बाद भी यदि आपको जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें समझ नहीं आया है तो आप अंत में एक काम कर सकते हैं कि आपको जिस फोन की कॉल डिटेल निकलवानी है उसे अपने हाथ में लेना होगा और उसकी Call Logs में चले जाना होगा।
वहां आपको हर कॉल डिटेल देखने को मिल जाएगी। हालांकि, यदि उस फोन से कॉल डिटेल हटा दी गई होगी तो वो वहां से गायब हो गई होगी। ऐसे में आप इस तरीके से कॉल डिटेल नहीं देख सकते हैं। हालांकि, यह तरीका एकदम आसान और सरल है। जिसमें आपको बिना कहीं आए गए कॉल डिटेल देखने को मिल जाएगी।
Third Party एप्लीकेशन की मदद से
आज के समय में कई एप्लीकेशन और वेबसाइट बाजार में ऐसी आ गई हैं। जो कि दावा करती हैं कि वो किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आपको दे सकती हैं। ऐसे में यदि आप चाहें तो आप वहां से जाकर भी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
हालांकि, हम आपको कतई ये सुझाव नहीं देते हैं कि आप उनकी मदद लें। क्योंकि वहां आपके डाटा और प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा आप दूसरे तरीकों के साथ ही जाएं। जहां आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। क्योंकि आजकल डाटा चोरी करने वाले बहुत सारे एप्लीकेशन बाजार में आ चुके हैं।
कुछ जरूरी सावधानी
- कभी भी किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकलवाकर आप उसका गलत प्रयोग ना करें। यह पूरी तरह से गैर कानूनी है।
- कॉल डिटेल आप केवल उसी नंबर की निकलवा सकते हैं। जो कि आपके पास खुद का नंबर हो।
- कॉल डिटेल निकलवाने के लिए आपके पास उस नंबर की ID और उससे जुड़ी अन्य जानकारी होना बेहद जरूरी है।
- सामान्य नागरिक छह महीने से पुरानी कॉल डिटेल नहीं निकलवा सकते हैं। इसलिए उससे ज्यादा के लिए आप परेशान ना हों।
- इंटरनेट पर कई ऐसी जानकारी हैं जहां अनजान नंबर की कॉल डिटेल निकालने का दावा किया जाता है। ये सभी जानकारी गलत होती हैं। आप इनसे दूर रहें।
- कभी भी कॉल डिटेल की मदद से किसी इंसान को ब्लैकमेल (Blackmail) ना करें। यह गैरकानूनी तरीका है और इससे आपको जेल तक हो सकती है।
FAQ
जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
जियो सिम की कॉल डिटेल निकलवाने के कई तरीके हैं। जिसमें आप जियो ऐप, कस्टमर केयर और जियो केयर की मदद ले सकते हैं।
अनजान नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
किसी भी अनजान नंबर की कॉल को केवल पुलिस या जांच से जुड़े लोग ही निकलवा सकते हैं। इसलिए आप अनजान नंबर की कॉल डिटेल निकवाने के लिए परेशान ना हों।
कॉल डिटेल कितने महीने तक निकलवा सकते हैं?
किसी भी जियो नंबर की आप कॉल डिटेल पिछले 6 महीने यानि 180 दिनों तक ही निकलवा सकते हैं। इससे ज्यादा की कॉल डिटेल केवल पुलिस या जांच से जुड़े लोग ही निकलवा सकते हैं।
कॉल डिटेल निकलवाने में कितने पैसे लगते हैं?
कॉल डिटेल निकलवाना पूरी तरह से फ्री का काम है। आप इसके लिए किसी को भी पैस ना दें। यदि कोई पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत जियो हेल्पलाइन पर कर दें।
इसे भी पढ़ें:
- किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?
- लड़कियों से वीडियो कॉलिंग बात करने का ऐप?
- लड़कियों से क्या क्वेश्चन पूछें
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें, Jio sim ki call detail kaise nikale इसे जानने के बाद आप किसी भी जियो नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं। क्योंकि यहां हमने आपको कई तरीके और साथ में उनसे कॉल डिटेल निकलवाने का आसान तरीका भी बताया है। जिनका प्रयोग करके कोई भी इंसान किसी भी जियो नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकलवा सकता है।