मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे? सिर्फ 2 मिनट में

मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे?

Mobile Number se email id kaise pata kare: एक Google अकाउंट अनेको प्रकार की जानकारी को सेव करके रखता है जैसे contects, दोस्तों के birth days, पासवर्ड और अनेको प्रकार की जानकारी, ऐसे में किसी भी Gmail अकाउंट को खो देना बहुत ही तकलीफ देय होता है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे? ताकि आप अपना खोया हुआ Gmail फिर से प्राप्त कर सकें।

E-mail ID इंटरनेट की दुनिया का आधार कार्ड माना जाता है। E-mail ID ही है, जिस पर हमारे बहुत सारे account बने होते हैं। ईमेल आईडी पर बने अकाउंट  हासिल करना बिना ईमेल आईडी के संभव नहीं है। पर क्या होगा जब आप ईमेल आईडी भूल जाए? और अपना पासवर्ड भी भूल जाए? ऐसी स्थिति में आप अपना ईमेल कैसे पता करे?

आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे? और अपना G-mail ID ka पासवर्ड कैसे जाने! आइए शुरू करते।

मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे?

अगर आप अपने E-mail ID और password दोनों भूल गए हैं। तो मोबाइल नंबर के जरिए ईमेल आईडी पता करना बहुत ही आसान है। बस मैं आपको नीचे कुछ steps बता रहा हूं। उन step को फॉलो करते रहिए। तो चलिए जानते है मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे?

  • सबसे पहले आप अपना Gmail खोलिए।
  • दाहिने तरफ कोने में आपको profile का section दिखेगा उस पर click करिए।
  • Profile section में जाने के बाद आपको Add Another Account का बटन दिखेगा उस पर click करिए।
  •  उसके बाद आपको set up email का ऑप्शन दिखाई देगा।अगर आपका email ID Google के द्वारा बना है तो आप google पर क्लिक करिए।
मोबाइल नंबर से gmail id कैसे पता करे

  • अगर आपने अपने फोन में password लगा रखा है तो आपसे password पूछा जाएगा आपको पासवर्ड enter कर देना है।
  • उसके बाद Google account का पेज खुल जाएगा वहां पर नीचे आपको forgot email का बटन दिखाई देगा उस पर click करिए।
  • अब आपके सामने email find का पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद के बाद next बटन पर click करिए।
  • यहाँ जो मोबाइल नंबर आपने email id बनाते समय दिया था, वही नंबर डालना है।
  • उसके के बाद एक नया page खुलेगा। जिसमें आपको first name और last name डालना होगा। अब next का बटन दबा दीजिए।
  • यहां पर भी आपको email बनाते समय जो नाम दिया था वही नाम डालना है।
  • यहां पर आप first name और last name जरा सा भी गलती करते हैं तो आपका ईमेल आईडी नहीं recover होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उस OTP को enter करके verify कर लीजिए।
  • उसके बाद आपको उस नंबर से जितने भी email id बनाए गए होंगे। सभी दिखाई देने लगेंगे।
  • तो इस तरीके से आप केवल मोबाइल नंबर से email id पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अपना Gmail account बनाए?

एक समस्या है, जिसका आपको भविष्य में सामना करना पड़ सकता है। आपने ईमेल आईडी को recover कर लिया मगर password का क्या? आप अपनी ईमेल आईडी का password कैसे पता करेंगे? तो चलिए ईमेल email id  का password कैसे जाने? इस विषय पर चर्चा करते हैं।

Email ID का पासवर्ड कैसे जाने?

Email id का पासवर्ड जानना बहुत ही आसान है,मैं आपको कुछ आसान steps में बताता हूँ।

  • Chrome browser पर जाइए।
  •  Right side में कोने पर 3 बिंदु पर click करिये।
  • फिर आपको सामने एक pop-up खुलेगा। वहाँआपको settings का button मिलेगा। उस पर click करिए।
  • settings के button पर click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। उस पर  password का button होगा आप उस पर click करें।
  • अगर आपने ‘save password’  का बटन on किया होगा। तो आपके email id का पासवर्ड वहां save हो गया होगा।
  • नीचे Password section में आपका email id दिखाई देगा। उस पर click करिए।आपके सामने Edit password का page खुलेगा।
  • पहले आपका email id लिखा होगा, फिर नीचे password लिखा होगा।
  • पासवर्ड देखने के लिए आपको eye button पर click करना होगा। उसके बाद आप अपने email का पासवर्ड देख सकते हैं।
  • अगर आपने फोन में password लगा रखा है तो पहले आपके पासवर्ड पूछा जाएगा। आप password enter कर दे।

ये भी पढ़ें: अपना Gmail account बनाए। How to create gmail account in hindi

क्या बिना मोबाइल नंबर के अपनी email id जान सकते है?

मोबाइल नंबर के बिना email id जानने के लिए यदि यदि आपने किसी दोस्त को email किया है तो वहा से चेक कर सकते है। या फिर email का उपयोग करते हुए अपने कोई social साईट पर अकाउंट बनाया है तो उसमे login करके चेक कर सकते है।

Conclusion

आज के पोस्ट में हमने जाना कि मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे? और Email id का पासवर्ड कैसे जाने। आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment