मर्चेंट नेवी कोर्स फीस कितनी है | मर्चेंट नेवी में करियर कैसे बनाएं?

Merchant Navy course Fees: अगर आपको समुद्री यात्रा का शौक है और आप नौसेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको मर्चेंट नेवी के करियर पर विचार करना चाहिए, आज हम आपको मर्चेंट नेवी कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे कि मर्चेंट नेवी क्या होता है? यह कोर्स कैसे किया जाता है? और मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस कितनी है।

बहुत से ऐसे नौजवान हैं जो मर्चेंट नेवी के रूप में काम करना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर लोगो को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि मर्चेंट नेवी कोर्स फीस क्या है और यह कोर्स कैसे कंप्लीट किया जाता है, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको मर्चेंट नेवी के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।

मर्चेंट नेवी कोर्स क्या है?

मर्चेंट नेवी एक ऐसा व्यापार है जिसमें समुद्री रास्ते से कई प्रकार की वस्तुओं का दूसरे देशों के साथ आयात और निर्यात किया जाता है और इस व्यापार की पूरी जिम्मेदारी नौसैनिक के ऊपर ही होती है।

मर्चेंट नेवी बनने के लिए जो पढ़ाई की जाती है उसे ही मर्चेंट नेवी कोर्स कहा जाता है, ये कोर्स कई प्रकार का होता है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे। हर साल समय – समय पर मर्चेंट नेवी फोर्स में सैनिकों की भर्ती की जाती है लेकिन मर्चेंट नेवी बनना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है, साथ ही मर्चेंट नेवी कोर्स फीस भी ज्यादा होती है।

मर्चेंट नेवी कोर्स फीस

मर्चेंट नेवी कैसे बनें?

मर्चेंट नेवी बनने के लिए आपको कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है, आपको पहले हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करनी होती है, फिर ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है और उसके बाद मर्चेंट नेवी कोर्स चुन कर एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। एंट्रेस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको ट्रेनिंग कंप्लीट करनी होगी और तब जाकर आप मर्चेंट नेवी बन पाएंगे, आइए इन चरणों को एक – एक करके समझते हैं।

10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हों

मर्चेंट नेवी बनने के लिए ये जरूरी है कि आप 10 वीं कक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त करें, अगर आप 10 वीं पास कर लेते हैै तो आपका पहला चरण समाप्त हो जाता है और फिर आप मर्चेंट नेवी का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जो कि सारे कोर्स 3 से 4 महीने के होते हैं जैसे कि

● प्री सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनल
● डेक रेटिंग
● इंजन रेटिंग
● सलून रेटिंग

12वीं कक्षा पास करें

फिर आपका दूसरा चरण 12 वीं कक्षा का होता है जिसमें आपको कम से कम 60% अंको से पास होना जरूरी है, अगर आप 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उसके बाद मर्चेंट नेवी कोर्स लेकर ग्रेजुएशन कर सकते हैै जैसे कि –

● नॉटिकल साइंस
● मरीन इंजिनियरिंग
● मैकेनिकल इंजिनियरिंग

कोर्स और कॉलेज का चयन कर लें

अगर आप मर्चेंट नेवी बनना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि मर्चेंट नेवी में कई सारे पद होते हैं और प्रत्येक पद के लिए अलग – अलग कोर्स होते हैं जिसमें आपको किसी एक कोर्स को चुनना होता है, कोर्स के साथ ही आपको ये तय करना होगा कि आप कौन से विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा करना चाहेंगे क्योंकि भारत में आपको कई सारे फेमस विश्वविद्यालय मिल जाएंगे तो मर्चेंट नेवी का कोर्स कराते है।

Entrance Exam दें

मर्चेंट नेवी बनने का सबसे महत्वपूर्ण चरण एंट्रेस एग्जाम ही है क्योंकि इसे क्लियर करे बिना मर्चेंट नेवी में दाखिल नहीं हुआ जा सकता है। मर्चेंट नेवी बनने के लिए जो भी स्टूडेंट अप्लाई करता है उसे IMU CET अर्थात इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करना पड़ता है उसके बाद ही मर्चेंट नेवी से संबंधित किसी विश्वविद्यालय में उम्मीदवार को प्रवेश मिल सकता है।

वहीं अगर आप किसी गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको JEE का एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना होगा जिसे आईआईटी ( भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) आयोजित करती है। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

फिटनेस मेडिकल टेस्ट

एंट्रेस एग्जाम पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यही है कि आप फिजिकली और मेंटली बिल्कुल फिट हो इसलिए मर्चेंट नेवी का पद प्रदान करने से पहले उम्मीदवार को यह टेस्ट पास करना होता है। इस टेस्ट में उम्मीदवार के आंखो का चेक अप होता है, हाइट, मसल्स और छाती आदि के माप लिए जाते हैं और इसके अलावा भी डॉक्टर द्वारा कई प्रकार के हेल्थ चेकअप किए जाते हैं और अगर उम्मीदवार बिल्कुल फिट होता है तो उसे अगले चरण में भेजा जाता है।

ट्रेनिंग पूरी करें

इसके बाद अगला चरण ट्रेनिंग का होता है जिसने आपको Pre – Sea Training दी जाती है और साथ ही मंथली सैलरी भी दी जाती है। अगर आप कैडेट प्रोफाइल का पद प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी ट्रेनिंग 18 महीने की होगी और अगर आप इंजीनियर के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपकी ट्रेनिंग 6 महीने की होगी।

एलिजिबिलिटी परीक्षण के लिए अप्लाई करें

ये मर्चेंट नेवी का आखिरी चरण होता है जिसमें ट्रेनिंग पूरी होने के बाद Competency Exam या डायरेक्टरेट जनरल ऑफ शिपिंग का एग्जाम क्लियर करना होता है और जब कोई ये एग्जाम क्लियर कर लेता है तो उसे थर्ड या फोर्थ मर्चेंट ऑफिसर के तौर पर मर्चेंट नेवी फोर्स में शामिल कर लिया जाता है। चलिए अब मर्चेंट नेवी बनने की योग्यता के बारे में भी जान लेते हैं –

मर्चेंट नेवी कोर्स योग्यता

आपको मर्चेंट नेवी में तब तक भर्ती नहीं किया जाएगा जब तक आप इसके लिए योग्य नहीं होंगे, तो चलिए देखते हैं कि मर्चेंट नेवी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है –

● मर्चेंट नेवी बनने के लिए भौतिकी, रसायन और गणित विषय में कम से कम 60% अंको से पास होना जरूरी है।
● मर्चेंट नेवी बनने के लिए आयु सीमा 17 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
● अगर आप मर्चेंट नेवी बनना चाहते हैं ती आपको बीटेक मरीन इंजीनियरिंग, बीटेक शिप बिल्डिंग, समुद्री विज्ञान का विशेषज्ञ होना चाहिए।
● आपके पास फिजिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
● आंखों का विजन 6/6 होना जरूरी है।
● केवल अविवाहित पुरुष या महिला ही मर्चेंट नेवी में सम्मिलित हो सकते हैं।

मर्चेंट नेवी कोर्स फीस

मर्चेंट नेवी कोर्स फीस कोर्स के आधार पर अलग – अलग होती है, आप स्नातक से लेकर मास्टर स्तर तक के कोर्स कर सकते हैं। एक बात और ध्यान रखें कि मर्चेंट नेवी कोर्स फीस कॉलेज पर भी निर्भर करता है, किसी कॉलेज में इसकी फीस कम तो किसी कॉलेज में ज्यादा हो सकती है, आइए इन कोर्स और उनकी फीस के बारे में जान लेते हैं –

कोर्स का नाम

फीस ( लगभग)

बीई मरीन इंजीनियरिंग

10 लाख

बीएससी समुद्री विज्ञान

8 लाख

डीएमई

3 लाख

बीटेक (मरीन इंजीनियरिंग)

15 लाख

ग्रेजुएट मरीन इंजीनियरिंग

5 लाख

बीटेक (नॉटिकल टेक्नोलॉजी)

13 लाख

FAQ

मर्चेंट नेवी की स्टार्टिंग फीस कितनी होती है?

मर्चेंट नेवी की स्टार्टिंग फीस कॉलेज पर निर्भर करती है, अगर आप सरकारी कॉलेज में दाखिला लेते है तो स्टार्टिंग में आपको ढाई लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो आपको अधिकतम 5 लाख की फीस देनी पड़ सकती है।

6 महीने का मर्चेंट नेवी कोर्स कौन सा है?

अगर आप मर्चेंट नेवी का कोई छोटा कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए GP Rating यानी कि General Purpose कोर्स ठीक रहेगा जो 6 महीने का होता होता है और इस कोर्स को करके आप डेक या इंजन क्रु में शामिल हो सकते हैं।

मर्चेंट नेवी की सैलरी कितनी होती है?

मर्चेंट नेवी में पद के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है। सबसे ज्यादा सैलरी मर्चेंट नेवी कैप्टन को मिलता है जो अधिकतम 20 लाख तक हो सकता है, वहीं सामान्य नेवी को सालाना 3 लाख तक की सैलरी मिल सकती है।

मर्चेंट नेवी कैसे बनते हैं?

मर्चेंट नेवी बनने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा, पहले तो आपको 10 वी और 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद साइंस की स्ट्रीम लेकर स्नातक पूरा करना होगा, उसके बाद मर्चेंट नेवी का कोई कोर्स करके एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जब आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेंगे उसके बाद आपका फिजिकल फिटनेस चेकअप होगा और लास्ट में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी, इन सभी चरणों के बाद आपको मर्चेंट नेवी का पद मिलेगा।

मर्चेंट नेवी की जॉब कैसी है?

मर्चेंट नेवी की जॉब काफी अच्छी है, इसकी सैलरी अच्छी होती है और अगर आपको समुद्री यात्रा का शौक है तो वह भी आप पूरा कर सकते हैं, यह काफी प्रतिष्ठित पद है इसलिए अगर आप मर्चेंट नेवी बन जाते हैं तो सम्मान प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

तो आज हमने जाना कि मर्चेंट नेवी क्या होता है और मर्चेंट नेवी फीस कितनी होती है, उम्मीद है कि आपको मर्चेंट नेवी के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। मर्चेंट नेवी बनने के लिए आपके पास वह सारी जानकारी होनी चाहिए जो आज इस पोस्ट में हमने आपको बताई है, उम्मीद है कि ये सारी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको इसी तरह के और भी प्रतिष्ठित पद की जानकारी प्राप्त करनी है या करियर ऑप्शन के बारे में जानना है तो हमारे साथ आगे भी जुड़े रहें, यहां आपको सारी जरूरी जानकारियां प्राप्त होती रहेंगी।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment