कम लागत का बिजनेस | 2024 में गांव में चलने वाला बिजनेस

कम लागत का बिजनेस | गांव में चलने वाला बिजनेस

हमारे देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। चाहे किसी भी उम्र के युवा हो या कोई भी राज्य के हो हर कोई बढ़ती बेरोजगारी से परेशान है। यदि आप भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, तो आज हमारी ये पोस्‍ट “कम लागत का बिजनेस” आपके बेहद काम की साबित होने वाली है।

इस पोस्‍ट में हम आपको बिजनेस से जुड़े कुछ ऐसे कम लागत का Business आइडिया देने जा रहे हैं। जिनकी शुरूआत आप बेहद कम लागत में ही कर सकते हैं। इससे आपकी बेरोजगारी तो खत्म होगी ही साथ ही आप अच्‍छा पैसा भी कमा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ये गांव में चलने वाला बिजनेस भी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से हैं वो कम लागत का बिजनेस आइडिया जिनकी शुरूआत आप बेहद कम लागत से कर सकते हैं।

Contents show

कम लागत का बिजनेस 1-5

ई रिक्‍शा का काम (E Riksha Business)

E Riksha Business

ई रिक्‍शा का काम आज के दौर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यदि आपके पास बजट कम है और आप इसमें भी कोई बेहतर काम करना चाहते हैं तो आप एक ई रिक्‍शा निकलवा सकते हैं। ई रिक्‍शा को आप सवारियों को लाने ले जाने के काम से शुरू कर सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो सवारियों की बजाय सामान लोडिंग का काम भी इससे कर सकते हैं। साथ ही यदि आपका काम अच्‍छा चलता है तो आप एक दूसरी ई रिक्‍शा निकलवा कर इसे किराए पर भी दे सकते हैं। इससे आपकी आमदनी और बढ़ जाएगी।

जानिए: Top15 बिना पूंजी का बिजनेस

चाय की दुकान से शुरूआत करके (Tea Stall Business)

Tea Stall Business

कहते हैं काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। बस आपके अंदर काम करने की इच्‍छा शक्ति होनी चाहिए। यदि आप कम लागत का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप अपने घर के आसपास किसी इलाके में चाय का काम शुरू कर सकते हैं। शुरूआत में आपको भले ही अजीब लगे लेकिन आगे चलकर आपको ये काम काफी फायदा देगा। जिसकी बदौलत आप अपने काम को विस्‍तार भी दे सकते हैं और चाहे तो दुकान को भी और बड़ी कर सकते हैं।

जानिए: [TOP 25] नया बिजनेस आइडिया

कपड़े का व्‍यापार शुरू करके (Garments Business)

Garments Business

यदि आपको लगातार बदलते फैशन और लोगों के पहनावे का अच्‍छा ज्ञान है तो आप अपना कपड़े का काम भी शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छा कम लागत का बिजनेस है। इसके लिए आपको बाजार के अंदर एक छोटी सी दुकान किराए पर लेनी होगी और फिर आप अपने बजट के मुताबिक उसमें कपड़े रख सकते हैं।

बस फिर आपकी दुकान पर जैसे जैसे ग्राहक आते हैं उसी तरह से आपकी कमाई शुरू होने लगेगी। बस आप ध्‍यान रखिए कि ग्राहकों के साथ आपका व्‍यवहार अच्‍छा हो। ताकि कोई भी ग्राहक आपकी दुकान पर से निराश होकर ना जाए।

जानिए: PhonePe द्वारा Digital Gold निवेश से लाखों कमायें

ब्‍यूटी पार्लर का काम शुरू करके (Beauty Parlour Business)

Beauty Parlour Business

यदि आप महिला हैं और कम पैसों में कोई अच्‍छा सा बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो ब्यूटी पार्लर का काम आपके लिए एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इसकी शुरूआत आप चाहे तो किसी चौक चौराहे पर करें या अपने घर से भी कर सकती हैं। साथ ही आपको कितना सामान रखना है ये भी आपके बजट पर निर्भर करता है।

यदि आप इस कम लागत का बिजनेस की शुरूआत अपने घर से करती हैं तो भी इससे आपकी अच्‍छी आमदनी हो सकती है। बस आप अपने काम में पूरी तरीके से कुशल हों। ताकि जो भी महिलाएं आपके पार्लर पर आएं उन्‍हें उनके मन के मुताबिक सजने का मौका मिल सके।

जानिए: ATM मशीन लगाकर लाखों कमायें

साउंड सर्विस का बिजनेस शुरू करके (Sound Service Business)

Sound Service Business

साउंड यानि डीजे की मांग अब सिर्फ विवाह शादियों तक ही सीमित नहीं है। आजकल लोग छोटे मोटे आयोजन में भी नाचने गाने के लिए डीजे मंगवाने लगे हैं। ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए आप साउंड सिस्‍टम का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ छोटे स्‍पीकर और एक लैपटॉप खरीद लें और इस काम को शुरू कर दें।

जैसे जैसे आपकी आमदनी बढ़े आप अपने साउंड सिस्‍टम भी बढ़ाने लगे जिससे आपका काम भी जोर पकड़ने लगेगा। आने वाले समय में आपका य‍ही काम कब बड़े काम में तब्‍दील हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा।

कम लागत का बिजनेस 6-10

कबाड़ी का Business

सुनने में आपको भले ही अजीब लगे कि भला आज के दौर में कबाड़ी का काम कौन करना पसंद करेगा। लेकिन यही वजह है कि इस काम में फायदा ही फायदा है। आज हर घर में कबाड़ जरुर निकलता है। लेकिन हम अक्‍सर देखते हैं कि हमारे घर के आसपास कोई भी कबाड़ी की दुकान नहीं रहती। ऐसे में यदि अपनी गली मोहल्‍ले में कबाड़ी की दुकान करते हैं तो लाजमी सी बात है कि इसमें आपको फायदा ही होगा।

इस कम लागत का बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें आपको शुरूआत से लेकर अंत तक कोई भी लागत नहीं लगानी पड़ेगी बस आप अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगवा दीजिए और एक तराजू खरीद कर रख लीजिए। इसके बाद जिस जिस तरह से लोग आपके पास कबाड़ बेचने आने लगेंगे उसी तरह से आपकी आमदनी भी बढ़ने लगेगी। आमदनी बढ़ने पर आप कबाड़ लाने के लिए कोई छोटा टेम्‍पो भी खरीद लीजिए। जिससे आप दूर से भी कबाड़ ला सकें।

टेन्‍ट हाउस का बिजनेस (Tent House Business)

शादी ब्‍याह में टेन्‍ट लगाना आम सी बात हो गई है। पहले गांवों में टेन्‍ट का चलन नहीं था। लेकिन बदलते समय के साथ अब गांव के लोग भी टेन्‍ट लगवाने लगे हैं। ऐसे में यदि आप टेन्‍ट का काम शुरू करते हैं तो इस काम से भी आपको अच्‍छी आमदनी शुरू हो सकती है। इसके लिए आप कुछ अच्‍छी क्‍वालिटी का टेन्‍ट का सामान खरीद लीजिए। और अपने साथ एक दो लोग रख लीजिए।

जैसे ही शादियों का सीजन शुरू होगा उसी के साथ आपका काम भी शुरू हो जाएगा। ये काम ऐसा काम है कि शादी के सीजन में आपको एक दिन की भी फुर्सत नहीं रहेगी और जिस तरह से आप शादियों में जाने लगेंगे उसी तरह से आपके संपर्क भी बढ़ने लगेंगे और एक शादी से दूसरी और दूसरी से तीसरी इसी तरह आपको लोग जानने लगेंगे और आपका काम बढ़ता ही चला जाएगा। यह एक अच्छा  गांव में चलने वाला बिजनेस है

सब्‍जी का बिजनेस शुरू करके (Vegetables Business)

सब्‍जी का काम एक ऐसा काम है जो कि हर सीजन में चलता ही रहता है। समय और मोहल्‍ला कैसा भी हो सब्‍जी का काम कभी बन्‍द नहीं होता है। क्‍योंकि हर गरीब और अमीर आदमी को सब्‍जी की जरूरत तो पड़ती ही है। ऐसे में आप सब्‍जी के काम की शुरूआत भी कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो अपने आसपास के बाजार में कोई दुकान किराए पर ले सकते हैं और चाहे तो आप किसी ठेले पर अपनी सब्‍जी बेच सकते हैं।

बस ध्‍यान ये रखिए कि यदि आप ठेले पर सब्‍जी बेचते हैं तो आपके अंदर सर्दी गर्मी धूप छांव सभी मौसम में काम करने की आदत होनी चाहिए। इसके लिए आप सुबह मंडी से सब्‍जी खरीद लाइए और दिन भर बेचिए। इस काम के अंदर भी लागत नाम मात्र लगेगी और फायदा काफी मात्रा में हो सकता है।

पोस्‍टर बैनर प्रिटिंग का बिजनेस शुरू करके (Screen Printing Business)

एक जमाना था जब बड़े बड़े पोस्‍टर बैनर तभी लगाए जाते थे जब कोई बड़ा आदमी आने वाला हो। लेकिन अब वो बातें बीते जमाने की हो गई हैं। आज हर कार्यक्रम में आपको पोस्‍टर बैनर लगे दिख जाएंगे। इसकी वजह ये है कि आज इन्‍हें हर कोई बड़ी ही आसानी से बनवा सकता है। इस तरह यदि आप चाहे तो अपने इलाके में पोस्‍टर बैनर का काम भी शुरू कर सकते हैं।

इससे आपके इलाके में जब भी कोई कार्यक्रम होगा तो लोग आपसे उस कार्यक्रम से जुड़े पोस्‍टर बैनर छपवाने के काम से संपर्क करेंगे। इस काम को शुरू करने में भले ही आपको थोड़ा ज्‍यादा पैसा लगाना होगा परन्‍तु इस काम में आपको आगे चलकर काफी लाभ प्राप्‍त होगा।

स्‍नेक्‍स कार्नर का बिजनेस (Snakes Corner Business)

एक समय था जब गांव देहात के लोग चाइनिज फूड को जानते तक नहीं थे। लेकिन समय बीतने के साथ गांव के लोग भी बदले। आज गांव देहात के लोग भी चाइनिज फूड को ना सिर्फ जानते हैं, बाल्कि उनके बच्‍चे खाने के भी शैकीन हैं। ऐसे में यदि आप बिजनेस की तरफ बढ़ना चाहते हैं तो आप गांव या किसी शहर के चौक चौराहे पर स्‍नेक्‍स कार्नर भी खोल सकते हैं। यदि आपको ये काम नहीं आता तो आप किसी दुकान या किसी जानकार के पास जाकर सीख भी सकते हैं।

जैसे ही आप काम अच्‍छी तरह से सीख जाते हैं उसी समय आप किसी जगह पर अपना काम शुरू कर दीजिए। आप चाहे तो इसके लिए कोई दुकान किराए पर ले लीजिए और अपना काम वहां से शुरू कीजिए। यदि आपके पास बजट कम हैं तो आप रेहड़ी आदि लेकर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं।

गांव में चलने वाला बिजनेस 1-4

टेलरिंग का बिजनेस (Talring Business)

टेलर यानि दर्जी का काम भी आज के समय में खूब तेजी से चल रहा है। जो लोग इस काम को अच्‍छे से करना जानते हैं वो इस काम के माध्‍यम से दूसरे लोगों को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। इसलिए यदि आपके अंदर भी कपड़ों और लोगों के फैशन को लेकर रूचि है तो आप दर्जी का काम भी शुरू कर सकते हैं। इस काम की खास बात ये है कि इसे कोई महिला या पुरूष भी शुरू कर सकता है। और यह गांव में चलने वाला बिजनेस भी है।

इस कम लागत का बिजनेस को शुरू करने में बस आप एक सिलाई मशीन ले लीजिए और एक दुकान। इसके बाद आप लोगों के चाहे तो नए कपड़े सील सकते हैं या लोगों के कपड़े, बैग आदि भी सील सकते हैं। क्‍योंकि आज कल जो लोग महंगे कपड़े खरीद कर लाते हैं वो उसे फटते ही फैंक नहीं देते बाल्‍कि उसे एक बार दर्जी से सिलवाने का प्रयास भी करते हैं। खास तौर पर सामान्‍य परिवारों के लोग।

पापड़ का बिजनेस (Papad Business)

पापड़ हम सभी का पंसददीदा होता है। लेकिन कहते हैं कि यदि पापड़ घर का बना हो तो उसकी बात ही कुछ अलग होती है। क्‍योंकि ये पापड़ स्‍वादिस्‍ठ खूब होता है। ऐसे में आप चाहे तो घरेलू पापड़ बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप पापड़ में लगने वाली सामग्री खरीद लीजिए और पापड़ बनाने वाली मशीन खरीदकर पापड़ बनाने का काम शुरू कर दीजिए।

ये कम लागत का बिजनेस हर सीजन में चलता है और इसमें आमदनी भी अच्‍छी हो सकती है। पापड़ बनाने के बाद आप इसे बाजार या खुले बाजार में भी बेच सकते हैं। इसमें भी आपको अच्‍छी आमदनी हो सकती है।

वेल्‍डिंग का काम शुरू करके (Velding Business)

लगातार जिस तरह से मंहगाई बढ़ रही है उसे देखते हुए लोग अब अपने घरों में लकड़ी का सामान लगवाना बेहद ही कम पसंद करते हैं। इसकी वजह ये है कि लकड़ी का सामान जब खराब हो जाता है तो उसे बाद में फैंकना ही पड़ता है। लेकिेन लोहे का सामान ना तो जल्‍दी खराब होता है और जब खराब हो जाता है तो भी हम उसे कबाड़ में बेच सकते हैं।

इस बात को देखते हुए आप अपने घर के आसपास या बाजार में वेल्‍डिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ समय तक इस काम को सीख लीजिए और आगे चलकर अपनी मशीन और दुकान लेकर अपना काम शुरू कर दीजिए। इसमें आप गेट, ग्रिल, खिड़की आदि बनाने से शुरूआत कर सकते हैं।

आटा चक्‍की का काम शुरू करके (Aata Chakki Business)

आटा हर घर की जरूरत है। इसके लिए बहुत से लोग बाजार से आटा खरीद कर लाते हैं लेकिन बहुत से लोग जो कि बाजार का आटा पसंद नहीं करते हैं वो बाजार की बजाय गेंहू को धोकर उसे पिसवाना पसंद करते हैं। ऐसे में उस गेंहू को पिसवाने के लिए आटा चक्‍की की जरूरत पड़ती है।

इस तरह से आप चाहे तो अपने घर में आटा चक्‍की भी लगवा सकते हैं। जिस तरह से लोग आपके घर गेंहू दे जाएं आप उसे पीसते रहिए। धीरे धीरे आपका ये काम तेजी पकड़ लेगा और आपकी अच्‍छी आमदनी होने लगेगी। खास बात ये है कि इस काम को आप सुबह शाम में भी कर सकते हैं। जिससे आपका पूरा दिन भी खराब होने से बच जाएगा और अच्‍छी आमदनी भी हो जाएगी।

गांव में चलने वाला बिजनेस 5-7

अचार सेलिंग का बिजनेस (Achar Sealing Business)

बाजार में आज अनेको तरह के अचार मौजूद हैं लेकिन यदि कोई घर का बना अचार हो तो उसके आगे बाजार के सभी अचार फेल हैं। भले ही वो उनसे थोड़ा मंहगा क्‍यों ना हो। ऐसे में यदि आपके हाथ में अचार बनाने की कला है तो आप अचार का बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं।

जब भी अचार बनाने का सीजन आए आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने घर में अचार बना लीजिए और उसे अपने लोकल बाजार में भेज दीजिए। इसके बाद देखिए कि ग्राहकों का आपके अचार के प्रति कैसा रूझाान रहता है। उसी हिसाब से आप अगले साल फिर अचार तैयार कीजिए। कम लागत में शुरू होने वाला ये काम आपको एक दिन बिजनेस मैन बनाने तक की क्षमता रखता है।

ये भी पढ़ें: एक दिन मे 1000 से 20,000 कमाने का तरीका

फैन्‍सी स्‍टोर का बिजनेस (Fancy Store Business)

फैशन के इस जमाने में हर कोई फैशन के पीछे पागल है। इसमें बात चाहे महिलाओं की हो या पुरूष की। बस फर्क ये है कि महिलाएं अलग तरह का फैशन करती हैं और पुरूष अलग तरह का। ऐसे में अपनी पसंद और सहूलियत के हिसाब से आप अपने आसपास के बाजार में फैन्‍सी स्‍टोर खोल लीजिए।

यहां लोग अपनी जरूरत के हिसाब से आते रहेंगे और फैशन से जुड़ी चाीजें आपसे खरीदते रहेंगे। बस ध्‍यान ये रखिए क‍ि आप समय के साथ बदलते फैशन पर नजर रखिए और हमेशा अपने पास अपडेट चीजें रखिए। ताकि लोग नए जमाने के फैशन के लिए आपके पास ही आएं।

फोटो कॉपी की दुकान (Photo Copy Business)

सरकारी दफ्तरों में कोई भी काम हो तो हमें दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ती ही है। ये दस्‍तावेज हमेशा फोटोकॉपी के रूप में होते हैं। ऐसे में आप चाहे तो किसी सरकारी विभाग के बाहर एक फोटोकापी की दुकान भी खोल करके यह कम लागत का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे उस दफ्तर में जो भी लोग आएंगे वो फोटोकापी से जुड़े सभी कामकाज के लिए आपके पास ही आएंगे।

इससे उनका काम आसान हो जाएगा और आपकी आमदनी का जरिया बन जाएगा। इसके लिए आप एक फोटोकापी की मशीन और कुछ प्रिंट आउट से जुड़े कागज रख लीजिए। जो कि आपको बाजार में बेहद सस्‍ते में ही मिल जाएंगे।

Conclusion

आज अपने जाना कि कौन कौन से कम लागत का बिजनेस है जिन्हें गाव में आसानी से चलाकर अच्छा मुनाफा कम सकते है। यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “कम लागत का बिजनेस | 2024 में गांव में चलने वाला बिजनेस”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक।

    Reply

Leave a Comment