मोबाइल से जमीन कैसे नापे? 2024 बिना किसी मापक यंत्र के

मोबाइल से जमीन कैसे नापे?

मोबाइल से जमीन कैसे नापे? सुनने में भले अटपटा लगे पर आपको यह जानकार हैरानी होगी आप किसी भी land या जमीन को mobile के माध्यम से नाप सकते है। आज हम आपको इस लेख में इसी बारे में बताने वाले है कि आप अपने स्मार्टफोन या मोबाइल से जमीन कैसे नापे?

मोबाइल का प्रयोग हम सभी करते हैं। लेकिन ज्‍यादातर लोग मोबाइल को समय पास करने का जरिया ही मानते हैं। जिस पर लोग अपने घंटो खराब कर देते हैं। लेकिन इसी मोबाइल का यदि हम सही से प्रयोग करें तो ये हमारे बहुत काम आ सकता है।

आज भी हम आपको मोबाइल का एक ऐसा ही अनोखा प्रयोग बताने जा रहे हैं। जो कि किसानों के लिए बेहद मददगार सिद्ध हो सकता है। जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप सटीक तरीके से मोबाइल से जमीन कैसे नापे?

मोबाइल से जमीन नापने के फायदे

  • इसका सबसे पहला फायदा है कि आप यदि मोबाइल से जमीन नापते हैं तो आपको जमीन नापने वाली तमाम चीजों को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आपको जमीन नापने के लिए किसी तरह का सामान कहीं लाने ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • इस तरह से आप मोबाइल से जमीन नाप कर आप अपने खेत में उसका नाप लेकर जान सकते हैं कि आपके खेत में कितने पौधे लग सकते हैं साथ ही उसमें कितना खाद् और बीज लगेगा। जिससे आपकी उपज भी अच्‍छी होगी और लागत भी कम लगेगी।
  • साथ ही यदि आप एप्‍लीकेशन की मदद से खेत या जमीन का माप लेते हैं तो आपको किसी दूसरे व्‍यक्ति की मदद की भी जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लेकिन यदि आप फीते की मदद से मापते हैं तो आप कभी भी अकेले माप नहीं ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें?

Mobile जमीन कैसे नाप सकता है?

मोबाइल से जमीन कैसे नापे? यह जानने से पहले चलिए ये जान लेते है कि mobile से जमीन नापने का तरीका कैसे काम करता है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह तरीका कितना सटीक हो सकता है।

आपको यह अवश्य ज्ञात होगा कि हम सभी के mobile में GPS लगा होता है जो mobile की सही लोकेशन इन्टरनेट के माध्यम से बताता है और जिसकी सहायता से हम किसी भी जगह पहुचने का रास्ता जान पाते है, और यह भी जान पते है कि जिस जगह हम जाना चाहते वो कितनी दूरी पर स्थित है। कुछ इसी प्रकार यदि आप जीपीएस को on करने के बाद किसी एक जगह से दूसरी जगह पर जाते है तो उन दोनो स्थानों के बीच की दुरी का पता लगाकर मोबाइल जमीन के नाप की गडाना करता है।

एप्लीकेशन द्वारा मोबाइल से जमीन कैसे नापे?

  • सबसे पहले आप अपने फोन के GPS को ऑन कर लीजिए। क्‍योकि इसके बिना कोई भी जमीन का माप लेने वाली Application काम नहीं करती है।
  • अब आप अपने फोन के Google के Play store में चले जाइए। यहां लिखिए कि easy Area; land area measurement इसके बाद आपके सामने जो एप्‍लीकेशन जो निकल कर आएगी उसे अपने फोन में इंस्‍टाल कर लीजीए।
  • अब आप इस एप्‍लीकेशन का खोलिए और इस Application के ऊपर दिखाई दे रहे आइकन पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद यह Application आपको उस जगह पर दिखाने लगेगी जहां पर आप खड़े हैं। ध्‍यान रखें कि इस दौरान आपका इंटरनेट और GPS ऑन हो।
  • अब आप इसे zoom कर ल‍ीजिए और आप जहां खड़े हैं उस जगह को साफ साफ देखिए। इसके बाद आप उस जगह को चुन लीजिए जिस जगह को आप नापना चाहते हैं। इसमें आप किसी खेत के साथ आप किसी प्लाट या घर आदि का भी माप ले सकते हैं। खास बात ये है यदि आप चाहे तो उस जगह पर बिना गए भी उसका माप ले सकते हैं।
  • यहां हम आपको बता दें कि इसके अलावा भी कई दूसरी एप्‍लीकेशन आती हैं जिनमें आपको अपने खेत या प्‍लाट को चलकर मापना होता है। उसमें यदि आप उस जगह पर जाकर चलने की स्‍थिती में नहीं है तो आपको उस जगह का माप नहीं मिल सकता है।
  • अब आपको इस Application के ऊपर एक प्‍लस का आइकन दिखाई दे रहा होगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आप उस जगह के चारों कोनो को मिला लीजिए। मिलाने के बाद यदि आपको लगता है किे आपकी जमीन चकोर नहीं है तो आप उसे उसके हिसाब से भी सेट कर सकते हैं। जैसे ही आप पूरी जगह को मिला लेते हैं तो वह जगह पीले रंग के बाक्‍स के अंदर आ जाएगी। जिससे आप समझ सकते हैं कि आपने सही तरह से जगह को मार्क कर लिया है।
  • जब आपको लगता है कि अब आपने अपनी जमीन का पूरा हिसा मार्क कर लिया है। तो आप इसी Application के ऊपर दिखाई दे रहे दूसरे नंबर के आइकन पर क्लिक कर दीजीए। इसके बाद आपके सामने आपने जो एरिया मार्क किया था उसकी हर दीवार के हिसाब से आकार लिखा आ जाएगा। जिसे जोड़ कर आप जान सकते हैं कि आपने जो खेत या प्‍लाट मापना चाहा था वो कितना बड़ा है। हम आपको बता दें कि इस Application के जरिए आपको जो माप मिलेगा वो स्‍कावयर फीट में मिलेगा।
  • साथ ही इस Application के जरिए आपने जो जमीन मापी है उसे कन्‍वर्ट करके देख सकते हैं। जैसे कि बिगह, हेक्‍टेयर आदि में।

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर की सही लोकेशन

कुछ ध्‍यान देने योग्‍य जरूरी बातें

इस Application से यदि आप जमीन मापते हैं तो यह जरूरी नहीं कि आपको फीते के बराबर ही माप बताए। क्‍योंकि यह एक मैप के आधार पर लगाया गया अनुमान होता है इसलिए इसमें थोड़ी बहुत गलती भी मिल सकती है। साथ ही इस Application के जरिए आप जो माप लेते हैं उसका प्रयोग किसी सरकारी दफतर या दस्‍तावेज के तौर पर नहीं कर सकते हैं। यह केवल आपको जरूरी कामों के अंदाजा लगाने भर काम आती है।

साथ ही यदि कभी आप अपने घर या खेत आदि का बटवारा करना चाहते हों तो भी इस तरह की एप्‍लीकेशन की मदद ना लें। उस दौरान आप फीते के जरिए ही माप लें। अन्‍यथा आपके साथ धोखा हो सकता है।

Conclusion

आज आपने यह जाना कि अनोखे तरीके से मोबाइल से जमीन कैसे नापे? हमें यह पूरा यकीन है कि आपको यह जानकरी जरुर पसंद आयी होगी। ऐसे ही अनोखी तकनीकी जानकारियों के लिए आल इन हिन्दी पर विजिट करते रहें। आप हमें कमेंट में अपने सुझाव दे सकते है यदि कोइ सवाल है तो जरुर पूछें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment