मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?, रिसेट और चेंज कैसे करें

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

Mera Instagram Password kya hai यह सवाल यदि आपका भी है तो इसका मतलब यह है कि आप अपना Instagram Password भूल गए है। इसके लिए अधिक चिंतित होने की जरुरत नहीं है यहाँ आज इस लेख के माध्यम से आपको यही बताने वाले है कि इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें। तो चलिए जानते है कि मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है….

Instagram आज बेहद ही लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्‍लीकेशन है। हर कोई Instagram पर अपना अकाउंट बनाकर बेहद लोकप्रिय होना चाहता है। जिसके लिए वो हर दिन एक से बढ़कर एक नई पोस्‍ट भी डालता है। लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी लापरवाही के चलते हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। हम बात कर रहें हैं आपके Instagram पासवर्ड की। जो कि कई बार आप भूल जाते हैं।

जब भी आप अपने Instagram का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपके जहन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है? ऐसे में यदि आप भी अपने भूले हुए इंस्‍टाग्राम का पासवर्ड दोबारा से जानना चाहते हैं। तो हमारी इस पोस्‍ट को आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको बिना पासवर्ड के भी इंस्‍टाग्राम में कैसे Log In कर सकते हैं इसकी जानकारी देंगे। साथ ही आप अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें यह भी बताएँगे।

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है, कैसे जाने?

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है, यह जानने का एक विकल्प मै आपको बताने वाला हूँ, जिसकी मदद से आप असानी से अपना Instagram Password जान सकते है।

  • आप अपना Instagram Password यदि भूल गएँ है तो उसको जानने का एक तरीका है इसके लिए आप अपने Chrome Browser से settings में जाए।
  • अब Passwords पर क्लिक करें। यहाँ आपके सामने list दिखाई देगी जिनके Passwords आपने सेव करके रखे है।
  • list में Instagram को ढूंढे, जिसके लिए आप चाहे तो सर्च विकल्प का भी उसे कर सकते है।
  • मिल जाने पर उसपर क्लिक करें, अब आपको instagram का यूजर नाम और पासवर्ड दिखाई देगा।
  • पासवर्ड को देखने के लिए आंख के निशान पर क्लिक करे।
  • अब आपसे आपका फ़ोन Unlock करने के लिए कहा जायेगा, मोबाइल का पासवर्ड या फिंगर प्रिंट सही होने पर आपका पासवर्ड दिखाई दे जायेगा।

Note: यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने Instagram में लॉग इन करते समय पासवर्ड को सेव किया हो।

ये भी पढ़ें: जीमेल का पासवर्ड कैसे देखें?

बिना पासवर्ड के इंटस्‍टाग्राम में कैसे Log In करें?

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है? से जुड़ी इस पोस्‍ट में हम आपको सबसे पहले आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप अपने इंस्‍टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं। तो बिना पासवर्ड के भी आप कैसे Instagram में Log in कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके फोन में इंस्‍टाग्राम एप्‍लीकेशन मौजूद हो। यदि नहीं है तो आप इसे Play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. अब आपको अपना इंस्‍टांग्राम एप्‍लीकेशन को खोलना है। इसके बाद आपको जहां user ID और Password भरा जाता है उसी के ठीक नीचे ‘Get Help with log in’ पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे।
  3. अब आपको अपना User name, email Id, Phone number में से कोई भी एक चीज भरनी होगी। आपको जो भी सही लगे आप उसे भरकर Next पर क्लिक कर दीजिए। ध्‍यान ये रखें कि यहां वहीं चीज भरें जो कि आपने Instagram Account में भी दे रखी हो। अन्‍यथा Invalid माना जाएगा।
  4. डिटेल्स भरने के बाद आपको Confirm करने को कहा जाएगा।
  5. अब अगले पेज पर ददो विकल्प दिखाई देंगे पहला “Send on Email” और  “Send on SMS Message”.
  6. मन लीजिये कि आपने Send on Emai का विकल्प चुना।
  7. अब आपको एक email आएगा जिसमे दो विकल्प होंगे जिनमे पहला विकल्प “Log in as आपका नाम” और दूसरा “Reset your Password” दिखाई देगा।
  8. “Log in as आपका नाम” विकल्प पर क्लिक करते ही आप देखेंगे कि आपका Instagram account खुल गया है। इसे अब आप पहले की तरह ही चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अपना Gmail account कैसे बनाए

इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें?

  • यदि आप अपना पासवर्ड रिसेट करना चाहते है तो Instagram ओपन करें।
  • Login पेज पर ‘Get Help with log in’ दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • User name, email Id, Phone number में से कोई भी एक चीज भर कर next पर क्लिक करें।
  • यदि आप Gmail Id भर रहे हैं तो Gmail id भरने के बाद आपको Confirm करने को कहा जाएगा।
  • यहाँ विकल्प दिखाई देंगे पहला “Send on Email” और  “Send on SMS Message“.
  • अब आपको जो email आयेगा email आएगा उसमे दो विकल्प दिखेंगे जिनमे पहला विकल्प “Log in as आपका नाम” और दूसरा “Reset your Password”.

इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें

  • Reset your Password पर क्लिक करते ही अब आपसे पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा।
  • लेकिन यदि आप Send on Email की जगह “Send on SMS Message” का विकल्प चुनते है तो आपके mobile पर एक OTP भेजा जायेगा. जिसे डालने के बाद आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

तो इस प्रकार आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कर सकते है।

ये भी पढ़ें: एक फोन से दूसरे फोन में डाटा कैसे ट्रांसफर करें

Instagram पासवर्ड कैसे बदलें

ऊपर आपने जाना कि यदि आप अपना इंस्‍टाग्राम पासवर्ड भूल जाते हैं तो किस तरह से जान सकते हैं कि मेरा इंस्‍टांग्राम का पासवर्ड क्‍या है? अब जब आप जान चुके हैं कि मेरा इंस्‍टांग्राम का पासवर्ड क्‍या है? तो आइए अब आपको बताते हैं कि आप अपना इंस्‍टाग्राम पासवर्ड को दोबारा से कैसे बदल सकते हैं।

  • इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट log in कर लीजिए। यदि आपको अपना पासवर्ड नहीं पता है तो हमने आपको जो तरीका ऊपर बताया हैं Log in करने के लिए आप उसका प्रयोग कर सकते हैं। दोनों की तरीकों से Password बदलने की प्रक्रिया एक जैसी रहेगी।
  • Log in करने के बाद आप अपनी Instagram Profile पर चले जाइए। इसके बाद ऊपर दिखाई दे रही तीन लाइनों पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपको सामने कई विकल्‍प आ जाएंगे। जिसमें सबसे पहला विकल्‍प Setting होगा आप इसी पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपको Password पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सबसे पहले विकल्‍प Password पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे।
  • अब आपके सामने आपको पुराना पासवर्ड भरने को कहा जाएगा। लेकिन यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड नहीं पता है तो आपको Forget password पर क्‍लिक करना होगा। इसके बाद ok पर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आपकी Gmail पर Instagram की तरफ से एक लिंक भेजा जाएगा। लेकिन यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड पता है तो आप सीधा यहीं से अपना नया पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं।
  • अब आपको अपनी Gmail खोलनी होगी। जिसमें आपको एक Instagram की त‍रफ से एक Email आया होगा आपको उसके अंदर Reset Password पर क्लिक करना होगा। ध्‍यान ये रखिए कि आप इस लिंक को अपने फोन के Chrome Browser पर ही खोलिए। Instagram application में मत खोलिए।
  • अब आपको नया पासवर्ड भरने को कहा जाएगा। यहां आपको अपना नया पासवर्ड 2 बार भरना होगा। दोनों बार एक ही पासवर्ड भरकर आपको Reset Password पर क्लिक कर देना होगा।
  • Reset Password पर क्लिक करते ही आप दोबारा से अपने अकाउंट के Profile page पर पहुंच जाएंगे। इसका मतलब ये है कि अब आपका Password बदल चुका है। अब आप जब दोबारा से Log in करेंगे तो आपको अपना नया पासवर्ड ही डालना होगा। जो कि आपने अभी बनाया है। आशा है अब आप समझ गए होंगे कि मेरा इंस्‍टांग्राम का पासवर्ड क्‍या है?
  • पासवर्ड किसी भी अकाउंट की गोपनीयता के लिए बनाया जाता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा एक मजबूत पासवर्ड बनाएं। साथ ही बार बार उस पासवर्ड को बदलें ना।

Conclusion

आज आपने मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है, जानने का तरीका के साथ साथ इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें, यह भी जाना। आशा करता हूँ कि अब आप आसानी के साथ अपना अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कर सकेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment