कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? | Life ko Successful kaise banaye in Hindi

Life ko successful kaise banaye in Hindi: आज के समय में हर कोई कामयाब होना चाहता है। क्‍योंकि दुनिया में केवल कामयाब लोगों की ही पहचान होती है। नाकामयाब आदमी से तो कोई बात भी करना नहीं पसंद करता है। लेकिन इन सब को जानते हुए भी केवल गिने चुने लोग ही कामयाब हो पाते हैं। क्‍योंकि कामयाब होने के लिए एक सही रणनीति की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है।

ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको कामयाब होने के लिए कुछ तरीके बताएंगे। यकीन मानिए यदि आप उन्‍हें अपने जीवन में अपनाते हैं, तो एक दिन जरूर कामयाबी के शिखर को छू सकते हैं।

Contents show

कामयाब इंसान कौन होता है?

Life ko successful kaise banaye in Hindi में हम आपको कामयाब होने के तरीके बताएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि कामयाब इंसान कौन होता है। क्‍योंकि कई बार हम कामयाबी का पैमाना अपने दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों को देखकर बना लेते हैं। यानि अगर उसने एक नया घर खरीदा तो हम भी उसे भी फॉलो करने लगते हैं।

लेकिन सही मायने में कामयाबी यह नहीं होती है। कामयाबी होने का पैमाना यह है कि आपने अपने मन में जो लक्ष्‍य तय किया था यदि आप उसे हासिल कर लेते हैं, तो आप सही मायने में कामयाब हो गए। इसके बाद आप अगला लक्ष्‍य तय कीजिए। इसी तरह के आगे बढ़ते चले जाइए।

Life ko successful kaise banaye in Hindi

कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए। इसमें हम आपको तमाम तरीके बताएंगे। आप चाहे छात्र हों या युवा हों या कोई बिजनेसमैन हों। आप इन तरीकों को अपने जीवन में आसानी से अपना कर कामयाब हो सकते हैं।

हमेशा लक्ष्‍य बनाकर काम करें

कामयाब होने के लिए क्‍या करना चाहिए इसमें हम आपको जो सबसे पहला तरीका बताने जा रहे है वह सबसे अहम है। इसमें आपको हमेशा अपने काम को लक्ष्‍य बनाकर करना चाहिए। यदि आप एक छात्र हैं तो अपनी परीक्षा और सेलेब्‍स को लक्ष्‍य बनाकर काम करें। यदि आप कहीं नौकरी करते हैं तो अपनी आमदनी और खर्च की एक सीमा बनाकर काम करें। इसी तरह से यदि आप एक बिजनेसमैन हैं।

तो आपको चाहिए कि आप हर महीने या साल का लक्ष्‍य तय करें और उसी को आधार बनाकर काम करें। क्‍योंकि बिना लक्ष्‍य के आप कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं। जबकि हमारा तो ये सुझाव रहेगा कि आप हर दिन और सप्‍ताह के बाद महीने का लक्ष्‍य तय करें। ताकि आपका हर दिन आपके कामयाबी के सफर में उपयोगी हो सके।

कभी भी किस्‍मत के भरोसे काम ना करें

कई लोग हमेशा किस्‍मत के ऊपर दांव खेल जाते हैं। लेकिन यह तरीका बेहद ही गलत होता है। आपको हमेशा सबसे पहले अपनी मेहतन के ऊपर भरोसा करना चाहिए। किस्‍मत का रोल तो केवल 5 से 10 प्रतिशत होता है। कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए में यदि आप इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो हम आपसे कहेंगे कि आप हमेशा सबसे पहले मेहनत करने पर जोर दें। इसके बाद जब आपको लगे कि आप अब इससे ज्‍यादा मेहतन नहीं कर सकते हैं। तो आगे का काम किस्‍मत के ऊपर छोड़ दें।

लेकिन यदि आप हर बार किस्‍मत को सारथी मानकर काम करते हैं। तो आप सही मायने में कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं। क्‍योंकि किस्‍मत भी उन्‍हीं का साथ देती है जो कि मेहतन में यकीन करके काम करते हैं। इसलिए हमेशा मेहतन का रास्‍ता सबसे पहले चुनें।

हमेशा रोडमैप बनाकर काम करें

जीवन में यदि आप कोई सही काम कर रहे हैं तो उसका एक तरीका जरूर होता है। इसलिए कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए में आप आप काम करने का हमेशा रोडमैप (Road Map) तैयार कर लें। इससे आपको पता भी चलता रहेगा कि सही मायने में अभी आप लक्ष्‍य से कितनी दूर हैं। जबकि आपकी दिशा कहीं गलत तो नहीं हो गई है।

उदाहरण के तौर पर आपको यदि दिल्‍ली से लखनऊ जाना है। तो आपको पता होना चाहिए कि ट्रेन कितने बजे की है। उसके बाद बीच में बरेली कितने बजे आएगा। इसके बाद लखनऊ कितने बजे ट्रेन पहुंच जाएगी। इस तरह से आपको ट्रेन के अंदर भी पता चलता रहेगा कि आपका लखनऊ स्‍टेशन अभी कितनी दूर है। जबकि आपकी ट्रेन कितनी लेट चल रही है। लेकिन यदि आप सीधा ट्रेन में आकर बैठ जाते हैं तो आपको सीधा तभी पता लगेगा जब लखनऊ आ जाएगा।

लोगों की बातों से हमेशा बचें

कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए में हम आपको कितने भी तरीके बता दें। लेकिन आपके जहन में हमेशा ये बात रहती है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो लोग क्या कहेंगे? आपको ऐसी चीजों से हमेशा बचकर रहना चाहिए। क्‍योंकि जो लोग अक्‍सर आपकी आलोचना करते रहते थे, वही लोग आपकी कामयाबी पर अपने सुर सबसे पहले बदल लेते हैं।

इसलिए हमारा सुझाव रहेगा कि कामयाब होने के लिए आप कभी लोगों की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें। इसका सबसे सही तरीका ये है कि आप हमेशा अपने काम में मगन रहें। साथ ही आप ये देखते रहें कि आप कमायाबी से कितने दूर हैं। अपने जहन में हमेशा ये बात रखें कि आप लोगों की बातों का जवाब मुंह से देने की बजाय अपनी कामयाबी से देंगे।

हमेशा स्‍मार्ट वर्क करें

एक जमाना था जब लोगों से आप पूछते होंगे कि कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए तो आपको हमेशा हार्ड वर्क (Hard Work) की सलाह दी जाती होगी। लेकिन आज समय बदल चुका है। आप स्‍मार्ट वर्क (Smart Work) करने वाला इंसान ही कामयाब होता है।

इसलिए किसी काम को करने से पहले आप ये देख लें कि उसे कितने तरीकों से पूरा किया जा सकता है। इसके बाद आपको उसमें जो तरीका सबसे सही लगे उसे अपनाने का काम करें। उहाहरण के तौर पर आपको यदि 10 किलोमीटर दूर जाना है। तो साइकिल, बस, कार, स्‍कूटर आपके सामने हर विकल्‍प मौजूद होगा। ये आपके ऊपर है कि आप किसे अपनाते हैं जिससे आप जल्‍दी भी पहुंच जाएं और आपका खर्चा भी कम लगे।

हमेशा सीमा में रहकर लक्ष्‍य बनाएं

बहुत से लोग हमेशा कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए के जवाब में कहते हैं कि आपको बड़े सपने देखने चाहिए। अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो हमेशा अंबानी जैसा सपना देखें। लेकिन यह सही नहीं है। अंबानी आज अलग जीवन जी रहा है और आप अलग जीवन जी रहे हैं।

उदाहरण के तौर पर कोई जेल में बैठा इंसान यदि दीवाली पर घर आ जाता है, तो उसके लिए वही कामयाबी है। लकिन कोई घर बैठा इंसान यदि दीवाली पर जमकर मिठाई और आतिश्‍बाजी करता है तो वो अपनी दीवाली को सफल मानता है। कहने का मतलब यही है कि आप खुद के हिसाब से लक्ष्‍य तय कीजिए। किसी दूसरे को देखकर तो आप बस हवा हवाई लक्ष्‍य ही बना सकते हैं। सही मायने में वो कभी हासिल नहीं हो पाते हैं।

हमेशा सीखने में यकीन रखें

ऐसा नहीं है कि आज जो लोग कामयाब हैं वो कभी असफल नहीं हुए। अगर हम उनकी बात सुनते हैं तो पाते हैं कि वो जीवन में अनेकों बार असफल हुए हैं। तभी आज जाकर इस मुकाम पर खड़े हैं। इसलिए कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए में हम आपको कहना चाहेंगे कि आप अपनी असफलता से कभी निराश ना हों।

हमेशा उससे कुछ सीखकर आगे बढ़ने की कोशिश करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो पाएंगे कि आप सही मायने में आज जिसे मुकाम पर हैं उसके पीछे आपकी असफलता ही है। अगर आप उस दिन असफल ना हुए होते तो आपको पता ही नहीं चलता कि वो रास्‍ता गलत है। इसलिए जब भी असफल हों तो यही मानें अब आपको एक नई चीज सीखने को मिल गई है कि इस तरीके से कामयाब नहीं हुआ जा सकता है।

खुद की Skill को बढ़ाते चलें

आज के समय हर काम हुनरमंद इंसान ही कर सकता है। इसलिए यदि आपका लक्ष्‍य एक छोटी सी ठेली लगाने से लेकर कोई करोड़ों का बिजनेस खड़ा करने का है। तो भी आपको उसके लिए हुनरमंद होना बेहद जरूरी है। उदाहरण के तौर पर एक ठेली वाले को पता होना चाहिए कि उसे सबसे सस्‍ता माल कहां मिल सकता है। उसकी सबसे ज्‍यादा बिक्री कहां हो सकती है।

जबकि एक बिजनेसमैन को ये पता होना चाहिए कि कैसे वो अपनी बिक्री बढ़ा सकता है। यदि एक मिस्‍त्री है तो उसे इस बात का पता होना चाहिए कि कैसे वो नई चीजें सीख सकता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि यदि आप हर रोज अपने काम का अनुभव लेकर खुद की स्क्लि को और ज्‍यादा बेहतर बनाते चलेंगे तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।

हमेशा समय के साथ चलें

बहुत से लोगों को आप देखते होंगे कि एक समय में उनका काम काफी तेजी पर था, लेकिन आज उनका काम एकदम मंदा पड़ चुका है। इसकी वजह ये है कि उन्‍होंने खुद को समय के साथ अपडेट नहीं किया। इसलिए यदि आप कामयाब होना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप खुद को समय के साथ अपडेट करते चलें।

यदि आप समय के साथ नहीं चलेंगे तो आप कितनी भी मेहनत कर लें। पर कभी उसका फल नहीं मिलेगा। इसलिए हमेशा दुनियादारी की चीजों को देखते चलें कि कौन सी चीज कहां नए तरीके से की जा रही है। इसके बाद कोशिश करें कि आप उस नई चीज को अनाकर खुद को हमेशा ऊंचाई पर कायम रखें। वरना आप दूसरों से पिछड़ते चले जाएंगे।

समय का पालन करें

कामयाब होने के लिए समय का पालन करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आप समय का पालन करने की आदत को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लें। इसमें आप हर दिन का प्‍लान एक दिन पहले तैयार कर लें। इसके बाद आपको चाहिए कि आप सुबह से लेकर रात तक अपने प्‍लान के हिसाब से काम करें।

यदि आप सुबह उठते हैं और ये पता ही नहीं है कि आप आज दिनभर क्‍या करेंगे तो सही मायने में आप कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं। क्‍याोंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि कामयाब होने का सपना तो हर रोज लेते हैं। लेकिन यदि उनसे पूछ लो कि आज आपने कामयाब होने के लिए क्‍या काम किया तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। इससे आप समझ सकते हैं कि सालों क्‍या दशकों बाद भी वो कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं।

बहाने बाजी करने से बचें

हम में से शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो बहाने ना बनाता हो। क्‍योंकि किसी भी इंसान का मन कभी काम करने का नहीं करता है। लेकिन यदि आप कामयाब होना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप मन के ऊपर नियंत्रण रखें।

जब भी आपको कोई जिम्‍मेदारी दी जाए तो उसे आगे बढ़कर लें। अपने मन से आलस को निकालकर दूर फैंक दें। क्‍योंकि आपको अपनी पहचान एक कामयाब इंसान के तौर पर बनानी है, ना कि एक आलसी इंसान के तौर पर। इसलिए कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए में हमारा यही सुझाव रहेगा कि आप अपने जीवन में कम से कम बहाने बनाइए। क्‍योंकि इस आलसी मन को कभी मेहनत करने की इच्‍छा नहीं होती है। बस इसे समझाया जा सकता है।

खुद को मजबूत रखें

यहां हम आपको भले ही कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए से जुड़े 50 तरीके भी बता दें। ल‍ेकिन उसके बाद भी हम ये नहीं कह सकते हैं कि अब आप कामयाब हो ही जाएंगे। इसलिए हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप हमेशा खुद को मजबूत रखें। यदि आप कभी असफल भी होते हैं, तो आपको चाहिए कि आप दोबारा से उठ खड़े हों।

यदि आप एक बार में ही टूटकर बिखर जाएंगे तो सही मायने में आप कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं। इसलिए हर तरीके और अनुभव के बाद भी इस बात को अपने जहन में रखकर काम शुरू करें कि यदि आप इस बार असफल हो जाते हैं तो आप रूकेंगे नहीं।

शार्टकट रास्‍ता ना अपनाएं

बहुत से लोग कामयाब होने के लिए शार्टकट (Short Cut) रास्‍ता अपना लेते हैं। क्‍योंकि वह देखने में आकर्षक और कम मेहतन करने वाला होता है। लेकिन यदि आप सही मायने में समझना चाहते हैं कि कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप कभी भी शार्टकट रास्‍ता ना अपनाएं।

क्‍योंकि यदि आप शार्टकट रास्‍ते पर चलकर कामयाब हो भी जाते हैं, तो आपकी कामयाबी कभी लंबे समय तक नहीं टिकेगी। इसलिए हमेशा कामयाब होने के लिए सबसे सही रास्‍ते का ही चुनाव करें। सही रास्‍ता हमेशा लंबा और मेहतन से भरा होता है। उसके ऊपर चलना काफी कठिनाई भरा होता है। लेकिन जब आप उस रास्‍ते को पूरा कर लेते हैं तो आपको सुकून की कामयाबी मिलती है। जो कभी खत्‍म नहीं होती है।

Risk लेने की आदत डालें

कामयाब होने के लिए जरूरी है कि आपको थोड़ा बहुत जोखिम भी लेना आता हो। क्‍योंकि यदि बिना किसी जोखिम के कामयाबी मिल जाती तो दुनिया का हर इंसान आज कामयाब हुआ बैठा होता। इसलिए यदि किसी काम को करते समय आपके जहन में ये बात आए कि कहीं अगर मैं असफल हो गया तो क्‍या होगा।

सही मायने में यही रिस्‍क है। अगर आपने अपने अंदर रिस्‍क लेने की क्षमता विकसित कर ली तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है। क्‍योंकि दुनिया के 99 प्रतिशत लोग हमेशा जीवन में आसान और सबसे कम रिस्‍क वाला रास्‍ता ही चुनना पसंद करते हैं। जिससे वो कभी दूसरों से आगे नहीं निकल पाते हैं।

इसे भी पढ़ें:

FAQ

क्‍या बिना मेहतन किए कामयाब हुआ जा सकता है?

नहीं, बिना मेहतन किए केवल किस्‍मत वाले लोग ही कामयाब हो सकते हैं। जिनकी संख्‍या 99.9999999 से भी कम है।

कामयाब होने के लिए क्‍या करना चाहिए?

कामयाब होने के लिए आपको हार्ड वर्क के साथ स्‍मार्ट वर्क करना चाहिए। जितनी ज्‍यादा आप मेहतन करेंगे आप उतने जल्‍दी कामयाब होंगे।

क्‍या असफल लोग कामयाब हो सकते हैं?

हॉ, सही मायने में किसी भी इंसान की कामयाबी का रास्‍ता उसकी असफलता से होकर ही गुजरता है। उसकी असफलता इस बात का संकेत है कि वो प्रयास कर रहा है और प्रयास करके ही इंसान मंजिल तक पहुंचता है।

कामयाब इंसान की क्‍या पहचान होती है?

कामयाब इंसान की सबसे पहली पहचान यही होती है कि वो हमेशा धैर्य और संयम के साथ हमेशा टीम के साथ काम करने में यकीन करता है। क्‍योंकि अकेले आप कभी कुछ बड़ा नहीं कर सकते हैं।

कामयाब होना का ‘गुरूमंत्र’ क्‍या है?

कामयाब होने का गुरूमंत्र सिर्फ ‘मेहनत मेहतन और मेहतन’ ही है। इसके बिना कामयाब होना कभी संभव नहीं है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए। इसे जानने के बाद यदि आप सही मायने में कामयाब होना चाहते हैं तो आज से ही मेहतन करने में जुट जाइए। क्‍यों‍कि बिना मेहतन किए कामयाब होने का ना तो कोई तरीका है, ना ही कोई मंत्र है। बस बिना मेहतन किए कामयाब होने का सपना लेना तो अपने मन को झूठी दिलासा देने जैसा है। अगर आपको हमारी ये पोस्‍ट पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्‍तों के साथ भी शेयर करें। All In Hindi की पूरी टीम दुआ करती है कि आप जल्‍द से जल्‍द कामयाब हों।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment