Top 5 most powerful job in india

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हैं. और चाहते हैं, की एक powerful job की तैयारी करें. जिसमे पैसे के साथ साथ मान-सम्मान भी बहुत ज्यादा हो,पर आपको समझ में नहीं आ रहा कि भारत में ऐसा कौन सी ऐसी नौकरियाँ  है, जो सबसे powerful है.तो चिंता न करें, आज हम आपको ऐसे top 5 most powerful job in india के साथ साथ highest paying government jobs है. साथ में यह भी बताएंगे कि उस जॉब के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? उनकी सैलरी कितनी है?और फायदा क्या क्या है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी

  1. IAS officer
  2. IPS officer
  3. CBI officer
  4. Civil Judge grade 2
  5. Additional District judge

1. IAS कैसे बनें? पूरी जानकारी 

दोस्तों most powerful job in india की लिस्ट में पहला स्थान आईएस का आता है. अगर आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं . या यह जानना चाहते हैं कि आई ए एस ऑफिसर कैसे बनते हैं?  इसके लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है ?योग्यता क्या क्या होनी चाहिए ?और अगर एक आईएएस ऑफिसर बन जाते हैं तो आप को क्या-क्या फायदा मिलने वाला है? तो चलिए जानते हैं.

दोस्तों, भारत के सभी परीक्षाओं में आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन होती है. कठिन होती है इसका मतलब यह नहीं है, कि आप आईएस नहीं बन सकते अगर आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा होगा . तो आप जरूर बनेंगे इसके लिए आपको आज से ही मेहनत करनी पड़ेगी याद रखिएगा.  कि हमारे यहां इंसानों को इज्जत उसकी औकात के हिसाब से दी जाती है . तो आप हमेशा मोटिवेट रहें और रोज अपने आप को इंप्रूव करें, अब बात करते हैं . इसके लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए ?

IAS ऑफिसर बनाने के लिए योग्यता क्या है?

  • अगर आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं . तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना होगा.
  • आपको भारतीय होना जरूरी है
  • कम से कम आपकी आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
  • आप में एक अच्छे ऑफिसर वाला एटीट्यूड होना चाहिए, जो  आपको इंटरव्यू में काम आएगा .
  • शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है

आईएस की  परीक्षा कैसे होती है?

इसका दोस्तों आईएएस की परीक्षा UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) द्वारा की जाती है , काफी मात्रा में स्टूडेंट्स फॉर्म अप्लाई करते हैं.और परीक्षा देते हैं ,जिनमें अलग-अलग पोस्ट की भर्तियां  होती हैं अब बात करते हैं. की अगर आप एक IAS अफसर बन जाते हैं,तो आपको फायदा क्या-क्या होने वाला है.

IAS बनने के फायदे

  • दोस्तों इसका सबसे पहला फायदा है, आपकी इज्जत, समाज में आपकी इज्जत बढ़ जाएगी. लोगों का आपके प्रति देखने का नजरिया बदल जाएगा. और दुश्मन भी दोस्त बन जाएगा.
  • सरकार से बहुत से आपको गाड़ी , बँगला, नौकर, सब दिया जाएगा .
  • इसकी सैलरी शुरुआत में 56100 से मिलेगी,और साथ में DA भी

नोट :- IAS को केवल राष्ट्रपति ही डिसमिस कर सकता है. कोई मंत्री नहीं, मंत्री केवल तबादला करवा सकता है .

2. IPS कैसे बने? पूरी जानकारी.

दोस्तों IAS अफसर की तरह ही IPS ऑफिसर की जॉब most powerful job in india मानी जाती है. अगर आप एक IPS अफसर बन जाते हैं, तो आपको भी वो सारी सुविधाएं दी जाती है, जो एक IAS ऑफिसर को दी जाती है.

IPS officer बनने के लिए क्या योग्यता होती है?

  • इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
  • कम कम आप 21 साल के हो
  • आप भारतीय हो
  • आप में लीडर बनने के गुण होने चाहिए
  • निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए .
  • आपका ईमानदार होना जरूरी है.
  • आप से बात कर पाएं, सभी लोगो से

आईपीएस की परीक्षा कैसे होती है?

दोस्तों इसकी परीक्षा भी UPSC ही कंडक्ट करता है.

और आपके आए हुए ,मार्क्स के आधार पर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

IPS बनने के फायदे

  • इसमें भी आपको रुतबे की कमी नहीं होगी, आईएएस की तरह ही आपका रुतबा भी होगा.
  • आपको भी गाड़ी, और बांग्ला मिलता है,
  • बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखा जाता है.
  • इसकी सैलरी भी 56100 से शुरू होती है. और समय के साथ बढ़ती जाती है

3. CBI ऑफिसर कैसे बनें?

दोस्तों CBI ( सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ऑफिसर बनना भी अपने आप में बहुत गर्व की बात है. इसके पास जो पावर है, वो और किसी जॉब में नहीं, जो केस police  से सॉल्व नहीं होता, वो काम ये एजेंसी करती है. बड़े बड़े केस को सॉल्व करती है, जैसे आपने सुना होगा:- चाराघोटाला,रामरहीम का केश .

CBI ऑफिसर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए
  • आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
  • मिनिमम 55% अंक के साथ पास होना चाहिए
  • आपकी हाइट 165 cm होनी चाहिए
  • मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ

CBI ऑफिसर की परीक्षा कैसे होती है?

दोस्तों इसकी परीक्षा दो एजेंसी करती है.एक है SSC, और एक होता है, UPSC. अगर आपको cbi इंस्पेक्टर बनना है,तो आप ssc का exam देकर बन सकते हैं. लेकिन अगर आपको CBI officer ग्रेड A की पोस्ट  डायरेक्ट लेना चाहते है.तो आप UPSC के जरिए ले सकते हैं.

CBI के फायदे

  • रुतबा बढ़ जाएगा
  • नाम सुनते ही लोगों में एक अलग ही इमेज बनेगा
  • सैलरी 63000 और साथ में allowance भी
  • बच्चों की शिक्षा

4. Civil Judge grade 2

दोस्तों अगर आप civil judge grade 2 की जॉब करने की सोच रहे हैं,तो आप बिलकुल सही रास्ता चुने हैं, हालांकि यह आसन जॉब नहीं है परंतु अगर आप रुतबे वाली पावरफुल जॉब ढूंढ रहे हैं तो एक बेस्ट option हो सकता है,आपके लिए. यदि आप most powerful job in india की तलाश में है.

Civil Judge grade 2 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • कम से कम आपकी उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए
  • इसके लिए आपके पास LLB लॉ की डिग्री होनी जरूरी है.
  • निर्णय लेने की क्षमता हो
  • आप स्वस्थ हों

 परीक्षा कैसे होती है ?

Civil judge grade 2 की परीक्षा स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा की जाती है. यह परीक्षा हरेक राज्य के लिए अलग एजेंसियों द्वारा  की जाती है.

Civil judge grade 2 के फायदे

  • आपको एक अलग लेवल का सम्मान मिलेगा
  • कोई भी पॉलिटिकल प्रेशर नहीं होगा
  • आपको एक नौकर,
  • सरकारी गाड़ी और बांग्ला दिया जाएगा
  • एक बॉडीगार्ड दिया जाएगा
  • आपकी शुरुआत सैलरी 1,11,000 से शुरू होगी

5. Additional District judge ( adj )

दोस्तों  भारत की पावरफुल जॉब्स में ये भी एक powerful जॉब है, आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, की ये अपने  District में गुन्हेगार को फांसी या उम्रकैद की सजा दे सकता है.

जानिये:-

Additional District judge के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इसके लिए हरेक जिले की अलग criteria होती है. सामान्यतः इन योग्यता की मांग होती है

  • लॉ में बैचलर की डिग्री चाहिए
  • कम से कम 7 साल की प्रैक्टिस होनी चाहिए
  • कम से कम 25 केस सॉल्व होने चाहिए
  • कम से कम आपकी उम्र 35 साल होनी चाहिए

परीक्षा कैसे होती है?

इनकी भी परीक्षा प्रत्येक राज्य में अलग अलग एजेंसियाँ करती है. ये उस राज्य पर निर्भर करता है, जहां का आप ADJ बनना चाहते हैं

Additional district जज के बनने के फायदे

  • आपका रुतबा भी additional district judge की तरह ही होगा
  • आपको भी बंगला,गाड़ी, नौकर मिलेगा
  • आपको एक गनमैन भी साथ में मिलेगा
  • आपको एक खाना पकाने वाला मिलेगा
  • और आपकी सैलरी 1,44,000 से शुरू होगी

निष्कर्ष:- दोस्तों मुझे आशा है, की आप लोग समझ चुके होंगे, की इंडिया की top 5 most powerful job in india और highest paying government jobs कौन कौन सी है. और उनके लिए योग्यता क्या है?कितनी सैलरी है? एग्जाम कैसे होता है? और जॉइन करने के फायदे क्या हैं, दोस्तों ऐसा नहीं है,की केवल यही जॉब्स powerful हैं, और भी जॉब्स हैं,जो पावरफुल हैं,लेकिन ये पांच जॉब्स मोस्ट पॉपुलर हैं.अगर आपको इससे जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें जरुर बताएं.

धन्यवाद .

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “Top 5 most powerful job in india | सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी”

  1. Top 5 most powerful job के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !

    Reply

Leave a Comment