Mahilaon Ke Liye Ghar Baithe Paking Ka Kaam: महिलाओं के लिए पैकिंग का काम काफी अच्छा माना जाता है। क्योंकि यह एक ऐसा काम है जिसके अंदर आपको किसी तरह का मेहनत का काम नहीं करना होता है। साथ ही कई बार ये काम घर से करने के लिए भी मिल जाता है।
इसलिए यदि आप जानना चाहती हैं कि महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलता है। इस काम को कैसे किया जाता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पैकिंग के काम से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
पैकिंग का काम क्या होता है?
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि पैकिंग का काम क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि पैकिंग का काम उसे कहा जाता है। जिसके अंदर चीजों को अच्छे से पैक किया जाता है।
उदाहरण के तौर पर आप बाजार में गए जहां आपको एक खिलौना लेना है तो सामान्यत: दुकानदार आपको सीधा खिलौना पकड़ा दे। लेकिन यदि आप उसे गिफ्ट (Gift) के तौर पर देना चाहेंगे तो दुकानदार हमेशा उसे पैक करके देगा। जिसके बाद वह देने और लेने में काफी अच्छा लगेगा। बस यही काम हर चीज के साथ किया जाता है।
पैकिंग का काम करने के फायदे?
- महिलाओं के लिए यह काम काफी अच्छा है। क्योंकि इसके अंदर आपको किसी भी तरह से मेहनत नहीं करनी पड़ती है।
- यह एक ऐसा काम है जो कि आपको हर शहर में आसानी से मिल जाएगा। क्योंकि पैकिंग की मांग हर जगह रहती है।
- पैकिंग का काम सीखना भी काफी आसन है। कोई भी महिला पैकिंग के काम को महज 10 दिन में भी सीख सकती है।
- पैकिंग के काम के अंदर आपकी अच्छी कमाई हो जाती है। क्योंकि यहां पर ज्यादातर पैकेट के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
- पैकिंग का काम वो लोग भी कर सकते हैं जो कि शरीर के किसी अंग से कमजोर हैं।
पैकिंग का काम कैसे प्राप्त करें?
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम पाने का सबसे सही तरीका है कि आप अपने आसपास देखें कि कहां पर पैकिंग का काम किया जाता है। इसके बाद वहां पर जाकर पता करें। इसके अलावा यदि आपका कोई जानकार इस लाइन में पहले से काम कर रहा है तो आप उसके साथ भी जाकर काम की तलाश कर सकते हैं।
क्योंकि इस लाइन में काफी सारे लोग काम दिलवाने की एवज में पैसा मांगते हैं तो आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। कहीं भी पैकिंग के काम के बदले आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होता है। जरूरी होने पर आपको घर लाने के लिए कच्चा माल खरीदना होता है और फिर उसे पैक करके दे आना होता है।
पैकिंग का काम देने वाली कंपनी
- पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड
- जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड
- कॉस्मो फिल्म्स लिमिटेड
- यूफ्लेक्स लिमिटेड
- ईपीएल लिमिटेड (एसेल प्रोपैक)
- आईटीसी पैकेजिंग एंड प्रिंटिंग लिमिटेड
- एवरी डेनिसन
- नियो कॉर्प इंटरनेशनल
- टीसीपीएल पैकेजिंग लिमिटेड
- कानपुर प्लास्टिक पैक लिमिटेड
- मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड
- टीपीआई इंडिया लिमिटेड
- सिस्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- कन्या पॉलिमर लिमिटेड
- ब्रांड्समार्ट पैकेजिंग ग्रुप
- फ्लेक्सिटफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड
- स्टैनपैक्स लिमिटेड
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम (Ghar Baithe Packing Ka Kaam) किस तरह का होता है। साथ ही उनमें आपको क्या करना होता है। जिससे आपको काम पाने में आसनी हो।
मोमबत्ती पैकिंग का काम
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम में सबसे अच्छा और सही काम मोमबत्ती पैकिंग (Candle Packing) का काम होता है। इसके अंदर आपको केवल कुछ मोमबत्ती को एक पैकेट के अंदर भरकर रख देना होता है। ताकि उसे बाजार में बेचा जा सके।
खास बात ये है कि यदि आप चाहें तो किसी ऐसे इंसान से भी संपर्क कर सकती हैं जो कि मोमबत्ती को बनाने का काम करता हो। वो मोमबत्ती बनाकर आपको दे देगा और आप उसे पैक करके आगे सप्लाई कर सकती हैं। जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई हो जाएगी।
अगरबत्ती पैकिंग का काम
भारत जैसे देश में अगरबत्ती की मांग हमेशा बनी ही रहती है। इसलिए यदि आप चाहें तो अगरबत्ती पैकिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको काफी सारी अगरबत्ती दे दी जाएंगी। आपका काम होगा कि आप उसे गिनती के हिसाब से एक पैकेट के अंदर पैक कर दें।
इसके बाद उसे बंद कर दें। ताकि आगे उसे बाजार में बेचा जा सके। यह काम भी आपको काफी आसनी से मिल जाएगा। साथ ही यह काफी आसान भी है। क्योंकि अगरबत्ती के अंदर किसी तरह का वजन नहीं होता है। जिससे इसे पैक करने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
साबुन पैकिंग का काम
बाजार में आज के समय में कई तरह के साबुन आते हैं। जिसके अंदर आपको अलग अलग तरह की खुशबू होती है। इसके अंदर भी आपको पैकिंग का काम काफी आसनी से मिल सकता है। इसके अंदर आपको अपने आसपास किसी ऐसी फैक्ट्री से संपर्क करना होगा, जहां पर साबुन को बनाने का काम किया जाता हो।
इसके बाद वहां से आपको काफी सारा साबुन दे दिया जाएगा और पैक करने की सामग्री दे दी जाएगी। आप उसे अपने घर पर लाकर आसानी से पैक कर सकते हैं और आगे दोबारा से भेज सकते हैं। इसके अंदर भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। जिससे आपको अपना घर चलाने में काफी मदद मिलेगी।
बिंदी पैकिंग का काम
बिंदी महिलाओं को लगाना काफी पसंद है। इसलिए महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनकी बिंदी सबसे खास हो। साथ ही जब उसे बाजार में खरीदने जाती हैं तो उसकी पैकिंग को सबसे पहले देखती हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो बिंदी पैकिंग का काम भी शुरू कर सकती हैं।
इसके अंदर आपको काफी सारी बिंदी दे दी जाएगी और उसे पैक करने वाले कागज दे दिए जाएंगे। इसके बाद आपका काम ये होगा कि आप उसे पैक कर दें। ताकि वो देखने में काफी अच्छी लगे। साथ ही गिनती के हिसाब से उसे बेचा भी जा सके। इस काम में भी काफी अच्छी कमाई है। क्योंकि 1 रूपए की बिंदी पैक करने के बाद बाजार में 10 रूपए तक बिक सकती है।
दाल पैकिंग का काम
दाल वैसे तो काफी सारे लोग खुली हुई भी खरीदते हैं। लेकिन जो बड़े लोग होते हैं वो खुली दाल को खाना कम ही पसंद करते हैं। इसलिए उन्हें पैकिंग की हुई दाल चाहिए होती है। इसलिए काफी सारे बड़े दुकानदार और मॉल वाले उसी खुली दाल को आधा किलो और 1 किलो के पैकेट में पैक करवाते हैं।
जिसके बाद ग्राहक उसे काफी महंगे दाम में आसानी से खरीद लेता है। साथ ही इससे दुकानदार को दोबारा से उस दाल को तौलना नहीं पड़ता है। इसलिए यदि आप चाहें तो दाल पैकिंग का काम भी शुरू कर सकती हैं। इस काम में भी आपको एक तराजू खरीदकर हर पैकेट में हिसाब से दाल को रखकर काम शुरू किया जा सकता है।
पूजा पाठ की सामग्री पैकिंग का काम
भारत एक ऐसा देश है जहां हर हिन्दू परिवार में कोई ना कोई ऐसा आदमी जरूर होता है जो कि सुबह उठकर पूजा पाठ करता है। जिसमें धूप अगरबत्ती और अन्य चीजें लगती हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो पूजा पाठ की सामग्री भी आसनी से पैकिंग का काम शुरू कर सकती हैं। इसके अंदर भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
इसके अंदर आपको अपने आसपास किसी ऐसी कंपनी से संपर्क करना होगा जहां पर ये चीजें बनती हैं। इसके बाद आपको देखना होगा कि वहां से आप सामग्री को घर कैसे ला सकती हैं। घर लाने के बाद आप सामग्री को पैकेट में क्षमता के अनुसार पैक करते जाइए।
पापड़ पैकिंग का काम
पापड़ खाना हमारे देश में हर किसी को काफी ज्यादा पसंद है। इसलिए आज बाजार में इसे पैक करके भी बेचा जाने लगा है। इसलिए आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले पापड़ को पैक (Papad Packing) करने का काम भी शुरू कर सकती हैं। इसके अंदर आपको काम ये करना होगा कि किसी ऐसे इंसान से संपर्क करना होगा, जो कि पापड़ बनाने का काम करता है।
आपको वहां से पापड़ उठाने होंगे और उसे पैक करके बाजार में बेच देना होगा। इस तरह से आप देख सकते हैं कि जब आप पापड़ को पैक कर देंगे तो आपकी उससे अच्छी कमाई भी हो जाएगी। साथ ही बाजार में वो आसनी से बिक भी जाएगा।
मसाला पैकिंग करने का काम
खाना बनाते समय हर घर में मसाले की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए आप चाहें तो मसाला पैकिंग का काम भी शुरू कर सकती हैं। इसके अंदर आपको खुला मसाला उठाकर उसे 50 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेट के अंदर पैक कर देना होगा। जो कि बाजार में काफी ज्यादा मांग में रहता है।
इसके बाद आप उसे दोबार से बाजाार में दे सकते हैं। काफी बड़े दुकानदार आपको ये काम आसनी से दे सकते हैं। क्योंकि उनके पास हमेशा ग्राहक इस तरह से मसाले खरीदने आते रहते हैं। जिससे उनका तौलने में लगने वाला समय भी बच जाएगा और ग्राहक को भी लगेगा उसने खुला मसाला नहीं खरीदा है।
गुब्बारे पैकिंग करने का काम
हमारे और आपके हर कार्यक्रम में गुब्बारे एक सजावट का काम करते हैं। इसलिए आप चाहें तो गुब्बारे की पैकिंग (Baloon Packing) का भी आसानी से कर सकती हैं। महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम में यह भी काफी अच्छा काम हो सकता है। क्योंकि गुब्बारे हर कोई पैक कर सकता है।
इसके लिए आपको बाजार से खुले रूप में काफी सारे गुब्बारे खरीदकर लाने होंगे। जिसके बाद आपको उसे छोटे छोटे पैकेट के अंदर 10 या 20 गुब्बारे के रूप में पैक कर देना होगा। ताकि उसे बाजार में बेचा जा सके। क्योंकि इससे उसके दाम काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए यह काम भी आप काफी आसनी से कर सकती हैं।
स्टेशनरी शॉप पर पैकिंग करने का काम
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम में स्टेशनरी का सामान पैक करना एक अच्छा काम हो सकता है। इसके लिए उनको किसी ऐसी दुकान पर जाना होगा जहां पर स्टेशनरी का काफी सारा सामान मिलता है। वो उन्हें ऐसी जगह बता देगा जहां पर रबड़ पैसिंल काफी भारी मात्रा में मिल सकती है।
इसके बाद आपको उसे घर पर ले आना होगा और जिसके बाद आपको उसे पैक करके वापिस से स्टेशनरी की दुकान पर दे आना होगा। जिसके बाद उसे आसानी से बेचा जा सकता है। क्योंकि कोई भी सामान पैक करने के बाद आसानी से बाजार में बिक जाता है।
गिफ्ट शॉप पर पैकिंग का काम
यदि आपके शहर में किसी भी तरह की कोई बड़ी गिफ्ट की दुकान है तो आप वहां पर जा सकती हैं। क्योंकि वहां पर एक साथ काफी सारे ग्राहक आते हैं जो कि गिफ्ट खरीदकर ले जाते हैं। इसके अंदर आपको आसानी से पैकिंग का काम मिल सकता है। जो कि काफी अच्छा होगा।
आपको यहां से काफी सारे गिफ्ट मिल जाएंगे। साथ ही आपको यहां पर उनको पैक करने का सामान मिल जाएगा। आपका काम ये होगा कि आप उसे पैक करके आसानी से दुकान पर दोबारा से पहुंचा सकते हैं। जिसके बदले आपको काफी सारा पैसा मिल जाएागा। जो कि काफी अच्छा काम है।
चायपत्ती पैकिंग का काम
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम में चायपत्ती पैकिंग (Tea Packing) का काम भी काफी अच्छा हो सकता है। इसके अंदर आपको काफी सारी खुली चायपत्ती दे दी जाएगी। साथ ही उसको पैक करने के लिए पॉलीथीन दे दी जाएगी। आपका काम ये होगा कि आप उसे पैक करने के लिए सारा सामान लेकर आ जाइए।
इसके बाद आप बाजार में मांग से हिसाब से छोटे और बड़े पैकेट के अंदर पैक करते चले जाइए। जिसके बाद आप उसे बाजार में वापिस दे आइए। इससे हर किसी ग्राहक को जितनी भी चायपत्ती चाहिए होगी वो दुकान से सीधे पैकेट खरीद लेगा। क्योंकि जो कंपनी की चायपत्ती आती है वो काफी महंगी होती है। इसलिए लोग लोकल चायपत्ती खरीदते हैं।
पैकिंग के काम से जुड़ी सावधानी
- पैकिंग का काम आज के समय में तलाशना काफी कठिन है। इसलिए इस काम को हमेशा धैर्य के साथ तलाश करें।
- आज के समय में बाजार में काफी लोग पैकिंग का काम दिलवाने के नाम पर ठगी भी करते हैं। इसलिए आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
- पैकिंग का यदि आपको नहीं मिल रहा हो तो आप किसी चीज को बनाइए और फिर उसे पैक कीजिए और बाजार में बेच दीजिए।
- यदि आपने पहले कभी पैकिंग का काम किया है तो बेहतर होगा कि आप आगे भी उसी लाइन में पैकिंग का काम तलाश कीजिए।
- काफी सारे लोग पैकिंग के काम को छोटा काम मानते हैं। लेकिन सच में ऐसा नहीं है। इस काम में काफी आमदनी है।
FAQ
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलता है?
घर बैठे पैकिंग का काम पाने के लिए आपको अपने दोस्तों से संपर्क करना होता है। साथ ही अपने आसपास बाजार में जाकर पता करना होता है।
ऑनलाइन पैकिंग के काम की तलाश कैसे करें?
ऑनलाइन पैकिंग के काम की तलाश करने के लिए आपको गूगल और फेसबुक, गूगल मैप और नौकरी देने वाली वेबसाइट की मदद लेनी होगी।
पैकिंग के काम से कितनी कमाई हो सकती है?
पैकिंग के काम से आपको रोजाना 500 रूपए तक की आराम से कमाई हो सकती है। हालांकि, इसमें काम के घंटे भी देखने होते हैं।
पैकिंग का काम कितने दिन में सीख सकते हैं?
पैकिंग का काम कोई भी महिला 10 दिन में आसानी से सीख सकती है। क्योंकि यह काम काफी आसान होता है।
किन जगहों पर पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है?
जिन जगहों पर बड़ी बड़ी फैक्ट्री या कच्चा माल बनाने वाली कंपनी होती हैं। वहां पर आपको आसानी से पैकिंग का काम मिल सकता है।
पैकिंग के काम के अंदर जरूरी सावधानी?
काफी सारे लोग पैकिंग का काम देने के नाम पर पैसे मांगते हैं। लेकिन आपको केवल तभी पैसे देने होंगे जब आपको सामने से कच्चा माल मिल रहा हो।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम किस तरह के होते हैं। साथ ही आप उन्हें कैसे पा सकती हैं। इसे जानने के बाद आप अपने आसपास जाकर आसानी से इस काम की तलाश कर सकती हैं। इसके बाद आप घर बैठकर सामान की पैकिंग करती जाइए और खूब सारा पैसा कमाती जाइए। हालांकि, पैकिंग का काम इतनी आसनी से नहीं मिलता है।