1 मिनट में मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता करें.

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन कैसे देखें?

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online:- Mobile Phone हम सभी की जेब में होना आम सी बात है। लेकिन कई बार यही Mobile Phone हमारी परेशानी का कारण बन जाता है। क्‍योंकि कई बार हमारा नंबर किसी गलत हाथ में चला जाता है तो हमें अनजान नंबरों से फोन आने लगते हैं। साथ ही हम कई बार किसी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भी किसी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन जानना चाहते हैं।

ताकि हमें अपने दोस्‍त की लोकेशन के बारे में पता लग सके। तो आइए आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको बताते हैं कि आप कैसे किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन आप अपने फोन में देख सकते हैं। वो भी जिसका नंबर है बिना उसे बिना बताए। साथ ही इस पोस्‍ट में के अंत में हम आपको Location देखने से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी बताएंगे। आप उन्‍हें भी जरूर पढि़एगा।

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन पता क्यों करे?

  • यदि आपको कोई बार बार फोन करके परेशान कर रहा है तो आप उसके मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि क्‍या आपका उस शहर में कोई जानने वाला रहता है या नहीं। ताकि आप उस नंबर का अंदाजा लगा सकें।
  • इस तरीके से कई बार जब आप किसी दोस्‍त के बारे में जानना चाहते हों तो उसकी Location की मदद से जान सकते हैं कि वो इन दिनों किस राज्य में रह रहा है और फिर यदि वो आपसे झूठ बोलता है तो आप उसे तुरंत पकड़ सकते हैं।
  • कई बार जब हम छोटे छोटे मुद्दों पर पुलिस थाने में जाने पर विचार करने लगते हैं तो हमें मोबाइल नंबर की सही लोकेशन देख कर उसमें मदद मिल सकती है। अन्‍यथा यदि हम पुलिस में किसी नंबर की रिपोर्ट लिखवा देते हैं तो आगे चलकर हम दोनों लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
  • मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन देखकर आपको फोन कर जालसाजी करने वालों से भी आप बच सकते हैं। जैसे कि कोई आपको फोन करता है कि मैं आपकी बैंक की ब्रांच शाखा से बात कर रहा हूं और आपका एटीएम ब्‍लॉक होने वाला है तो आप तुरंत उस नंबर की Location देख कर जान सकते हैं कि क्‍या वो आदमी वाकई आपकी ब्रांच से बात कर रहा था। यदि उसकी लोकेशन कहीं दूसरे राज्‍य की दिखाती है तो आप उसे पकड़ सकते हैं। वैसे हम आपको बता दें क‍ि कभी भी इस तरह से बैंक से फोन नहीं आता है।

ये भी पढ़ें: घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

इस तरह जानें मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online

  • नीचे हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे हैं आप उनमें से किसी पर भी गूगल की मदद से चले जाइए। इसमें आप अपने फोन और लैपटॉप दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।
  • अब यदि आपसे कोई जानकारी मांगी जाती हैं तो आप उसे भरकर आगे बढ़ जाइए। यहां हम एक बात आपसे स्‍पष्‍ट कर दें कि इन वेबसाइट पर आप अपनी जो भी जानकारी दे रहे हैं उनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी हम नहीं लेते हैं। ये पूरी तरह से आपकी इच्‍छा पर निर्भर करता है।
  • अब आपको Mobile Number डालने को कहा जाएगा। वहां आप वो Mobile Number डाल दीजिए जिसकी Location आप जानना चाहते हैं। नंबर डालते समय आप केवल नंबर भरिए उसमें किसी तरह का 0 आदि ना लगाएं।
  • इसके बाद आप Search पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके सामने उस नंबर से संबधित राज्य उस नंबर की टेलिकॉम कंपनी के साथ कुछ और जानकारी भी खुलकर आ जाएगी। आप ये सारी जानकारी अपने फोन या लैपटॉप की स्‍क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं?

Mobile Number से Location बताने वाली top 5 वेबसाइट

http://trace.bharatiyamobile.com/
http://www.bestmobilenumbertracker.com/
http://www.mobilenumbertracker.com/
http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
https://bestcaller.com/

यह बात भी जानना आपके लिए है जरूरी

यहां हम आपको एक बात स्‍पष्‍ट कर दें कि हमारे संविधान के अनुच्‍छेद 21 में सभी नागरिकों को निजता को अधिकार दिया गया है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं किसी के नंबर से उसकी वो Location देख लें कि वो इंसान इस समय किस कालोनी की किस गली में खड़ा है तो इससे उसकी प्राइवेसी का हनन हो जाएगा।

इसलिए यदि आपको इंटरनेट या सोशल मीडिया पर कोई इस तरह की जानकारी बताने वाली वेबसाइट या एप्‍लीकेशन बताता है तो यह पूरी तरह से झूठ है। आप ऐसी जानकारी के पीछे अपना समय ना खराब करें। क्‍योंकिे ऐसी जानकारी आप किसी भी तरह से नहीं प्राप्‍त कर सकते हैं।

इस तरह की जानकारी केवल पुलिस जांच में या अदालत के कहने पर पुलिस के द्वारा ही निकाली  जा सकती है। जो कि आमतौर पर किसी अपराध की जांच में साक्ष्‍य जुटाने के काम आती है। यदि आप फिर भी लोकेशन जानना चाहते हैं तो अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर से Truecaller Application डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप लोकेशन का पता लगा सकता हैं। जो कि कुछ हद तक सही होती है।

Conclusion

आज आपने जाना कि कैसे आप किसी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ऑनलाइन जान सकते है?  सुरक्षा कारणों की वजह से किसी भी mobile जब तक कि वह खुद आपका ना हो आप उसकी लाइव location नहीं जान सकते। ऊपर दी गयी वेबसाइट पर mobile number के रीजन (state) के बारे में ही जानकारी दी जाती है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment