मेंथा ऑयल रेट | Mentha Oil rate Today
मेंथा ऑयल रेट टुडे- खेती किसानी और कारोबार से जुड़े लोग Mentha Oil के बारे में जरूर जानते होंगे। यह एक ऐसी फसल है जो कि किसानों को कम लागत में ज्यादा उपज देने की क्षमता रखती है। लेकिन Mentha oil के इस काम में आपको बाजार भाव का भी अच्छे से ज्ञान होना चाहिए तभी आप इस फसल का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे में यदि आप Mentha oil की खेती करते हैं या इसके कारोबार से जुड़े हैं तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में मेंथा ऑयल रेट जानने के तरीके बताते हैं। आखिर आप किस तरह से इसका सही भाव जान सकते हैं और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं Mentha Oil rate Today in Hindi
मेंथा ऑयल का रेट कब खुलता है
यदि आप मेंथा ऑयल के बाजार भाव को जानना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसका बाजार रोजाना नहीं खुलता है। ऐसे में यदि आप उस दिन Mentha oil Rate को जानना चाहते हैं। तो आपको हमेशा अंतिम दिन जिस भाव पर बाजार बंद हुआ था, आपको वही रेट दिखाएगा।
ये दिन हर शनिवार और रविवार के साथ प्रत्येक सरकारी अवकाश का होता है। इसलिए आप कभी भी इन दिनों के अंदर Mentha oil Rate को ना तो बाजार में बेचने जाएं ना ही भाव को देखकर कोई अंदाजा लगाएं। अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जानिए: किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के तरीके
मेंथा ऑयल रेट टुडे जानने के तरीके
आज हमने इस लेख में मेंथा मेंथा ऑयल रेट जानने के दो तरीके बताये है जिनके द्वारा आप आज के मेंथा ऑयल रेट की जानकारी ले सकते है।
- वेबसाइट द्वारा
- एप्लीकेशन द्वारा
मेंथा ऑयल रेट की वेबसाइट
मेंथा ऑयल रेट जानने के लिए कोई official वेबसाइट नहीं है पर आपको बता दे मेंथा आयल को Commodity के अन्दर रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेंथा आयल की ट्रेडिंग एक stock की भाती MCX (Multi Commodity Exchange) पर की जाती है जहाँ पर आपको प्रतिदिन मेंथा आयल के भाव में उतर चढाव के साथ साथ आप आज का भाव भी देख सकते है।
नीचे हमने कुछ लिंक दे रखीं है जिनपर आप क्लिक करके आज का तजा भाव जान सकते है।
जानिए: ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया
मेंथा ऑयल रेट एप्लीकेशन
यदि आप मेंथा ऑयल के कारोबार से जुड़े हैं और आपको रोजाना जानना होता है कि आज बाजार में क्या भाव चल रहा है तो आप हमारी बताई गई इस एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की विशेषता यह है कि यहां आप पिछले दिनों के भाव भी देख सकते हैं, जो कि आपके लिए ये अंदाजा लगाने में मददगार सिद्ध हो सकता है कि बाजार में फिलहाल किस तरह का माहौल चल रहा है।
- मेंथा ऑयल रेट टुडे जानने लिए सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर में जाइए और सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए कि ‘Mentha Oil Rates’ इसे सर्च करने के बाद आपके सामने मेंथा ऑयल के जुड़ी एक एप्लीकेशन खुलकर आएगी जो कि 5.6 Mb की है। इसे आप अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।
- जैसे ही आपके फोन में ये एप्लीकेशन डाउनलोड को जाती है। आप इसे तुरंत खोलिए। खोलते ही आपके फोन की स्क्रीन की Mentha oil Rate के ताजा भाव दिखाई दे जाएंगे। यहां आपको भाव के साथ उस दिन का नाम और तारीख भी लिखी दिखाई देगी। जिससे आप जान सकते हैं कि ये आज के ही भाव हैं।
- इसके साथ यदि आप उस समय का ताजा भाव जानना चाहते हैं तो स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने में आपको गोल आकार में एक आइकन दिखाई देगा। जिस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस समय के ताजा Mentha oil Rate खुलकर आ जाएगा। ध्यान रखिए कि इस दौरान आपके फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन रहना चाहिए।
- इसके साथ आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पिछले दिनों के Mentha oil Rate भी देख सकते हैं।
- शनिवार और रविवार के साथ सरकारी अवकाश के दिन बाजार बंद रहता है। इसलिए इस दिन आप इस एप्लीकेशन पर भाव ना देखें।
Conclusion
आशा करता हूँ आब आप यह समझ चुकें होंगें कि आपको मेंथा आयल का रेट कैसे पता करना है। ध्यान रखें कि वेबसाइट या एप्लीकेशन पर दिखाये गए भाव स्टॉक मार्केट यानि Multi Commodity Exchange के है जो कि बाज़ार भाव से अमूमन 50 रुपये ऊपर नीचे हो सकते है। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार और रविवार को ट्रेडिंग बंद रहती है इसलिए शुक्रवार के बाद जो नया भाव दिखेगा वह सोमवार को ही दिखेगा।