मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? | Top 4 mobile testing app

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है- Mobile Phone आज हर हाथ में में होना आम बात है। लेकिन कई बार हमारा Phone अचानक खराब हो जाता है या कोई मंहगा Phone कहीं सस्‍ते में बिक रहा होता है तो हमारा मन उसे भी खरीदने को करने लगता है। लेकिन डर इस बात का रहता है कि कहीं इस Phone में कुछ खराबी ना हो जिसके चलते ये Phone सस्‍ते में बिक रहा हो।

ऐसे में आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपकी ये परेशानी पूरी तरह समाप्त करने जा रहे हैं। क्‍योंकि अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पूरा Phone और उसका हर फीचर अच्‍छे से चेक कर करते हैं। वो भी कुछ ही मिनटों के अंदर और फ्री में। और अगर आपको यह जानना है कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? तो यह भी आप जान सकते है।

नंबर की मदद से जानिए मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

यदि आप अपने Phone के हर फीचर को देखना चाहते हैं तो आप अपने Phone में डायल बॉक्‍स में *#0*# दबाएं। इसे दबाते ही आपके सामने नई स्‍क्रीन खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपके Phone के बहुत से फीचर लिखें होंगे। जैसे कि Speaker, vibration, sensor, touch आदि। आप इनमें से जिस पर भी टच करते हैं आपके Phone में तुरंत वो चीज चलने लगेगी। जैसे की आपने कैमरा देखना चाहा तो तुरंत कैमरा ऑन हो जाएगा और आप उसे देख सकते हैं।

इसी तरह एक एक करके सभी फीचर देख सकते हैं। यदि ये नंबर आपके Phone मे काम नहीं करता है तो आप हमारे अगले तरीके को जरूर पढ़े जिससे आप जान पाएंगे कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है। हम आगे कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो कि हर फोन में काम करेगा। इस फीचर का उपयोग करते समय ध्‍यान रखें कि इस दौरान आपको पीछे जाने के लिए आपको बैक बटन दो बार दबाना पड़ेगा। तभी आप अपने फोन में बैक जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें

एप्लीकेशन से जानिए मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

Test m Hardware

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? यह जानने के लिए Test m Hardware सबसे अच्छा एप्लीकेशन है जो कि आपको Play store पर मिल जाएगी। यह Android और IOS दोनों के Phones लिए उपलब्‍ध है। इस Application के माध्‍यम से आप आप अपना Phone पूरी तरह टेस्‍ट कर सकते हैं। इसके बाद ये Application आपसे पूछेगी किे आपको पूरा Phone टेस्‍ट करना है या Quick Test करना है। हमारा सुझाव है कि Full test पर ही क्‍लिक करें। इसमें यदि आप फुल टेस्‍ट करते हैं तो आपको करीब 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है।

इस दौरान एक एक करके ये एप्‍लीकेशन सभी टेस्‍ट करेगा और आपको जो भी करना होगा वो आपके सामने स्‍क्रीन पर लिखा आता रहेगा। आप उसे उसी तरह से करते रहें। ये एप्‍लीकेशन कुल 20 से भी ज्‍यादा टेस्‍ट करके आपके Phone की पूरी तरह से जांच करता है। इस Application की खास बात ये है कि ये Application आपके Phone की पूरी तरह से जांच करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी देगा।

जो कि यदि आप Phone को बेचना चाहते हैं तो आप ग्राहक को दिखा भी सकते हैं कि देखिए मेरा Phone पूरी तरह से ठीक है। यह Application कुल 68 MB का है और प्ले स्‍टोर पर अब तक इसे एक मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है।

ये भी पढ़ें: पैसे कमाने का एप्प

Phone Doctor plus

Phone Doctor plus से भी आप आसानी से जान सकते है कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? इसे अभी तक 1 मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और 4.‍4 की बेहतरीन रेटिंग दी है। इसका साइज भी मात्र 12 MB है। इस Application को यदि आप Download करते हैं तो आपको अपना Phone देखने के लिए आपके सामने बहुत सारे option लिखे आ जाएंगे। आपको जो भी देखना है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद यह Application उसे देखेगा और आपके सामने यदि हरे रंग में सही का साइन आ जाएगा और यदि आपको वो फीचर सही से काम नहीं करता है तो लाल रंग में गलत का साइन आ जाएगा। साथ ही इस Application में आपको बैटरी से जुड़ी जानकारी भी आपको मिलती है और यदि आप उसे ऑन कर देते हैं तो जैसे ही आपका Phone या बैटरी ज्‍यादा गर्म हो जाएगा आपके सामने Notification आ जाएगा। जिसके माध्‍यम से आप जान जाएंगे कि अब आपका फोन बहुत ज्‍यादा गरम हो गया है और अब आपको फोन रख देना चाहिए।

Test Your Android

यह भी Play store पर मौजूद एक Application है जो कि 4.2 MB की है और इसे 1 मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों  ने Download कर लिया है। साथ ही इसे 4.1 की रेटिंग दी है। यदि आप इसे Download करते हैं तो आपके सामने होम पेज पर ही बहुत सारे बॉक्‍स आ जाएंगे जिसमें बहुत सारी चीजें लिखी रहेंगी।

आप अपने Phone के जिस भी फीचर को जानना और चेक करना चाहते हैं उस पर टच कर दीजिए तभी ये Application आपके फोन की उस चीज को देख कर बता देगी। जिसके माध्‍यम से आप जान सकते हैं कि आपके Phone में सभी चीजें सही से काम कर रही हैं या नहीं। अपना फोन चेक करने के लिए ये भी एक बेहतरीन एप्‍लीकेशन है आप इसे प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Test My Device

Play store पर मौजूद यह Application है जो कि 3.5 MB की है इसे अभी तक 50 हजार से ज्‍यादा लोगों ने Download की हुआ है और 3.3 की रेटिंग दी हुई है। यह Application भी आपके Phone को बहुत अच्‍छे तरीके से चेक कर सकती है। जब आप इसे Download करते हैं तो ये एक एक करके आपके पूरे Phone को चेक करती है।

जिस दौरान आपसे Allow भी मांगा जाता है आप जितनी चीजों पर Allow करते हैं यह Application उतनी चीजों को चेक करती है और आपके सामने उसी रिपोर्ट आ जाती है। जो चीज खराब होती है उसे चेक करने के बाद आपके सामने गलत का साइन दिखा देती है। जिससे आप जान सकते हैं कि आपके Phone की ये चीज खराब है। इसके बाद आप उसे दुकान पर जाकर ठीक भी करवा सकते हैं।

Conclusion

आज आपने जाना कि आप कैसे ये जान सकते है कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? आशा करता हूँ अब आप ये अस्सानी से खुद जान जायेंगे कि आपका फोन पूरी तरह से ठीक है या नही।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment